आमस-दरभंगा भारतमाला एक्सप्रेस वे सड़क निर्माण कार्य को गया डीएम ने किया निरीक्षण
आमस-दरभंगा भारतमाला एक्सप्रेस वे सड़क निर्माण कार्य को गया डीएम ने किया निरीक्षण
आमस:- भारतमाला एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में आ रहे परेशानियों को देखते हुए गुरुवार को गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम आमस के गंगटी मोड़ पहुंच सभी रैयतों से बात की।जमीन के मुआवजा संबंधित आ रही सभी समस्याओं को दूर करने के लिए सभी रैयतों से बीस दिसंबर तक समय मांगा है।उन्होंने ने कहा इस अवधि तक सभी समस्या को दूर कर दिया जाएगा।सभी रैयतों को मुआवजा मिलने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करने का निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया गया है।सभी रैयतों ने निर्माण एजेंसी पर आरोप लगाते हुए कहा की बुना मुआवजे दिए हुए ही हमलोग के जमीन पर रोड बनाना चाहती है।
डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने स्थानीय अधिकारी,एवं भारतमला एक्सप्रेस वे में काम कर रही परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व अभियंताओं के गंगटी से गुरारू तक सड़क निर्माण का निरीक्षण किया।साथ ही मथुरापुर स्थित बेस कैंप में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया की गया में 55 किलोमीटर के दायरे में भारतमाला एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा जिसमे जमीन संबंधित कुछ मामले है इसमें तेजी से निपटारा कराने के लिए स्थानीय अधिकारी को निर्देश दिया गया है।इस मौके पर डीएलओ रविंद्र राम,शेरघाटी एसडीओ सारा असरफ, सीओ अरशद मदनी, गुरुआ सीओ अतहर जमील,मुखिया मनोज यादव,रविंद्र शर्मा,सुनील कुमार, भुअर्जन अमीन जगदेव यादव,राजस्व कर्मचारी उपेंद्र कुमार सहित सैकड़ों रैयतों मौजूद थें।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
Dec 13 2024, 18:45