मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मशहूर तबला वादक और म्यूजिक कंपोजर जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इलाज करा रहे थे, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। जाकिर हुसैन को दिल की बीमारी थी और पिछले हफ्ते भी वह अस्पताल में भर्ती रहे थे।
जाकिर हुसैन ने अपने करियर में तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे और उन्हें 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से नवाजा गया था। वह एक प्रतिभाशाली एक्टर भी थे और उन्होंने 12 फिल्मों में काम किया था, जिनमें 'हीट एंड डस्ट' और 'साज' शामिल हैं।
जाकिर हुसैन के पिता भी थे तबला प्लेयर, जीते थे ये सम्मान
9 मार्च 1951 को जन्मे जाकिर हुसैन ने अपने करियर में तीन ग्रैमी अवॉर्ड ही नहीं जीते थे, बल्कि उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था। उनके पिता उस्ताद अल्लाह रक्खा कुरैशी भी तबला वादक थे। जाकिर हुसैन ने पढ़ाई पूरी करने के बाद संगीत की दुनिया में आ गए। उनका रुझान बचपन से ही तबले की धुन की ओर हो गया था।
11 साल की उम्र में किया था पहला कॉन्सर्ट
जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में अमेरिका में अपना पहला कॉन्सर्ट करके सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने 12 साल की उम्र से ही पिता के साथ कॉन्सर्ट में जाना शुरू कर दिया था। जाकिर हुसैन की अमेरिका में भी तूती बोलती थी। साल 2016 में उन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था। इसमें शामिल होने वाले जाकिर हुसैन पहले भारतीय संगीतकार रहे।
जाकिर हुसैन की पत्नी और बेटियां
पर्सनल लाइफ की बात करें तो उस्ताद जाकिर हुसैन ने Antonia Minnecola से शादी की थी, जो एक कथक डांसर और टीचर होने के साथ ही उनकी मैनेजर भी हैं। उनकी दो बेटियां हैं।
Dec 16 2024, 11:28