सम्पत्ति विवाद में विधवा महिला की हत्या
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के चन्धेड़ी मार्ग पर संपत्ति विवाद के चलते विधवा महिला की हत्या का आरोप लगाया गया है! कि उसके पति के दो भाइयों ने चारा काटने के दौरान हाथापाई की और चारा मशीन के पट्टे पर धकेल दिया।
मुजफ्फरनगर कोतवाली के गांव सलेमपुर निवासी विनोद पुत्र सुखराम ने अपनी पुत्री डोली की शादी बुढ़ाना तहसील गांव अटाली के अमित पाल पुत्र हरपाल से की थी। दो साल पहले अटाली गांव में एक झगड़े के दौरान उसके पति अमित की मौत हो गई थी। बटवारे में डोली के नाम चन्धेड़ी मार्ग पर एक मकान और गांव में खेती की जमीन में से हिस्सा मिला था। आरोप है कि खेती की जमीन में हिस्से को लेकर महिला के दोनों जेठ तकरार कर रहे थे। आरोप है कि सोमवार को महिला डोली गांव अटाली में अपनी हिस्से की जमीन पर गई थी। उसके दोनों जेठ ने उसे धारदार असलाह दिखाकर उसे भगा दिया। महिला ने अपने मोबाइल में वह घटना कैद कर ली। शाम के समय डोली चन्धेडी मार्ग पर अपने मकान में पशुओ के लिए चारा काट रही थी। आरोप है कि उसी दौरान उसके जेठ आए और उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। महिला के पिता विनोद ने बताया कि प्रयास में असफल होने पर उन्होंने डोली को घास काटने की मशीन की ओर धकेल दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। आरोपित मोके से फरार हो गए। सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह व इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के भेजने को कहा। मृतका के मायके वालों ने हत्या आरोपियो को तुरंत गिरफ्तार करने को लेकर हंगामा किया। पुलिस के साथ पोस्टमार्टम को भेजने को लेकर मायका पक्ष के लोगो से जमकर बहस हुई। बाद में सीओ के समझाने पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता विनोद की ओर से मृतक महिला के जेठ विपिन व सचिन के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
मृतका के स्वजन ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। जिसमें आरोप है कि महिला के गांव में खेती की जमीन में घुसने पर जेठ द्वारा धारदार हथियार दिखाते हुए एक वीडियो बनाई थी। जिसको लेकर वह थाने में गई और तहरीर भी दी थी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके जेठ को भी पुलिस की ओर से ही बताया गया कि महिला के पास इनकी वीडियो है। उसी कारण उसके जेठ वह वीडियो डिलीट कराने उसके घर आ धमके और घटना कोई अंजाम दिया। पुलिस यदि समय रहते कार्रवाई करती तो महिला के साथ यह घटना नही होती। घटना से क्षुब्ध होकर स्वजन मंगलवार को कोतवाली पहुंचे जहां उन्होने पुलिस से हत्या आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग जबकि पुलिस ने नामजर्द एक आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने जुटी है इंस्पेक्टर बुढ़ाना आनंद देव मिश्र ने परिजनों को भरोसा दिया की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी कोई भी दोषी हो उसको बक्सा नहीं जाएगा इस पर मृतक महिला के परिजन शांत हुए और कोतवाली से अपने घर लौट गए
Dec 18 2024, 13:21