गांव सलारपुर में जाने वाला मार्ग मानक के आधार पर नहीं बनाया जा रहा
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर जानसठ मोरना मार्ग से होगा गांव सलारपुर में जाने वाला मार्ग मानक के आधार पर नहीं बनाया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों के साथ महिला मोर्चा मंडल की अध्यक्ष ने विरोध करते हुए आरोप लगाया और अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है।
क्षेत्र के गांव सलारपुर में बनाए जाने वाले मार्ग को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है वही ग्रामीणो का आरोप हैं मानक के आधार पर नहीं बनाया जा रहा मार्ग ग्रामीणो का कहा है कि जहां प्रदेश में योगी जी की सरकार हैं वहीं ठकेदार अपनी मनमानी चला रहा है बिना मानक के सड़क तैयार की जा रही हैं ग्रामीणों की शिकायत पर जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे और इस संबंध में मौके पर पहुंचकर ठेकेदार से बात करनी चाहिए तो ठेकेदार बताने के बजाए मीडिया कर्मियों से कतराते वहां से चलें गये।
इस दौरान गांव के राजकुमार,अनुज, विक्की, नसीमुद्दीन, राकेश, वेदपाल, कौशल गोयल महिला मोर्चा मंडलअध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने उच्च अधिकारियों से एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्मल से सड़क की जांच कर कर मानक पूरे करने की मांग की हैं ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्वाल के प्रयासों के द्वारा होना बताया लेकिन भारतीय जनता पार्टी की महिला मर्चा की मंडल अध्यक्ष कौशल गोयल ने बड़े ही दुखी शब्दों में मीडिया के सामने यहां तक कहा यदि योगी सरकार में अधिकारी व ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं और मेरी भी नहीं सुन रहें तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगी।
अब देखना है उच्च अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष इसको गंभीरता से लेते हैं या फिर सड़क इसी प्रकार से लीपा पोती हो तैयार हो जाएंगी। इस संबंध में डॉ वीरपाल निर्मल का कहना है ऐसा नहीं होने दिया जाएगा हों सकें तो कल ही मैं पहुंच कर वहां बनाईं जा रही सड़क का निरीक्षण करूंगा।
Dec 14 2024, 16:22