प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग कराए सीज

आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा ग्रेडेड रेस्पोन्स एक्शन प्लान के अन्तर्गत दिल्ली की ए.क्यू.आई. में वृद्धि होने के दृष्टिगत् दिल्ली एवं एनसीआर जनपदों में संशोधित ग्रैप की स्टेज-4 तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गयी है। इसी क्रम में क्षेत्रीय अधिकारी अंकित कुमार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण किये जाने के उद्देश्य से क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण किये जा रहे हैं तथा धूल उत्सर्जन की रोकथाम हेतु हॉट स्पॉट एरियाज में निरन्तर एन्टी स्मॉग गन का प्रयोग किया जा रहा है तथा वाटर टैंकर्स के माध्यम से सड़कों/ सेंसिटिव जोन में पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।

ग्रैप की स्टेज-4 के अन्तर्गत वायु प्रदूषणकारी स्रोतों पर नियंत्रण किये जाने हेतु निर्देश जारी हैं। उक्त के क्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों द्वारा आज दिनांक 17.12.2024 को जनपद में स्थापित प्रमुख वायु प्रदूषणकारी उद्योगों यथा पेपर उद्योगों, आसवनी इकाईयों, लोहा उद्योगों, टायर पायरोलिसिस प्लांट के निरीक्षण कराये गये तथा सभी को निर्देशित किया गया कि उद्योग में स्थापित वायु प्रदूषण संयंत्रों का सतत् संचालन किया जाये। साथ ही जनपद में स्थापित हॉट मिक्स प्लांट्स का संचालन ग्रैप स्टेज-4 के प्राविधानों के अन्तर्गत बन्द कराया गया। क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा समस्त उद्योगों एवं

कोल्हुओं को निर्देश दिये गये किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित ईंधन का प्रयोग कदापि न किया जाये। साथ ही आम जनमानस से भी अपील की जाती है कि किसी भी दशा में कूडा/सॉलिड वेस्ट आदि को न जलाया जाये, साथ ही मा० आयोग द्वारा जारी सिटीजन चार्टर में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए वायुगुणता में अपेक्षित सुधार हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

सम्पत्ति विवाद में विधवा महिला की हत्या

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के चन्धेड़ी मार्ग पर संपत्ति विवाद के चलते विधवा महिला की हत्या का आरोप लगाया गया है! कि उसके पति के दो भाइयों ने चारा काटने के दौरान हाथापाई की और चारा मशीन के पट्टे पर धकेल दिया।

मुजफ्फरनगर कोतवाली के गांव सलेमपुर निवासी विनोद पुत्र सुखराम ने अपनी पुत्री डोली की शादी बुढ़ाना तहसील गांव अटाली के अमित पाल पुत्र हरपाल से की थी। दो साल पहले अटाली गांव में एक झगड़े के दौरान उसके पति अमित की मौत हो गई थी। बटवारे में डोली के नाम चन्धेड़ी मार्ग पर एक मकान और गांव में खेती की जमीन में से हिस्सा मिला था। आरोप है कि खेती की जमीन में हिस्से को लेकर महिला के दोनों जेठ तकरार कर रहे थे। आरोप है कि सोमवार को महिला डोली गांव अटाली में अपनी हिस्से की जमीन पर गई थी। उसके दोनों जेठ ने उसे धारदार असलाह दिखाकर उसे भगा दिया। महिला ने अपने मोबाइल में वह घटना कैद कर ली। शाम के समय डोली चन्धेडी मार्ग पर अपने मकान में पशुओ के लिए चारा काट रही थी। आरोप है कि उसी दौरान उसके जेठ आए और उससे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। महिला के पिता विनोद ने बताया कि प्रयास में असफल होने पर उन्होंने डोली को घास काटने की मशीन की ओर धकेल दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। आरोपित मोके से फरार हो गए। सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह व इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के भेजने को कहा। मृतका के मायके वालों ने हत्या आरोपियो को तुरंत गिरफ्तार करने को लेकर हंगामा किया। पुलिस के साथ पोस्टमार्टम को भेजने को लेकर मायका पक्ष के लोगो से जमकर बहस हुई। बाद में सीओ के समझाने पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता विनोद की ओर से मृतक महिला के जेठ विपिन व सचिन के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

मृतका के स्वजन ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। जिसमें आरोप है कि महिला के गांव में खेती की जमीन में घुसने पर जेठ द्वारा धारदार हथियार दिखाते हुए एक वीडियो बनाई थी। जिसको लेकर वह थाने में गई और तहरीर भी दी थी। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके जेठ को भी पुलिस की ओर से ही बताया गया कि महिला के पास इनकी वीडियो है। उसी कारण उसके जेठ वह वीडियो डिलीट कराने उसके घर आ धमके और घटना कोई अंजाम दिया। पुलिस यदि समय रहते कार्रवाई करती तो महिला के साथ यह घटना नही होती। घटना से क्षुब्ध होकर स्वजन मंगलवार को कोतवाली पहुंचे जहां उन्होने पुलिस से हत्या आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग जबकि पुलिस ने नामजर्द एक आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने जुटी है इंस्पेक्टर बुढ़ाना आनंद देव मिश्र ने परिजनों को भरोसा दिया की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी कोई भी दोषी हो उसको बक्सा नहीं जाएगा इस पर मृतक महिला के परिजन शांत हुए और कोतवाली से अपने घर लौट गए

श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस खेत में पलटी

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर । खतौली घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली को देख नहीं पाया बस चालक श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस क्षेत्र के मोचड़ी गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली की साइड लगने के बाद गन्ने खेत जा पलटी। मिनी बस में सवार दर्जन भर से ज्यादा यात्री घायल हो गये, जिन्हेंइलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार 25 सीटर एक मिनी बस पानीपत से शुकतीर्थ के लिए मंगलवार को चली थी।

सुबह जब यह बस क्षेत्र के जसौला रोड पर मौचड़ी गांव के निकट पहुंची तो यहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली की साइड इस बस से लग गई। सइड लगने से मिनी बस गन्ने के खेत में पलट गई, जिसमें दर्जन भर से ज्यादा वात्री बायल हो गए। दरअसल मिनी बस का चालक शुक्रतीर्थ का रास्ता भटक गया और जंगली से जसौला रोड पर पहुंच गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते यह हादसा ली विजिबिलिटी के चलते हुआ। मिनी बस में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। दुर्घटन की सूचना पर पहुंचे पुलिस बल ने श्रद्धालुओं को इलाज के लिए हाईवे स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। हादसे में घायल हुए सनी पत्नी सुभात्र शर्मा नानकपुरा पानीपत, सुरेश रानी पत्नी राजेश, आस पत्नी अशोक नारंग, सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम, कांता देवी पत्नी श्यामलाल, ज्ञान सागर पुत्र जीवन दास का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

एसडीएम ने निरीक्षण में मिली खामियों पर फटकारा

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । खतौली एसडीम मोनालिसा जहौरी ने मंगलवार को तहसील के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। एकाएक हुए निरीक्षण से तहसील में हड़कंप की स्थिति रही। एसडीएम मंगलवार को एकाएक अपने कार्यालय से उठकर तहसील में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करने जा पहुंची। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिये कि बिना आई कार्ड के कार्यालयों में प्रवेश बिना नहीं करेगा। निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में मिले प्राईवेट कर्मचारियों को फटकार लगाई और कड़े निर्देश दिये। पस्थिति रजिस्टर को उन्होंने चेक किया जिसमें कुछ कर्मचारियों की अटेंडेंस लगी हुई मिली पर कर्मचारी मौके पर नहीं मिले। इस पर एसडीएम ने जांच के निर्देश दिये।

तेंदुए की धर पकड़ में जूटी वन विभाग की टीम

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर! बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के गाँव राजपुर छाजपुर में फिर से तेन्दुओ के होने संकेत मिले है ग्रामीणों ने वन विभाग को फोन कर इसकी जानकारी दी है जहां सूचना पर गांव के जंगल में पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगल में घंटो कांबिग की लेकिन सफलता नही मिली ।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की टीम कांबिंग तो कर रही है लेकिन अंधेरे में ही तीर चला रही है वन विभाग की टीम राजपुर छाजपुर और गांव सैनपुर के जंगल में एक बड़ी अनहोनी घटना के इंतजार में है जहां लगभग 1 महीने से कई तेंदुए होने के संकेत ग्रामीणों को जंगल में मिल रहे हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ गांव से 2 भेड़ो को उठाकर ले गया है सूचना पर वन विभाग की टीम ने खेतों में पहुंचकर घण्टो काम्बिंग की लेकिन सफलता हाथ नही लगी।

वन विभाग की टीम ने बताया कि गांव राजपुर-छाजपुर के जंगल में टीम डेरा डालकर लगातार खेतों में कांबिग कर रही है जल्द ही तेंदुओं पर काबू पा लिया जाएगा।

*सामान से लोड डीसीएम पलटा, चपेट में आया बाइक सवार*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- फेरी करने जा रहे मोटरसाइकिल के ऊपर डीसीएम पलटने से एक व्यक्ति दब कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एम्बुलेंस 108 की सहायता से सीएचसी जानसठ पर भर्ती कराया।

शनिवार की सुबह कस्बे के मौहल्ला गंज निवासी चांद मियां पुत्र गुलफाम घरेलू सामान की फेरी करता है। रोजाना की तरह आज भी सुबह के समय मोटरसाइकिल पर डाले में सामान लेकर खतौली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह थाना जानसठ क्षेत्र की पुलिस चौकी भलवा के निकट पहुंचा बताया गया कि पुलिस चौकी के निकट मोड़ के पास पहुंचने पर अचानक से अनियंत्रित होकर सामान से लोड डीसीएम उसके ऊपर पलट गई।

डीसीएम पलटने से फेरी करने जा रहा व्यक्ति उसके निचे दब कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए व्यक्ति को डीएसपी के सामन के नीचे से निकाल कर उप निरीक्षक रामवीर सिंह ने अपने साथ मौजूद सिपाहियों की सहायता एवं एंबुलेंस 108 की सहायता से घायल को जानसठ सीएचसी पर भर्ती कराया। और सीएचसी पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत गंभीर मानते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है । जबकि डीसीएम चालक कों पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

गांव सलारपुर में जाने वाला मार्ग मानक के आधार पर नहीं बनाया जा रहा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर जानसठ मोरना मार्ग से होगा गांव सलारपुर में जाने वाला मार्ग मानक के आधार पर नहीं बनाया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों के साथ महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष ने विरोध करते हुए आरोप लगाया और अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है।

क्षेत्र के गांव सलारपुर में बनाए जाने वाले मार्ग को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है वही ग्रामीणो का आरोप हैं मानक के आधार पर नहीं बनाया जा रहा मार्ग ग्रामीणो का कहा है कि जहां प्रदेश में योगी जी की सरकार हैं वहीं ठकेदार अपनी मनमानी चला रहा है बिना मानक के सड़क तैयार की जा रही हैं ग्रामीणों की शिकायत पर जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे और इस संबंध में मौके पर पहुंचकर ठेकेदार से बात करनी चाहिए तो ठेकेदार बताने के बजाए मीडिया कर्मियों से कतराते वहां से चलें गये।

इस दौरान गांव के राजकुमार,अनुज, विक्की, नसीमुद्दीन, राकेश, वेदपाल, कौशल गोयल महिला मोर्चा मंडलअध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने उच्च अधिकारियों से एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्मल से सड़क की जांच कर कर मानक पूरे करने की मांग की हैं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्वाल के प्रयासों के द्वारा होना बताया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की महिला मर्चा की मंडल अध्यक्ष कौशल गोयल ने बड़े ही दुखी शब्दों में मीडिया के सामने यहां तक कहा यदि योगी सरकार में अधिकारी व ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं और मेरी भी नहीं सुन रहें तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगी।

अब देखना है उच्च अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष इसको गंभीरता से लेते हैं या फिर सड़क इसी प्रकार से लीपा पोती हो तैयार हो जाएंगी। इस संबंध में डॉ वीरपाल निर्मल का कहना है ऐसा नहीं होने दिया जाएगा हों सकें तो कल ही मैं पहुंच कर वहां बनाईं जा रही सड़क का निरीक्षण करूंगा।

त्यागी भूमिहार महासभा ने चैयरमैन को झूठे मुकदमें फंसाने का लगाया आरोप

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार महासभा ने चार दिन पूर्व चरथावल में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलवाये जाने की मांग की हैं। त्यागी भूमिहार महासभा ने सफेद पॉश पर विवाद की आड में अपनी राजनिति चमकाने का आरोप लगाया हैं। दो पक्षो के विवाद में वर्तमान चेरयमैन इस्लामूद्दीन त्यागी को झूठे मुकदमें में फंसाकर सफेद पॉश शहर को आग मे झोंककर अपनी राजनितिक रोटियां सेकने का प्रयास करने का आरोप लगाया हैं। त्यागी भूमिहार महासभा ने विवाद के निष्पक्ष जांच न होने पर महापंचायत करने की चेतावनी दी हैं। 

मंगलवार को त्यागी भूमिहार महासभा द्वारा मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गत दिनों चरथावल में दो पक्षो के बीच हुए विवाद को राजनितिकरण रूप देने का आरोप लगाया हैं। त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय त्यागी ने बताया कि कुछ राजनितिक लोगों के द्वारा विवाद की आड में अपनी राजनिति को चमकाने का प्रयास किया जा रहा हैं, जो त्यागी भूमिहार महासभा किसी भी परिस्थिति में मंसूबे कामयाब होने नही देगी। उन्होने कहा कि आज से ग्यारह साल पहले भी राजनिति को चमकाने की आड में शहर को आग में जलने के लिए छोड दिया गया था, जिसका खामियाजा अभी तक भुगतना पड रहा हैं। त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कल्याण गुरू जी ने कहा कि किसी भी विवाद का निपटारा पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन अपने स्तर से निस्पक्ष रूप से कर सकता हैं,मगर कुछ लोग अपने फायदे के लिए महापंचायत कर प्रशासनिक अधिकारियों को दबाव में लेने का प्रयास करता हैं, जिस कारण कभी कभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दबाव में आकर गलत को सही करार देकर छोड दिया जाता हैं। 

उन्होने कहा कि चरथावल में नोजवानों के मध्य हुए विवाद का निपटारा कराने के लिए क्षेत्र के चेयरमैन गये मगर सफेद पॉश धारियों ने अपनी राजनिति को चमकाने के लिए चेयरमैन को ही झूठे मुकदमें में फंसा दिया। रानितिक लोगों के मंसूबे शहर में हिन्दू मुस्लिम कराकर अपनी राजनिति की रोटियां सेंकने का प्रयास किया जा रहा हैं। त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू जी कल्याण ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को कडे शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा कि विवाद को राजनितिकरण से दूर रख की निस्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दिलवाई जाये, यदि राजनितिक लोगों के दबाव में आकर निर्दोष को दोषी ठहराया गया तो त्यागी भूमिहार महासभा चुप नही रहेगी। विवाद का निपटारा कराने के लिए अगर 36 बिरादरी को भी एक बैनर तले आना पडे तो भी कोई दिक्कत नही। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष त्यागी भूमिहार महासभा अक्षय त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू जी कल्याण, उमेश त्यागी, रामपाल त्यागी, कुशलपाल त्यागी सहित दर्जनों त्यागी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप जनहितों के प्रति पालिका प्रशासन को जवाबदेह बनाने के लिए लगातार फील्ड में उतर रही हैं। बीती रात उनके द्वारा शहर में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए पालिका द्वारा की गई अलाव व्यवस्था और रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा जरूरतमंद लोगों को आश्रय स्थल तक भिजवाने का कार्य किया।

इस दौरान एसडीएम सदर भी निरीक्षण पर पहुंची। उनके समक्ष रैन बसेरे में अवैध वसूली की शिकायत को लेकर भी पालिकाध्यक्ष ने गंभीर रूख अख्तियार करते हुए नोडल अधिकारी से रिपोर्ट तलब करते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

नगरपालिका परिषद् के द्वारा सर्दी के प्रकोप से बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को बचाने के लिए शहर में तीन रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। इनमें एक स्थाई और दो अस्थाई हैं। यहां पर व्यवस्था बनाने और देखरेख तथा सड़कों पर सोते हुए लोगों को आश्रय स्थल भिजवाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा करीब एक दर्जन टीमों का गठन किया गया है।

इसी व्यवस्था को परखने के लिए बीती देर रात पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप पालिका सभासदों के साथ औचक निरीक्षण पर निकली। उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर स्थित पालिका के स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया तो वहां पर साफ सफाई का अभाव मिलने के साथ ही बिस्तर भी गंदे पाये गये। इसी बीच यहां पर निरीक्षण के लिए एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी पहुंची थी।

यहां से पालिकाध्यक्ष उनके साथ अस्थाई रैन बसेरों का जायजा लेने के लिए भी पहुंची।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि उनको जानकारी मिली है कि एसडीएम सदर के निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में आश्रय पाने वाले कुछ लोगों ने शिकायत की है कि रात्रि में ठहरने के लिए उनसे वहां पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने इसका गंभीर संज्ञान लिया है। इस मामले में रैन बसेरे की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही मामले में ईओ से जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पालिका के द्वारा एनजीओ आदर्श सेवा समिति को स्थाई रैन बसेरे का संचालन कराने के लिए अनुबंध किया गया है। इसके लिए निर्धारित भुगतान भी एनजीओ को किया गया है। यदि एनजीओ के कर्मचारी वहां पर अवैध वसूली कर रहे हैं तो यह आचरण बेहद निंदनीय है। इस सम्बंध में एनजीओ प्रबंधक योगेन्द्र शर्मा से भी जवाब मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में शौचालय व अन्य मरम्मत का कार्य तथा रंग-रोगन के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद फिर से वो निरीक्षण करेंगी। उनका कहना है कि पिछले साल ही रैन बसेरे में कम्बल और बिस्तर पालिका स्तर से उपलब्ध कराये गये थे, लेकिन निरीक्षण में बिस्तर और कम्बल फटे तथा बदहाल पाये गये। वो वहां पर बिस्तरों का प्रबंध करा रही है, लेकिन एनजीओ से पूर्व में मिले नये बिस्तरों के सम्बंध में भी हम जवाब ले रहे हैं। व्यवस्था बनाने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। पालिका की जो टीम लगी हैं, उनके अफसरों व कर्मियों को भी जवाबदेही तय करनी होगी। मंगलवार को सवेरे उनके द्वारा कम्पनी बाग पहंुचकर वहां पर साफ सफाई और अन्य कार्यों का जायजा भी लिया गया। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि जनहितों के प्रति पालिका को संवेदनशील बनाने के लिए वो औचक निरीक्षण का कार्य लगातार जारी रखेंगी। स्वच्छता उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। निरीक्षण के दौरान सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता के साथ ही पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

अज्ञातवाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! मेरठ करनाल मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
                              
तहसील बुढाना क्षेत्र के गांव बड़कता निवासी, 63 वर्षीय मदन सिंह पुत्र कर्म सिंह गांव बडकता से परिजनों को यह कहकर निकाला था कि वह मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती मरीज का हाल-चाल लेने बाइक से जा रहा है जब वह मेरठ अस्पताल से गाव बडकता लौट रहा था गाँव इटावा के पास मेेरठ-करनाल मार्ग पर समय करीब 5 बजे वह अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गया ।

जिसको पुलिस व राहगिरो की सहायता से अचेत अवस्था मेे सीएचसी बुढ़ाना मे भर्ती कराया जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर जहा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बोडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस उचित कानूनी कार्यवाही करने में जुटी है मदन सिंह की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मचा है।