बच्चे की मौत के 37 दिन बाद जागा स्वास्थ्य विभाग
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के एक निजी क्लीनिक में विगत 9 नवंबर को इलाज के दौरान हुई 10 वर्षीय बच्चे की मौत के 37 दिन बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, पंजीकरण नोडल अधिकारी ने क्लीनिक की जांच कर दिए सख्त निर्देश।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पंजीकरण नोडल अधिकारी मनोज देशमणि व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के लाइफ केयर क्लिनिक की जांच की और 10 वर्षीय मासूम की मौत के संदर्भ में मौके पर मौजूद डॉ नजीमुद्दीन के बयान दर्ज करते हुए बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर के बारे में पूछताछ की और आगामी 3 कार्य दिवस के अंदर क्लीनिक के पंजीकरण में पंजीकृत डॉक्टर को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर बयान दर्ज करने के लिए निर्देशित किया और चेतावनी दी यदि 3 दिन के अंदर उक्त डॉक्टर के बयान दर्ज नहीं कराए गए तो क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाएगा,।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अब इसी समय से आप क्लीनिक का संचालन अग्रिम आदेश तक नहीं करेंगे। ज्ञातव्य है कि, 9 नवंबर को हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरावां निवासी मुजाबिर अपने 10 वर्षीय पुत्र समीर का ईलाज कराने हेतु उक्त क्लीनिक में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान बच्चे की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सीज कर दिया था वहीं बच्चे के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया था।
Dec 17 2024, 20:32