भदोही में 10 मामलों का निपटारा: महिला आयोग की सदस्य ने सुनी फरियाद,29 मामले आए सामने
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा बृहस्पतिवार को ज्ञानपुर गेस्ट हाउस पहुंची जहां पर महिला जनसुनवाई की। इस दौरान कुल 29 महिलाओं ने शिकायत पत्र दिया जिसमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया एवं शेष मामलों को संबंधित अधिकारी को निस्टेंट के लिए सौंप दिया गया। जिसमें से 14 पारिवारिक हिंसा अन्य मारपीट के मामला शामिल थे। सभी मामलों को समय से निस्तारण करने का महिला आयोग की सदस्य ने कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने महिला थानाध्यक्ष को लेट लफीती करने पर फटकार लगाई।जनसुनवाई के पश्चात उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणो से जिन महिलाओं को लाभ नहीं मिल रहा है । हम सभी लोग उनके बीच जाकर लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर महिला उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिलाओं की जो भी समस्या है उसका गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए महिला आयोग का दरवाजा 24 घंटे खुला है। उन्होंने कहा कि आज जनसुनवाई के दौरान जिन अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती गई थी उनको फटकार लगाने के साथ ही कड़ा निर्देश दिया गया है। कहा कि सरकार का विजन है कि महिलाओं को सशक्तिकरण बनाना है जिसके लिए हम सभी लोग कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर सीओ चमन सिंह चावड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष चक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Dec 13 2024, 13:27