महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने की महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक, दिए गए यह निर्देश

गया। गया जिले के एसएसपी आशीष भारती बोधगया बीटीएमसी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोधगया एवं अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान एसएसपी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की गहन समीक्षा की और तत्पश्चात महाबोधि मंदिर एवं उसके परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इनमें मोटरसाइकिल मोबाइल यूनिट और QRT टीम को और प्रभावी बनाना, आसपास के होटल और घरों का सत्यापन करना तथा अन्य सुरक्षा उपायों को और भी कारगर बनाना शामिल था।

तत्पश्चात एसएसपी ने महाबोधि मंदिर एवं उसके परिसर और आसपास के क्षेत्रों का सुरक्षा ऑडिट किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और आपातकालीन प्रबंधन योजनाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन हो। एसएसपी ने सुरक्षा कर्मियों को नियमित रूप से मॉक ड्रिल करने, सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत और अद्यतन सुनिश्चित करने और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को सुसज्जित और सतर्क रहने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

भारतीय सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया के महान निर्देशक लेखक और निर्माता रामानंद सागर का पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यतिथि मनाया गया

गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा भारतीय सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया के एक महान निर्देशक, लेखक और निर्माता रामानंद सागर का पुण्यतिथि पर नमन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और धर्म को अपनी कृतियों के माध्यम से जीवंत किया। उनका जन्म 29 दिसंबर 1917 को लाहौर (अब पाकिस्तान में) में एक संपन्न परिवार में हुआ।

उनका मूल नाम चंद्रमौली चोपड़ा था, लेकिन बाद में वे रामानंद सागर के नाम से प्रसिद्ध हुए। रामानंद सागर जी को विशेष रूप से 'रामायण' के निर्माण के लिए जाना जाता है, जो भारतीय टेलीविजन का एक ऐतिहासिक शो बन गया। 1987 में प्रसारित इस धारावाहिक ने भारतीय जनमानस में एक नई आध्यात्मिक चेतना उत्पन्न की। यह शो न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अत्यधिक लोकप्रिय हुआ और इसे रामायण की कहानियों को घर-घर तक पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है। उनके निर्देशन में भारतीय मूल्यों, परंपराओं और धार्मिक महाकाव्यों को बहुत सरल और सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया।रामानंद सागर जी ने अपने करियर की शुरुआत एक लेखक के रूप में की थी और उन्हें 1942 में साहित्य के लिए गोल्ड मेडल भी मिला।

उन्होंने कई हिंदी फिल्मों की पटकथा भी लिखी, जैसे आंखें, अरमान, चरस आदि। उनके कार्यों में मानवीय भावनाओं और समाज की सच्चाई को गहराई से दर्शाया गया है।राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनका योगदान और उनकी कला ने मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने का कार्य किया। 2005 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी कृतियां आज भी जीवित हैं आज उनके पुण्यतिथि पर नमन करते हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

14 दिसंबर को बहरेपन के शिकार बच्चों के लिए लगेगा हेल्थ कैंप, प्रभावती अस्पताल के डीईआइसी में होगी बच्चों के कानों की जांच

गया। जिला में श्रवण श्रुति कार्यक्रम की मदद से सुनने में असक्षम बच्चों का इलाज किया जा रहा है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनकी प्रांरभिक जांच प्रभावती अस्पताल स्थित डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर पर होती है। इसके बाद उन्हें पटना के एम्स में भी जांच की जाती है। आवश्यकता पड़ने पर ऐसे बच्चों को कॉकलियर इंप्लाट के लिए कानपुर भेजा जाता है। इसे लेकर 14 दिसंबर को सुबह दस बजे से श्रवण श्रुति कैंप का आयोजन किया गया हैं। प्रभावती अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टर बच्चों के कम सुनने की क्षमता या बहरापन के शिकार बच्चों की जांच करेंगे। जांच के दौरान बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा माता या पिता का आय प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।  

डीएम कर रहे प्रोजेक्ट का अनुश्रवण

डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा श्रवण श्रुति कार्यक्रम का अनुश्रवण किया जा रहा है। श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट वरदान बन चुका है ऐसे बच्चे अपने माता-पिता को प्रतिक्रिया दे रहे हैं जिससे उनके माता-पिता के चेहरे पर अब मुस्कान आ रही है। अपने बच्चों को बोलते—सुनते हुए देखने में उम्मीद जगी है और यह सब श्रवण श्रुति प्रोजेक्ट के कारण हो रहा है। इस प्रोजेक्ट की जिलाधिकारी द्वारा नियमित समीक्षा भी की जा रही है।

कई बच्चों के कॉकलियर इंप्लांट तथा अन्य आवश्यक जाचं के लिए निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया करायी जा रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार ने गया जिला में इस प्रोजेक्ट के सफल संचालन को देखते हुए इस जिला को मॉडल माना है। इस मॉडल का अनुसरण करते हुए अतिरिक्त नौ जिलों में इस प्रोजेक्ट का संचालन किये जाने की योजना है। इन जिलों में पटना, नालंदा भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, वैशाली आदि जिलों में सुनने में असक्षम बच्चों के इलाज कराया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे बच्चों की जांच के लिए 9852761844 नंबर जारी किया गया है जिस पर फोन कर इलाज के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी: सच्चाई जानने में जुटी बोधगया थाने की पुलिस, अंतर्राष्ट्रीय धरोहर की सुरक्षा व्यवस्था चौकस

गया. बिहार के बोधगया स्थित अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. इस बार धमकी के तार झारखंड के धनबाद से जुड़े हैं. धनबाद के प्रिंस खान नाम के कुख्यात अपराधी के द्वारा इस तरह का धमकी भरा पत्र भेजे जाने की बात सामने आ रही है. सोर्स के अनुसार आईएसआईएस के नाम से इस तरह का धमकी भरा पत्र भेजा गया है. हालांकि, गया के वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले पर खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है, की जांच की जा रही है.

महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद चौकसी

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद बोधगया में चौकसी बढा दी गई है. धनबाद से इसका तार जुड़ा है. बताया जा रहा है, कि जिस अपराधी के द्वारा इस तरह की धमकी दी गई है, वह फिलहाल दुबई में छुपा हुआ है. झारखंड और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

झारखंड के धनबाद को पहुंची पुलिस 

वही, इस तरह के मामले को लेकर झारखंड के धनबाद को बिहार से बोधगया पुलिस की टीम मंगलवार को पहुंची थी. बुधवार को भी टीम मामले में छानबीन कर रही है. झारखंड के धनबाद स्थित बैंक मोड़ बासेपुर में कुख्यात प्रिंस खान के घर पर गया पुलिस की टीम पहुंची. हालांकि पुलिस की टीम को जानकारी मिली है, कि कुख्यात प्रिंस खान दुबई में छुपा हुआ है. फिलहाल महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के पीछे प्रिंस खान है या नहीं, या किसी और की करतूत है, इस सच्चाई को खंगालने में दोनों राज्यों की टीम जुटी हुई है. बिहार और झारखंड की पुलिस प्रिंस खान के घर पहुंचकर मामले को खंगाल रही है और महाबोधि मंदिर के धमकी कनेक्शन की पड़ताल जारी है. आईएसआईएस का नाम जुड़ने से केंद्रीय एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं.

महाबोधि मंदिर पर दो बार हो चुका है आतंकी हमला 

गंभीर बात यह है, कि महाबोधि मंदिर पर दो बार आतंकी हमला हो चुका है. वर्ष 2013 और 2018 में इस तरह की घटना सामने आई है. दोनों बार अलर्ट सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी प्रकार की बड़ी घटना को टाल दी गई थी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर लगातार आतंकियों के टारगेट पर रहा है. इस बार महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के पीछे क्या सत्यता है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं, इसके बीच महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अलर्ट कर दिया गया है.

इस तरह के मामले का सत्यापन किया जा रहा है: थानाध्यक्ष 

इस संबंध में बोधगया थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का कहना है कि महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के मामले की जांच हो रही है. पूरे मामले को सत्यापित किया जा रहा है. सत्यापन के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. फिलहाल इस मामले में क्या सच्चाई है उसकी जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारी ही पूरी तरह से जानकारी दे सकते हैं।

जेल में नहीं थम रहा मोबाइल का खेल, नवंबर महीने में बंदियों का बात करते वीडियो तो दिसंबर में सेल्फ़ी लेते फ़ोटो हो रहा वायरल

गया सेंट्रल जेल के अंदरखाने में बड़ा खेल चलता है। हालिया नवंबर महीने में ही जेल से बंदियों का मोबाइल फ़ोन से बात करते वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के एक महीने ही हुए हैं कि अब बंंदियों के सेल्फ़ी वाला फोटो वायरल हो रहा है। जेल में बंदी फ़ोन से बात करते हीं हैं अब आराम से अपनी सेल्फ़ी ले रहे हैं। यह अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि, यह सेल्फ़ी वाला फ़ोटो कब का है, इसकी स्पष्ट पुष्टि नहीं है, लेकिन यह स्पष्ट हो गया है, कि जेल में मोबाइल का बड़ा खेल हो रहा है। इधर इस मामले को लेकर मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनील सिंह ने कहा है, कि पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें मिली थी अब फ़िर से इस तरह का मामला सामने आया है, तो इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी।

सेंट्रल जेल में बंदियों को के पास मोबाइल

गया सेंट्रल जेल के अधिकारियों की कार्यशैली हालिया दिनों में संदिग्ध रही है। कई तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें जेेल अफसरों की कार्यशैली पर उंगली उठती रही है। पिछली बार नवंबर महीने में ही गया सेंट्रल जेल के वार्ड से मोबाइल फ़ोन से बात करते हुए बंदियों का वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो को लेकर रामपुर थाने में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर जेल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं, गया सेंट्रल जेल के अधीक्षक और उपाधीक्षक को नसीहत भी दी गई थी, लेकिन इसका प्रभाव नहीं पड़ता दिख रहा। क्योंकि एक बार फ़िर से अब बंदियों का सेल्फी वाला फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोर्स के अनुसार जेल के अंदर मोबाइल से यह सेल्फी बंदियों के द्वारा ली गई है।

क्या है मोबाइल का हथकंडा

गया सेंट्रल जेल में मोबाइल का बड़ा हथकंडा है।यहां से बड़े-बड़े लोगों को धमकियां दी जाती रही है।चाहे अधिकारी हो नेता या फिर व्यवसाई, जेल के अंदर से फोन कर इन्हें धमकी देने का सिलसिला चलता रहा है। इस तरह सिलसिले को कहीं न कहीं पनपाया जा रहा है।क्योंकि बंदियों के पास मोबाइल फोन होने की लगातार कई तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। हाल में जिस तरह से जेल के अंदर बंदियों के मोबाइल से बात करने का वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद रामपुर थाने में केस दर्ज जरूर हुआ, लेकिन कोई प्रोग्रेस अनुसंधान में नहीं दिखा। नतीजतन सेंट्रल जेल के अंदर से बंदियों के मोबाइल का उपयोग करने का सिलसिला सुचारू रूपसे जारी है, जो कि कभी भी ख़तरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक कुख्यात अपराधी और हार्डकोर नक्सली बंद है।ऐसे में जेल की सुरक्षा को लेकर भी निष्क्रियता दिखाई जा रही है।

जेल प्रशासन को सख्त निर्देश, फिर भी बेपरवाह 

बता दे कि हाल में जेल से बंदियों का मोबाइल से बात करते वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी आशीष भारती ने इसे काफ़ी गंभीरता से लिया था।इस मामले की जांच करने के लिए सिटी एसपी को सेंट्रल जेल भेजा गया था। सेंट्रल जेल में जांच के बाद सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।जेल प्रशासन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज हुई थी। रामपुर थाने में आईटी एक्ट 52 व 66 के तहत दर्ज प्राथमिकी 617/24 कांड संख्या के बावजूद जेल प्रशासन की लचरता का हीं नतीजा है, कि जेल से मोबाइल से बात करने, और मोबाइल से सेल्फी खींचने जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं, जिससे जेल की सुरक्षा को भी खतरा है। इस तरह से जेल प्रशासन पर पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा दी गई नसीहत का भी कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। गौरतलब हो कि गया सेंट्रल जेल से कुख्यात अपराधी अंकुर चौबे ने मुजफ्फरपुर के व्यवसाई से रंगदारी की मांग की थी, नहीं देने पर जान मारने को धमकाया था। इस तरह की घटना के बाद भी जेल प्रशासन नहीं चेता।इससे पहले टिकारी के एसडीएम को भी धमकी दी गई थी। वहीं इस तरह के कई मामले हैं, जो स्पष्ट करते हैं, कि गया सेंट्रल जेल से मोबाइल से धमकी देने की घटना होती रही है, जो बदस्तूर जारी है। बता दें कि जेल सुपरिटेंडेंट के बाद जेल के कर्ताधर्ता जेलर की होती है। वर्तमान जेलर राजेश कुमार सिंह की कार्यशैली को लेकर ज़िला प्रशासन ने उनके स्थानांतरण के लिए मुख्यालय को पहले हीं अनुशंसा कर चुकी है। उक्त पत्र में चर्चा की गई है कि जुलाई 24 में सेंट्रल जेल में जेलर राजेश कुमार सिंह ने योगदान दिया था उसके बाद से हीं उनकी कार्यशैली संदिग्ध है। इनका स्थानांतरण किया जाए।

मामले की गंभीरता से होगी जांच

वहीं, इस मामले को लेकर मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनील सिंह का कहना है, कि पूर्व में भी इस तरह की शिकायत आ चुकी है। इस बार भी इस तरह का मामला सामने आया है, तो इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी। पहले भी वरीय अधिकारियों द्वारा जेल प्रशासन को चेताया गया है।पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

गया में फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ राहुल रंजन को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई अनुमंडलीय लोक शिकायत परिसर में हुई है।

बीडीओ पर ग्रामीण विकास योजना की ऑनलाइन करने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था। योजना 2023 से जुड़ा था, जो अब तक पेंडिंग पड़ा था। विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि फतेहपुर के उप प्रमुख रणधीर कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई।

इसके बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाकर बुधवार की शाम बीडीओ को रिश्वत लेते पकड़ लिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन उनकी चालाकी काम नहीं आई। अनुमंडलीय परिसर में कार्रवाई के बाद बड़ी भीड़ जुट गई है। इस बीच निगरानी की टीम आरोपी बीडीओ को लेकर निकल गई।

बीडीओ राहुल रंजन डेढ़ साल से फतेहपुर में तैनात किये गए थे। वे औरंगाबाद के रहने वाले है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बीडीओ को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी के बाद प्रखंड में हड़कंप मच गया। निगरानी टीम ने पहले भी ऐसे कई मामलों में सख्त कार्रवाई की है। स्थानीय लोगों ने ठोस कार्रवाई की सराहना की है।

कोर्ट में बंटवारा सूट चल रहा, फिर भी जमीन बेची, खरीददार जदयू नेता द्वारा बाउंड्री कराए जाने का विरोध, प्रशासन से गुहार

गया. गया शहर के जीबी रोड में एक जमीन में बाउंड्री का विरोध किया जा रहा है. बताया जा रहा है, कि यह जमीन जदयू के एक नेता ने खरीदी है और वह अब बाउंड्री करवा रहे हैं, जिसका विरोध हो रहा. इस संबंध में विरोध करने वाले शंभू नाथ ने बताया कि उनकी जमीन जीबी रोड में है. हमारी जमीन का मेरे नाम यानी कि शंभू नाथ और मेरे भाई विश्वनाथ के नाम से बंटवारा सूट चल रहा है.

सिविल कोर्ट न्यायालय चार में बटवारा सूट संख्या 111/ 2009, 532/2009 चल रहा है. इस जमीन को राजू बर्नवाल ने बंटवारा सूट के चलने के बीच विश्वनाथ प्रसाद से खरीद लिया. 13 मई 2024 को इन्होंने जमीन की खरीदी कर ली. अब जब तक बंटवारा नहीं हुआ है, तो उस जमीन पर बाउंड्री भी कर रहे हैं, जिसे वे लोग विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बंटवारा सूट के बीच जब बंटवारा नहीं हुआ है, तो इस पर बाउंड्री कैसे करवा सकते हैं. जमीन की रजिस्ट्री में भी यह लिखा हुआ है, कि बंटवारा सूट जमीन पर चल रहा है.

अब हम लोग मांग करते हैं कि जमीन पर जो बाउंड्री किया जा रहा है, उसे रोका जाए. इसे लेकर प्रशासन को फोन किया. डीएम, एसएसपी, डीएसपी, कोतवाली थाना के पास गए. किंतु किसी ने गंभीरता से सुध नहीं लिया है. डीएम- एसडीओ के पास मामला गया तो उन्होंने औपचारिकता निभाते हुए मजिस्ट्रेट के रूप में रोहित कुमार को दलबल के साथ एक दारोगा के साथ भेजा, लेकिन वह भी आए और जमीन की बाउंड्री देखे, लेकिन काम को नहीं रोका है.

शंभू नाथ ने कहा कि जदयू के नेता राजू बर्नवाल दबंग नेता है और अपने सरकार में रहते पावर के बल पर इस तरह का अवैध काम कर रहे हैं. प्रशासन को चाहिए कि तुरंत इस मामले में एक्शन ले और बाउंड्री का निर्माण कार्य रोका जाए। इस संबंध में जदयू नेता राजू बनवाल का कहना है कि वह किसी भी तरह से अवैध काम नहीं कर रहे हैं। आरोप लगाने वाले अपनी गलती को खुद ही समझे।

डीएम ने बोधगया मे पर्यटकों को बढ़ावा को लेकर किया बैठक, विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया

गया। जिलाधिकारी के उपस्थिति में सभी पदाधिकारी, होटल एसोसिएशन, टूर एंड ट्रैवेल एसोसिएशन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। बोधगया के पर्यटन सीजन के मद्देनजर डीएम गया डॉ त्यागराजन ने बोधगया में बैठक की. इसमें बोधगया की सुरक्षा, यातायात के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखने को लेकर सभी संबंधित स्टेक होल्डरों को तत्परता दिखाने की अपील की।

डीएम ने महाबोधि मंदिर व बीटीएमसी कार्यालय के तर्ज पर यहां स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों में भी प्रधानमंत्री सौर्यघर योजना के तहत सोलर लाइट लगाने की अपील की. डीएम ने कहा कि जिस तरह महाबोधि मंदिर और बीटीएमसी ऑफिस में सोलर ऊर्जा (रिन्यूअल एनर्जी) लगाया गया है उसी अनुरूप आप सभी मोनास्ट्री में रिन्यूअल एनर्जी को बढ़ावा देते हुए अपने मोनास्ट्री को कंवर्ट करे, जो बोधगया एव बिहार के लिये एक अच्छा संदेश अन्य राज्यों एव देशों में जायेगा। इसके तहत 01 लाख रुपये तक अनुदान भी दिए जाएंगे।

नगर पर्षद को निर्देश दिया कि सड़कों पर पानी का छिड़काव कराने से श्रद्धालुओं को धूल आदि से राहत मिलेगी. साफ सफाई की पूरी बेहरतीन प्रबंधन रखे। इसी तरह इ-रिक्शा संचालकों को भी बिपार्ड गया में सॉफ्ट स्किल संबंधित प्रशिक्षण देने की बात कही. महाबोधि मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में साफ-सफाई व सड़कों को साफ सुथरा रखने पर बल दिया।

कालचक्र मैदान के सौंदर्याकरण के साथ होटल ताज दरबार से रामपुर की ओर जाने वाली सड़क को दुरुस्त कराने का निर्देश दिए हैं। डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को निर्देश दिया है कि टैक्स कलेक्टर के माध्यम से निजी घरों में रहने वाले विदेशी श्रद्धालुओं ( होम स्टे) की पड़ताल कर उनके घरों को रजिस्टर्ड/ पंजीकृत कराने को कहा। डीएम ने होटल व टूर एंड ट्रैवल्स के व्यवसाय से जुड़े लोगों से भी अपील की है कि वे यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए अपनी ओर से भी बेहतर करने का प्रयास करे।

इसके अलावे बोधगया मे सुरक्षा के दृष्टिकोण अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा बेल्टरॉन के माध्यम से सर्वे कराई गई है। जल्द ही लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाबोधी मन्दिर में 57 कैमरे को बढ़ाकर 140 की जाएगी, साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में 56 सीसीटीवी कैमरा लगाई जाएगी। डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को निर्देश दिया है कि लैंड मार्क के अनुसार आकर्षक साइनबोर्ड लगवाने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया एव पुलिस उपाधीक्षक बोधगया को निर्देश दिया है कि संयुक्त रूप से विजिट कर मंदिर के समीप रोड साइड दुकानों को व्यवस्थित करवाये ताकि वाहनो का आवागमन में कोई दिक्कत भी न हो और उनका रोजगार भी चलता रहे।

पूर्व कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि बोधगया में पर्यटन सीजन में पर्यटकों की संख्या में कैसे और इजाफा किया जाए, इन सभी बिंदुओं पर जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई। उन्होंने बोधगया में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या बढ़ाने की दिशा में काम करने की अपील जिला प्रशासन से की. बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. उसके लिए समाधान की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि महाबोधी मन्दिर में पर्यटक सीजन में काफी भीड़ रहती है। कम समय के लिए आने वाले पर्यटकों को बिना किसी समस्या को बोधगया एव मंदिर दर्शन कैसे करवाया जाय इस पर विचार विमर्श किया गया। मंदिर के बाहर फ्रिस्किंग पॉइंट को और क्रियाशील बनाया जाए ताकि कम से कम यात्रियों को लाइन में लगना पड़े। महाबोधि मंदिर में और अधिक संख्या में व्हीलचेयर के माध्यम से ओल्ड एज टूरिस्ट को मदद पहुचाने की बात कही।

बैठक में पूर्व मंत्री सह बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत, अध्यक्ष नगर परिषद बोधगया, नगर पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार, बीटीएमसी सचिव महाश्वेता महारथी, बीटीएमसी सदस्य अरविंद सिंह, सदर एसडीओ कृषलय श्रीवास्तव, डीटीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ सौरभ जयसवाल, ईओ अभिषेक आनंद, सीओ अरुण कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, बीटीएमसी केयर टेकर भिक्षु डा. दीनानाथ, थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे।

गया जिले में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान: 373 वाहनों से वसूला गया ₹2,31,000 का जुर्माना

गया। गया एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर गया जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें 373 वाहनों से उल्लंघन करने के मामले में ₹2,31,000 का जुर्माना वसूला गया। इसकी जानकारी गया के एसएससी आशीष भारती ने मंगलवार को 11 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले 373 वाहनों से कुल ₹2,31,000 का जुर्माना वसूला गया है।

गया सेंट्रल जेल में कक्षपाल के पद पर कार्यरत महिला के घर में लाखों की चोरी, शादी में शिरकत करने के लिए गया था पूरा परिवार

गया। सोमवार को गया सेंट्रल जेल में कक्षपाल के पद पर कार्यरत महिला प्रेमलता कुमारी के घर में चोरी का मामला सामने आया है। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के चपरदह रोड रघुकुल स्कूल के पास अपने मकान में कक्षपाल प्रेमलता कुमारी रहती है। एक दिसंबर को अपनी बहन की शादी में शिरकत करने के लिए बांकेबाजार चली गई थी।

बंद घर में चोरों ने घुसकर चार लाख से ज्यादा के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घर में ताला लगा था। इस मौके का फायदा उठाकर चोरों ने एक लाख नकदी समेत तीन लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली। शादी समारोह से घर वापस लौटी तब इसकी जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि घर के गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुआ और फिर कैश समेत सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े व कई कीमती सामान लेकर फरार गए।

कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। लगभग चार लाख की संपति की चोरी हुई। इसकी जानकारी मगध मेडिकल थाना इनकी जानकारी दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इधर दो महीने से शहर में चोर आतंक मचा रखा है। बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल में लगातार किसी न किसी घर या दुकान को निशाना बना रहे हैं। आए दिन हो रही वारदातों ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोल कर दी है।

पुलिस गश्ती के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई सिर्फ मुकदमे दर्ज करने तक सीमित रह गए हैं। बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं जुटा पा रही है। जब भी कोई फरियादी पुलिस के पास अपने केस लेख बारे में पूछता है तो उसे एक रटा-रटाया जवाब मिलता है। जांच कर रहे है।