राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अनवय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में लगाया शतक, कर्नाटक को दिलाई जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच रहे राहुल द्रविड़ के बेटे भी उनके नक्शेकदमों पर चलते हुए पिच पर अपना रंग जमा रहे हैं. द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने तो पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग टूर्नामेंट में दमदार पारियां खेलने के अलावा विकेट लेकर भी अपनी पहचान बनाई है. अब उनके छोटे नवाब अनवय ने भी अपने पिता और बड़े भाई की तरह बल्ले से जलवा बिखेर दिया है. अनवय ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी टीम कर्नाटक की ओर से जोरदार शतक लगाया और टीम को 3 जरूरी पॉइंट्स दिला दिए.
बीसीसीआई के अंडर-16 रेड बॉल टूर्नामेंट विजय मर्चेंट ट्रॉफी के इस मुकाबले में कर्नाटक का सामना झारखंड से था. मुकाबला आंध्र प्रदेश के मुलापाडु में था. तीन दिनी मैच वाले इस टूर्नामेंट का ये मुकाबला 11 दिसंबर से शुरू हुआ था. झारखंड ने इसमें पहले बैटिंग करते हुए 387 रन बनाए थे. उसकी ओर से ओपनर तौहीद शतक से चूक गए और सबसे ज्यादा 98 रन उन्होंने बनाए. उनके अलावा लोअर ऑर्डर में मनमीत सागर ने भी 72 रन बनाए.
अनवय ने दिखाया बैटिंग का जलवा
इसके बाद बैटिंग आई कर्नाटक की और उसके लिए ओपनर्स ने ही जोरदार पारियां खेलीं. कर्नाटक के लिए आर्या गोडा और कप्तान ध्रुव कृष्णन ने शानदार शतक जमाए. इनके बाद चौथे नंबर पर आए राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय. युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टीम की अच्छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए एक बेहतरीन पारी खेली. अनवय ने आखिरी दिन का खेल खत्म होने से पहले अपना शानदार शतक पूरा कर लिया. उन्होंने 153 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
ओपनर्स के शतक और फिर अनवय की इस बेहतरीन पारी के दम पर कर्नाटक ने 4 विकेट खोकर 441 रन बनाए और झारखंड पर 54 रन की बढ़त ले ली. हालांकि, मैच ड्रॉ हो गया लेकिन पहली पारी की बढ़त के आधार पर कर्नाटक को 3 पॉइंट मिल गए, जबकि झारखंड को सिर्फ एक पॉइंट मिला. इस तरह अनवय ने अपने पिता राहुल की तरह ही क्रीज पर लंबा समय बिताकर एक बेहतरीन पारी खेली और टीम की सफलता में योगदान दिया.
बड़े बेटे ने भी किया प्रभावित
अनवय से पहले द्रविड़ के बड़े बेटे समित ने भी अपने प्रदर्शन से पहचान बनाई है. उन्हें कुछ ही महीने पहले भारत की अंडर-19 टीम में जगह मिली थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेलना था. हालांकि चोट के कारण वो इसमें हिस्सा नहीं ले सके. हालांकि उससे पहले समित ने कूच बेहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैच में 362 रन बनाए थे और अपनी मीडियम पेस बॉलिंग से 16 विकेट भी हासिल किए थे.
Dec 15 2024, 20:10