हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश के विरुद्ध दिया ज्ञापन
लहरपुर सीतापुर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार व धार्मिक स्थलों को तोड़ने की घटनाओं को रोकने के लिए एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित उप जिलाधिकारी को सौंपा।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी न्यायिक बाल कृष्ण को ज्ञापन देकर मांग की है कि
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ निरंतर हो रही घटनाओं से पूरा हिंदू समाज आक्रोशित है पाकिस्तान में हिंदुओं की दुर्दशा के उपरांत बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की राह पर हिंदुओं के साथ आतंकी व्यवहार कर रहा है, सत्ता परिवर्तन के पश्चात बांग्लादेश मे हिंदुओं को निरंतर प्रताड़ित कर उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है व बहन बेटियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में भारत सरकार अंतर्राष्ट्रीय पटल पर गंभीरता से इस विषय को रखें और बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार को हिंदू समाज व उसके धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहें। ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश से आर्थिक, व्यापारिक व अन्य सभी प्रकार के व्यवहार बंद करने की मांग की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्वेश कुमार, कृपा शंकर, कन्हैयालाल, कुलदीप कुमार, महेश कुमार, उमेश, छविनाथ, कमल किशोर, कैलाश गुप्ता, गोविंद कुमार, पंकज, विशुन कुमार, विकास शुक्ला, नीरज कुमार, अमरीश कुमार, राजपाल, राहुल मिश्रा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Dec 13 2024, 19:49