अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार
पटना सिटी, संवाददाता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे अपराधियों को पुलिस ने धर-दबोचा। मौके पर से ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल, कारतूस, एक सीएनजी ऑटो समेत अन्य सामान भी बरामद किया है। इस बावत सोमवार को डीएसपी-01 अमलेन्दु झा ने प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि आलमगंज थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पटन देवी तीनमुहानी के पास कुछ अपराधकर्मी जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिस पर आलमगंज थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन कर एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई। जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया गया कि कुछ व्यक्ति एक स्थान पर बैठकर योजना बना रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जब पकड़ाए अपराधियों की तलाशी ली गई तो एक सीएनजी टेम्पु, एक देशी पिस्टल, एक कारतूस व एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पकड़ाए अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, लेकिन किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिये जाने की बात को स्वीकार किया। गिरोह का सरगना सागर कुमार को होना बताया गया। पकड़ाए सभी अपराधी पटना सिटी एरिया में आने-जाने वाले लोगों को चिन्हित कर लूट-पाट की घटना को अंजाम दिये जाने की बात को भी स्वीकार किया गया। इस संबंध में आलमगंज थाना काण्ड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त खाजेकलां थाना क्षेत्र के हरनाहा टोला हरिजन कॉलोनी निवासी महेंद्र चौधरी के 21 वर्षीय बेटे छोटू कुमार, चौक थाना क्षेत्र के लोदी कटरा, हरनाहा टोला निवासी कामेश्वर चौधरी के 28 वर्षीय बेटे राजन कुमार, आलमगंज थाना क्षेत्र के काजीबाग, खड़ा कुआं निवासी दिलीप
कुमार चौधरी के 28 वर्षीय बेटे सूरज कुमार, मुन्ना चौधरी के 22 वर्षीय बेटे सागर कुमार व मुन्ना चौधरी के 24 वर्षीय बेटे राहुल कुमार शामिल हैं। बरामदी एएसपी ने बताया कि अपराधियों के पाश से एक सीएनजी टेम्पु, एक मोटरसाईकिल, एक पिस्टल, एक कारतूस, दो मोबाईल बरामद किया गया है।
Dec 16 2024, 19:49