1 जनवरी से शुरू हो रहा माघ कल्पवास, मेले की तैयारियां जोरों पर

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिले के सेमराध नाथ में हर वर्ष आयोजित होने वाला मकर माघ कल्पवास मेला इस वर्ष 1 जनवरी 2025 से शुरू होगा और यह मेला अपनी 30‌ वीं वर्षगांठ मनाएगा।

मेले की शुरुआत जिलाधिकारी भदोही द्वारा मां गंगा और बाबा सेमराधनाथ के पूजन,धर्म ध्वाजारोहण और भूमिपूजन के साथ होगी। मेले के व्यवस्थापक करुणा शंकर दास जी महाराज ने बताया कि 14 से कल्पवासियों के मेले में आने की परंपरा शुरू होगी, लेकिन इससे पहले सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार के मेले में कल्पवासियों के रहने के लिए तंबुओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जा रही है। टेंट और तंबुओं की सिलाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिससे श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक आवाज सुनिश्चित होगा। कल्पवास मेले के दौरान गंगा किनारे कल्पावासी अपने धार्मिक अनुष्ठानों और साधना में तीन रहते हैं। हर वर्ष दूर -दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं और पूरे माघ मास गंगा किनारे निवास करते हैं। इस बार भी मेले में हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासन और मेले के आयोजक श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

108 साल बाद मिलेगा ज्ञानपुर नगर पंचायत को नया कार्यालय

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पंचायत को 108 साल के बाद अपना कार्यालय मिलेगा। इसके लिए नगर के वार्ड नंबर एक स्थित दिवानी परिसर में जमीन चिह्नित कर ग?ई है। नगर पंचायत की ओर से कुल 4.37 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। जिसमें दो करोड़ रुपए से कार्यालय निर्माण होगा। वहीं शेष धनराशि से इंटरलॉकिंग,नाली समेत अन्य कार्य होंगे, सभी कार्य नगरोदय योजना के तहत कराए जाएंगे।

ज्ञानपुर को वर्ष 1916 में ही नगर पंचायत का दर्जा मिला गया था। उसके बाद से ही नगर पंचायत का कार्यलय वार्ड नंबर चार कुवरगंज में संचालित हो रहा है। नगर में 11 वार्ड है। इनमें करीब 24-25 हजार की आबादी निवासी करती है। इन्हें बेहतर सुविधा मुहैया कराना नगर प्रशासन की जिम्मेदारी है। नगर पंचायत में जगह कम होने से पार्किंग के साथ बैठक इत्यादि को लेकर काफी परेशानी होती है। इसके लिए नगर पंचायत काफी दिनों भूमि तलाश कर रही है।

अब नगर पंचायत को वार्ड नंबर एक स्थित दिवानी परिसर की भूमि कार्यालय के लिए मिली है। कार्यालय समेत अन्य कई कार्यों को नगर पंचायत की ओर से 4.73 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसे शासन को भेजा गया है। इसके अलावा नगर के सीमा विस्तार को लेकर भी प्रयास किया जा रहा है। नए कार्यालय में वाहन पार्किंग शौचालय लिपिक कक्ष, फरियादियों के बैठने के लिए हॉल बोर्ड की बैठक करने के लिए अलग से हॉल आदि होंगे। नया कार्यालय पूरी तरह से हाईटेक होगा। वाई - वाई की सुविधा होगी।

मुख्यमंत्री नगरदोय योजना के तहत विभिन्न कार्य कराने के लिए करीब साढ़े चार करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। लेकिन अभी स्वीकृति नहीं मिली है। स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।

राजेन्द्र दूबे ईओ ज्ञानपुर

*केएनपीजी में रोवर्स-रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन, प्राचार्य ने दी हर हाल में धैर्य बनाए रखने की सलाह*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में 13 दिसंबर से प्रारंभ हुए रोवर्स-रेंजर्स के पांच दिवसीय "प्रवेश" एवं "निपुण" के प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरे दिन रोवर्स प्रभारी डॉक्टर महेंद्र यादव एवं रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर ऋचा के निर्देशन में प्रारंभ हुआ। जिला संस्था भारत स्काउट गाइड भदोही से आए प्रशिक्षक विजय त्यागी, ऋतुराज श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह एवं नीशु बिंद ने कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना एवं झंडा गीत से कराया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चन्द्र यादव ने ध्वज शिष्टाचार से किया।

प्रोफेसर रमेश चन्द्र यादव ने रोवर्स -रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि रोवर्स- रेंजर्स को अपने अंदर सेवा भाव जागृत कर समाज में सशक्त योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। और प्रशिक्षण शिविर के नियम का पालन करते हुए पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर उत्तरोत्तर प्रगति के मार्ग पर चलते रहने के लिए प्रेरित किया।मुख्य शास्ता और समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरपी ने कहा कि रोवर्स- रेंजर्स सदैव अनुशासन प्रिय रहे है। यह प्रशिक्षण रोवर्स- रेंजर्स को अनुशासित रहकर सीमित संसाधन में जीवन जीने की कला सिखाता है अनुशासन ही जीवन की वह पूंजी है। जो मानव के प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है, इसलिए अनुशासित रहकर रोवर्स- रेंजर्स को पूर्ण निष्ठा के साथ प्रशिक्षण लेकर सुयोग्य नागरिक बनकर सेवार्थ समाज एवं देश को समर्पित रहने का संकल्प लेना चाहिए। एक प्रेरणा दायक कहानी के माध्यम से अपने रखते हुए उचित अनुशासन उत्तम आहार व्यवहार को अपने जीवन शैली अपनाकर आप अपने कार्य और व्यवहार से एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना सर्वोत्तम योगदान देने के सदैव तत्पर रहें। आपदा के समय रोवर्स- रेंजर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इनके द्वारा अनेक सेवा कार्य व बचाव कार्य किए जाते हैं।

ध्वज शिष्टाचार के समय प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद यादव, बृजेश श्रीवास्तव डॉक्टर दीपक कुमार डॉक्टर इग्लेश भारती डॉक्टर विष्णु कांत त्रिपाठी, डॉक्टर राजेश यादव, डॉक्टर महेंद्र कुमारआदि उपस्थित रहे ।शिविर में आज रोवर्स- रेंजर्स को दैनिक कार्यक्रम, प्रतिज्ञा,स्काउट और गाइड का नियम, बी. पी. सिक्स व्यायाम,स्काउटिंग का सिद्धांत, प्राथमिक, सीटी के संकेत आदि के विषय में जानकारी दी गयी।

इसके बाद रसायनशास्त्र के विद्वान डॉक्टर धीरेन्द्र कुमार ने " नवीकरणीय ऊर्जा : एक सतत् भविष्य की ओर"विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि रोवर्स रेंजर्स अपने सीमित संसाधन में ही उत्तम और स्वस्थ जीवन शैली अपना कर राष्ट्र के प्रहरी के रूप में सदैव तत्पर रहते हैं नवीकरणीय ऊर्जा के सोपानों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दुओं पर भी चर्चा की। जिसकी आज सशक्त आवश्यकता है। शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं में धीरज कुमार बिंद, दीपक, आयुष, अनुराग,गौरव मौर्य, कमलेश,इरफान अली, अंबिका यादव,श्वेता तिवारी, भावना पाल, कल्पना,निशा यादव ऋचा,सिंह ,अंबुज कुमार, आयुष कुमार,विवेक तिवारी गौरवआदि छात्र- छात्राये रहें। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर ऋचा तथा धन्यवाद ज्ञापन रोवर्स प्रभारी डॉक्टर महेन्द्र यादव ने किया।

*भदोही के सुंदर वन में स्थापित होगा 180 फीट ऊंचे शिवलिंग मंदिर, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह रखेंगे नींव*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- भदोही जिले के सुंदरवन में प्रस्तावित 180 फीट ऊंचे शिवलिंग मंदिर का निर्माण कार्य 18 दिसंबर से शुरू होगा। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में मंदिर की नींव रखी जाएगी। इस बारे में सुंदरवन राम जानकी मंदिर की महंत राज लक्ष्मी मंडा ने बताया कि बीते दो वर्षों से यहां मंदिर निर्माण के लिए खोदाई चल रही है अब 18 से पाइल फाउंडेशन रखी जाएगी। काशी - प्रयाग के मध्य विंध्य क्षेत्र में सुंदरवन स्थित शिवलिंग के आकार का 180 फीट ऊंचा आकर्षक मंदिर होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि काशी -प्रयाग के मध्य विंध्य क्षेत्र एवं सीतामढ़ी के समीप 180 फीट ऊंचा ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण सुंदरवन में हो रहा है। 18 दिसंबर को सुबह दस बजकर 44 मिनट पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के ठोस स्वरुप का निर्माण शुरू होगा।यह परियोजना मां राजलक्ष्मी मंडा द्वारा शुरू की गई है, जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से जलाभिषेक कराकर इस शिवलिंग का निर्माण संभव बनाया है।

इस परियोजना से क्षेत्र के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा और विदेशी पर्यटकों के आने से देश के विदेशी मुद्रा कोष में भी वृद्धि होगी। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और इस पुनीत कार्य में सहभागी बनकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।

भदोही में पांच शोधार्थियों को मिली शोध उपाधि: केएनपीजी कॉलेज के छात्र बने डॉक्टर प्रोफेसर बोले - जिले के लिए गौरव की बात

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही के लिए गौरव का दिन रहा। प्रोफेसर घनश्याम मिश्र समाज शास्त्र विभाग के निर्देशन में एक साथ पांच बच्चों ने शोध उपाधि प्राप्ति किए। सभी छात्र को विद्यालय के अध्यापक ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के समाजशास्त्र के डॉक्टर महेंद्र प्रसाद, डॉक्टर शिखा गिरि, डॉक्टर देव प्रकाश यादव, डॉक्टर उमेश कुमार और डॉक्टर प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को शोध उपाधि प्राप्त हुई।

इन पांच शोधार्थियों में से तीन शोधार्थियों को दीक्षांत समारोह 2024 में उपाधि मिली थी और दो शोधार्थियों को दीक्षांत समारोह के एक महीने बाद शोध उपाधि प्राप्त हुई। इस तरह से एक साथ पांच शोधार्थियों को 2024 में प्रोफेसर घनश्याम मिश्र के निर्देशन में शोध उपाधि प्राप्त हुई।जो समाजशास्त्र विभाग के साथ - साथ केएनपीजी कॉलेज के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर घनश्याम मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय नहीं बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इन पांचो बच्चों से अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है । जिससे आने वाले समय में महाविद्यालय को एक अलग ख्याति प्राप्त हो। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद यादव, डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर सूर्यनाथ खरवार अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

भदोही में एक साल तक नहीं मिले मरीज, 288 गांव टीबी मुक्त घोषित

नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले की 546 ग्राम पंचायतों में 288 गांव अब टीबी मुक्त हो चुके हैं। एक साल से जिन गांवों में एक भी टीबी मरीज नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसकी निगरानी के बाद अब गांव को टीबी मुक्त घोषित कर दिया गया है। जिले के 51 गांवों को पहले ही टीबी मुक्त घोषित किया गया था। जिले में अभी 1370 टीबी मरीज उपचाराधीन है।क्षय रोग को लेकर चल रहे अभियान के बेहतर क्रियान्वयन से जनपद तेजी से टीबी मुक्ति की ओर से बढ़ रहा है।

टीबी मरीजों को नवंबर 2024 से प्रति महीने एक हजार रुपये पौष्टिक आहार के लिए दिया जा रहा है। इससे पहले उन्हें 500 रुपये मिलता था। इसके अलावा जिला क्षय रोग विभाग की ओर से निरंतर टीबी मरीजों की निगरानी की जाती है। इसके लिए आशा गांव-गांव जाकर लोगों को चिन्हित करती है। 15 दिनों तक लगातार खांसी की शिकायत के बाद वे उनका बलगम जांच के लिए टीबी अस्पताल भेजती हैं। इसके अलावा जो भी मरीज उपचाराधीन हैं। उनकी विभागीय स्तर निगरानी होती है और समय-समय पर उनसे बातचीत कर उनकी स्थिति के बारे में पता लगाया जाता है। इस समय जिले में 1370 टीबी मरीजों का उपचार चल रहा है

। विभाग की ओर इन मरीजों की पहचान गोपनीय रखी जाती है और इनका उपचार भी निशुल्क होता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि दिसंबर 2024 तक जनपद के 546 ग्राम पंचायतों में 288 गांव टीबी मुक्त हो चुके हैं। साल 2023 में जिले की 51 ग्राम पंचायतें पहले ही टीबी मुक्त हो गईं थी। पंचायतों को टीबी मुक्त की घोषणा से पहले कई मानकों की जांच की जाती है। एक साल तक जिन गांव में टीबी के एक भी मरीज नहीं मिलते हैं, उसे टीबी मुक्त घोषित कर दिया जाता है।

इनसेट

ये गांव पहले हो चुके हैं टीबी मुक्त :

ज्ञानपुर। बिछिया, बनकट खास, आनापुर, धारा विशंबर पट्टी, खेमापुर, राजमाला, दरवासी, तुलसी पट्टी, भावापुर, ऊंज मुंगरहा, सारीपुर उमरपुर, रमईपुर, रायपुर, पुरेभान, हरीपुर, डुहिया, क्षत्रियपुर, कंचनुपर, ताल सुपौला, खरगपुर, अमवा माफी, दिवानपुर, ईटवा, झौवा, केयरमऊ, नटवां, चिंतामणिपुर, नवलपुर, रामचंदरपुर, भिखमपुर, कीर्तिपुर, सनाथपुर, सेरवा, टीकापुर, दारिबपुर, मांगापुट्टी, मदनपुर आदि गांव टीबी मुक्ति घोषित हो चुके हैं।

कैलेंडर वर्ष दिसंबर 2024 तक जिले के 288 गांव टीबी मुक्त की राह पर है, इसमें से 51 गांव पहले ही टीबी मुक्त हो चुके हैं। यह एक बड़ी उपलब्धी है। -डॉ. विवेक श्रीवास्तव डीटीओ, भदोही।

भदोही में 94 केंद्रों पर होगी परीक्षा,नौ केंद्र बढ़ाए गए

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 2025 में हाईस्कूल और हायर की बोर्ड परीक्षा 94 केंद्रों पर होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी आपत्तियों का निस्तारण करते हुए। जिला परीक्षा समिति के प्रस्ताव को फाइनल कर दिया। केंद्र तय होने के बाद अब विभाग कक्ष निरीक्षकों के कवायद में जुट गया है। परीक्षा में कुल 55 हजार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले वर्ष 96 केंद्र बनाए गए थे। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए स्कूलों ने आवेदन किया। सुविधा संसाधनों की जांच कर रिपोर्ट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था।

जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 85 विद्यालय को केंद्र निर्धारण करते हुए सूची छात्र आवंटन सहित जारी कर दी गई थी। इसके बाद 95 स्कूलों की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिला सीमित की ओर से रिपोर्ट परिषद की ओर से 94 विद्यालयों को केंद्र बनाने की हरी झंडी देते हुए प्रधानाचार्यो से छह दिसंबर तक आपत्तियां मांगी। इस दौरान स्कूलों की तरफ से परिषद की वेबसाइट पर आठ से 10 विद्यालयों ने आपत्ति दर्ज कराई। उक्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए परिषद ने 94 केंद्र को फाइनल कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परिषद की ओर से केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। 94 केंद्रों पर ही परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्र संख्या के आधार पर नौ केंद्र बढ़ाए गए हैं। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 55,167 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 26,912 और इंटरमीडिएट में 28,264 छात्र - छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।

भदोही में 10 मामलों का निपटारा: महिला आयोग की सदस्य ने सुनी फरियाद,29 मामले आए सामने

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा बृहस्पतिवार को ज्ञानपुर गेस्ट हाउस पहुंची जहां पर महिला जनसुनवाई की। इस दौरान कुल 29 महिलाओं ने शिकायत पत्र दिया जिसमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया एवं शेष मामलों को संबंधित अधिकारी को निस्टेंट के लिए सौंप दिया गया। जिसमें से 14 पारिवारिक हिंसा अन्य मारपीट के मामला शामिल थे। सभी मामलों को समय से निस्तारण करने का महिला आयोग की सदस्य ने कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने महिला थानाध्यक्ष को लेट लफीती करने पर फटकार लगाई।जनसुनवाई के पश्चात उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणो से जिन महिलाओं को लाभ नहीं मिल रहा है । हम सभी लोग उनके बीच जाकर लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं की जो भी समस्या है उसका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए महिला आयोग का दरवाजा 24 घंटे खुला है। उन्होंने कहा कि आज जनसुनवाई के दौरान जिन अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई थी उनको फटकार लगाने के साथ ही कड़ा निर्देश दिया गया है। कहा कि सरकार का विजन है कि महिलाओं को सशक्तिकरण बनाना है जिसके लिए हम सभी लोग कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर सीओ चमन सिंह चावड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष चक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

भदोही में 4.1 डिग्री गिरा न्यूनतम पारा, पछुआ हवाओं से बढ़ी गलन

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद से ठंड की आमद अचानक से बढ़ी है। जनपद में न्यूनतम तापमान में 4.1 डिग्री की कमी आई है। पछुआ हवा चलने के कारण शाम होते ही गलन का एहसास लोगों को होने लगा है। वहीं आगामी दिनों में दो से तीन डिग्री तापमान गिरने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है। एक दिन पहले पहाड़ों क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर जिले में साफ तौर पर दिखने लगा है। दो दिन से अधिकतम तापमान तो स्थिर है, लेकिन न्यूनतम तापमान में उतार- चढ़ाव जारी है।

यह मौसम सेहत के लिए नुकसानदेह है। जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ी है। बृहस्पतिवार को 816 मरीजों की ओपीडी रही। अस्पताल में ठंड से बचाव वाले मरीजों को चिकित्सक ठंड से बचाव को लेकर सजग रहने की नसीहत भी दे दी रहें हैं। जैसे गर्म कपड़ा पहने, कान बांध रखें, रात में हल्का गुनगुना पानी का सेवन करें। सुबह ठंड पानी से स्नान न करें, बासी भोजन करने से परहेज करें, नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं।‌ मौसम विभाग का अनुमान है कि अब लगातार ठंड बढ़ेगी। अभी तक दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत तो है, लेकिन दिन में भी जल्द ही ठंड का असर बढ़ेगा।

भदोही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का विपक्ष पर हमला: बोले - बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतकर पुनः सरकार बनाएगी

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अजय शुक्ला के आवास पर केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता ने उन्हें जोश और उत्साह के साथ सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का पूरे देश में विरोध हो रहा है।

यह बांग्लादेश के लिए गंभीर और नकारात्मक परिणामों का कारण बनेगा। मंगल पाण्डेय ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार जनता की सेवा में समर्पित है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक जीतकर पुनः सरकार बनाएगी।