एडवोकेट एम ए अंसारी उमेश नारायण शर्मा अवार्ड से सम्मानित

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। गुफ्तगू साहित्य संस्था द्वारा बाल भारती परागण में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ में जिसमें विधि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु उमेश नारायण शर्मा अवार्ड तथा प्रस्तुति पत्र एम ए अंसारी जिला अधिवक्ता उपभोक्ता बार एसोसिएशन को श्री तिरुमंशु धूलिया निर्देशक एक्टर डायरेक्टर गैंग आॅफ वासेपुर मानसिंह तोमर साहब द्वारा दिया गया जिसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक कवि प्रताप सिंह यश मालवीय इम्तियाज गाजी अध्यक्ष गुफ्तगू सभा जफर बख्श, आसिफ उस्मानी,अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ

गोरखपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक 17 से 24 दिसम्बर तक अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम गोरखपुर में किया जा रहा है जिसमें देश की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रुप में धर्मदेव चौहान, उपसभापति नगर निगम गोरखपुर विराजमान थें। सर्वप्रथम क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नें मुख्य अतिथि को बैच लगाकर एवं बुके, अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया तद्उपरान्त मुख्य अतिथि नें गुब्बारा छोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा किया। इस अवसर पर अतिथिगण के रुप में दिनेश सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, प्रदीप सिंह उप जिलाधिकारी, पन्ने लाल यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान, मनीष सिंह पूर्व पार्षद/अध्यक्ष जिला हॉकी संघ, जय यदुवंशी मा0 सांसद प्रतिनिधि गोरखपुर रणन्जय सिंह जुगनू पार्षद नगर निगम गोरखपुर, शम्भूनाथ तिवारी सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी, राजेश सिंह,मो0 हमजा सचिव जिला फुटबाल संघ, बी एन मिश्रा सचिव जिला वालीबाल संघ, बब्लू शाही उपाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ,मो0 आलम जिला एथलेटिक्स संघ, विष्णु सिंह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, भूवनेश्वर पाण्डेय पार्यवरण विद्य,श्रीमती रीना सिंह एवं अन्य उपस्थित अतिथिगणों को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, विशाल, नफीस अहमद, अशोक शाही, बृजेश यादव,श्रीमती संध्या यादव,कु0 नेहा सिंह, अमित कन्नौजिया, विजय पाल, श्यामधर ओझा, अजय सिंह आदि नें बैंच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन अशोक गुप्ता कमेन्टेटर नें किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नें अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों,आफिसियल्स एवं आयोजको को धन्यवाद दिया। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें मुख्य अतिथि, एवं अन्य अतिथिगणों, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया,स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार प्रकट किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच फुटबाल क्लब श्रीनगर जम्मू काश्मीर बनाम संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा प्रथम हॉफ के 25वें मिनट में जम्मू काश्मीर के साहिल के द्वारा मैदानी गोल कर के अपनी टीम को बढ़त दिलायी तथा दूसरे हॉफ में जम्मू काश्मीर की टीम के तरफ से हैदर नें 48वें मिनट व 93वें मिनट में दो गोल किया एवं खेल के 95वें मिनट में जम्मू काश्मीर के ओवैश नें एक गोल और कर श्रीनगर जम्मू काश्मीर नें संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश को 04-0 गोल के अन्तर से पराजित किया। संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश की टीम को गोल करने के अनेक मौके मिले परन्तु गोल करने में असमर्थ रही। इस मैच में निर्णायक की भूमिका कमलेश पाण्डेय,देवजीत सिंह यादव,शशि मोहन मिश्रा, रमेश चन्द्र जायसवाल, मनोज तिवारी, अजय यादव, नित्या सरदार, मेहरुद्दीन, महेश चन्दर, हाजी मुनव्वर अली आदि ने निभायी।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी विभागों को किया जागरूक

विश्वनाथ प्रताप सिंह

जनपद प्रयागराज में मेला क्षेत्र के पुलिस लाइन, प्रशिक्षण सभागार में महाकुम्भ 2025 के दौरान आपदा प्रबंधन की कार्यवाहियों को बेहतर करने के उद्देश्य से टेबलटॉप एक्सरसाइज बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, पी.वी.एस.एम, ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम, (से.नि.) , विजय विश्वास पंत, आई०ए०एस०, मण्डलायुक्त प्रयागराज, ए0डी0जी0 जोन प्रयागराज, भानु भास्कर , आई०पी०एस०, प्रयागराज पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, आई०पी०एस० एवं मेला अधिकारी विजय किरण आनन्द, आई०ए०एस० की उपस्थिति में किया गया े

बैठक को संबोधित करते हुए प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने बताया कि महाकुम्भ आयोजन को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु आपदा प्रबंधन का विशेष महत्व है। आपदा प्रबंधन के सभी पहलुओं पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है जिसमें कि एक महत्वपूर्ण पहलू सभी विभागों एवं एजेन्सियों का आपसी समन्वय एवं पूर्व अभ्यास है। वर्ष 2019 के कुम्भ के मुकाबले आज प्रदेश के संसाधनों में व्यापक वृद्धि हुई है।

हमारी एसडीआरएफ पूर्णतया संसाधनों से युक्त एवं प्रशिक्षित है तथा एनडीआरएफ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तैनात है। इसी प्रकार पीएसी, अग्निशमन एवं जल पुलिस के संसाधनों में वृद्धि की गयी है जिससे कि आपदा की स्थिति को न्यूनीकृत किया जा सके। प्रदेश में अब 10000 से अधिक युवा आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित हो चुके हैं जो कि महाकुम्भ-2025 में आपदा प्रबंधन के कार्यों हेतु प्रशासन के साथ मिलकर अपनी स्वयंसेवा प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम की शुरूआत राजेंद्र सिंह, पीङ्मटीङ्मएम०, टीङ्मएम०, सदस्य एवं विभाग प्रमुख, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के मुख्य अभिभाषण से हुई े श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि यू०पी०एस०डी०एम०ए० द्वारा महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में आपदा प्रबंधन के लिए टेबलटॉप एक्सरसाइज का आयोजन सभी एजेंसियों को आपदा प्रबंधन योजना की प्रभावशीलता का आंकलन करने एवं अपने योजना की तैयारियों में मौजूद कमियों और सुधार के क्षेत्रों को पहचानने में सहायक होगा साथ ही अन्य प्रदेशों के लिए एक केस स्टडी के रूप में सहयोगी भी होगा े

विजय विश्वास पंत, आई०ए०एस०, मण्डलायुक्त प्रयागराज, आई०ए०एस०, ने अपने सम्बोधन में कहा कि टेबल टॉप अभ्यास का मुख्य उद्देश्य महाकुम्भ 2025 के दौरान बेहतर आपदा प्रबंधन हेतु सभी स्टेकहोल्डर को मेला क्षेत्र में संभावित आपदा के दौरान त्वरित एवं एकीकृत प्रतिक्रिया एवं इसके प्रबंधन के प्रति जागरूक करना था, जिससे किसी भी आपदा के दौरान सभी विभाग आपसी समन्वय से प्रतिक्रिया करने में सक्षम रहे े

एन०डी०आर०एफ० के महानिदेशक पीयूष आनंद, आई०पी०एस० ने बताया कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों में राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (ठऊफऋ) की भूमिका आपदा प्रबंधन और टेबलटॉप एक्सरसाइज अभ्यास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। ठऊफऋ के पास प्राकृतिक आपदाओं (जैसे बाढ़, भूकंप) और मानव-निर्मित आपदाओं (जैसे आग,भगदड़, सी०बी०आर०एन०) से निपटने का व्यापक अनुभव है। ठऊफऋ सभी एजेंसियां के साथ एकीकृत रूप से कार्य करेंगे

आज के टेबलटॉप एक्सरसाइज एक्सरसाइज में भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, नई दिल्ली, परमाणु ऊर्जा विभाग, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, नई दिल्ली, नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान (आई०एन०एम०ए०एस०), भारतीय थल सेना एवं भारतीय रेलवे के प्रतिनिधि तथा मेला प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीगण, जनपद प्रयागराज के राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस यातायात, संचार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा एस0डी0आर0एफ0 के अधिकारी तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रयागराज, मथुरा, चित्रकूट, अयोध्या, वाराणसी, श्रावस्ती, मिजार्पुर एवं गोरखपुर के अधिकारी भी मौजूद रहें े टेबलटॉप एक्सरसाइज की कार्यवाही ब्रिगेडियर अजय गंगवार, सलाहकार, यू०पी०एस०डी०एम०ए०, डॉ आशु पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज एवं अग्निशमन अधिकारी,प्रमोद कुमार शर्मा ने किया े

टेबलटॉप एक्सरसाइज को तीन सत्र में आयोजित किया गया े पहले सत्र में मेला क्षेत्र में पैदल एवं वाहन यातायात, आवश्यक सेवाएँ, अन्य व्यवस्थाएँ की स्थिति पर चर्चा की गई े दूसरे सत्र में मेला क्षेत्र के बाहर जनपद प्रयागराज की मुख्य सड़कों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड इत्यादि में भीड़ प्रबंधन पर चर्चा की गई े तीसरे सत्र में मेला क्षेत्र के अंतर्गत अग्निशमन, डूबना और स्वास्थ्य संबंधी जोखिम की संभावित स्थितियों पर विभागों की योजनाओं और प्रतिक्रियाओं पर चर्चा हुई े

ए0डी0जी0 जोन प्रयागराज, ाानु भास्कर, आई०ए०एस० जी ने बताया कि महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत सभी संभावित खतरों का आंकलन कर लिया गया है तथा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु कुल 37 हजार से अधिक पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे े उन्होंने यह भी बताया की विभिन्न मार्गों से आने वाले यात्रियों हेतु पार्किंग स्थल, ट्रैफिक प्लान को यात्रियों की सुविधा अनुसार बनाया गया हैे इस बार सुरक्षा के दृष्टिगत सभी पौनटून पुलों के दोनों तरफ चौकियाँ गई है े महाकुम्भ के दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपसी समन्वय बना कर कार्य करने के निर्देश दिये गए है े

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर श्री तरुण गाबा, आई०पी०एस० ने बताया कि मेला क्षेत्र के अंतर्गत संभावित आपदा की दृष्टि से यह टेबलटॉप एक्सरसाइज महत्वपूर्ण भूमिका रखता है े सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं विभागीय अधिकारियों को आपदा के दौरान कैसे प्रतिक्रिया करनी है, इसकी जानकारी महाकुंभ 2025 को सुगम एवं सुरक्षित बनाने मे अत्यंत सहयोगी होगी े

टेबलटॉप एक्सरसाइज को सम्पन्न करते हुए माननीय उपाध्यक्ष महोदय ने बताया की आपदा प्रबंधन के लिए डिजिटल तकनीक का महत्वपूर्ण उपयोग किया गया है े भीड़ प्रबंधन के लिए 2500 कैमरा , डिजिटल कम्यूनिकेशन, चैट बोट, इंटीग्रेटेड कंट्रोल और अक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है े त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया हेतु अब दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में मॉक एक्सरसाइज का आयोजन कराया जाएगा और जमीनी स्तर पर सभी विभागीय गतिविधियों एवं तैयारियों को क्रियनशील किया जायेगा े

भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक समिक्षा बैठक हुई सम्पन्न

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मानपुर, प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव डाक्टर बीके सिंह के आदेशानुसार नैनी के यमुना के तट पर नये पुल के निचे मासिक समिक्षा बैठक का आयोजन सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ जहां पर सगंठन के कई मुद्दो पर वार्ता हुई तथा कुम्भ मेले मे आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम के रजनितियों पर विचार विमर्स किया गया।

जिसमें से कुछ पदाधिकारियों ने तीन दिनों के किसान लंगर चलाने में सहयोग करने का वादा किया इस बैठक में संगठन से प्रदेश सगठन मंत्री राकेश सिंह , प्रदेश महा सचिव डॉक्टर बी के सिंह , प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह , मण्डल अध्यक्ष राम बाबु सिंह , नागेन्द्र सिंह मण्डल महामंत्री , अंकुश शुक्ला मण्डल महासचिव , मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी प्रयागराज मण्डल से ठाकुर कृष्णराज सिंह , जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह , कुंज प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष , अतीश सिंह जिला उपाध्यक्ष , महिला मोर्चा जिला सचिव माया यादव , किसान क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दिपक तिवारी तथा सैकड़ो से अधिक संख्या में किसान महिला पुरुष पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे बैठक समाप्त होने के पश्चात डाक्टर बीके सिंह ने पूरे टीम के साथ फूलपुर के बीबीपुर उग्रसेन पुर ग्राम में चैपाल में सामील होने के लिए रवाना हुए जहां पर पहुंच कर पच्चासो किसान साथियों ने भारतीय किसान यूनियन भानु की सदस्यता ग्रहण किया देखा जाये तो आज के समय मे लोगो का भरोसा भारतीय किसान यूनियन भानु पर बढ़ता जा रहा है लोग संगठन में बड़े उत्साह के साथ जूड़ रहे हैं ।

ठिठुर रहे लोग अलाव का नहीं इंतजाम

विश्वनाथ प्रताप सिंह

चायल, कौशाम्बी। पिछले पांच दिन से पछुआ हवा चलने व तेज धूप होने के बाद भी शाम को गलन बढ़ जाती है। ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव की याद आ जाती है लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई। बता दें कि जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा इसके लिए कई जगहों का निरीक्षण करते हुए टैम्पो, बस स्टैण्ड, अस्पताल आदि जगहों पर अलाव जलवाए जाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया गया है। इसके बावजूद चायल क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है। लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।

भारतीय किसान यूनियन किसान पूर्वाचल प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह चंदेल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद प्रयागराज के लोहरा- कौहट लिफ्ट पंप कैनाल से 630 केवीए का हैवी ट्रांसफार्मर खोलकर उसमें से कीमती मैटेरियल चोरी किये जाने के बाद इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड रहा है।

कल की तारीख में हमने सबसे पहले लिफ्ट पंप कैनाल के एसडीओ से ट्रांसफार्मर के सम्बंध में बात किया। इस पर उन्होने बताया कि लघु डाल नहर की तरफ से बिजली विभाग को पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की गयी है।

उसके बाद हमने जेई कौहट पावर हाऊस से बात की। उनका कहना है कि ट्रांसफार्मर से कीमती सामान और यंत्र चोरी हो गया है, हम खोक्खा लेकर क्या करेंगे। यदि ट्रांसफार्मर में कोई तकनीकी फाल्ट आया होता तो हम बदल देते। लेकिन अब सिंचाई विभाग को बिजली से नया ट्रांसफार्मर इश्यू कराना पड़ेगा। उसके लिये 8 से 10 लाख रुपये बिजली विभाग को देना होगा।

अब लिफ्ट पंप पर नया ट्रांसफार्मर लगेगा। इस तरह बिजली व सिंचाई विभाग आपस में खींचतान कर रहे हैं। फिलहाल भारतीय किसान यूनियन किसान इस मसले पर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रहा है जरूरत पड़ने पर धरना प्रदर्शन भी होगा ।

शंकरगढ़ मण्डल अध्यक्ष पद के लिए 18 लोगों ने किया नामांकन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।शंकरगढ़ मण्डल अध्यक्ष पद के लिए 18 लोगों ने किया नामांकन।

आज दिनांक 15 दिसम्बर दिन रविवार को शंकरगढ़ नये मंडल अध्यक्ष चुनाव के लिए विकास खण्ड शंकरगढ़ के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जिला यमुनापार में संगठन विस्तार हेतु मण्डल अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन पत्र ब्लॉक सभागार में लिया गया।

जिसमें 18 लोगों ने नामांकन किया, जिनका विवरण निम्नलिखित हैं- करुणापति त्रिपाठी, अरुण कुमार सिंह, अमित सिंह पटेल, लक्ष्मी प्रसाद केसरवानी, महेंद्र कुमार मिश्रा, दीपक कुमार केसरवानी, राम जतन बंसल, सोमनाथ वर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी, विपिन कुमार सिंह, पुनीत तिवारी, अखिलेश पटेल, सुशील सिंह, शक्तिमान पाल, राकेश कुमार विश्वकर्मा, कुलदीप पटेल, अनुपम सिंह पटेल, राहुल पांडेय सहित 18 लोगों ने नामांकन पत्र भरा।

जिनके परिणाम इसी आगामी 18 दिसंबर को घोषित किया जायेगा, कि कौन होगा नया मंडल अध्यक्ष। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमाकांत विश्वकर्मा (जिला सह चुनाव अधिकारी) एवं जिला प्रोटोकॉल मंत्री सुरेश शुक्ला (मंडल शंकरगढ़ चुनाव अधिकारी) जिला मंत्री शिवराम सिंह परिहार, आईटी जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा, महामंत्री सुजीत केसरवानी, चेयरमैन प्रतिनिधि छेदीलाल कोटार्य, मनोज केसरवानी किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी शंकरगढ़ एवं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जूना अखाड़े के पेशवाई पूरी शक्ति और वैभव के साथ निकली

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े मेले कुम्भ 2025 का आगाज आज से जूना अखाड़े की पेशवाई के साथ हो गया है,आज जूना अखाड़े के पेशवाई पूरी शक्ति और वैभव के साथ निकली, मौज गिरी आश्रम से निकली पेशवाई मे हजारो साधु संतो के साथ बड़ी संख्या मे नागा साधु भी शामिल हुए नगाओ ने पुरे रास्ते अपने युद्ध कौशल का जलवा भी दिखाया और पुरे रास्ते तलवार और लठ भांजी, पेशवाई मे जूना अखाड़े के सभी महामंडलेश्वर रथ पर सवार होकर पेशवाई मे चलते रहे, पेशवाई मे शामिल सभी बड़े संत महा कुम्भ को लेकर काफी उत्साहित है उनका कहना है की ये एक ऐसी अवधि है जिसमे सभी लोग एक स्थान पर रहकर प्रभु की अर्धना करते है। 

कुम्भ से पहले 13 अखाड़े अलग अलग तिथियों मे कुम्भ मे लगी अपनी छावनी ने प्रवेश करते है उसके बाद से वो शाही स्नान तक कुंभ के शिविर मे ही रहते है सबसे बड़ा अखाडा होने के नाते जूना अखाडा सबसे पहले छावनी मे प्रवेश करता है जिसकी पेशवाई आज निकाली गयी इसी तरह अलग अलग अखाड़े पेशवाई निकाल कर अपनी छावनी मे प्रवेश करेंगे आज जूना अखाड़े की पेशवाई गाजे बाजे और डमरू के साथ निकली, पेशवाई की भव्यता कुछ इस तरह रही की कई किलो मीटर तक लोग देखने के लिए सड़क पर जमे रहे, जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाडा भी पेशवाई मे शामिल रहा, किन्नर अखाड़े की साध्वी भी जूना अखाड़े के साधुओ के साथ पेशवाई मे शामिल होकर कुम्भ मे आज प्रवेश कर गया , कुम्भ को लेकर किन्नर अखाड़े की साध्वी भी काफी उत्साहित है।

विज्ञान हमें अन्धविश्वास से मुक्ति दिलाता है: पीएन सिंह डीआईओएस

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज: ऐंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कॉलेज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य विज्ञान क्लब के सहयोग से एक जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता ऐंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कॉलेज में सम्पन्न हुई।प्रतियोगिता का आरम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी०एन० सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान हमें अन्धविश्वास से मुक्ति दिलाता है।उन्होंने अध्यापकों का आहवाहन करते हुए कहा कि अध्यापाकों को चाहिए कि वह सिद्धान्त के साथ-साथ प्रयोग पर विशेष ध्यान दें और विद्यार्थी को विज्ञान की गतिविधियों से जोड़कर विज्ञान का शिक्षण करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान की यह प्रतियोगिता विज्ञान में निश्चित रूप से रुचि जागृत करेगी। सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रो० असीम मुखर्जी एवं प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष श्री अंजन कुमार मित्रा तथा विद्यालय के पुरातन छात्र प्रो० एस०आई० रिज़वी विभागाध्यक्ष जैव रसायन एवं डीन अनुसंधान एवं विकास इलाहाबाद विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। प्रो० रिजवी ने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने अध्यापकों को याद किया। उन्होंने छात्रों का आहवाहन करते हुए कहा कि हमेशा अपने को बेहतर समझो तभी बेहतर बन सकोगे। जीवन में जो विज्ञान आप लोग पढ़ते हैं उसका व्यवाहरिक उपयोग भी करें। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा० लाल जी यादव ने कार्यकम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में डा० प्रेम प्रकाश सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, ई०सी०सी०, डा० प्रवीण कुमार सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, सी०एम०पी० पी०जी० कॉलेज, डा० प्रेम चन्द्र, अस्सिटेंट प्रोफेसर,कृषि अर्थशास्त्र, कुलभास्कर आश्रम पी०जी० कॉलेज, तथा डा० धर्मेन्द्र कुमार, अस्सिटेंट प्रोफेसर,पर्यावरण विज्ञान, ईश्वर शरण पी०जी० कॉलेज उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल ने लगभग 100 विज्ञान मॉडलों का निरीक्षण किया और अंक निर्धारण किया जिसका परिणाम इस प्रकार रहा-प्रथम पुरस्कार- अम्बुज कुमार यादव, ऐंग्लो बंगाली इण्टर कालेज,प्रयागराज।द्वितीय पुरस्कार- अन्नत चतुर्वेदी, जी०आइ०सी० प्रयागराज,तृतीय पुरस्कार- निखिल भारतीया, आर०पी०रस्तोगी इ०का०, मलाक हरहर, प्रयागराज।कुल बारह सान्तवना पुरस्कार दिये गये जिसमें साक्षी प्रजापति, सरदार पटेल इ०का० कोरांव, जैनब बानो, हमिदिया गर्ल्स इ०का०, विकास यादव, जी०आई०सी० प्रयागराज, अम्बुज, जनता इ०का०, मउ आइमा, विशिष्ट गुप्ता, रानी रेवती देवी इ०का०, वर्षा सिंह, सरदार पटेल इ०का०, अविका शर्मा, सेन्ट एन्थोनी गर्ल्स इ०का०. खजरा फारूकी, जी०जी०आई०सी०, कटरा, प्रयागराज, रागिनी सिंह, जगत तारन गर्ल्स इ०का०, श्रेष्ठा शुक्ला, जी०जी०आई०सी०, सैदाबाद, सुहाना श्रीवास्तव, गौरी पाठशाला इ०का०, शुभम सिंह, राजकीय अभिनव वि०, चाका को प्रदान किया गया।इस अवसर पर मयंक श्रीवास्तव, श्री शुभांकर दत्ता श्रीमती गिताली बसु,आशीष श्रीवास्तव,जयदीप गोंगुली, अभय कुमार, डा० प्रसन्न कुमार घोष, राकेश कु० श्रीवास्तव, श्री शक्ति गोपाल मुखर्जी ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यकम का सचालन श्री अनुपम परिहार ने किया।

पागला,फालतू,वेेला जैसी शब्दावली से विभूषित सरदार पतविंदर सिंह

प्रयागराज : नेक काम की शुरुआत के लिए कोई मुहूर्त नहीं होता ऐसी कोई सोच दिमाग में आती भी नहीं कि हम जो करने जा रहे हैं उसे देखकर लोग पागल,फालतू,वेेला कहने से भी नहीं चूकेगे बस जुनून होना चाहिए यह सज्जन (सरदार पतविंदर सिंह)इसकी जीती जागती मिसाल है चाहते हैं कि लोकतंत्र के हर स्तर के चुनाव की वोटिंग परसेंटेज अच्छी हो मतदाता अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें और वोट डालने के लिए घरों से निकले भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र मे वर्तमान दायित्व वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष,पूर्व क्षेत्रीय मंत्री सरदार पतविंदर सिंह कभी नंगे पांव चलते नजर आ जाते हैं, तो कभी दीवारों पर मैसेज लिखते हुए, कभी पंपलेट बांटते हुए,कभी गधे पर बैठे,मतदाताओं के मध्य बूट पॉलिश करते, हाथों में चरण पादुका लेकर युवाओं से कहते हैं कदम बढ़ाओ बूथ की ओर,मकसद सिर्फ मतदाताओं को जागरूक बनाना ताकि वह वोटिंग की जिम्मेदारी को पूरी करने के लिए घरों से निकले l 

एक अच्छी शुरुआत है कभी भी और कहीं से भी की जा सकती है बस मन में कुछ अच्छा और बेहतर करने की ललक होनी चाहिए नैनी-प्रयागराज के रहने वाले पिछले 35 वर्षों से सोशल एक्टिविटीज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह का ज्यादातर टाइम वोटर्स को अवेयरनेस करने में जाता है। सरदार पतविंदर सिंह कभी भी-कहीं भी

पहुंच जाते और मतदाताओं को अवेयर करने वाला पोस्टर,बैनर लगाकर बैठा देखा जा सकता है बूट पॉलिश करने लगते साथ ही मतदाताओं को आवाज लगाते हुए बिल्कुल शर्म महसूस नहीं करते कि आओ भाई जूते-चप्पल मुफ्त में पॉलिश करा लो पैसा देने के बदले संकल्प लो कि इस बार अपना वोट (मतदान)जरूर करेंगे सरदार पतविंदर सिंह को ऐसा करते देखने वाले भी दंग हो जाते है सरदार पतविंदर सिंह आग्रेह करते थकते ही नहीं देश-प्रदेश को मजबूत करने के लिए वोट (मतदान)जरूर करेl नैनी के गुरु नानक नगर के रहने वाले सरदार पतविंदर सिंह को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ हमारा प्रयास भी कुछ ऐसा ही है मतदाताओं के दिमाग पर कुछ तो असर होगा सबसे जरूरी है कि लोकतंत्र के उत्सव में सभी लोग शामिल होकर मतदान करें जिससे देश-प्रदेश एक स्वच्छ,लोगों के सपनों का हिंदुस्तान बन सके पॉलिश करने का अर्थ है कि बड़ी संख्या में देेश-प्रदेश के मतदाता अपने मतदान करने को आगे आएl