बांग्लादेश में सैनिक कार्यवाही करे भारत सरकार: यतींद्रानंद गिरी

गोंडा। रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित गीता महोत्सव के मुख्य अतिथि भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अतींद्रानंद गिरी ने कहा कि बांग्लादेश में जेहादी शासन में अल्पसंख्यक हिंदुओं बौद्धों व ईसाइयों का नरसंहार हो रहा है। शर्मसार हो रही मानवता को बचाने के लिए भारत सरकार को अविलंब बांग्लादेश के विरुद्ध सैनिक कार्यवाही करनी चाहिए। देश में तोड़ी गई प्रत्येक मंदिरों का जीर्णोद्धार होना चाहिए। वे श्रीमद्भागवत गीता का यही सामयिक दर्शन है।

मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 24वें गीता महोत्सव में उपस्थित गीता प्रेमियों, संत व श्रद्धालु समाज को संबोधित करते हुए वाराणसी केदारघाट के प्रख्यात अध्यात्म विज्ञानी राजर्षि गांगेय हंस ने कहा कि सहिष्णुता और अहिंसा हमेशा बर्बरता कट्टरता और हिंसा के समक्ष घुटने टेकती है। हिंसा को पराजित करने के लिए अहिंसा नही हिंसा ही कारगर है। युद्ध के मैदान में पांच हजार वर्ष पूर्व योगेश्वर श्रीकृष्ण की मुख से कही गई गीता का यही सामयिक उपदेश है। वाराणसी के युवा प्रेरक वक्ता महिम तिवारी ने कहा कि विश्व में जब सीरिया व बांग्लादेश देश में धार्मिक विद्वेष से मारकाट मची है, इस संकट से उबरने व व्यक्ति समाज को सबल बनाने में केवल गीता ही मार्गदर्शक है। महोत्सव के आयोजक इं. सुरेश दूबे ने गीता गोष्ठी की स्थापना का उद्देश्य व लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता का अनुशीलन से समाज व युवाओं को सफल व यशस्वी जीवन को प्रेरणा मिलती है।

महोत्सव को प्रयाग के संत ओंकारनाथ, स्वदेशी जागरण के प्रवक्ता जनार्दन सिंह ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में अतिथि व्यवस्थापक चंद्रभाल मिश्र, चंद्रमौलि मिश्र, धीरेंद्र पांडेय, के के श्रीवास्तव, रमेश मिश्र, संदीप मेहरोत्रा, नील ठाकुर, जयशंकर तिवारी, आशुतोष सहाय अनिल सिंह, रमेश दूबे व राजेश दूबे

आदि सहभागी रहे।

निर्भीक होकर आगे बढ़े बेटियां - डा. तन्वी

गोण्डा। समाज में बेटियों को आगे आने की जरूरत है। वे निर्भीक होकर आगे बढ़े। उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर, पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी व समाजशास्त्री डा० तन्वी जायसवाल ने सोमवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा रिमेम्बेरिंग निर्भया पर आयोजित की जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज व सरयू प्रसाद प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कालेज की छात्राएं व राजकीय इंटर कालेज के छात्रों को संबोधित करते हुए डा० जायसवाल ने कहा कि आज का दिवस पाकिस्तान से विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है, परन्तु सन् 2012 में इसी दिन दिल्ली में निर्भया से दुराचार की घटित वीभत्स घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्भया लोगों व मीडिया द्वारा दिया गया काल्पनिक नाम है। उसके साथ घटित घटना के बाद देश के कानूनों में महिलाओं व बालिकाओं के लिए नये नये कानून बनाये गये।

परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं व बालिकाएं अब किसी से कम नहीं है। वह क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा ने छात्र छात्राओं से कहा कि वे सभी अपने माता-पिता से कोई भी बात न छिपायें, बल्कि किसी भी स्थिति के आने पर उन्हें जरूर सूचित करें। छात्र छात्राओं को विभिन्न वीडियों व पीपीटी के माध्यम से जागरूग किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द पाण्डेय ने किया।

इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या गीता त्रिपाठी, प्रतिभा शुक्ला, चन्द्रमोहन वर्मा, आशीष मिश्रा, दीपक दूबे, अंकित कुमार पाण्डेय, पंकज कुमार राव, सिद्धनाथ पाठक, हितेश नरायन भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

एलबीएस कालेज में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को किया सम्मानित

गोण्डा। सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने नई शिक्षा नीति के रूप में देश को एक अनमोल तोहफा दिया है। उन्होंने इस नीति को शिक्षा प्रणाली में आमूल परिवर्तन का आधार बताया।

उपराज्यपाल ने कहा, “दुर्भाग्यवश, हमारे देश की शिक्षा प्रणाली पिछले दशकों में बदलाव से अछूती रही। जहां संगीत सुनने के उपकरणों में तीन दशकों में बड़ा बदलाव हुआ है, वहीं हमारी शिक्षा प्रणाली पुरानी स्थिति में अटकी रह गई थी।”

उन्होंने शिक्षा को केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित न रखकर ज्ञान और कौशल के विकास का साधन बताया। श्रीनिवास रामानुजम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “रामानुजम जैसे महान गणितज्ञ के पास कोई औपचारिक डिग्री नहीं थी, लेकिन उनका योगदान विश्वभर में अमूल्य है। इसका अर्थ है कि शिक्षा केवल औपचारिक प्रमाण पत्रों तक सीमित नहीं होनी चाहिए।”

उपराज्यपाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “संतोष का भाव सृजन के मार्ग में सबसे बड़ा अवरोध है। हमें अपनी सोच को सीमित न रखते हुए मन और मस्तिष्क की खिड़कियां खुली रखनी चाहिए। केवल इसी तरह हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।”

सत्य सरोज फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम के छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों को उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, कॉलेज प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह, तथा प्राचार्य प्रो० रविंद्र कुमार पांडेय ने उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा ही बदलाव का असली मंत्र है। यह न केवल व्यक्तित्व निर्माण करती है, बल्कि समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो० रवीन्द्र कुमार पांडेय, प्रो० जितेंद्र सिंह, प्रो० आरबीएस बघेल, प्रो० शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ० रेखा शर्मा, प्रो० वीपी सिंह, प्रो० श्रवण श्रीवास्तव सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षा को समाज में बदलाव लाने का सबसे प्रभावी साधन बताया।

कार्यक्रम के समापन के दौरान सभी ने इस बात पर जोर दिया कि नई शिक्षा नीति और शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण ही समाज में बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा। सत्य सरोज फाउंडेशन के आयोजकों ने कहा कि छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना उनकी मेहनत को सराहने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कदम है।

इस दौरान महाविद्यालय की अमन चंद्रा, रेखा शर्मा, चमन कौर, रंजन शर्मा, शरद कुमार पाठक, श्याम बहादुर सिंह, जे बी पाल,अभय श्रीवास्तव , विजय सिंह, रामभवन सिंह, राजकुमार माथुर, शतीश दीक्षित, संदीप श्रीवास्तव, अरुण प्रताप सिंह,पुष्य मित्र मिश्र, शिशिर त्रिपाठी, जय शंकर तिवारी आदि प्रोफेसर और कर्मचारी उपस्थित रहे।

ई-रिक्शा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति पालन किया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा टॉमसन ग्राउंड में ई-रिक्शा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु संकल्पित किया गया तथा बताया गया कि चौराहों पर ई रिक्शा खड़ा न करें, चौराहे से 50 मीटर दूरी पर सवारी उतारे व बैठाए आदि बताते हुए वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

उपस्थित वाहन चालकों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुघर्टना से बचा जा सकता है। हर दिन देश में हजारों लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यातायात नियमों की अनदेखी करना ही होती है । कम रफ्तार, नियमों का पालन ही आपके सुरक्षित घर पहुंचने की कुंजी है ।

वहां पर मौजूद लोगों व ई रिक्शा वाहन चालकों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया।*

01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे।

02. नाबालिग बच्चों का वाहन चलाना वर्जित है।

03. दो पहिया वाहन चालक एवम् पीछे बैठी सवारी का हेलमेट प्रयोग करना अनिवार्य है।

04. चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

05. गाड़ियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम विरुद्ध है।

06. गाड़ियों की निर्धारित क्षमता से अधिक गति से वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।

07. दायें बायें मुड़ते समय इण्डिकेटर का प्रयोग करे।

08. वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।

09. वाहनों पर आगे व पीछे दोनो साइड निर्धारित रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलें।

11. एम्बुलेंस एवं फायर वाहनों को जाने हेतु रास्ता पहले प्रदान करें।

12. नशीले/मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।

13. वाहन चलाते समय सड़क पर स्टंट न करे।

14. सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करें तथा 112 को सूचित करें।

इस अवसर पर प्र०नि० को० नगर संतोष कुमार मिश्रा व प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता सहित अन्य अधि०/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

16 फरवरी को होगी अटल आवासीय विद्यालय की चयन प्रवेश परीक्षा

देवीपाटन गोण्डा। अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर में आगामी परीक्षा सत्र 2025-26 के लिये होने वाली चयन प्रवेश परीक्षा को लेकर आयुक्त देवीपाटन मंडल की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि चयन प्रवेश परीक्षा आगामी 16 फरवरी को पूरे मण्डल में आयोजित की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठी व नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन किए जाने हैं।

प्रत्येक कक्षा में कुल 140 सीटें रिक्त हैं, जिसमें से 50 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि चयन प्रेस परीक्षा से संबंधित सभी गतिविधियां के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। चयन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 23 दिसंबर से 21 जनवरी तक जमा किए जाएंगे इसके बाद 4 फरवरी से 11 फरवरी के बीच प्रवेश पत्रों का वितरण होगा और 16 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद 3 मार्च को परीक्षा फल की घोषणा कर दी जाएगी।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने प्रधानाचार्य व अन्य सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयन प्रवेश परीक्षा पूरी पारदर्शी तरीके के साथ हो। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के चयन हेतु सभी मानकों का गहन परीक्षण कर लिया जाए जिससे कि किसी भी अपात्र बच्चे का चयन न हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए। बच्चों के पढ़ाई शुरू होने से पहले विद्यालय में फ़र्नीचर व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। प्रवेश परीक्षा से जुड़े सभी गतिविधियां समय से आयोजित की जाए उन्हें निर्देश दिए कि पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी काम किया जाए। कमजोर बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दी जाए उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये गये कि आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससें जरूरतमंद एवं पात्र बच्चों को योजना का लाभ तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।

अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उप श्रमायुक्त ने बताया कि ऐसे विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हैं, उनके परिवार के अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगे। इसी के साथ कोविड से अनाथ बच्चे व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में पंजीकृत बच्चे इसके लिए पात्र होंगे। अटल आवासीय विद्यालयों में छात्र/छात्राओं के प्रवेश हेतु मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की गई है, जिसमें मुख्य रूप से छात्रों की पात्रता, मंडलवार सीटों का आवंटन, प्रश्न पत्र का प्रारूप, परीक्षा कराना, परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं प्रवेश सम्बंधित कार्यवाही इत्यादि सम्मिलित किया गया है।

आवेदन करने हेतु ये है पात्रताः-

अटल आवासीय विद्यालयों में कक्षा-6 के लिए प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म एक मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होना चाहिए एवं कक्षा 9 के लिए प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 1 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद नहीं होना चाहिए यह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों पर लागू होगा।

श्रमिक के बच्चों के लिएः-

ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त 30 नवम्बर 2024 को कम से कम तीन वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे पात्र होंगें।

बैठक में उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, नवोदय विद्यालय व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजीः-

गोण्डा। जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ल,

शशि भारती, राजमंगल मौर्य, संतोष ओजा, महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह, उ0नि0 प्रियंका सिंह, महिला आरक्षी प्रियंका सिंह चौहान, अर्चना देवी, नेहा सिंह, बेबी राजू वर्मा, रेखा देवी आदि उपस्थित रही।

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर का किया वार्षिक निरीक्षण

गोण्डा। आज 15 दिसम्बर को अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा मनोज कुमार रावत ने थाना को0 नगर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना को0 नगर में पहुंच कर गारद की सलामी ली, तत्पश्चात उन्होंने भोजनालय कक्ष, आवास, थाना परिसर, थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, बैरक व बाउंड्री वाल आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर को साफ सुथरा रखने तथा कार्यालय में सफाई के साथ रिकार्डो को अद्यावधिक रखने हेतु प्र0नि0 कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने के साथ-साथ भोजनालय कक्ष में पोषण युक्त भोजन तैयार करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों से उन्होंने वार्ता कर घरेलू हिंसा एवं अन्य महिला सम्बन्धी अपराधों से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं की काउंसलिंग के समय उनकी क्या भूमिका रहेंगी के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गयी तथा शिकायतकर्ता को किस प्रकार सुना जायेगा, शिकायत पर किस प्रकार कार्यवाही की जायेगी, नए कानून को किस प्रकार से अमल में लाया जाएगा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। अपराध रजिस्टर चेक कर प्र0नि0 कोतवाली नगर को अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस गश्त तेज करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही बीट आरक्षियों की बीट बुक चेक कर उनके कर्तव्यों के बारे में पूछताछ की गयी। इस अवसर पर प्र0नि0 कोतवाली नगर संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य अधि०/कर्मचारी मौजूद रहें।

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में किया गया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो व स्कूलों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज 15 दिसम्बर को जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई। बच्चों को पढ़ने तथा स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया तथा बच्चों से स्कूल जाने पर रास्ते में किसी प्रकार की समस्या होने के बारे में पूछा गया तो बच्चो द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नहीं प्रकट की गईं। बच्चो को बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति के बुलाने या बहकावे में न आए न ही कोई खाने पीने की वस्तु ले तथा बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा महिलाओं एवम बालिकाओं/बच्चों के प्रति हो रहे अपराधो जैसे छेड़छाड़/शोषण, बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न इत्यादि की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी किए गए सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों- 1090,181,102, 108,1076, 1098,1930 साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

*3 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

गोण्डा- पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में झपट्टा मारकर चोरी करने में माहिर 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 1120 नगद, 2 लाइटर, 1 अदद तमंचा 12 बोर मय ,01 अदद कारतूस बरामद। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना को0 देहात व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा भगहरबुलंद नहर पुलिया नारायणपुर इधा कम्पोजिट विद्यालय के समीप पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर बदमाशों-01. मेराज, 02. इस्लाम उर्फ सोनू लाला, 03. हैदर अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से झपट्टा/चोरी के 03 अदद मोबाइल फोन, रूपये 1120/- नगद,01 अदद तमंचा 12 बोर मय,01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस व02 अदद लाइटर बरामद किया गया।

शनिवार को थाना कोतवली देहात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की भगहरबुलंद नहर पुलिया नारायणपुर इधा कम्पोजिट विद्यालय के पास तीन लोग बैठ कर लूट/चोरी की घटना करने की योजना बना रहे है उक्त सूचना पर थाना को0देहात व एसओजी की सयुंक्त टीम द्वारा बताये गये स्थान पर संदिग्ध आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया जिसमें बदमाशों द्वारा स्वयं को घिरता हुआ पाकर पुलिस पर फायरिंग की गई । पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 03 शातिर बदमाशों-01. मेराज, 02. इस्लाम उर्फ सोनू लाला, 03. हैदर अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से झपट्टा/चोरी का 03 अदद मोबाइल फोन, रूपये 1120/- नगद, 01 अदद तमंचा 12 बोर मय, 01 अदद जिन्दा, अदद खोखा कारतूस व 02 अदद लाइटर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना को0देहात पर विधिक कार्यवाही की गयी।

अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर झपट्टा/चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि इनके पास रोजगार का साधन नही है, लोगो का कीमती समान मोबाइल, नगदी आदि झपट्टा/चोरी कर आपस में बांट लेते है और अपने परिवार का जीवन यापन करते है।

*साइबर फ्रॉड से पीड़ितो को राहत, वापस मिली ठगी हुई रकम*

गोण्डा- जनपद में साइबर फ्रॉड की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के मार्गदर्शन में जनपदीय साइबर सेल द्वारा पीड़ितों से फ्रॉड की गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए ठगी गयी धनराशि 30,000/- रूपये पीड़ित के खाता में वापस करवाया गया।

आवेदक रवि प्रताप सिंह निवासी हथियागड़ थाना मनकापुर जनपद गोण्डा एंव आवेदक मोहम्मद अहमद निवासी वजीरगंज, जनपद गोण्डा द्वारा फ्राड काल पर क्रेडित कार्ड डिटेल शेयर कर देने से रूपये फ्राड कर लेने की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के लिए साइबर सेल को निर्देशित किया गया था। जनपदीय साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते आवेदक रवि प्रताप सिंह व मोहम्मद अहमद के क्रमशः 10,000/- रूपये व 20,000/- रूपये (कुल 30,000/-)की धनराशि वापस करायी गयी।

पीड़ितों द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया। जनता को जागरूक करते हुए बताया गया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्सन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।

साइबर सुरक्षा टिप्स-

01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें

02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।

03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।

05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।

06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।

07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।

08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।

09. साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।

11. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करें।