विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरा किया अपना 'शतक', तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
ब्रिसबेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट शुरू हो चुका है. इस टेस्ट में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने अपना शतक पूरा कर लिया. विराट कोहली का ये शतक रनों का ना होकर उनके खेले मैचों का रहा. ब्रिसबेन में विराट कोहली के इस अनोखे शतक के चलते अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर भी खतरा मंडराता दिख रहा है. दरअसल, किसी एक विरोधी के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर के ही नाम पर है.
एक विरोधी के खिलाफ सचिन-जयवर्धने ने खेले सर्वाधिक मैच
सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया है. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 110 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इतने ही मैच खेलते हुए ये रिकॉर्ड संयुक्त तौर पर श्रीलंका के माहेला जयवर्धने के नाम भी है. हालांकि, जयवर्धने ने भारत के खिलाफ 110 मैच खेले हैं. एक विरोधी के खिलाफ सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरा नाम भी सचिन का ही है. उन्होंने ये उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ 109 मैच खेलकर बनाए हैं. इसके बाद लिस्ट में दो बार सनथ जयसूर्या का नाम आता है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 105 मैच और भारत के खिलाफ 103 मैच खेले हैं. 103 मैच खेलने का रिकॉर्ड एक बार फिर से जयवर्धने का है. उन्होंने ये उपलब्धि पाकिस्तान के खिलाफ हासिल की है.
कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘शतक’, तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
बहरहाल, अब हो सकता है कि विराट कोहली इन सबसे आगे निकल जाएं. वो दुनिया में किसी एक विरोधी के खिलाफ सबसे ज्यादा क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100 वां मैच खेल रहे विराट कोहली इस टीम के खिलाफ अगले 11 इंटरनेशनल मैच और खेलते ही इस रेस में सबसे आगे निकल जाएंगे.
विराट कोहली अब 36 साल के हो चुके हैं. ऐसे में सचिन के रिकॉर्ड से उनका आगे निकलना अब इस पर भी निर्भर करेगा कि उनके अंदर कितनी क्रिकेट बची है. T20 क्रिकेट से वो पहले ही रिटायर हो चुके हैं.
विराट ने अब तक किस टीम के खिलाफ खेले कितने मैच?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे विराट ने दूसरा सबसे ज्यादा 85 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 75 मैच, वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 मैच, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 मैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 मैच, बांग्लादेश के खिलाफ 30 मैच जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 27 मैच खेले है.
Dec 14 2024, 10:22