नवादा :- डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई
नवादा आज जिला पदाधिकारी,नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई ।
इस बैठक में पंचायत सरकार भवन, नये प्रखंड भवन का निर्माण, ग्रामीण सड़कों का निर्माण/ मरम्मती, गंगाजल परियोजना, बख्तियारपुर रजौली फोर लेनिंग परियोजना, सिंचाई हेतु किसानो को विद्युत की आपूर्ति, सिंचाई हेतु नहर का जीर्णोद्धार/ नलकूप की मरम्मती,जल छाजन परियोजना, अमृत सरोवर का निर्माण /सरकारी विद्यालय की चहारदीवारी/ आंगनबाड़ी का निर्माण, नल-जल /चापाकलों की मरम्मती से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई । जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विभाग के लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला समन्वय समिति की बैठक में उन सभी मुद्दों को लाएं जिसमें अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता है ।पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चयन करने के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को सरकारी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया एवं दाखिल खारिज के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि कई स्थानों पर पेयजल की काफी समस्या है एवं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अपने टीम को सजग करके रखें एवं कहीं से भी पेयजल के लिए शिकायत आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया । जिला कल्याण पदाधिकारी को नए छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि चयन करने का निर्देश दिया । जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड धारी के बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण आधार सीडिंग के प्रतिशत में कमी हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग या अन्य किसी संस्थान से पीडीएस दुकानों पर आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा राशन कार्ड धारी के बच्चों का आधार कार्ड बन सके । जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को सर समय तक पूर्ण करने का निर्देश दिया । सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं यथा-कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना आदि पर लक्ष्य के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त सभी योजनाओं में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे । डीपीओ आईसीडीएस ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली एवं नल-जल की समस्या से अवगत कराया । जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उन समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे। सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धान की अधिप्राप्ति समय पर करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही सभी पैक्स का समय-समय पर जांच करने का भी निर्देश दिया । किसान भवन एसएफसी आदि हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया । नवादा जिले में विलुप्त होते जा रहे हैं कला के उत्थान हेतु कला एवं संस्कृति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया । आज इस बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, श्रीमती प्रियंका रानी , अपर समाहर्ता नवादा, श्री चंद्रशेखर आजाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पीयूष, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार के साथ साथ अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, भवन, सिंचाई प्रमंडल, पथ प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, हिसुआ, वारसलीगंज एवं नगर पंचायत रजौली आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 17 2024, 21:24