देवघर- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पत्नी कल्पना सोरेन ने बाबा बैजनाथ एवं बासुकीनाथ की पूजा अर्चना की।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखंड राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहली बार देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उसे जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को गॉड ऑफ़ ऑनर की सलामी दी गई। के बाद। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन बाबा मंदिर पहुंचे और दोनों ने पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच बाबा बैधनाथ का जलार्पण किया। बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री बाबा बासुकीनाथ के दरबार में भी हाजरी लगाई। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव के बाद देवघर और बासुकीनाथ में पूजा का कार्यक्रम तय किया गया और फिर करीब तीन घंटे के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन देवघर और बासुकीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद बासुकीनाथ के ही फारेस्ट गेस्ट हॉउस में थोड़ी देर विश्राम के बाद देवघर एयरपोर्ट पहुंचे जहां से सीधा रांची के लिए रवाना हो गए। इस बीच देवघर में सीएम के कार्यक्रम के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए एयरपोर्ट से बाबा बैधनाथ मंदिर और सर्किट हॉउस तक के तमाम चौक -चौराहों के अलावा चप्पे चप्पे पर पुलिस की भारी तैनाती देखने को मिली और जिला प्रसाशन की तरफ से भी सीएम और उनकी विधायक पत्नी को पूजा अर्चना कराने के लिए तमाम इंतज़ाम किए गए थे।
देवघर- झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय के सम्मान में देवघर के आर एन बॉस लाइब्रेरी में कार्यक्रम रखा गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय के सम्मान में देवघर के आर एन बॉस लाइब्रेरी में झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सूबे की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह का छोटे छोटे बच्चों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान दीपिका पांडे सिंह ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि, ताइक्वांडो सिर्फ़ एक खेल नहीं बल्कि महिलाओं और बच्चों खासकर लड़कियों के लिए आत्मरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि, एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ जे सी राज ने आज मंच से ही दीपिका पांडे सिंह को झारखंड राज्य ताइक्वांडो एसोशिएशन का अध्यक्ष घोषित किया जिसके बाद दीपिका सिंह ने इस खेल को आगे बढ़ाने में सरकार के स्तर से भी हर मुमकिन मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या मे ताइक्वांडो खिलाड़ी बच्चे बच्चियों एवं दर्शक उपस्थित थे।
देवघर-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन क्या हुआ देवघर आगमन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन का देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। इस दौरान मौके पर विधायक, सारठ उदय शंकर सिंह, संथाल परगना कमिश्नर  लालचंद डाडेल, संथाल परगना आई.जी  क्रांति कुमार, डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात एयरपोर्ट परिसर में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।
देवघर- उपायुक्त ने सर्किट हाउस का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण व जिर्णोद्धार के कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने देवघर परिसदन में चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही परिसदन स्थित दोनों भवनों का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निदेश दिया। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त  विशाल सागर ने संबंधित अधिकारियों को देवघर परिसदन में साफ-सफाई पर विशेष व्यवस्था के साथ परिसर में हरियाली पर फोकस करने का निदेश दिया। साथ ही परिसदन में आवश्यकतानुसार बिजली व्यवस्था, रंग-रोगन, शौचालय, फर्नीचर, साज सज्जा व लाईटिंग व्यवस्था को पूरी तरह से दुरूस्त करने का निदेश दिया। आगे उपायुक्त ने परिसदन में सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि परिसदन को ओर बेहतर व व्यवस्थित बनाया जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नजारत उप समाहर्त्ता शैलेष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, संबंधित कार्यपालक अभियंता, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अभियंता व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- उपायुक्त ने समाज कल्याण की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कड़े शब्दों में जमीनी स्तर पर कार्य करने का दिया निर्देश।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए पोषण ट्रैकर के माध्यम से जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर की जा रही गतिविधियों एवं अपलोड किये जा रहे आंकड़ों की समीक्षा करते हुए सभी आंकड़ों का समय-समय पर क्रॉस वेरिफिकेशन कराने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों, सीडीपीओ, महिला परिवीक्षा को क्षेत्र निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही सुविधा, खेल के समान, पूरक पोषाहार की स्थिति को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, पोषाहार वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बच्चों व महिलाओं को टीकाकरण तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत कार्यों का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही उपायुक्त ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को ससमय खोलने एवं सेविका, सहिया द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण व क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) की वास्तुस्थिति से अवगत हुए और कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कराते हुए आवश्यक सभी सुविधा मुहैया कराने का निदेश अधिकारियों को दिया। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने समाज कल्याण से संचालित विभिन्न योजनाओं के शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्यशैली के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। वहीं उन्होंने सभी प्रखण्डों के बाल परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को क्षेत्र निरीक्षण कर योजनाओं की गति से उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निदेश दिया। साथ हीं उपायुक्त द्वारा जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के उदेश्य से गर्भवती महिलाओं को समय पर पौष्टिक आहार वितरण व टीकाकरण कराने का निदेश दिया गया। आगे उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निदेशित करते हुए कहा कि समाज के निर्माण व कुपोषण को दूर करने में जिला समाज कल्याण विभाग का बेहद महत्वपूर्ण योगदान है। इस लिए आवश्यक है कि आप सभी अपने द्वारा किये जाने वाले कार्यों को गंभीरता से लें, ताकि निर्धारित समय पर कार्यों को पूर्ण करते हुए संबंधित लाभूकों को लाभ देना सुनिश्चित किया जा सके। आगे उपायुक्त ने जिला अन्तर्गत सरकारी भवनों, पंचायत भवनों एवं निजी भवनों में चलने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिन क्षेत्रों में नये आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु प्रस्ताव है वहां सरकारी जमीन चिन्हित कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निदेश दिया, ताकि नये आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने जिले में सेविका, सहिया से जुड़े खाली पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति करने का निदेश संबंधित अधिकारी को दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- सदर अस्पताल में विश्व एड्स दिवस मनाया गया
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: विश्व एड्स दिवस 2024 के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सदर अस्पताल के सभागार में डालसा सचिव मयंक टोपनो, प्रभारी सिविल सर्जन सह प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के शर्मा जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर संचयन जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ एम के गुप्ता, जिला वी बी डी पदाधिकारी डॉ अजय यादव उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ प्रभात रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर डॉ पीके शर्मा द्वारा बताया गया कि एचआईवी एड्स बीमारी असुरक्षित यौन संबंध एक प्रमुख कारण है। दूषित रक्ताधान से एचआईवी एड्स होता है। सदर अस्पताल में एड्स जाँच मुफ्त किया जाता है ।डालसा सचिव मयंक टोपनो द्वारा बताया गया कि एड्स मरीजों के साथ छुआछूत की भावना रखना अपराध की श्रेणी में आता है। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति रांची के संतोष कुमार ने कहा एड्स के चार कारण होते हैं जिसमें असुरक्षित यौन संबंध दूषित रक्त का प्रयोग, संक्रमित सुई का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर किन्नर समाज की मुखिया रोज मौसी को एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान के लिए शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एआरटी सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों को एचआईवी एड्स में कार्यक्रम कार्य करने के लिए के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ रवि रंजन डॉक्टर शरद, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह,एस टी टी राजेश रॉय, सुधांशू पाण्डेय, एएनएमटीसी से दिव्या ज्योति बीटीटी शंकर दयाल,कासिम अंसारी, शीला देवी लखन लाल सिंह राजन हजरा, सदर अस्पताल काउंसलर अंजन कुमार लैब टेक्नीशियन बबलू दास प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे।
देवघर-उपायुक्त ने जिले में मिशन वात्सल्य के तहत किये जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मिशन वात्सल्य एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम मिशन वात्सल्य के तहत स्पॉंन्सरशिप अन्तर्गत 114 बालिकाओं व 106 बालकों को दी जा रही सुविधाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। आगे उपायुक्त ने जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा संचालित चुल्हिया व चरकी पहाड़ी स्थित बालक व बालिका गृह में रह रहे बच्चों एवं बच्चियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करते हुए जिला बाल संरक्षण ईकाई के अधिकारियों व कर्मियों से उनके कार्यों एवं दायित्यों से अवगत कराते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश, ताकि जारूरतमंदों बच्चों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। आगे उपायुक्त ने मिशन वात्सल्य को समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह योजना अनाथ बच्चों, मानव तस्करी के शिकार बच्चों, बाल मजदूरी में संलग्न बच्चों और घुमंतू बच्चों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही उन्होंने बाल सुरक्षा समितियों और स्थानीय संस्थाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बच्चों को उनके अधिकार दिलाने और उनके साथ होने वाली किसी भी प्रकार की उपेक्षा या हिंसा को रोकने के लिए हर स्तर पर संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने जिला अन्तर्गत बालिका गृह, संप्रेषण गृह बालिका देवघर, विशिष्ट दत्तक ग्रहण देवघर, अनाथालय चुल्हिया मोहनपुर, नारायण सेवा आश्रम में रह रहे बच्चों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि इन सभी स्थलों के जांच हेतु नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करें, ताकि इन स्थानों पर बच्चों की सुविधा और आवश्यकता अनुरूप व्यवस्थाओं को बेहतर व सुदृढ़ किया जा सके। साथ ही चरकी पहाड़ी स्थित बालिका संप्रेषण गृह में बच्चियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए महिला होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश अपर समाहर्ता को दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीडब्ल्युसी द्वारा किये जा रहे कार्यों, चाईल्ड हेल्पलाईन सेवा, बाल मजदूरी एवं बाल विवाह के रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने सीसीआई के बच्चों को कौशल से जुड़े प्रशिक्षण के अलावा चुल्हिया व चरकी पहाड़ी स्थित केन्द्रोें में रहने वाले बच्चों को कार्यशाला, प्रशिक्षण एवं अन्य फिजिकल एक्टिविटि से जोड़ने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला बाल संरक्षण ईकाई देवघर से आशुतोष झा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे
देवघर- नीलांचल क्लीनिक में आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के नीलांचल क्लीनिक में आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। यह आयोजन फीयरलेस हॉस्पिटल कोलकाता एवं रोटरी क्लब देवघर जिला की ओर से लगाया गया जिसमें हार्ड स्पेशलिस्ट, डॉक्टर मैनक चटर्जी, गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर प्रोसन्नजीत भट्टाचार्य, मरीज को देखेंगे। इनके साथ ही ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर एवं ECG भी जांच किया जाएगा। रोटरी क्लब का देवघर के प्रेसिडेंट ने कहा कि इस तरह के आयोजन से देवघर वासियों को काफी राहत मिलेगी।

इस मौके पर डॉ आर एन प्रसाद, डॉक्टर अमित प्रसाद, सप्त ऋषि घोष, जयप्रकाश चौधरी, साथ दर्जन मरीज मौके पर उपस्थित थे।
देवघर- जसीडीह मुख्य मार्ग पर डाबर ग्राम स्थिति इस्कॉन में आज श्रीमद् भागवत गीता की 5161वीं जयंती मनाई गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जसीडीह मुख्य मार्ग पर डावर ग्राम के समीप स्थित इस्कॉन देवघर में आज श्रीमद् भागवतगीता की की 5161 वीं जयंती के अवसर अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे से विशेष कीर्तन के साथ हुई। इस अवसर पर इस्कॉन देवघर के प्रमुख श्री श्रीनिवास गोपाल दास जी ने गीता जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया मार्ग- -शीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। कुरुक्षेत्र की रणभूमि में भगवान श्री कृष्ण ने इस दिन ही अर्जुन को जो उपदेश दिए थे उसे गीता कहा जाता है श्रीमद्भागवत गीता हिंदुओं का पवित्र ग्रंथ है और गीता जयंती समारोह श्रीमद् भागवत गीता के जन्म को समर्पित है। गीता जयंती को मनाने का मकसद भगवान कृष्ण के उपदेश को याद करना एवं उनका पालन करना है। गीता जयंती पर गीता पाठ करने से भगवान कृष्ण का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। गीता जी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गीता के नित्य पाठ करने एवं जीवन में अंगीकार करने का आह्वान किया। गीता पाठ करने मात्र से मनुष्य का कल्याण हो जाता है इसलिए की गीता साक्षात भगवान योगेश्वर के मुखारविंद से निकली हुई बनी है। इस अवसर पर आनेंको कार्यक्रम जिसमें गीता महायज्ञ एवं गीता पारायण आयोजन किया गया। इस्कॉन अनुयाई एवं आम जनता इस यज्ञ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं हवन में आहुति प्रदान की गीता पारायण में भी इस्कॉन अनुयायियों एवं आम जनता द्वारा सामूहिक रूप से गीता के 18 अध्याय जिसमें 700 श्लोक हैं सभी 700 श्लोक का सामूहिक पाठ किया गया। तत्पश्चात एकादशी प्रसाद का वितरण आए हुए सभी श्रद्धालुओं एवं विशेष आमंत्रित आगंतुकों को किया गया। इस विशेष कार्यक्रम के अंत में बांग्लादेश में सनातन धर्मालंबियों के साथ हो रहे क्रूर अत्याचार की समाप्ति हेतु विशेष कीर्तन का आयोजन एवं इसकी समाप्ति हेतु भगवान से विशेष प्रार्थना की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस्कॉन अनुयाइयों ने बस चढ़कर हिस्सा लिया।
देवघर- नगर निगम के द्वारा आज देवघर के रिमांड होम, हाई कोर्ट गेस्ट हाउस, और जगह का निरीक्षण किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर निगम क्षेत्र के मैन रोड का निरीक्षण नगर आयुक्त , सहायक नगर आयुक्त, प्रकाश मिश्रा नगर प्रबंधक, कन्हैया राम, जय प्रकाश mswm के द्वारा किया गया। एवं हाई कोर्ट के गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही रिमांड होम का भी निरीक्षण किया गया जिसमें नगर आयुक्त द्वारा रोड की सफाई, नाली की सफाई प्रत्येक दिन करने का निर्देश संबंधित को दिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि सभी दुकानों के द्वारा कचरा रोड के किनारे फेक दिया जाता है। इसलिए देवघर नगर निगम के द्वारा निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानों को डस्टबीन रखना होगा और निगम की गाड़ी में ही कचरा डालना होगा। डस्टबिन नहीं रखने पर jharkhand municipal act के अनुसार जुर्माना किया जाएगा।