नवादा :- बरामद युवक के शव की हुई पहचान, परिजन बोले-गला और कलाई काटकर फेंका, प्रेम-प्रसंग को लेकर मिल रही थी कुछ दिनो से धमकियां
नवादा जिले के पकरीबरामा प्रखंड क्षेत्र के बढौना गांव के डैम से 15 दिसंबर को युवक का शव बरामद हुआ था, जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल था।


मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनमा गांव निवासी साकेत कुमार पटेल के 17 बर्षीय पुत्र सुमन के रूप में की गई है। शव की पहचान सोशल मीडिया पर वायरल खबरें व फोटो के आधार पर की गयी। परिजनों ने बताया कि मृतक गांव के ही किसी लड़की से मोबाइल पर बात किया करता था।


इस क्रम में उसे चार पांच लोगों ने धमकियां दी थी। गला व कलाई की नस काटकर हत्या के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया। इस बात प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर हत्या में शामिल अपराधियों की तलाश आरंभ की गयी है। दूसरी ओर बुधौली के बधार से पांच दिन पूर्व बरामद अज्ञात वृद्ध महिला की पहचान अबतक नहीं हो सकी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अब आरटीआई कार्यकर्ता के निशाने पर मानवाधिकार आयोग
नवादा मानवाधिकार आयोग के कार्यकलापों में लगातार आ रही रुकावटों पर आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने संज्ञान लिया है।


सूचना के अधिकार के तहत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आवेदन डाला है। बता दें राज्य सूचना आयोग में लम्बे समय से अध्यक्ष का पद रिक्त पड़े रहने से दायर वादों को लटकाया जा रहा है। ऐसे में वाद दायर कराने वालों को न्याय नहीं मिलने से उनमें निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है और तो और संबंधित आरापियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। राज्य मानवाधिकार आयोग अपने उद्देश्य की पूर्ति में विफल साबित हो रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने जानना चाहा है कि आयोग में कितने पद रिक्त हैं और उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया क्या है। उन्होंने सभी की प्रमाणित प्रति उपलब्ध कराने की मांग की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अग्निकांड में पांच लाख रुपए मूल्य का सामान जलकर राख
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखण्ड मुख्यालय बलिया बुजुर्ग मुस्लिम मुहल्ला जनता टेंट के गोदाम में आग लगने से 05 लाख का सामान जल कर राख हो गया।


टेंट मालिक खुर्शीद ने सूचना थाने व सीओ को दी है। बताया जाता है कि अचानक आग‌ की लपटें देख स्थानीय लोगों ने सूचना टेंट संचालक को दे आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ कर दिया। जबतक आग पर काबू पाया जाता कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया।


अग्निकांड के का कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का मानना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। अग्निकांड की घटना से बाजार के लोग सकते में हैं जबकि टेंट संचालक को कर्ज चुकाने की चिंता सताने लगी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- न्यू ईयर जश्न में शराब परोसने की थी तैयारी, तस्करों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी, 383 बोतल विदेशी शराब व बीयर के साथ तीन गिरफ्तार
बिहार के शराब माफिया नए साल के जश्न की तैयारी में जुट गए हैं।दूसरे राज्यों से शराब की खेप लगातार बिहार पहुंच रही है।


वारिसलीगंज के उत्तर बाजार में पुलिस ने एक घर से 200 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है।इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है।जब्त शराब को नए साल के जश्न में खपाने की तैयारी थी।मगर पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।वारिसलीगंज थाना अंतर्गत उत्तर बाजार स्थित एक घर में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में लाखों रूपये का विदेशी शराब और बीयर जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 200 लीटर विदेशी शराब और बीयर बरामद किया है।थाना अध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्तर बाजार निवासी स्व शिवनंदन प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के घर में अवैध विदेशी शराब व बीयर भंडारण कर रखा हुआ था,जिसे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जब्त की गई।उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान शराब माफिया सुबोध सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है,जिसमें नवादा नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी कृष्ण प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तथा वारसलीगंज थाना क्षेत्र के भुआलचक गांव निवासी गया यादव का 40 वर्षीय पुत्र रतन कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि जब्त विदेशी शराब में रॉयल स्टेग, ब्लेंडर प्राइड, वकार्डी व्हाइट रम, इम्पोरियल ब्लू तथा किंगफ़िशर बीयर केन सहित 383 बोतल बरामद किया गया है। उक्त शराब का अनुमानित काउंटर कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये आंका जा रहा है,जिसे बिहार में शराबबंदी को लेकर दुगने दामों में बेचे जाते हैं। ऐसे में मोटी रकम की कमाई को लेकर शराब भंडारण करने में इन शराब माफियाओं को न तो पुलिस का भय है और ना ही कानून का डर है। गौरतलब हो कि ऐसे शराब माफियाओं के द्वारा ही चंद रूपयों के लिए लोगों के बीच जहरीली शराब परोसने का भी गोरखधंधा किया जाता है,जिसको लेकर नवादा में जहरीली शराब से कई लोगों की जानें जा चुकी है। बता दे कि नये साल में शराब माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में शराब भंडारण कर लोगों के बीच न्यू ईयर जश्न में शराब परोसने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ऐसे शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी करने में जुटी है। बता दें कि झारखंड सीमा से सटे बिहार के नवादा जिले में शराब का खेप धड़ल्ले से मंगाया जा रहा है, जिसपर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा, एसआई भोला प्रसाद सिंह, पीटीसी पप्पू कुमार तथा पीटीसी संतोष कुमार सिंह के अलावा कई पुलिस जवान शामिल रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा:- इमरजेंसी रिस्पांस का प्रदर्शन और प्राथमिक चिकित्सा पुतलों पर प्रदर्शनों के साथ संवादात्मक, व्यावहारिक सत्र का आयोजन किया गया
आज डीआरडीए सभागार में जिला प्रशासन नवादा,रेडक्रॉस नवादा और रोटरी नवादा के प्रयास से सीपीआर, चोकिंग, इमरजेंसी रिस्पांस का प्रदर्शन और प्राथमिक चिकित्सा पुतलों पर प्रदर्शनों के साथ संवादात्मक, व्यावहारिक सत्र का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । डॉo किशोर झुनझुनवाला मेदांता हॉस्पिटल पटना के डायरेक्टर द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन। यह भी एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड है। जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है। बिजली का झटका लगने पर, पानी में डूबने पर और दम घुटने पर सीपीआर से पीड़ित को आराम पहुंचाया जा सकता है। हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा पड़ने पर तो सबसे पहले और समय पर सीपीआर दे दिया जाय तो पीड़ित की जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। सीपीआर देने की प्रक्रिया के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सीपीआर क्रिया करने में सबसे पहले पीड़ित को किसी ठोस जगह पर लिटा दिया जाता है और प्राथमिक उपचार देने वाला व्यक्ति उसके पास घुटनों के बल बैठ जाता है।उसकी नाक और गला चेक कर ये सुनिश्चित किया जाता है कि उसे सांस लेने में कोई रुकावट तो नहीं है। जीभ अगर पलट गयी है तो उसे सही जगह पर उंगलियों के सहारे लाया जाता है।सीपीआर में मुख्य रुप से दो काम किए जाते हैं। पहला छाती को दबाना और दूसरा मुँह से सांस देना जिसे माउथ टु माउथ रेस्पिरेशन कहते हैं। पहली प्रक्रिया में पीड़ित के सीने के बीचोबीच हथेली रखकर पंपिंग करते हुए दबाया जाता है। एक से दो बार ऐसा करने से धड़कनें फिर से शुरू हो जाएंगी। पंपिंग करते समय दूसरे हाथ को पहले हाथ के ऊपर रख कर उंगलियो से बांध लें अपने हाथ और कोहनी को सीधा रखें।अगर पम्पिंग करने से भी सांस नहीं आती और धड़कने शुरू नहीं होतीं तो पम्पिंग के साथ मरीज को कृत्रिम सांस देने की कोशिश की जाती है।ऐसा करने के लिए हथेली से छाती को 1 -2 इंच दबाएं, ऐसा प्रति मिनट में 100 बार करें। सीपीआर में दबाव और कृत्रिम सांस का एक खास अनुपात होता है। 30 बार छाती पर दबाव बनाया जाता है तो दो बार कृत्रिम साँस दी जाती है। छाती पर दबाव और कृत्रिम साँस देने का अनुपात 30 :02 का होना चाहिए। कृत्रिम सांस देते समय मरीज की नाक को दो उंगलियों से दबाकर मुंह से साँस दी जाती है।


ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि नाक बंद होने पर ही मुंह से दी गयी सांस फेफड़ों तक पहुंच पाती है।सांस देते समय ये ध्यान रखना है कि फर्स्ट एड देने वाला व्यक्ति लंबी सांस लेकर मरीज के मुंह से मुंह चिपकाए और धीरे धीरे सांस छोड़ें। ऐसा करने से मरीज के फेफड़ों में हवा भर जाएगी। इस प्रक्रिया में इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि जब कृत्रिम सांस दी जा रही है तो मरीज की छाती ऊपर नीचे हो रही है या नहीं। ये प्रक्रिया तब तक चलने देनी है जब तक पीड़ित खुद से सांस न लेने लगे। जब मरीज खुद से साँस लेने लगे, तब ये प्रकिया रोकनी होती है।सीपीआर अगर किसी बच्चे को देनी है तो विधि में थोड़ा सा बदलाव होता है। बच्चों की हड्डियों की शक्ति बहुत कम होती है इसलिए दबाव का विशेष ध्यान रखा जाता है। अगर 1 साल से कम बच्चों के लिए सीपीआर देना हो तो सीपीआर देते वक़्त ध्यान रखे 2 या 3 उंगलियों से ही छाती पर दबाव डालें और छाती पर दबाव और कृत्रिम सांस देंने का अनुपात 30 :02 ही रखें। सभागार में उपस्थित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी सीपीआई के बारे में जाना एवं डॉक्टर झुनझुनवाला के द्वारा सभी कर्मियों से प्रैक्टिकल भी करवाया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यालय के प्रधान एवं कर्मी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- आज द्वितीय अपील के तहत 03 परिवादी उपस्थित हुए जिसको अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को जाँच कर प्रतिवेदन शीघ्र देने का निर्देश
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई की।


आज द्वितीय अपील के तहत 03 परिवादी उपस्थित हुए जिसको अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को जाँच कर प्रतिवेदन शीघ्र देने का निर्देश दिया गया। प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद प्रखण्ड-सिरदला ,ग्राम-अकौना , के मंजु प्रीतम पति - दिलीप कुमार के द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया। जिसमें संबंधित पदाधिकारी को जाँच हेतु भेजा गया एवं जाँचोपरान्त कार्रवाई का प्रतिवेदन शीघ्र देने के लिए कहा गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है।


विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है। आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चत समय सीमा के अंदर समाधान पाएं।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अमरनाथ कुमार द्वारा जिले में संचालित सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई
प्रभारी सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग, नवादा श्री अमरनाथ कुमार द्वारा जिले में संचालित सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में


विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जिले में विधवा, दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों से संबंधित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं यथा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना चलाई जा रही है। इसके साथ ही राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना भी है जिसके अंतर्गत राज्य के बीपीएल परिवार के मुख्य अर्जनकर्ता जिनकी आयु 18-59 वर्ष के बीच हो ,की अकस्मात मृत्यु होने पर उनके आश्रित को एकमुश्त 20,000/- रुपये की आर्थिक सहायता राशि के रूप में सरकार द्वारा दी जाती है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के अन्तर्गत किसी भी आय एवं किसी भी उम्र के व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु या 18-60 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति की अपराधिक घटना में मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित परिवार/निकटस्थ संबंधी को एकमुश्त 20,000/- रूपये की आर्थिक सहायता राशि के रूप में सरकार द्वारा दी जाती है।इसके अतिरिक्त कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अन्तर्गत बी०पी०एल० परिवार के किसी भी आयु के व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके अन्त्येष्टि क्रिया हेतु परिवार को 3,000/- रूपये की एकमुश्त सहायता राशि के रूप में सरकार द्वारा दी जाती है।

उन्होंने बताया कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत कुष्ठ पीड़ितों को समाज के मुख्य धारा में शामिल करना एवं उनके प्रति भ्रांतियों को समाप्त करते हुए भेदभाव का उन्मूलन हेतु Visible Deformities Grade-ll के कुष्ठ रोगी को भोजनादि हेतु बिहार सरकार द्वारा 1,500/- रूपये प्रतिमाह के दर से आर्थिक सहायता राशि के रूप में दी जाती है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत निःशक्त पुरुष से विवाह करने वाली सामान्य महिला या निःशक्त महिला से विवाह करने वाले सामान्य पुरुष अथवा निःशक्त स्त्री/पुरुष से विवाह करने वाले निःशक्त स्त्री/पुरुष को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है।

इसके साथ ही जाति प्रथा को समाप्त करने, दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने, छुआछूत की भावना को समाप्त करने तथा अन्तर्जातीय विवाह करने वाली महिला को आर्थिक दृष्टि से सबल बनाने हेतु मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना संचालित है।विवाहित जोड़े में से वधु की आयु 18 वर्ष अधिक और वर की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उनके द्वारा बताया गया कि उक्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु जिलेवासी प्रखंड कार्यालय या जिला के सामाजिक सुरक्षा कोषांग में सम्पर्क कर सकते हैं।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई
नवादा आज जिला पदाधिकारी,नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई ।


इस बैठक में पंचायत सरकार भवन, नये प्रखंड भवन का निर्माण, ग्रामीण सड़कों का निर्माण/ मरम्मती, गंगाजल परियोजना, बख्तियारपुर रजौली फोर लेनिंग परियोजना, सिंचाई हेतु किसानो को विद्युत की आपूर्ति, सिंचाई हेतु नहर का जीर्णोद्धार/ नलकूप की मरम्मती,जल छाजन परियोजना, अमृत सरोवर का निर्माण /सरकारी विद्यालय की चहारदीवारी/ आंगनबाड़ी का निर्माण, नल-जल /चापाकलों की मरम्मती से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई । जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग के लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला समन्वय समिति की बैठक में उन सभी मुद्दों को लाएं जिसमें अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता है ।पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चयन करने के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को सरकारी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया एवं दाखिल खारिज के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि कई स्थानों पर पेयजल की काफी समस्या है एवं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अपने टीम को सजग करके रखें एवं कहीं से भी पेयजल के लिए शिकायत आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया । जिला कल्याण पदाधिकारी को नए छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि चयन करने का निर्देश दिया । जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड धारी के बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण आधार सीडिंग के प्रतिशत में कमी हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग या अन्य किसी संस्थान से पीडीएस दुकानों पर आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा राशन कार्ड धारी के बच्चों का आधार कार्ड बन सके । जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को सर समय तक पूर्ण करने का निर्देश दिया । सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा-कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना आदि पर लक्ष्य के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त सभी योजनाओं में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे । डीपीओ आईसीडीएस ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली एवं नल-जल की समस्या से अवगत कराया । जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उन समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे। सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धान की अधिप्राप्ति समय पर करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही सभी पैक्स का समय-समय पर जांच करने का भी निर्देश दिया । किसान भवन एसएफसी आदि हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया । नवादा जिले में विलुप्त होते जा रहे हैं कला के उत्थान हेतु कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया । आज इस बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, श्रीमती प्रियंका रानी , अपर समाहर्ता नवादा, श्री चंद्रशेखर आजाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पीयूष, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार के साथ साथ अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, भवन, सिंचाई प्रमंडल, पथ प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ, वारसलीगंज एवं नगर पंचायत रजौली आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले में संचालित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा जिलाधिकारी रवि प्रकाश के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में की गई
शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा आज जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में की गई



। समीक्षा के क्रम में बिंदुवार कार्य प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई । समग्र शिक्षा नवादा अंतर्गत स्कूल भवन का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा हाई स्कूलों में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कमरों का निर्माण करने का भी निर्देश दिया । जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में सभी सरकारी स्कूलों में शौचालय,बिजली एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने वृक्षारोपण के संबंध में निर्देश दिया की विद्यालयवार पौधारोपण का आकलन करते हुए वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाएं । जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है । सरकार द्वारा बच्चों के कल्याणार्थ हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करें । पूर्व में किए गए कार्यों का मूल्यांकन करें और त्रुटि परिलक्षित होने पर उसे अविलंब ठीक करने की पहल करें । विद्यालय निर्माण कार्य तथा अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से जुड़े अधिकारी एवं अभियंता मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे । जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बच्चों का आधार सीडिंग का कार्य अविलंब पूर्ण कराया जाए ताकि बच्चे लाभकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे । उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाने की दिशा में समुचित कार्रवाई करेंगे । आज इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ समग्र शिक्षा के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 51 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,




मद्य निषेध में 04, अन्य शीर्ष में गिरफ्तारी 47 कुल 51 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 103 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 560 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 96 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अंतर्गत ट्रैक्टर 03, टोटो 02, मोबाइल 01, नगद 21 हजार 500, गैस सिलेंडर 01, गैस चूल्हा 01, एवं अपहृत 01 बरामद किया गया । पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !