देवघर-11 जनवरी से 21 जनवरी तक पुस्तक मेला के लिए भूमि पूजन b.ed कॉलेज में की गई।
देवघर:
11 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले पुस्तक मेला का भूमि पूजन स्थानीय बीएड कॉलेज में पूरे विधिवत तरीके से किया गया।भूमि पूजन में पुस्तक मेला के सचिव निर्मल कुमार मुख्य जजमान की भूमिका में थे।
उनके साथ पुस्तक मेला के पदाधिकारी बीरेंद्र सिंह,पवन टमकोरिया,राजेश कुमार, रीता राज,सुमन वाजपेई,इंजीनियर एस पी सिंह,अंजनी किशोर थे सभी के द्वारा विधिवत मंत्रोचारण आरती कर भूमि पूजन कार्यक्रम को पूरा किया गया।
इसके उपरांत पुस्तक मेला के एक सत्र यूथ पार्लियामेंट के वेब साइट का लॉन्च भी पुस्तक मेला के अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय,मेला संयोजक सुभाष चंद्र राय,,सर्वेश्वर प्रसाद सिंह,मेला प्रभारी आलोक मल्लिक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मौके पे पुस्तक मेला के अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय ने कहा कि पुस्तक मेला लगाने का एक उद्देश्य है कि देवघर वासियों को ज्ञान के भंडार तक लाया जाए पुस्तकों के माध्यम से नई चेतना को जगाना नई नई पुस्तक से लोगों को रुबरु कराया जाए। मेला संयोजक सुभाष चंद्र राय ने कहा कि ज्ञान के भंडार के अलावा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देवघर के लोगों को अन्य राज्यों के संस्कृति लोक नृत्य ,गायन,भारत के विभूतियों को जानने का अवसर भी मिलेगा।
इस मौके पर मेला के पदाधिकारी,दीपक कुमार,संजय मालवीय ,शिवेंदु दत्त मिश्रा,राम सेवक गुंजन,राकेश राय,प्रेम केसरी,अभिषेक सूर्या,राम किशोर,मनीष कुमार सिंह,, डॉ विजय शंकर,बिपिन मिश्रा,गौरव कुमार,सौरभ सिंह,प्रशांत कुमार सिन्हा,,,जिम्मी कुमार,सुप्रिया कुमारी, बीएड कॉलेज के प्राचार्य अमिताभ कुमार सहित प्राइवेट स्कूल सोशल वेलफेयर के पदाधिकारी गण मौजूद थे।।ये जानकारी पुस्तक मेला के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दिया।
Dec 16 2024, 08:38