नवादा :- साइबर अपराध के मामले में जामताड़ा को पछाड़ काफी आगे निकल चुका बिहार का नवादा, एक कॉल पर अकाउंट खाली कर देते हैं ये महाठग
नवादा जिले के पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल में साइबर अपराध की घटनाएं सुरसा की मुंह की भांति बढ़ती जा रही है।
यहां के कई गांवों के युवा साइबर अपराध से जुड़े हैं और तेजी से जुड़ते जा रहे हैं। हाल के दिनों में कई राज्यों की पुलिस ने यहां आकर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। लगातार पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद ठगी का धंधा कमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिसंबर में अबतक 220 साइबर ठग गिरफ्तार हो चुके हैं।
पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल के कई गांव ऐसे हैं, जहां के युवा साइबर अपराध से जुड़े हुए हैं। हाल के दिनों में कई राज्यों की पुलिस भी यहां पहुंच चुकी है, और साइबर ठग से जुड़े मास्टरमाइंड को भी पकड़ा है। पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद ठग का धंधा नहीं कम रहा है।
पुलिस डायरी में दर्ज साइबर अपराध के मामले साफ बता रही है, कि पकरीबरावां अनुमंडल में साइबर बदमाशों की तूती बोलती है। फरवरी से लेकर दिसबंर अबतक का 220 साइबर ठग के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। ज्यादा तर मामले में दूसरे राज्यों से पुलिस पहुंचती है। साइबर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली से लेकर हैदराबाद, झारखंड और दूसरे राज्यों की पुलिस पहुंचती है।
लगातार हो रही कार्रवाई के बाशजूदधंधा बंद नहीं हो रहा है, और चरम पर पहुंच गया है। ऐसे में पुलिस के समक्ष साइबर बदमाशों से पार लगाना बड़ी चुनौती बन गई है। साइबर बदमाश इस कदर शातिर है कि एक हेलो काल से खाते का पूरा रकम उड़ा लेते हैं। इस धंधे में ज्यादातर पकरीबरावां, काशीचक व वारिसलीगंज थाना क्षेत्र गांव के लोग शामिल हैं। ऐसे पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कई गांवों में यह धंधा चल रहा है।
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोस, कोनन्दपुर, उसरी, हथियारी, बढौना, पोकसी, केशौरी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोरहीपुर, कंधा, भवानीबीघा, भेड़िया, फतहा, बलबापर, चकवाय, अपसढ़, बाघी, गोसपुर, धनबीघा, जलालपुर, आजमपुर, कोचगांव, पैंगरी, बरनावा, मुर्गियाचक, सौर, बेलदारिया, गोडापर, दरियापुर, शेखपुरवा, मकनपुर, चंडीपुर, गोपालपुर समेत थाना क्षेत्र के अधिकांश गांवों में गिरोह अपना पांव पसार चुका है। गिरोह में 12 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के युवक, युवतियां इसे रोजगार के रूप में अपना कैरियर बना ठगी के नेटवर्क से जुड़ रहे है।
इनको कई तरीके से प्रशिक्षण दिया जाता है।। गिरफ्तार साइबर ठगों की संख्या••• फरवरी-39, मार्च-14, अप्रेल-19, मई-15, जून -21, जुलाई-17, अगस्त-17, सितंबर-15, अक्टूबर-19, नंबवर-22, दिसंबर में अबतक -12
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 18 2024, 13:12