भदोही में 94 केंद्रों पर होगी परीक्षा,नौ केंद्र बढ़ाए गए
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में 2025 में हाईस्कूल और हायर की बोर्ड परीक्षा 94 केंद्रों पर होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी आपत्तियों का निस्तारण करते हुए। जिला परीक्षा समिति के प्रस्ताव को फाइनल कर दिया। केंद्र तय होने के बाद अब विभाग कक्ष निरीक्षकों के कवायद में जुट गया है। परीक्षा में कुल 55 हजार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले वर्ष 96 केंद्र बनाए गए थे। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाने के लिए स्कूलों ने आवेदन किया। सुविधा संसाधनों की जांच कर रिपोर्ट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था।
जिसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 85 विद्यालय को केंद्र निर्धारण करते हुए सूची छात्र आवंटन सहित जारी कर दी गई थी। इसके बाद 95 स्कूलों की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिला सीमित की ओर से रिपोर्ट परिषद की ओर से 94 विद्यालयों को केंद्र बनाने की हरी झंडी देते हुए प्रधानाचार्यो से छह दिसंबर तक आपत्तियां मांगी। इस दौरान स्कूलों की तरफ से परिषद की वेबसाइट पर आठ से 10 विद्यालयों ने आपत्ति दर्ज कराई। उक्त आपत्तियों का निस्तारण करते हुए परिषद ने 94 केंद्र को फाइनल कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परिषद की ओर से केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। 94 केंद्रों पर ही परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्र संख्या के आधार पर नौ केंद्र बढ़ाए गए हैं। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 55,167 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 26,912 और इंटरमीडिएट में 28,264 छात्र - छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।
Dec 13 2024, 17:24