ढोरी जीएम से चिकित्सकों की टीम ने सुरक्षा की मांग की और दुर्व्यवहार की बात से अवगत कराया
मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो में सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर आर एन झा के नेतृत्व में चिकित्सको की एक टीम ने ढ़ोरी जीएम रंजय सिंहा से कार्यालय मे मुलाकात किया। चिकित्सकों की टीम में डॉ नीतीश कुमार, डॉ रोहित शर्मा, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ शादाब अहमद, डॉ राहुल कुमार, डॉ राहुल रंजन, सुवेंदु सिंह, डॉ अंकित गौरव, डॉक्टर बी सतीश, डॉ ए डॉन, डॉ देवरंजन भट्टाचार्य, डॉ स्वेता शरण, डॉ शल्या, डॉ यामिनी, डॉ ज्योति रेड्डी, डॉ रुखसाना शामिल थे।



       चिकित्सको ने जीएम से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने एक जनप्रतिनिधि के द्वारा चिकित्सक के साथ किये गये दुर्व्यवहार की जानकारी दी। जीएम रंजय सिन्हा ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा का ध्यान और मान सम्मान की रक्षा की जायेगी। जीएम के आश्वासन के बाद सभी चिकित्सक अपने काम पर लौट गये।

19 से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह
मनोज गर्ग


बोकारो - जिला के सभी प्रखंडों में 19 से 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन सप्ताह, आयोजित होगा शिविर आगामी 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह (गुड गवर्नेंस वीक) का आयोजन किया जाना है। जिले में इसके सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरजा शंकर प्रसाद ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।


          इस दौरान वीडियो संवाद (वीसी) के माध्यम से विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं अंचल अधिकारी (सीओ) भी जुड़े रहें।
बोकारो के फुसरो मे रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो स्थित फुसरो व अमलो हॉल्ट के बीच ढोरी पांच नंबर के समीप और बनारसी होटल के पीछे रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना पुलिस पंहुची। बेरमो पुलिस ने आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी को सूचना दे दी। जानकारी के अनुसार, सोमवार की संध्या मे ढोरी पांच नंबर के समीप पोल संख्या 30/5-6 पर एक व्यक्ति के शव पड़ा हुआ है।



             सूचना मिलते ही थाना से एसआइ व जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जांच कर रही है। पुलिस को मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व सामान नहीं मिले हैं। इस कारण शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है। पुलिस ने आशंका जतायी है कि संभवत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है। घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस अवसर पर यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद खान सहित विवेक चौरसिया, आशुतोष कुमार, मिथिलेश कुमार सहित दर्जनो लोग उपस्थित हुए।
बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा हैप्पी स्ट्रीट’ कार्निवल उत्सव मनाया गया नगरवासी काफी झूमे
मनोज गर्ग


बोकारो- बोकारो इस्पात नगरी में रविवार को ‘हैप्पी स्ट्रीट’ कार्निवल उत्सव के तरह बोकारो एवं आसपास के नगर वासियों का सपना साकार हुआ. बोकारो के लोगों को ‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो इन के तहत महानगरों के तर्ज पर बोकारो में ‘हैप्पी स्ट्रीट’ की शुरुआत की है. इसके शुरुआत होने से बोकारोवासी खुशी से झूम उठे. बीएसएल प्रबंधन के इस सार्थक पहल की बोकारोवासियों ने खुले दिल से सराहना की है.विदित हो कि बोकारो स्टील सिटी को देश का ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी का दर्जा मिला हुआ है. इसी पृष्ठभूमि में बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य और फिटनेस एवं खुशियों के लिए जनभागीदारी द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिन रविवार को गांधी चौक से पत्थर कट्टा चौक तक एक तरफ इस सड़क को हैप्पी स्ट्रीट बनाया गया है, जिसमें हर रविवार के दिन सुबह 7.30 से 10 बजे तक यातायात का आवागमन बंद रहेगा. हैप्पी स्ट्रीट पर यातायात का आवागमन बंद होने से बोकारोवासी इसका इस्तेमाल जोगिंग, वाकिंग, व्यायाम, साइकिलिंग या स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े कोई भी एक्टिविटी के लिये कर सकेंगे. जिसके लिए गांधी चौक से बोकारो मॉल सेक्टर तीन तक एक तरफ का सड़क यातायात के लिए सुबह दो घंटे बंद किया गया.


            हैप्पी स्ट्रीट के उद्घाटन समारोह में बोकारोवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. हैप्पी स्ट्रीट के उद्घाटन समारोह में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी, बीएसएल के अधिशासी निदेशकों की टीम, सीईओ-बीपीएससीएल अन्य संस्थाओं के अधिकारी-कर्मी, सैकड़ाें की संख्या में बोकारोवासी, विभिन्न स्कूलों की टीमें, रोटरी और लायंस क्लब, महिला समिति, अन्य संगठन, बच्चे, नौजवान व वृद्ध उपस्थित थे.कार्निवाल जैसे माहौल के बीच स्केटिंग, योगा, डांसिंग, पेंटिंग, संगीत, विभिन्न प्रकार के खेल, फिटनेस की एक्टिविटी पूरा हैप्पी स्ट्रीट का माहौल खुशनुमा बना रहा. सेल्फी प्वाइंट कर लोगों ने खूब फोटो खिंचाई. कुल मिलाकर इस आयोजन में नगर वासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी से कार्यक्रम सफल रहा.

बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार के बिरोध में हिन्दु उत्थान मंच ने निकाला जुलूस
मनोज गर्ग


बोकारो - हिंदू उत्थान मंच बेरमो के बैनर तले पुराना बीडीओ ऑफिस से बेरमो प्रखण्ड तक जुलूस निकाला गया. इस दौरान हिंदुओं समेत चिन्मय दास पर हो रहे अत्याचारों पर एक्शन की मांग किया. जुलूस का नेतृत्व पंकज कुमार पांडेय ने किया. यहॉ वक्ताओ ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. हाल ही में सत्ता परिवर्तन के बाद से स्थिति और बिगड़ गई है. हिंदू साधुओं की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस अत्याचार के खिलाफ जन आक्रोश जूलुस निकालकर प्रदर्शन किया जा रहा है. कहा कि दो माह से लगभग बंगलादेश में युनुस सरकार के नेतृत्व बंगलादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ नरसंहार एवं अत्याचार किया जा रहा है. उनके धर्म स्थलो, मंदिर एवं हिन्दुओं के घरो को तोड़ा जा रहा है. चिन्मया दास जी को जेलों में बंद कर दिया गया है. साथ ही हिन्दू की बहन, बेटियो का शीलभंग भी किया जा रहा है।


             इस जन आक्रोश जुलूस में शामिल लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सभी ने बेरमो प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सभी ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की, ताकि बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहें। जुलूस के दौरान लोगो ने 'हिन्दु एकता जिन्दाबाद, हिन्दु घटा देश बटा, बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार बंद करो' आदि नारे लगाये। मौके पर अर्चना सिंह, प्रदीप भारती, शंकर भदानी, मंचू सिंह, विनय बरनवाल, पिंकू गुप्ता, वैभव चौरसिया, राम नरेश द्विवेदी, भरत वर्मा, रामू दिगार, जितेंद्र सिंह, विनोद चौरसिया, अमित सिंह, अजय गिरी, सजल गांगुली, विनय कुशवाहा, अनिल कुमार, सुशांत रायका, शंकर गोयल, पंकज कुमार मिश्रा, कैलाश ठाकुर, गोपी डे, अर्चना बरनवाल आदि लोग शामिल थे।
बोकारो प्रवासी मजदूर की मलेशिया में मौत शव मंगवाने को लेकर सरकार से लगायी गुहार
मनोज गर्ग
बोकारो - प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करी खुर्द के युवक की मलेशिया में मंगलवार को टावर से गिरने से मौत हो गयी।मौत के बाद परिजनों ने उनके अंतिम दर्शन के लिए सरकार से गुहार लगाई है।चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करी खुर्द निवासी शनिचरा महतो के 22 वर्षीय पुत्र जगदीश महतो की मलेशिया में काम के दौरान टावर से गिरने से मौत हो गयी।मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वाले भी शोक में हैं। मृतक जगदीश महतो मलेशिया में एजी पावर कंपनी में काम करता था।वह घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था।मृतक अपने पीछे बेटी राधिका कुमारी(07) और आशीष कुमार महतो(05) को छोड़ गया!वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट की है।
         उन्होंने सरकार से मलेशिया से शव लाने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत फंसने की की खबरें आ रही है।फिलहाल 47 झारखंड के बोकारो,गिरिडीह और हजारीबाग जिले के प्रवासी मजदूर जो कैमरून में फंसे हुए !ऐसी परिस्थिति में सरकार को झारखंड में ही रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।




छाई परिवहन प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर बेरमो एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश
मनोज गर्ग
बोकारो - तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में बोकारो थर्मल पावर प्लांट एवं चद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में कोयला एवं छाई का परिवहन बेरमो, फुसरो, जैना मोड़ आदि क्षेत्र से होकर परिचालन से समस्या हेतु सामूहिक रूप से विस्तृत चर्चा किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त कार्य में शामिल ट्रांसपोर्टर कंपनी को यह निर्देश दिया गया है कि ट्रांसपोर्टर द्वारा नियमित सड़कों पर पानी का छिड़काव किया करेंगे एवं कोयला एवं छाई के परिवहन के दौरान ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों के डाला को तिरपाल से ढक कर चलेंगे। ये दोनों कार्य कराना अनिवार्य है।         साप्ताहिक दिनों के चयन के अनुसार रविवार को रेफेक्स, सोमवार को लॉर्डस, मंगलवार को जे पी डब्ल्यू, बुधवार को तरुण, गुरुवार को बी के बी कंपनी के द्वारा पानी का छिड़काव किया जाएगा। वहीं छिड़काव फुसरो बाजार से एक किलोमीटर प्रखंड कार्यालय होते हुए हिंदुस्तान पुल जाने वाले सड़क पर, तुपकाडीह से एक किलोमीटर तक, पिछरी से एक किलोमीटर तक एवं तातरी चौक से एक किलोमीटर में करना अनिवार्य है। इस अवसर पर ट्रांसपोर्टर कंपनी के लोग मौजूद थे।
बोकारो चास नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी दुरुस्त- अपर नगर आयुक्त
मनोज गर्ग


बोकारो - नगर निगम कार्यालय के सभागार में अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार अध्यक्षता में नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मियों के बीच शहर की बिजली व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। साथ ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने तथा शहर के स्ट्रीट लाइट को ठीक करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इसके लिए खराब पड़े बंद लाइटों की सूची उनकी मरम्मती तथा बेकार पड़े लाइटों के जगह नए लाइट लगाने का भी निर्देश दिया गया। स्ट्रीट लाइट से संबंधित एजेंसी को उसके रख - रखाव को दुरुस्त करने तथा तकनीति समस्या को अविलंब दूर करने का भी निर्देश जारी किया।


           बोकारो चास नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी दुरुस्त- अपर नगर आयुक्त शहर को स्वच्छ तथा कचरा मुक्त कराने हेतु वह उनका सहयोग करें- अपर नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निरंतर अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि शहरवासियों को अतिक्रमण मुक्त करना हमारी प्राथमिकता ही नहीं बल्कि हमारी जवाबदेही भी है और इसे निरंतर चलाना होगा । साथ ही शहर वासियों से अपील भी किया है कि शहर को स्वच्छ तथा कचरा मुक्त कराने हेतु वह उनका सहयोग करें । इस दौरान सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी, जयपाल सिंह मुंडा, स्ट्रीट लाइट से जुड़े संबंधित अधिकारी नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक तथा अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।
दाखिल खारिज के लंबित मामलों को लेकर सभी अंचलाधिकारियों को उपायुक्त ने शोकॉउज किया

बोकारो - बोकारो जिले के विभिन्न अंचलों में भूमि के दाखिल खारिज से संबंधित मामलों के निष्पादन में अंचलाधिकारियों की सुस्ती ,लापरवाही पर उपायुक्त विजया जाधव ने नारजगी व्यक्त की है। जिले के सभी 9 अंचलों के अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज किया है। इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। उपायुक्त द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि, झारभूमि पोर्टल पर दाखिल खारिज के प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की स्थिति के समीक्षा क्रम में यह पाया गया है कि राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक एवं अंचल अधिकारी के द्वारा दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है। पोर्टल पर कई आवेदन लंबित हैं, जबकि कई आवेदनों को बिना किसी ठोस वजह के अस्वीकृत किया जा रहा है। वहीं, कुछ मामलों में बिहार टेनेंट्स होल्डिंग (मेंटेनेंस ऑफ़ रिकार्ड्स) एक्ट 1973 के सेक्शन 15 का उल्लंघन भी किया जा रहा है, जो सही नहीं है।


      उन्होंने सभी अंचलों में दाखिल खारिज के लंबित आवेदनों की संख्या पर कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि, कार्यालय द्वारा झारखंड राज्य सेवा देने की गारांटी अधिनियम 2011 के अनुपालन को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके दाखिल खारिज से संबंधित आवेदनों का ससमय एवं पारदर्शितापूर्ण निष्पादन नहीं करना, कार्य निष्पादन में आपकी सुस्ती ,लापरवाही को दर्शाता है। इसी को लेकर उपायुक्त ने सभी नौ अंचलाधिकारियों, उनके राजस्व उप निरीक्षक एवं अंचल निरीक्षकों को शोकॉउज किया है। पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है
बी एस एल के एस एम एस -II एंड सी सी एस विभाग में ईएसजी सिद्धांतों पर धृति कार्यशाला का आयोजन

बोकारो - बी एस एल के एस एम एस -II एंड सी सी एस विभाग में ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के द्वारा धृति नामक कार्यशाला का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (एस एम एस -II एंड सी सी एस) अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में स्वागत किया तथा आधुनिक ब्यवसायिक परिदृश्य में इसकी प्रसंगकिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहाकि ईएसजी (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) सिद्धांतों पर जागरूकता के लिए कार्यशालाओं की एक श्रृंखला शुरू की गई है.


            कार्यशाला का उद्देश्य टिकाऊ और जिम्मेदार व्यवसाय प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति बोकारो इस्पात संयंत्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. कार्यशाला में एस एम एस -II एंड सी सी एस विभाग के 21 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. अमित आनंद, सहायक महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) ने ईएसजी सिद्धांतों पर एक प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी तथा एक इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यशाला के आयोजन में एस एम एस -II एंड सी सी एस विभाग के महा प्रबंधक अशोक तिवारी तथा राहुल तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान था.