नवादा :- केन्द्राधीक्षकों के साथ नगर भवन, नवादा में हुई बैठक
जिलाधिकारी नवादा श्री रवि प्रकाश के आदेश के आलोक में 11ः00 बजे पूर्वा0 में नगर भवन, नवादा में अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत
निवारण पदाधिकारी-सह-सहायक परीक्षा संयोजक, नवादा श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रा0) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों की ब्रीफिंग करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को दिये कई आवश्यक निर्देश।
अपर समाहर्त्ता ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रथम 24 परीक्षार्थियों या उससे कम परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त करेंगे और प्रत्येक अतिरिक्त 24 परीक्षार्थियों के लिए एक अतिरिक्त वीक्षक की प्रतिनियुक्त की जायेगी। वरीयतम वीक्षक मुख्य वीक्षक और शेष सह-वीक्षक होंगे। परीक्षा दिवस को वीक्षकों का परीक्षा कक्ष आवंटन स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक की उपस्थिति में 10ः15 बजे पूर्वाह्न तक रैंडम तरीके से की जाय। परीक्षा केन्द्रों में वीक्षकों की आवश्यकता होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति 03 दिन पूर्व रेंडमाईजेशन के माध्यम से करेंगे।
ऐसे वीक्षक प्रतिनियुक्ति के पश्चात् आवंटित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक को दिनांक 12.12.2024 के पूर्वाहन में निश्चित रूप से योगदान देंगे। वैसे कर्मी जिनके परिवार के सदस्य एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल हो रहे हो अथवा इस परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों को तैयार (कोच) कर रहे हों, वे केन्द्राधीक्षक अथवा सहायक केन्द्राधीक्षक या वीक्षक का कार्य नहीं करेंगे। इस निदेश के अनुपालन के लिए केन्द्राधीक्षक द्वारा प्रपत्र संख्या 06 में परीक्षा में प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं अन्य कर्मियों से प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
सभी प्रतिनियुक्त वीक्षकों की ब्रीफिंग केन्द्राधीक्षक द्वारा दिनांक 12.12.2024 तक कर लिया जाय तथा वीक्षकों को सावधानी पूर्वक वीक्षकों के लिए निर्गत निर्देश अवश्य पढ़ लेने एवं उसे परीक्षा कक्ष में लागू करने के लिए निर्देशित करेंगे। किसी भी परस्थिति में परीक्षा केन्द्र के प्रधान लिपिक, लिपिक, पुस्तकालयध्यक्ष अन्य गैर-शैक्षणिक कर्मी को वीक्षक प्रतिनियुक्त नहीं किया जाना है। लिपिक की नियुक्ति केन्द्राधीक्षक परीक्षा दिवस के लिए अपने शिक्षण संस्थान के लिए एक कार्यालय लिपिक को प्रतिनियुक्त करेंगे।
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की नियुक्ति प्रति 50 (पच्चास) परीक्षार्थी पर एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी और तद्नुसार अगले 50 (पच्चास) परीक्षार्थियों के लिए एक अतिरिक्त चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, किन्तु किसी भी स्थिति परीक्षा संचालन के क्रम में अधिकतम 10 (दस) चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति अनुमान्य होगी। परीक्षा प्रारम्भ होने के ढ़ाई घंटे पूर्व, केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक कर्मी परीक्षा केन्द्र में अवश्य उपस्थित हो जायेंगे।
सभी केन्द्राधीक्षक अपने स्तर पर नियुक्त वीक्षकों को परीक्षा प्रारम्भ होने की तिथि के एक दिन पूर्व बैठक बुलाकर, परीक्षा से संबंधित अनुदेशों से अवगत करायेंगे। केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा का संचालन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण हो, इस निमित परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से कम-से-कम एक दिन पूर्व, उम्मीदवारों की बैठने की योजना एवं अन्य सभी व्यवस्था आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई उपस्थिति पत्रक के अनुसार क्रमित करेंगे।
एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे तथा एक बेंच से दूसरे बेंच की समानन्तर दूरी कम-से-कम तीन फीट अवश्य होगी। परीक्षा कक्ष/हॉल में आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये उपस्थिति पत्रक के अनुसार 12 के गुणक में ही बैठने की व्यवस्था की जाय। केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि दिव्यांग परीक्षार्थी 40 प्रतिशत के अधिक के अभ्यर्थी को एक श्रृतिलेखक उपलब्ध करायी जायेगी जो परीक्षा के स्तर से एक स्तर से एक स्तर नीचे के होंगे।
श्रुतिलेखक को 500 रूपये प्रति पाली पारिश्रमिक भुगतान किये जाने का प्रावधान है, जिसे केन्द्राधीक्षक के द्वारा भुगतान किया जायेगा। केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि अगर ऐसी परिस्थिति बनती है, जिसमें किसी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर फोटो व हस्ताक्षर अस्पष्ट है तो केन्द्राधीक्षक वांछित कागजात लेकर अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान कर सकते हैं। साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र खो गया है किन्तु आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी उपस्थिति पत्रक में नाम है तो इस आशय का लिखित आवेदन लेकर केन्द्राधीक्षक परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान कर सकते हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा, श्री दिनेश कुमार चौधरी द्वारा बताया गया कि नवादा जिले में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रा0) प्रतियोगिता परीक्षा में 11 हजार 964 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा एकल पाली में दिनांक 13.12.2024 को 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक सम्पन्न होगी। इस अवसर पर मो0 मोकीमउद्दीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), श्री राजीव कुमार प्रभारी गोपनीय शाखा, श्री अमरनाथ कुमार प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 13 2024, 12:28