युवराज की नजर में कौन है सबसे कंजूस खिलाड़ी? जानें
भारतीय क्रिकटरों की बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल, घरेलू मैच और ब्रांड एंडोर्समेंट जैसे तमाम जगहों से कमाई होती है. साल में वो करोड़ों रूपए कमाते हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं. इसलिए किसी भी क्रिकेटर के कंजूस होने की बात जरा अटपटी लगती है. लेकिन युवराज सिंह की नजरों में ऐसा नहीं है. उन्होंने एक बार इंटरव्यू के दौरान टीम का राज खोला था और सबसे कंजूस खिलाड़ी के बार में बताया था. उनके खुलासे ने सभी को चौंका दिया था, क्योंकि युवराज ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया था उसके पास आज अनुमानित 127 मिलियन डॉलर यानि करीब 1046 करोड़ की संपत्ति है.
इस खिलाड़ी को बताया सबसे कंजूस
युवराज सिंह को टीम इंडिया का सबसे मजाकिया खिलाड़ी माना जाता है. वह टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते रहते थे. इसलिए उन्हें करीब हर खिलाड़ी का सीक्रेट पता होता था. एक बार युवराज ने रेडियो मिर्ची को दिए इंटरव्यू में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के राज खोले थे. ये बात 2016 की है. तब उन्होंने खुलासा किया था कि टीम में कई कंजूस खिलाड़ी मौजूद थे.
युवराज ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि ‘हमारी टीम के कई कंजूस मौजूद हैं. खासतौर से सीनियर खिलाड़ी लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकता. ये बहुत ही संवेदनशील मामला है. फिलहाल विराट कोहली सबसे बड़ा कंजूस है. जब भी हम खाना खाने जाते हैं, मुझे ही पैसे देने पड़ते हैं. उसे पैसे देने के लिए मुझे मजबूर करना पड़ता है. आशीष नेहरा भी कभी-कभी कंजूसी करते हैं. ‘ बता दें कोहली तब उभरते हुए सितारे हुआ करते थे. क्रिकेट में उनके कद के साथ संपत्ति तेजी से बढ़ रही थी. आज वह 1046 करोड़ के मालिक हैं.
विराट कोहली ने दिया था ये जवाब
युवराज सिंह ने जब ये खुलासा किया तो इस बारे में विराट कोहली से भी पूछा गया. ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो पर युवी की इन बातों पर कोहली काफी हंसे थे. उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए मजाकिया अंदाज में खुद युवराज पर ही कंजूस होने का आरोप लगा दिया था. कोहली ने बताया था कि युवराज पहले अपने हिसाब से खाना मंगाने के लिए बोल देते थे. फिर जब वह पनीर, कॉर्न पालक और दाल जैसी चीजें मंगा लेते थे तो वो नाराज होकर कहते यार कैसा खाना ऑर्डर कर दिया. उसमें कमियां निकालते थे.
Dec 13 2024, 09:44