नवादा :- फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव, गांव की लड़की से करता था बातचीत, लड़की के परिवार से मृतक का हुआ था विवाद
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के महुलियाटांड रेहड़ी टोला से पुलिस ने फांसी के फंदे से लटकता युवक का शव बरामद किया है।


मृतक की पहचान कारू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मृतक मोबाइल से गांव की किसी लड़की से बातचीत किया करता था। लड़की के परिजनों को यह मंजूर नहीं था। इस बावत लड़की के परिजनों व मृतक के साथ काफी नोंक-झोंक हुआ था।

सुबह फांसी के फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हत्या के कारणों पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले में थम नहीं रहा हत्या का सिलसिला, अज्ञात शव बरामद, जांच मे जुटी पुलिस
नवादा जिले में अपराधियों को पुलिस से खौफ समाप्त हो गया है। तभी तो आये दिन हत्या, चोरी व लूट की घटनाएं आम हो गयी है।




हालात यह है कि कब कहां किसकी हत्या हो जाय कहना मुश्किल है। पुलिस अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के बजाय जल्द मामले का पर्दाफाश किया जायेगा कहकर अपना पल्ला झाड़ ले रही है। ताज़ा मामला जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र का है।

दो दिनों पूर्व अज्ञात महिला शव बरामदगी का खुलासा हुआ नहीं कि फिर अज्ञात युवक का शव बरामद हो गया। मामला कोनन्दपुर पंचायत बढ़ौना गांव का है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर बढ़ौना गांव के पोखर के पानी पर तैरता युवक का शव बरामद किया है।

पहचान नहीं होने पर शव पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल के शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। समझा जाता है कि अपराधियों ने हत्या कहीं और कर शव को लाकर पोखर में डाल दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा संभव है। पुलिस शव बरामदगी के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिलाधिकारी ने किया पंचायत राज विभाग की महत्वकांक्षी योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में पंचायती राज विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर 


सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी एवं सोलर स्ट्रीट लाईट के एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सोलर स्ट्रीट लाईट, पंचायत सरकार भवन, 15वीं वित्त एवं 6वीं राज्य वित्त आयोग, अनुरक्षक भुगतान, प्रतिनिधि का मानदेय, अंकेक्षण आदि विषयों पर समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सोलर स्ट्रीट लाईट अधिष्ठापन एवं भुगतान समयानुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। निर्मित पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील करने तथा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को तय समय से पूर्ण करने एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जगह चयन कर प्रस्ताव भेजने के लिए निदेशित किया गया। 15वीं वित्त एवं 6वीं राज्य वित्त के अन्तर्गत चल रही योजनाओ को पूर्ण कराते हुए भुगतान करने का निदेश दिया गया। निम्नलिखित पंचायतों में 15वीं वित्त का भुगतान 10 प्रतिशत से भी कम पाया गया, जिनकी सूची निम्नवत है:- प्रखंड मेसकौर के पंचायत सहवाजपुर (7.16 प्रतिशत), बारत (6.98 प्रतिशत), बिजु विगहा (6.10 प्रतिशत), नारदीगंज के पंचायत परमा में (5.57 प्रतिशत), पकरीबरावां के पोक्सी पंचायत (9.92 प्रतिशत) एवं कबला (1.96 प्रतिशत) जिला पदाधिकारी द्वारा नवादा जिला अन्तर्गत ऐसे पंचायत के प्रतिनिधि जो सरकार की योजनाओं को लागू करने में अवरोध उत्पन्न करते हैं तो उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु निदेश दिया गया। आज की बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडेय, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद नवादा, श्री अमृतेश कुमार, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अंकेक्षक आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 21 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


मद्य निषेध में 05, हत्या के प्रयास में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 13 कुल 18 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 132 लीटर महुआ शराब एवं 24.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 153 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 08 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 646 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 01 लाख 02 हजार 500 रूपया वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 17 दिसम्बर 2024 को एकदिवसीय रोजगार कैम्प का होगा आयोजन, इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं अवसर का उठा सकते हैं लाभ
जिला नियोजन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सुमन द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला 


नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-17.12.2024 को संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर) नवादा के प्रागंण में एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें स्वतंत्र माइक्रको फाईनेंस, पटना की कम्पनी भाग लेंगी। इस कंपनी के द्वारा एस०एफ०ओ० (फिल्ड ऑफिसर) के 50 पद के लिए योग्यता दसवीं है। वेतन रूपये 11000 के साथ ई०पी०एफ० ई०एस०आई०सी० एवं इन्सेटिव की सुविधा प्रदान की जायेगी। उम्र 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। जॉब लोकेशन- बिहार है। इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई०टी०आई०) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है। रोजगार कैम्प पूर्वा0 11ः00 बजे से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। साथ ही जो आवेदक निबंधित नहीं है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन स्वयं या कार्यालय से कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की डीएम ने की समीक्षा, दिए निर्देश
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 


(पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई), मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार लघु उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षोपरांत उद्योग विभाग की योजनाओं के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की योजनावार समीक्षा की गई जिसकी स्थिति निम्नवत पायी गई - प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लक्ष्य-120 है, जिसमें स्वीकृत आवेदन पत्रों की संख्या-116 एवं वितरित आवेदन पत्रों की संख्या-49 है, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल लक्ष्य-160 है, जिसमें स्वीकृत आवेदन पत्रों की संख्या-110 एवं वितरित आवेदन पत्रों की संख्या-67 है। इन दोनों योजनाओं में सभी प्रोजेक्ट मैनेजर, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं डीआरपी को शत प्रतिशत लक्ष्य के विरुद्ध सैंक्शन तथा राशि का निर्गमन सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही सभी उद्योग विभाग के अधिकारियों को रोस्टर बना कर संबंधित बैंक की शाखाओं में जाकर लंबित आवेदनों की स्वीकृत कराने का निदेश दिया गया। वैसे बैंक तथा शाखाएं जो इसमें अभिरुचि नहीं ले रही हैं उनके विरुद्ध प्रतिवेदन तैयार कर उनके वरीय अधिकारी एवं एसएलबीसी को सूचित करने का निदेश दिया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना में सभी लाभुकों का सत्यापन कर बंद पड़ी इकाइयों को पुनः चालू कराने का प्रयास करने हेतु कहा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा वारिसलीगंज के वसोचक में 36 एकड़ तथा रजौली के भड़रा में 271 एकड़ भूमि का प्रस्ताव उद्योग विभाग को भेजे जाने की जानकारी दी गई। इस भूमि का सर्वेक्षण औद्योगिक दृष्टिकोण से उपयुक्तता के बिंदु पर कराए जाने के पश्चात यहाँ बियाडा के अंतर्गत नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जा सकेगा जिससे नवादा ज़िले में औद्योगिक विकास की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ेगा। आज की बैठक में जिला उद्योग केन्द्र, नवादा के महाप्रबंधक श्री अमित विक्रम भारद्वाज एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पीढ़ी-दर-पीढ़ी पलायन को रोकना जरूरी : डीएम रवि प्रकाश
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में पलायन को रोकने से संबंधित बैठक आयोजित की गई।


जिला पदाधिकारी ने कहा कि सर्वप्रथम ऐसे परिवारों का सर्वे करना जरूरी है, जो बिहार के बाहर पलायन होते हैं। इसके लिए उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक प्रपत्र बनाएं जिसमें नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, पेशा आदि अंकित हो। साथ ही कहा कि इस सर्वे के द्वारा यह सुनिश्चित करना होगा कि पलायन होने वाले परिवारों के बच्चे बाहर जाकर पढ़ाई जारी रख रहे हैं या नहीं, इसके लिए साक्ष्य की भी मांग करें। अगर बच्चे बाहर जाकर पढ़ाई नहीं जारी रख पा रहे हैं तो हमें बच्चों को जाने से सबसे पहले रोकना होगा एवं उनकी पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा। यथासंभव आवासीय विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर जिन बच्चों का नाम स्कूल से कट गया है, उनका नामांकण करवायेंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि पीढ़ी-दर-पीढ़ी पलायन की इस चैन को तोड़ने से ही भविष्य बनेगा। इसके लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करनी होगी। श्रम संसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, जीविका, मनरेगा आदि से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने एवं उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने हेतु कैम्प लगाना होगा। तभी नवादा जिला से पलायन को रोका जा सकता है। इसके लिए स्थानीय स्तर के कर्मी जैसे -विकास मित्र, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण है। साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर पलायन की इस चैन को तोड़ा जा सकता है। आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री प्रकाश प्रियरंजन, श्रम अधीक्षक श्री सुनील कुमार के साथ-साथ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं विकास मित्र उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- राष्ट्रीय लोक अदालत हुई आयोजित एवं सुलहनीय वादों का हुआ निष्पादन
नवादा आशुतोष कुमार झा, जिला पदाधिकारी नवादा श्री रवि प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर व्यावहार न्यायालय,




नवादा में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सहयोग से आज दिनांक 14.12.2024 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से व्यवहार न्यायालय, नवादा परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया एवं पक्षकारों को सुलह के आधार पर वादों का निष्पादन किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत से कोई भी निराश होकर पक्षकार नहीं लौटे। जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 ए. में समान न्याय एवं निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने हेतु निदेशित किया गया है। इसी को स्थापित करने के प्रयास के रूप में राष्ट्रीय लोक अदालत वर्ष में चार बार आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निष्पादन सुलह के आधार पर किया जाता है। इससे न्याय भी जल्दी मिलता है और न्यायालयों पर अतिरिक्त भार भी नहीं बढ़ता है। सचिव महोदया ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय के बोझ को कम करने का सरल तरीका है। इस लोक अदालत में सभी वादों का सुलहनीय तरीके से निष्पादन किया जाता है एवं कोई भी वादी-प्रतिवादी निराश नहीं लौटते हैं। आज की इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय योग्य न्यायालय आधारित कुल 370 मामले का निष्पादन किया गया तथा प्री लिटिगेशन के 343 वित्तीय के मामले का निष्पादन किया गया। इस प्रकार व्यवहार न्यायालय में कुल 713 मामले का निष्पादन किया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई धान अधिप्राप्ति की बैठक
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित हुई।


जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 से संबंधित आंकड़ों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि कुल चयनित समितियों की संख्या-181 जिसमें 153 समिति कार्यरत है। इन समितियों के द्वारा अभीतक धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य 01 लाख 25 हजार 714 एमटी के विरूद्ध 819 किसानों से 5756 एमटी धान की खरीदारी की गयी है। जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही सभी मिलों को समान अवसर प्रदान करते हुए लगभग समान रूप से पैक्सों को टैगिंग करने का निर्देश दिया गया।


प्रत्येक राईस मिलों की 15 दिनांे पर गुणवत्ता एवं मानक का मूल्याकंण किया जायेगा एवं उसी के आधार पर मूल्यांकण किया जायेगा। प्रत्येक मिल पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यकारिणी विवाद वाले पैक्सों को अंतीम मौका देते हुए अगले दो दिनों के अन्दर कार्य करने का निर्देश दिया गया। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो अगले पांच वर्षाें के लिए चुनाव पर रोक लगा दिया जायेगा।


साथ ही लगातार दो सप्ताह तक खराब प्रदर्शन करने वाले सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए उसपर कार्रवाई की जायेगी। इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शहर को जाम एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक
बैठक आयोजित की गई दिनांक 11/12/2024 को जिला पदाधिकारी,नवादा श्री रवि प्रकाश के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी,


नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शहर को जाम एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई।सर्वप्रथम बैठक में शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर कई महत्वपर्ण निर्णय लिये गये,जिस पर उपस्थित लोगों ने भी अपनी सहमति जताई।अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन शहर के लोगों को जाम से जुझना पड़ रहा है।इसके लिए फल एवं सब्जी के थोक विक्रेता को बुधौल स्थित मेडिस्टार हॉस्पीटल के निकट शिफ्ट किया जायेगा। बुधौल में ही विक्रेता फल एवं सब्जी का लोड व अनलोड करेंगे। ऐसा करने से मेन रोड में प्रतिदिन सुबह में लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी। पुराना पुल के समीप लगी मांस एवं मछली मंडी को धर्मशिला हॉस्पीटल के समीप तीन मुहाने के पास स्थानांतरित किया जाएगा।इससे पुल के पास अनावश्यक जाम से मुक्ति मिल सकेगी। साथ ही फुटपाथी एवं खुदरा विक्रेता जो ठेले पर फल बेचते हैं, उन्हें नगर थाना के समीप जगह दिया जायेगा। भगत सिंह चौक के समीप सड़क किनारे सब्जी एवं फल बेचने वाले दुकानदारों को घेरा के अंदर लाया जायेगा। ऐसा करने से सड़क पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त हो जायेगी और शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही ई-रिक्शा चालकों के साथ भी बैठक की जायेगी और बनाये गये रूट प्लान के अनुसार ई-रिक्शा चलाने के लिए निर्देशित किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि धरना प्रदर्शन करने वालों को एक निश्चित स्थान दिया जाएगा क्योंकि धरना प्रदर्शन शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन अब नहीं होगा। इसके लिए नगर थाना के समीप धरना स्थल बनाया जायेगा। साथ ही जुलूस निकालने वालों के लिए तीन रूट निर्धारित किये गये हैं, जहां से जुलूस निकालकर धरना स्थल नगर थाना के पास पहुंचेंगे। पहला रूट संकट मोचन मंदिर से भगत सिंह चौक होते हुए धरना स्थल, दूसरा मंगर बिगहा से भगत सिंह चौक होते हुए धरना स्थल और तीसरा टीओपी गोंदापुर से होते हुए धरना स्थल तक होगा। अब प्रजातंत्र चौक पर पुतला दहन या धरना प्रदर्शन नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में देर रात तक डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए पहले डीजे संचालकों के साथ बैठक की जायेगी और उन्हें गाइडलान के अनुसार डीजे बजाने की हिदायत दी जायेगी। इसके बाद भी डीजे संचालक नहीं मानते हैं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। ज्ञातव्य है कि शादियों का सीजन होने के कारण शहर में जगह-जगह बने होटल व मैरिज हॉल सहित अन्य स्थानों पर में देर रात तक ऊंची आवाज में डीजे बजते रहते हैं। इस कारण लोग देर रात तक सही तरीके से सो भी नहीं पाते हैं। नियमानुसार रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है।अब 10 बजे के बाद भी डीजे बजाने वाले संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद नवादा के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर एवं अंचल अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !