संकुल शिक्षक कार्यशाला व समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन जिसमें न्याय पंचायत जीतामऊ के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला में विद्यालय को निपुण बनाने,साप्ताहिक आंकलन,दक्षता आधारित कक्षा शिक्षण तथा विद्यालय को बेहतर बनाने आदि विषयों पर कार्ययोजना निर्माण कर प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए केआरपी अनवर अली ने कहा कि, निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना निर्माण से दक्षता आधारित शिक्षण में आसानी होती है इसलिए निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हो या बेहतर कक्षा शिक्षण,या विद्यालय को प्रभावी बनाना हो या छात्रों की उपस्थित को बेहतर करना हो इसके लिए 5 प्वाइंट टूल किट शिक्षकों के पास सबसे बेहतर साधन है सभी विद्यालयों में 5प्वाइंट टूल किट को गंभीरता पूर्वक लागू किया जाए। संकुल शिक्षक रामचंद्र वर्मा ने सामुदायिक सहभागिता की सक्रिय भागीदारी एवम छात्रों से भावनात्मक तथा आत्मीय संबंध के महत्त्व पर प्रकाश डाला। संकुल शिक्षक जुबैर वारिस ने शिक्षण अधिगम सामग्री तथा गणित किट के बेहतर प्रयोग बारे में चर्चा की तथा गणित किट का प्रस्तुतिकरण भी किया। संकुल शिक्षक राजेश वर्मा ने कक्षा 2,3 तथा कक्षा 6 के दक्षता आधारित शिक्षण हेतु समूह कार्य कराया और उनका प्रस्तुतिकरण भी किया। संकुल शिक्षक मोहम्मद आमिर ने अभ्यास कार्य एवम अभ्यास पुस्तिका के बेहतर प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक सरोज वर्मा, उमेश चंद्र, सारिका वैश्वार,सरोज वर्मा,ममता वर्मा,विष्णु कुमार,वीरेंद्र भार्गव,आदि ने अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
विधि विधान से पूजा अर्चना कर फिल्म का किया गया मुहूर्त
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के एक निजी पैलेस में बर्मा ग्लोबल बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ए.सी.पी. संग्राम का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भव्य मुहूर्त के साथ  शूटिंग का किया गया शुभारंभ। संग्राम सिंह पटेल की यह दसवीं फिल्म है l एसीपी संग्राम  पूरी एक्शन प्रधान फिल्म है। भोजपुरी अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने बताया कि इस फिल्म की कहानी और मेरा किरदार मेरी अन्य फिल्मों से हटकर है और पहली बार फुल एक्शन फिल्म कर रहा हूं उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो और  उनका पैसा वसूल हो सके उन्होंने कहा कि लहरपुर में यह मेरी तीसरी फिल्म है l इस फिल्म के गानों का संगीत साजन मिश्रा ने  तैयार किया है l यह फिल्म दर्शकों को बहुत जल्द देखने को मिलेगी l इस मौके पर, संग्राम सिंह पटेल, तनुश्री ,नम्रता सिंह, अयाज खान ,विनीत विशाल, प्रकाश जैस, संजय वर्मा ,सीपी भट्ट ,लोटा तिवारी, सुभाष यादव , चंद्र मोहन चौधरी ,रवि वर्मा, शिवराज सिंह चौहान, अली हुसैन, सहित  तमाम कलाकार इस फिल्म में मौजूद थे l निर्माता अमरनाथ वर्मा,निर्देशक मोबिन वारसी, एसोसिएट डायरेक्टर , आजम शेख, असिस्टेंट डायरेक्टर चंदन ठाकुर, कला निर्देशक, सौरभ मिश्रा, फाइट मास्टर अली, कैमरामैन अमिताभ चंद्र, म्यूजिक साजन मिश्रा और डांस मास्टर विवेक थापा सहित प्रोडक्शन मैनेजर रवि वर्मा , रफीक भाई ,स्पॉट बॉय ताज मोहम्मद,  छविराज सिंह , मनोज वर्मा, अमरेंद्र वर्मा सहित शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन
लहरपुर सीतापुर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु को ज्ञापन देकर मांग की कि लहरपुर नगर क्षेत्र में कोई भी रोडवेज बस अड्डा, चिकित्सा के समुचित व्यवस्था नहीं है इस मौके पर व्यापारियों ने फूड निरीक्षक की कार्यशैली पर भी नाराजगी वक्त की। ज्ञापन में मांग की गई कि व्यापारियों को व्यापार से संबंध में बाहर आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते लहरपुर से लखनऊ और कानपुर समेत दिल्ली के लिए भी रोडवेज बस सेवा शुरू की जाए जिससे व्यापारियों को सुविधा मिल सके, ज्ञापन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और अधिक डॉक्टरों की नियुक्त किए जाने की मांग की गई जिससे लोगों को सही इलाज मिल सके। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि फूड इंस्पेक्टर के द्वारा आये दिन लोगों को प्रताड़ित किया जाता है जिससे दुकानदारों में रोष व्याप्त है। नगर विकास राज्य मंत्री ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को उनकी मांगों को लेकर समुचित व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया।
नशा मुक्त समाज शिक्षा का उजाला स्वच्छ जीवन के लिए लोगों को दिलाया गया संकल्प
लहरपुर सीतापुर, नगर क्षेत्र के एक निजी गेस्ट हाउस में इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसलिंग और नेशनल एंटी करप्शन कमीशन के द्वारा एक कार्यक्रम का किया गया आयोजन। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एक निजी गेस्ट हाउस में इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल काउंसिल और नेशनल एंटी करप्शन कमीशन संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाज को नशा मुक्ति और शिक्षित बनाने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर बी पी सिंह ने बचपन की मुस्कान नशा मुक्त जीवन और शिक्षा का उजाला एवं शिक्षा और स्वच्छ जीवन से सशक्त समाज का निर्माण जैसे विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मोहम्मद हसीन अंसारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शोभित मिश्रा, बिभू पुरी,मास्टर फुरकान अली, हाजी सिराज अहमद, हाजी नसरुद्दीन, हाजी मुबाशिर हुसैन, हाजी कमालुद्दीन, सलाउद्दीन गौरी, निहाल कुरैशी, मोहम्मद आफताब , एडवोकेट जेड आर रहमानी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाया ऑपरेशन भोंपू
लहरपुर सीतापुर कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाया गया ऑपरेशन भोंपू।। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला पश्चिमी निवासी राजू कश्यप पुत्र राम किशोर कश्यप जो की एक शातिर अपराधी है और फरार चल रहा है उसको लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन भोंपू के तहत जगह-जगह ऐलान करके लोगों को जागरूक किया गया कि उक्त शातिर अपराधी कहीं पर भी दिखे तो इसकी जानकारी थाना लहरपुर को दें। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि राजू कश्यप एक शातिर चोर व अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। ऑपरेशन भोंपू के तहत लोगों को उक्त शातिर अपराधी के विरुद्ध सूचना के लिए जागरूक कराया जा रहा है।
माता सत्या के महाप्रयाण दिवस पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आयोजित किया गया विशाल भंडारा
लहरपुर सीतापुर अनामी ज्योति आश्रम की संस्थापिका संत माता देवी सत्या के महाप्रयाण दिवस पर आश्रम में श्री सत्येश्वर महादेव का रुद्राभिषेक व अखंड श्री सीताराम नाम संकीर्तन का किया गया आयोजन। आश्रम के ट्रस्टी सतीश कुमार चौहान और प्रबंधक एडवोकेट मारूत पुरी ने संतों का पूजन किया।अखंड श्री सीताराम नाम संकीर्तन का विश्राम महाआरती के पश्चात हुआ।इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें दंडी स्वामी सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की, सभी अनुष्ठान वैदिक मंडल के आचार्य रजनीश त्रिवेदी व आचार्य संदीप त्रिवेदी ने विधि विधान से पूजन कर किये। इस मौके पर श्री सतेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश कुमार चौहान, समीर पुरी,शैलेश गौर,हरीश चंद्र शर्मा,गीता शर्मा, नीमा गौर,प्रोफेसर श्वेता तिवारी,मीनू तिवारी भोपाल,गंधर्व गौर,भारती पुरी,प्रियंका सहित भारी संख्या में माता देवी सत्या के अनुयायी और श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आये हुए सभी अतिथियों का एडवोकेट मारुत पुरी ने आभार व्यक्त किया।
एस आर पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न
लहरपुर सीतापुर नगर की शैक्षिक संस्था एस आर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी भरत त्रिपाठी व कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विभागाध्यक्ष आर एम पी पी जी कॉलेज डॉक्टर आर एस मिश्रा , प्रोफेसर डॉ रजत कुमार, चीफ प्रॉक्टर डी ए वी पी जी कॉलेज कानपुर, प्रोफेसर डॉ रंजीत सिंह विभाग अध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डी एस एन पी जी कॉलेज उन्नाव, प्रोफेसर डॉ पी के शुक्ला बी एन डी पी जी कॉलेज कानपुर के साथ-साथ लहरपुर के कोतवाली प्रभारी विजयेद्र सिंह रहे। वार्षिकोत्सव पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों को देखकर उपस्थित लोग व अभिभावक मंत्र मुग्ध हो गए। प्रबंधन तंत्र द्वारा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को बैच लगाकर, माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने शिक्षा के महत्व अनुशासन व निरंतर सुधार पर ध्यान देने की बात को कहा वक्ताओं ने सोशल मीडिया के युग में रील लाइफ से निकलकर रियल लाइफ में जीने की बात छात्रों से दोहराई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश रस्तोगी, ,विशाल कपूर श्री नारायण मेहरोत्रा, अवधेश कुमार अवस्थी, विजय निगम, नवल किशोर मिश्रा ,संतोष कश्यप , करूणा शंकर वर्मा, संजय शुक्ला, आशीष शुक्ला, आशीष पुरी, संजीव शुक्ला, रवि कपूर, सहू भारी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रेष्ठ अभिभावक के रूप में डॉक्टर कौशल किशोर को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा व कोषाध्यक्ष सचिव रानी रमा मिश्रा द्वारा किया गया। अंत में प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन कर सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
श्री राम कथा में श्री राम विवाह का किया गया सुंदर वर्णन
लहरपुर सीतापुर नगरके मोहल्ला बेहटी स्थित श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में चल रही श्री राम कथा में संत शिरोमणि श्री राम वल्लभा कुंज पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित पंडित रामशंकर दास वेदांती महाराज ने प्रभु श्री राम विवाह की कथा का सुंदर वर्णन करते हुए श्री राम कथा की पूर्णाहुति की। शुक्रवार प्रातः घनश्याम लाल शुक्ल के आवास पर हुई महा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया उसके उपरांत संतशिरोमणि वेदांती महाराज अयोध्या धाम को प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीलु शुक्ला, शीलू शुक्ला, कन्हैया मल्होत्रा, श्री राम कपूर, रामशरण पुरी, स्वप्निल शुक्ला सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। श्री राम कथा में संत शिरोमणि ने कहा कि हम सभी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो मंदिर में बैठकर भगवान की मंगल कथा का रसपान कर रहे हैं, उन्होंने प्रभु श्री राम और माता जानकी की पुष्प वाटिका में मंगल मिलन की सुंदर कथा का वर्णन करते हुए जनक जी की प्रतिज्ञा और स्वयंवर की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम विवाह का दर्शन करने के लिए सभी भक्त पक्षी बनकर आए हैं, उन्होंने कहा कि जब नैनो से भगवत दर्शन हो जाए और परम मंगलमयी कथा का रसपान हो जाए तो जीवन धन्य हो जाता है। प्रभु श्री राम सहित सभी चारों भाइयों के विवाह की कथा के उपरांत विधि विधान से पूजन के उपरांत कथा की पूर्णाहुति की गई। इस पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे, कथा आयोजक कन्हैया मेहरोत्रा ने आए हुए सभी श्रद्धालु भक्त जनों का आभार व्यक्त किया।
श्री रुद्र महायज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की गई
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवस्थान बाबा औघड नाथ धाम चंदेसुवा में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ, श्री राम कथा, रासलीला में वैदिक मंडल के आचार्यों के द्वारा यज्ञ भगवान की पूजा अर्चना कर आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख समृद्धि की कामना की। श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित उमाशंकर महाराज नैमिष धाम ने हिरण्य कश्यप व भक्त प्रहलाद की कथा का सरस संगीतमय वर्णन किया उन्होंने कहा कि भगवान तो अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं उन्होंने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा कर हिरण्यकश्यप का वध कर पृथ्वी पर धर्म का राज्य स्थापित किया। इस मौके पर वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं में पूतना वध की लीला का भव्य मंचन किया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो उठे। इस पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु रासलीला का रसपान करने के लिए उपस्थित थे।
राजापुर जाने वाला मार्ग बदहाल लोगों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी
लहरपुर सीतापुर, विसवां जाने वाले मुख्य मार्ग से राजस्व जनक राजा टोडरमल द्वारा बसाए गए ग्राम राजापुर तक जाने वाला मार्ग प्रशासनिक उपेक्षा के चलते आज भी बदहाल, जिस पर वाहन तो क्या पैदल भी चलना मुश्किल है । ज्ञातव्य है कि इस मार्ग पर क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्यालय , कारखाने, ईंट भट्ठे, प्लाईवुड भी स्थित है काम करने जाने वाले श्रमिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है यही नहीं राजा टोडरमल द्वारा बसाया गया ग्राम राजापुर, प्रसिद्ध तीर्थ व मंदिर भी इसी मार्ग पर स्थित है। इसी मार्ग से भारी संख्या में छात्र छात्राएं विद्या अध्ययन को जाते हैं यही नहीं उक्त मार्ग क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर, तन्नापुर, भेलावां आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ता है, मार्ग बदहाल होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों के चलते आए दिन दो पहिया वाहन, साइकिल चालक गिरकर चोटिल होते रहते हैं । बृहस्पतिवार को नगर का एक फेरी करने वाला नसीम नामक युवक खराब सड़क के चलते साइकिल का चिमटा टूट जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र के ग्रामीण विक्की निगम, सचिन कश्यप, फुरकान, बलविंदर सिंह, अनिल कुमार, मनोज कुमार, दिलीप, सुखविंदर सिंह आदि ने उक्त मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने की मांग की है।