गिरिडीह में खलिहान में ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार को शार्ट सर्किट होने से लगी आग,खलिहान में रखे अनाज जलकर हुए राख

* झा.डेस्क गिरिडीह के तेलोनारी गांव में एक ट्रांसफार्मर की अर्थिंग में करेंट आ जाने से सद्दाम अंसारी नामक किसान के खलिहान में अचानक आग लग गयीजिसके कारण उसका अनाज जलकर राख हो गया। बिजली लाइन की झनझनाहट सुनकर किसान खलिहान से बाहर भागकर जान बचायी। इस दौरान किसान के खलिहान में रखे पांच सौ से अधिक धान के बंडल, बिचाली व धान जल गयी। लाइन कटवाने के बाद ग्रामीण आग को बुझाने में जुट गये। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक धान पूरी तरह बर्बाद हो गया। बताया जाता है कि ट्रांसफार्मर के बगल में ही किसान का खलिहान है। खलिहान में खेत से कटाई कर धान को रखा गया था। दोपहर में ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार में करंट आ गया। करंट से खलिहान में आग लग गयी। तार में करंट से आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर से तेज आवाज निकलने लगी। आग को बुझाने में ग्रामीण जुट गए। आगजनी की इस घटना में किसान ने 25000 से अधिक मूल्य के धान के बंडल, बिचाली व झाड़ा हुआ धान जलने की बात कही है। बता दें कि उक्त ट्रांसफार्मर के अर्थिंग तार में बराबर करंट आते रहती है जिससे अबतक दो मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। किसानों ने विभाग को इसकी जानकारी भी दी लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया. ग्रामीणों ने विभाग से मुआवजा देने की मांग की है।
सैलानियों से गुलजार होने लगा है प्रकृति की गोद में बसा बराकर नदी तट


* गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर प्रकृति की गोद में बराकर नदी तट दिसंबर की शुरुआत से ही सैलानियों से गुलजार होने लगा है. पीरटांड़ एवं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की सीमा स्थित बराकर में पिकनिक के लिए लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी है. प्रकृति की अनुपम छटा, कल-कल निनाद करती नदी के प्रवाह एवं संगमरमर की खूबसूरत कलाकृतियों के बीच भीड़ का आगमन शुरू हो गया है. अद्भुत प्राकृतिक छटा को देखने व इसके बीच समय बिताना सभी को पसंद है. कल-कल बहती बराकर नदी तट पर पिकनिक मनाने और दोस्तों की मस्ती करने का अपना अलग मजा है. बराकर नदी तट पर भगवान शंकर का काफी पुराना मंदिर है. यहां भगवान भोलेनाथ का मंदिर है. यहां से थोड़ी दूर बराकर नदी उत्तरवाहिनी है. उत्तरवाहिनी नदी में स्नान कर भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने के लिए लोगों की काफी भीड़ रहती है. बड़ी-बड़ी चट्टानों के पत्थरों से चूल्हा बनाकर जंगल-झाड़ियों से जलावन चुनकर खाना बनाने में बेहद आनंद है. बराकर नदी तट के बगल ऋजुबालिका स्थित जैनियों का भव्य मंदिर है. संगमरमर की आकर्षक कारीगरी से बने मंदिर लोगों को मोहित करते हैं. बराकर नदी तट पर कुंजरकिया पहाड़, पानी टंकी, रणवा हीर, चंपानगर घाट आदि में सैलानियों की भीड़ रहती है. दिसंबर माह के शुरू होते ही पर्यटकों की भीड़ प्रकृति की गोद में बसे बराकर आना शुरू कर देते हैं. यह भीड़ 18 जनवरी तक बरकरार रहती है. *अंग्रेजों के दौर का टूटा हुआ पुल आज भी लुभाता है* अंग्रेजों के जमाने में बने पूल भी आकर्षण का केंद्र है. हालांकि यह पूल टूट गया है, पर आज भी काफी लोग इस पुल पर फ़ोटो लेना पसंद करते हैं.
जानिये गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा के मतगणना के 2nd राउंड का परिणाम

गांडेय विधान सभा

1. कल्पना मुर्मू सोरेन JMM- 8444 मत 

2. मुनिया देवी BJP --12354

सेकंड राउंड मे मुनिया देवी (BJP) 3910 मत से आगे 

गिरिडीह विधान सभा

निर्भय सहाबादी BJP -9143

सुदिब्य कुमार सोनू

 JMM------10908

अंतर 1765 वोट से JMM आगे 

जमुआ विधान सभा

1. केदार हाजरा -----7408

2. मंजू देवी ------10828

बगोदर

 नागेंद्र महतो -------10944

बिनोद सिंह ------11149

डुमरी 3rd

.  1. बेबी देवी ------12114

2. यशोदा देवी -----5507

 

3. जयराम महतो ---8799

गांडेय सीट (3rd Round)

गांडेय सीट से बीजेपी की मुनिया देवी जेएमएम की कल्पना सोरेन से 4593 वोटों से आगे। 

#कल्पना सोरेन, जेएमएम - 12350

# मुनिया देवी, बीजेपी - 16943

धनवार सीट. (4th Round)


धनवार सीट से बीजेपी के बाबूलाल मरांडी भाकपा माले के राजकुमार यादव से 8720 वोटों से आगे। 

#बाबूलाल मरांडी, बीजेपी - 14679

# निजामुद्दीन अंसारी, जेएमएम - 4961

# राजकुमार यादव, भाकपा माले - 5959

जमुआ सीट (5th Round)

जमुआ सीट से बीजेपी की मंजु देवी जेएमएम के केदार हाजरा से 2411 वोटों से आगे। 

#मंजु देवी, बीजेपी - 22862

#केदार हाजरा, जेएमएम - 20451

गिरिडीह सीट (4th Round)


गिरिडीह सीट से बीजेपी के निर्भय शाहाबादी जेएमएम के सुदिव्य कुमार से 6050 वोटों से आगे। 

#निर्भय शाहाबादी, बीजेपी - 19473

#सुदिव्य कुमार, जेएमएम - 13423

जानिये गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा के मतगणना के 2nd राउंड का परिणाम


गांडेय विधान सभा

मतगणना रिपोर्ट 2st राउंड


गांडेय विधान सभा

मतगणना रिपोर्ट 2st राउंड


गांडेय विधान सभा