फ्री मेडिकल कैंप व एक विशाल भंडारे का आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम पारा सरांय स्थित केपी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह के पिता स्वर्गीय कृष्ण पाल सिंह की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को एक फ्री मेडिकल कैंप व एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

केपी सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सीय परामर्श, खून संबंधित जांच रेडियोलॉजी की जांच व दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई जिसमें डॉक्टर ऐ के मीर जनरल फिजिशियन, डॉक्टर के शरीफ, विक्रम सिंह यूरो सर्जन, डॉ आनंद जनरल सर्जन ने मरीजों को देखकर दवाइयां दी।

इस मौके पर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने भी अपनी जांच कराई। इस मौके पर प्रदेश पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजेश वर्मा, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा, ब्लॉक प्रमुख परसेंडी राजेंद्र राजवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, मनोज त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय कृष्ण पाल सिह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ग्रुप के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह, वाइस चेयरमैन श्रीमती सांची सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, सीईओ सावंत रोहिल्ला, मैनेजर अंशुमान सिंह सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

ब्लाक में फैले भ्रष्टाचार की खुली पोल, प्रधानों ने डीएम से की शिकायत

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। ऐलिया ब्लाक में फैला भ्रष्टाचार अब पर्त दर पर्त खुलने लगा है। पहले ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में नियमों को ताख पर रख कर लगाए गए आरओ प्लांट का मामला सुर्खियों में आया। इसके बाद अब प्रधान संघ ने बीडीओ पर कमीशन खोरी करने की शिकायत डीएम से करके ब्लाक में फैले भ्रष्टाचार की पुष्टि कर दी है। अब देखना यह है कि ब्लाक में फैले भ्रष्टाचार पर प्रशासन कार्यवाही करता है या फिर नक्कारखाने में तूती की आवाज की तरह प्रधानों की आवाज दबकर रह जायेगी।

विदित हो कि शुक्रवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले संगठन के ब्लाक ऐलिया के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की अगुवाई में दर्जनों प्रधानों ने बीडीओ शैलेंद्र यादव पर कमीशनखोरी के गम्भीर आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। प्रधानों का आरोप है कि मनरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले कच्चे कार्यो की स्वीकृति के लिए दस प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। वहीं पक्के कार्य की स्वीकृति के लिए पन्द्रह प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। प्रधानों का आरोप है कि कार्य पूर्ण होने पर भुगतान करने के लिए बीस प्रतिशत कमीशन लिया जाता है। प्रधानों ने पत्र में कहा है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के कारण गावों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। ऐसे हालात में विकास कार्य कर पाना संभव नहीं है। प्रधानों को डीएम ने जांच कराकर कार्यवाही किये जाने आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रधान विजय कुमार, मनोज राठौर, याकूब, कन्हैया लाल सहित बड़ी संख्या में प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य जागरूकता के लिए अभिभावकों व किशोरियों के साथ चर्चा हो : नितिन सिंह

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। परिवार नियोजन को लेकर लोगों को जागरूक करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। परिवार नियोजन जैसा महत्वपूर्ण कार्यक्रम तभी पूरी तरह से सफल हो सकेगा, जब उसमें पुरुषों की समान रूप से भागीदारी होगी। यह बात कसमंडा ब्लॉक के बीडीओ नितिन सिंह ने विकास खंड कार्यालय के सभागार में एक अंतरविभागीय ब्लाॅक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के साथ ही माता-पिता के साथ विवाह की सही उम्र और उससे होने वाले शारीरिक और सामजिक लाभों को लेकर सामूहिक रूप से चर्चा किए जाने की जरूरत है। इसके लिए हम सभी को एक साझा प्रयास करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक का आयोजन पापुलेशन फाउण्डेशन आफ इण्डिया (पीएफआई) एवं मोवियस फाउण्डेशन के सहयोग से संचालित उम्मीद परियोजना के तहत किया गया। बैठक में इस परियोजना के नोडल विभाग के रूप में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर पीएफआई के राम बरन यादव ने उम्मीद परियोजना के अन्तर्गत अभी तक हुये कार्यों एवं आगामी कार्यो की रूप रेखा के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि उम्मीद परियोजना हमारी आकार परियोजना का ही एक महत्वपूर्ण भाग है। यह परियोजना वर्तमान में उत्तर प्रदेश के आठ जिलों, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा और सीतापुर चलायी जा रही हैं। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन की जागरूकता और स्वीकार्यता को समुदाय में बढ़ाना है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर विभागीय ब्लॉक समन्वय समिति की बैठकों में बाल विवाह, लैंगिक असमानता तथा किशोरियों की स्वास्थ के प्रति स्वच्छता से सबंधित समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर पीएफआई संस्था की पूर्णिमा चौधरी ने संस्था के द्वारा समूह के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीद परियोजना के तहत सीएचसी पर उम्मीद परिवार नियोजन परामर्श केंद्रों की स्थापना की जा रही है। इसके बाद पीएचसी स्तर पर भी इन परामर्श केंद्रों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के मिश्रिख, बिसवां, परसेंडी, ऐलिया, महमूदाबाद, खैराबाद, सिधौली, कसमंडा और गाेंदलामऊ विकास खंडों में उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है। यह जिले की सातवीं बैठक है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के लोग मौजूद रहे।

शीतलहर व ठंडक के चलते डीएम ने रेन बसेरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शीतलहर व ठंड के दृष्टिगत देर रात्रि जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने ठंड के बचाव से संबंधित तैयारियों व व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बस स्टैंड स्थिति रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण करते हुये आवश्यक निर्देश संबंधित को प्रदान किये। रैन बसेरे में ठहरे हुए यात्रियों से वार्ता करते हुये उनके आने की वजह की जानकारी लेने के साथ ही रैन बसेरे के रिकार्ड रजिस्टर का अवलोकन भी किया, जिसमें कुल 16 यात्री अंकित मिले। उन्होंने संबंधित को उचित देखभाल के साथ रजाई, गद्दों की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश भी प्रदान किये। अलाव ताप रहे लोगों से वार्ता कर अलाव जलने के समय की जानकारी ली तथा अलाव हेतु लकड़ी की पर्याप्त मात्रा बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

इसके पश्चात जिला अस्पताल स्थिति रैन बसेरे का निरीक्षण कर अलाव, पानी रजाई, गद्दे एवं साफ सफाई के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त तहसील प्रशासन को ठंड, शीतलहर के दृष्टिगत सभी तैयारियों को सुनिश्चित कर व्यवस्थाओं को बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि सभी तहसील के उपजिलाधिकारी रैंडम रैन बसेरों एवं अलाव स्थलों का निरीक्षण करते रहे तथा ठंड व शीतलहर से कोई जनहानि नही होनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाये।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार यादव, नायब तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बाल विकास परियोजना कार्यालय परसेंडी सभागार में पोषण भी पढ़ाई भी, योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ धनंजय सिंह खंड विकास अधिकारी के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उषा रावत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आई हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 माह  से 6 वर्ष के बच्चों का पोषण के साथ पढ़ाई भी कार्यक्रम विभाग द्वारा चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर श्रीमती उषा देवी मुख्य सेविका, रेनू पांडे, नीलम श्रीवास्तव, नीलम देवी, स्वाति जायसवाल, अशोक कुमारी, मनोरमा पांडे, लक्ष्मी देवी, शालिनी दीक्षित, पल्लवी दीक्षित, वसुंधरा, शशि देवी, आरती,  निशा जयसवाल, उषा जायसवाल, कल्पना त्रिवेदी, विटोली, रामप्यारी सहित भारी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित थीं।
श्री राम नाम का जप करने से सभी पाप नष्ट हो जाते

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित श्री राम जानकी मंदिर में में चल रही श्री राम कथा में संत शिरोमणि वेदांती महाराज ने श्री राम कथा की अमृत वर्षा करते हए कहा कि श्री राम नाम का जप करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं,उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री राम कथा का रसपान कराते हुए प्रभु श्री राम जन्म, ऋषि विश्वा मित्र के द्वारा यज्ञ की रक्षा के लिए महाराज दशरथ से श्री राम लक्ष्मण को मांगने महाराज दशरथ द्वारा मना करने व प्रभु श्री राम लक्ष्मण के द्वारा राक्षसों का वध करके यज्ञ को संपन्न कराने की कथा का सुंदर वर्णन किया।

जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। संत शिरोमणि ने सनातन धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि शिखा अवश्य रखें और तिलक लगायें । प्रात: बेला में घनश्याम लाल शुक्ला की आवास पर आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती में श्रद्धा पूर्वकभाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि बेला में पंकजपुरी के आवास पर वेदांती जी महाराज के आगमन पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर संतशिरोमणि वेदांती जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से प्रतिदिन श्री रामचरितमानस का पाठ करने को कहा।

गौवंश का ईलाज करते समय गौ सेवक को दबंगों ने पीटा

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित इमामबाड़ा में एक गौवंश का ईलाज करते समय गौ सेवक को दबंगों ने पीटा, पुलिस ने अपराध किया दर्ज। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम पाधा जिला अध्यक्ष गौ रक्षा दल निवासी मोहल्ला बेहटी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि, सोमवार को नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित इमामबाड़ा में उनके द्वारा एक गौवंश का इलाज किया जा रहा था, तभी वसीम निवासी बहलोलपुर, चांद निवासी मोहल्ला मीरा टोला आ गए और गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसे मारा पीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया । इस सम्बंध कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, प्राप्त तहरीर के आधार पर अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

घर-घर जाकर ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो ड्रॉप्स पीने से वंचित पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को घर-घर जाकर ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई।अधीक्षक अरविंद बाजपेई ने बताया कि तहसील में पल्स पोलियो अभियान में रविवार को 95 बूथों पर 11623 बच्चों को दवा पिलाई गई थी।

मंगलवार को नगर के मोहल्ला चौपड़ी टोला के मदरसा रिजवान उलूम में 0 से 5 वर्ष तक के 31 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो ड्रॉप आशा बहू यासीम, राशिदा , अल्वीन द्वारा पिलाई गई, आशा यास्मीन ने बताया कि यह क्रम अस्पताल,स्कूल और अन्य संस्थाओं में निरंतर जारी रहेगा।। इस मौके पर प्रधानाचार्या सोनम खान,निदा खान, अध्यक्ष अधिवक्ता एहतिशाम बेग,रहनुमा खान, रिजा खान ने पोलियो अभियान की जानकारी देते हुए सभी से दो बूंद जिंदगी की अभियान में सहयोग देने की अपील की।

विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम चंदेसुवा स्थित प्रसिद्ध देवस्थान बाबा औघडनाथ धाम पर 21 वें श्री रुद्र महायज्ञ, श्री राम कथा, रासलीला एवं संत सम्मेलन का शुभारंभ वैदिक आचार्य मंडल के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कर किया गया, इस मौके पर एक विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

शोभायात्रा यज्ञ स्थल बाबा औघडनाथ धाम से पवित्र सरोवर तक निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर पवित्र जल भरकर यज्ञ मंडप को पवित्र कर श्री रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अजय कुमार पांडेय, राघवेंद्र कुमार ओझा, डॉ राम लखन सिंह तोमर, प्रधान अनूप कुमार पांडेय, प्रमोद त्रिवेदी, देवेंद्र मिश्रा, कौशल किशोर पांडे, नीरज तिवारी, मनोज त्रिवेदी सहित ग्रामीण श्रद्धालु व महिलाएं उपस्थित थे।

श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में बह रही श्री राम कथा की रसधार


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में बह रही श्री राम कथा की रसधार में संत शिरोमणि वेदांती जी महाराज ने श्री रामायण की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, सभी लोगों को श्री रामायण का पाठ अवश्य करना चाहिए श्री रामचरितमानस कामधेन, कल्पवृक्ष है जिसका पाठ करते समय आप जो भी मन में कामना करेंगे वह सब कुछ आपको प्राप्त होगा, देव दुर्लभ सुख मिलेगा। श्री रामचरितमानस रामधाम पहुंचने की सीढ़ी है।

संत शिरोमणि ने कहा कि, प्रभु तो भक्त वत्सल है और अपने भक्तों की रक्षा के लिए सर्वत्र व्याप्त है, आपको केवल सच्चे हदय से प्रभु को याद करना है। संतशिरोमणि वेदांती जी महाराज ने कहा कि, जब पृथ्वी पर अधर्म पापा चार, अनाचार बढ़ता है तो पृथ्वी व्याकुल हो जाती है भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए व पृथ्वी से अधर्म, अनाचार, पापाचार को मिटाने के लिए अवतार लेते हैं और अधर्म को खत्म कर धर्म की रक्षा करते है। श्री राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे। दोपहर बेला में श्रद्धालु श्याम सुंदर पुरी के आवास पर महाराज जी के आगमन पर आरती पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।