अब आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया मेल, जांच में जुटी पुलिस
#governor_of_reserve_bank_of_india_gets_threat_mail
देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही ही। इसी क्रम में गुरूवार रात को भी कई स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल आया। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक को शुक्रवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला। इसमें आरबीआई के मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी भरा मेल आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया। धमकी रूसी भाषा में दी गई।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के ज़ोन 1 के डीसीपी ने बताया कि आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर रूसी भाषा में धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में बैंक को उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
यह मेल रूसी भाषा में होने की वजह से एजेंसियां और भी सतर्क हो गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर परेशान करने की मंशा से तो मेल नहीं भेजा है। किसी ने वीपीएन के जरीए तो मेल नहीं किया है, इसे लेकर आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में क्राइम ब्रांच जुटी हई है और एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है।
यह धमकी भरा मेल आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद आया है। उन्होंने शक्तिकांत दास की जगह ली है, जिन्होंने छह साल तक इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी। राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने चुना था।
पिछले महीने भी मिली थी धमकी
पिछल महीने भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया और उसने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। उसने सेंट्रल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी। धमकी देने वाला यह कहते हुए फोन रख देता है कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।
स्कूलों को हाल ही में धमकी मिली
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब दिल्ली के छह स्कूलों को हाल ही में ईमेल के जरिए बम धमकी मिली थी। इन धमकियों के बाद स्कूल परिसरों में कई एजेंसियों ने सर्च अभियान चलाया। इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के 44 स्कूलों को भी इसी तरह के ईमेल मिले थे, जिन्हें पुलिस ने बाद में फर्जी करार दिया था।
Dec 13 2024, 11:30