1 जनवरी से शुरू हो रहा माघ कल्पवास, मेले की तैयारियां जोरों पर
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही जिले के सेमराध नाथ में हर वर्ष आयोजित होने वाला मकर माघ कल्पवास मेला इस वर्ष 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा और यह मेला अपनी 30 वीं वर्षगांठ मनाएगा।
मेले की शुरुआत जिलाधिकारी भदोही द्वारा मां गंगा और बाबा सेमराधनाथ के पूजन,धर्म ध्वाजारोहण और भूमिपूजन के साथ होगी। मेले के व्यवस्थापक करुणा शंकर दास जी महाराज ने बताया कि 14 से कल्पवासियों के मेले में आने की परंपरा शुरू होगी, लेकिन इससे पहले सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बार के मेले में कल्पवासियों के रहने के लिए तंबुओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जा रही है। टेंट और तंबुओं की सिलाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक आवाज सुनिश्चित होगा। कल्पवास मेले के दौरान गंगा किनारे कल्पावासी अपने धार्मिक अनुष्ठानों और साधना में तीन रहते हैं। हर वर्ष दूर -दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं और पूरे माघ मास गंगा किनारे निवास करते हैं। इस बार भी मेले में हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासन और मेले के आयोजक श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Dec 17 2024, 17:31