वर्ल्ड चैंपियन बनकर भी क्यों रो पड़े डी गुकेश? जानें उनकी भावुक कहानी

वादा तो हर कोई करता है, सपना तो हर कोई देखता है लेकिन हर कोई उन सपनों को और खुद से किए वादों को पूरा नहीं कर पाता. वो भी ऐसा वादा, जो सिर्फ 11 साल की उम्र में किया हो और फिर 18 साल की उम्र में उसे पूरा भी कर दिखाया. भारत के युवा चेस ग्रैंड मास्टर डी गुकेश गर्व से कह सकते हैं कि वो ऐसा कर पाए. छोटी सी उम्र में ही अपने कमाल के प्रदर्शन से दुनियाभर में पहचान बना चुके गुकेश ने अब अपना नाम चेस इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज करवा दिया है. गुकेश ने सिर्फ 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया और अपने सपने को पूरा कर लिया. मगर वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भी उन्होंने खुद को ‘बेस्ट’ मानने से इनकार कर दिया.

सच किया 7 साल पुराना सपना

गुकेश ने गुरुवार 12 दिसंबर को चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली. सिंगापुर में 17 दिनों तक चली चैंपियनशिप में 14 राउंड की कड़ी टक्कर के बाद भारतीय स्टार ने डिफेंडिंग चैंपियन को हरा दिया. दोनों ही खिलाड़ी 13 राउंड के बाद 6.5 – 6.5 पॉइंट्स के साथ बराबरी पर थे. ऐसे में आखिरी राउंड 14 में फैसला होना था और गुकेश ने यहां अपने से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी को हराते हुए चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. इस तरह वो सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए.

गुकेश ने सिर्फ 18 साल 8 महीने और 14 दिन की उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर ये रिकॉर्ड बनाया. ये रिकॉर्ड तो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है, मगर इसे खास बनाया गुकेश के खुद से किए वादे ने. गुकेश जब सिर्फ 11 साल 6 महीने के थे, तब चेस बेस इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने सपने का खुलासा किया था. छोटे से गुकेश ने तब कहा था कि वो बड़े होकर सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगे. ठीक 7 साल 2 महीने बाद गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर बता दिया कि वो सिर्फ सपने देखते ही नहीं हैं, बल्कि उन्हें हूबहू सच भी करते हैं.

फूट-फूटकर रोने लगे गुकेश

आम तौर पर चेस खिलाड़ी हमेशा अपने जज्बातों पर काबू रखते हैं और उनरे चेहरे के हाव-भाव से हार या जीत का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल होता है. गुकेश भी उनसे अलग नहीं हैं. बेहद कम बोलने वाले और अपनी भावनाओं पर संयम रखने वाले गुकेश के लिए भी इस बार ऐसा करना मुश्किल था. जैसे ही डिंग ने रिजाइन करते हुए गुकेश से हाथ मिलाया और मैच शीट पर साइन किया, वो अपनी सीट पर बैठ गए और उनकी आंखें आंसुओं से भर आईं. पहली बार किसी ने इस भारतीय सितारे को इस तरह अपने इमोशन को खुलकर सामने पेश करते हुए देखा.

सिर्फ गुकेश ही नहीं, उनके पिता भी इस जीत से भावुक थे, जो कि स्वाभाविक ही था. तभी तो गुकेश जैसे ही मैच हॉल से बाहर निकले, उन्होंने सबसे पहले अपने पिता को जोर से गले लगा दिया और काफी देर तक दोनों एक-दूसरे से लिपटे रहे. पिता के चेहरे पर खुशी तो थी ही, साथ ही अपने बेटे पर गर्व भी था और उसी गर्व के साथ वो गुकेश की पीठ थपथपाते रहे.

डिंग की तारीफ, बताया कौन है बेस्ट

इतनी सी उम्र में दुनिया जीत लेना हर किसी के बस की नहीं है. अगर जीत भी जाएं तो उसके बाद भी अपने स्वभाव और अपनी बातों में स्थायित्व बनाए रखना आसान नहीं होता. अभिमान में कई चैंपियन बड़े-बड़े दावे करते रहे हैं, मगर गुकेश ने यहां भी परिपक्वता दिखाई. भारतीय स्टार ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले अपने प्रतिद्वंद्वी डिंग लिरेन की बात की और उनकी हार पर खेद जताया. गुकेश ने साथ ही उन्हें सही मायनों में वर्ल्ड चैंपियन बताते हुए कड़ी टक्कर के लिए उनकी जमकर तारीफ की.

इसके बाद गुकेश ने जो कहा, वो आम लोगों को हैरान कर सकता है. नए-नए वर्ल्ड चैंपियन बने गुकेश ने साफ किया कि ये खिताब जीतने के बाद भी वो दुनिया के बेस्ट प्लेयर नहीं हैं क्योंकि वो तमगा अभी भी नॉर्वे के दिग्गज और महानतम ग्रैंड मास्टर में से एक मैग्नस कार्लसन के नाम है, जिन्होंने 5 बार इस चैंपियनशिप पर कब्जा किया और पिछले साल खुद को इससे अलग भी कर लिया.

युवराज की नजर में कौन है सबसे कंजूस खिलाड़ी? जानें

भारतीय क्रिकटरों की बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल, घरेलू मैच और ब्रांड एंडोर्समेंट जैसे तमाम जगहों से कमाई होती है. साल में वो करोड़ों रूपए कमाते हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं. इसलिए किसी भी क्रिकेटर के कंजूस होने की बात जरा अटपटी लगती है. लेकिन युवराज सिंह की नजरों में ऐसा नहीं है. उन्होंने एक बार इंटरव्यू के दौरान टीम का राज खोला था और सबसे कंजूस खिलाड़ी के बार में बताया था. उनके खुलासे ने सभी को चौंका दिया था, क्योंकि युवराज ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया था उसके पास आज अनुमानित 127 मिलियन डॉलर यानि करीब 1046 करोड़ की संपत्ति है.

इस खिलाड़ी को बताया सबसे कंजूस

युवराज सिंह को टीम इंडिया का सबसे मजाकिया खिलाड़ी माना जाता है. वह टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते रहते थे. इसलिए उन्हें करीब हर खिलाड़ी का सीक्रेट पता होता था. एक बार युवराज ने रेडियो मिर्ची को दिए इंटरव्यू में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के राज खोले थे. ये बात 2016 की है. तब उन्होंने खुलासा किया था कि टीम में कई कंजूस खिलाड़ी मौजूद थे.

युवराज ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि ‘हमारी टीम के कई कंजूस मौजूद हैं. खासतौर से सीनियर खिलाड़ी लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकता. ये बहुत ही संवेदनशील मामला है. फिलहाल विराट कोहली सबसे बड़ा कंजूस है. जब भी हम खाना खाने जाते हैं, मुझे ही पैसे देने पड़ते हैं. उसे पैसे देने के लिए मुझे मजबूर करना पड़ता है. आशीष नेहरा भी कभी-कभी कंजूसी करते हैं. ‘ बता दें कोहली तब उभरते हुए सितारे हुआ करते थे. क्रिकेट में उनके कद के साथ संपत्ति तेजी से बढ़ रही थी. आज वह 1046 करोड़ के मालिक हैं.

विराट कोहली ने दिया था ये जवाब

युवराज सिंह ने जब ये खुलासा किया तो इस बारे में विराट कोहली से भी पूछा गया. ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो पर युवी की इन बातों पर कोहली काफी हंसे थे. उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए मजाकिया अंदाज में खुद युवराज पर ही कंजूस होने का आरोप लगा दिया था. कोहली ने बताया था कि युवराज पहले अपने हिसाब से खाना मंगाने के लिए बोल देते थे. फिर जब वह पनीर, कॉर्न पालक और दाल जैसी चीजें मंगा लेते थे तो वो नाराज होकर कहते यार कैसा खाना ऑर्डर कर दिया. उसमें कमियां निकालते थे.

शाहीन अफरीदी बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में लिए 100 विकेट

डरबन में खेला पहला T20 भले ही साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है. लेकिन, पाकिस्तान की हार के बावजूद उसके तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक बड़ा कमाल किया है. इस कमाल को करने वाले शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पहले और दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. शाहीन ने ये कमाल डरबन में खेले T20 इंटरनेशनल मैच में अपना शतक पूरा करते हुए किया. यहां शतक से मतलब रनों के आंकड़े से नहीं बल्कि विकेटों की संख्या से है. शाहीन अफरीदी T20 इंटरनेशनल में 100 शिकार करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

इस मामले में पाकिस्तान के पहले गेंदबाज बने

अब आप कहेंगे कि शाहीन अफरीदी से पहले तो T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हारिस रऊफ और शादाब खान भी ले चुके हैं. फिर वो पहले गेंदबाज कैसे हुए? तो बेशक T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के तीसरे गेंदबाज हैं. लेकिन, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले वो पाकिस्तान के पहले और दुनिया के चौथे तेज गेंदबाज हैं.

ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज शाहीन

दुनिया में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 4 विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी चौथे गेंदबाज हैं. उनसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी ये कारनामा कर चुके हैं. शाहीन शाह अफरीदी के टेस्ट में 116 विकेट, वनडे में 112 विकेट और अब T20I में 100 विकेट हैं.

4 ओवर में शाहीन अफरीदी ने लिए 3 विकेट

मुकाबले की बात करें तो शाहीन अफरीदी ने साउथ अफ्रीका के 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. उन्होंने पहले नई गेंद से उसके ओपनर रासी वैन डर दुसे को बिना खाता खोले ही डगआउट भेजा. फिर उन्होंने अपनी गेंदबाजी से डेविड मिलर के तूफान को रोकने का काम किया. वहीं अपना तीसरा और आखिरी विकेट उन्होंने साउथ अफ्रीका के नीचले क्रम के बल्लेबाज का लिया. इस तरह शाहीन अफरीदी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 3 विकेट झटके.

हालांकि, शाहीन अफरीदी का ये प्रदर्शन टीम के काम नहीं आ सका. पाकिस्तान बल्लेबाजों ने निराश किया जो साउथ अफ्रीका से मिले 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन पर ही थम गए.

जॉर्ज लिंडे ने किया कमाल, साउथ अफ्रीका को दिलाई पहली जीत, पाकिस्तान को 11 रन से हराया

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला T20 मुकाबला जीत लिया है. डरबन में खेले मुकाबले में उसने 11 रन से जीत दर्ज की और इसी के साथ 3 मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि साउथ अफ्रीका की जीत का हीरो कौन रहा? नवजानों के खेल कहे जाने वाले इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका की जीत की बंशी 33 साल के उस खिलाड़ी ने बजाई, जिसे पाकिस्तान की टीम से लगता है काफी लगाव रहा है. और, जो डरबन के मैदान पर टीम बस से बाकी खिलाड़ियों के साथ नहीं बल्कि पुलिस की वैन में बैठकर आया था. हम बात कर रहे हैं जॉर्ज लिंडे की, जिन्होंने साउथ अफ्रीका को पहला T20 जिताने में गेंद और बल्ले दोनों से अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है.

डेविड मिलर और जॉर्ज लिंडे की विस्फोटक बल्लेबाजी

मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए. 30 रन के अंदर 3 विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीका अगर 180 प्लस के स्कोर तक पहुंच सका तो इसलिए क्योंकि डेविड मिलर और जॉर्ज लिंडे ने मिलकर कमाल की बल्लेबाजी की. मिलर ने 8 छक्कों के साथ 40 गेंदों पर 82 रन ठोके, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 205 का रहा. इसी तरह जॉर्ज लिंडे ने भी 200 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 24 गेंदों में 48 रन जड़े. उन्होंने 4 छक्के उड़ाए.

बल्ले के बाद गेंद से भी लिंडे का बेस्ट प्रदर्शन

डेविड मिलर ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का 8वां अर्धशतक ठोका. वहीं जॉर्ज लिंडे ने बल्ले से अपने T20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. अब डेविड मिलर का तो काम पूरा हो गया था. लेकिन, जॉर्ज लिंडे के पास टीम के लिए गेंद से दम दिखाने का काम अभी बाकी था. उन्होंने बल्लेबाजी की ही तरह गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए करियर बेस्ट प्रदर्शन किया.

जॉर्ज लिंडे ने 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ईंट से ईंट बजा दी. ऐसा करते हुए उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 21 रन देकर उनके 4 विकेट चटकाए, जो कि उनका क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बेस्ट परफॉर्मेन्स रहा.

मैच का हीरो बनकर लिंडे ने सुनाई आपबीती

बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए जॉर्ज लिंडे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के हीरो बनकर लिंडे ने कहा कि इस परफॉर्मेन्स के जरिए T20 इंटरनेशनल में उनका ड्रीम कमबैक हुआ है. उन्हें खुशी है कि उन्होंने खुद से जो वादा किया था वो पूरा किया. टीम के लिए परफॉर्म किया. इसी दौरान जॉर्ज लिंडे ने बताया कि ग्राउंड आते वक्त उनकी टीम बस छूट गई थी, जिसके बाद पुलिस उन्हें छोड़ कर गई.

अंडर-19 एशिया कप 2024: बांग्लादेश ने भारत को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

अंडर-19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय टीम को हराया और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. यानी बांग्लादेश की टीम अपना टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रही. दोनों टीमों के बीच ये मैच काफी लो स्कोरिंग रहा और बांग्लादेश की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत अपने नाम की.

बांग्लादेश की टीम ने रचा इतिहास

बांग्लादेश की टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें, ये टूर्नामेंट 1989 से खेला जा रहा है. लेकिन बांग्लादेश की टीम अंडर-19 एशिया कप के इतिहास की सिर्फ दूसरी ही टीम बनी है, जिसने दूसरी बार खिताब जीता है. वहीं, टीम इंडिया ने 8 खिताब ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इन दो टीमों के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 1-1 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. वहीं, ये सिर्फ पहला ही मौका है जब टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले जब-जब भारतीय टीम ने अंडर-19 एशिया कप का फाइनल खेला था, तब-तब उनसे खिताब भी अपने नाम किया था.

बांग्लादेश ने बोर्ड पर लगाए 198 रन

भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. गेंदबाजों की ओर से अच्छा प्रदर्शन भी देखने को मिली. भारतीय टीम बांग्लादेश की पारी को 198 रनों पर रोकने में कामयाब रही. इस दौरान युधाजित गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं, किरण चोरमले, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए रिजान हसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. मोहम्मद शिहाब जेम्स ने भी 40 रनों का योगदान दिया. फरीद हसन ने भी 39 रनों की पारी खेली.

भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप

199 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. आयुष म्हात्रे के रूप में टीम इंडिया को 4 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद लगातार विकेट गिरते चले गए, जिसके चलते भारतीय टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर सकी. वैभव सूर्यवंशी भी इस मैच में 9 रन ही बना सके. इनके अलावा, केपी कार्तिकेय 21 रन और सी आंद्रे सिद्धार्थ भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. निखिल कुमार तो खाता भी नहीं खोल सके. कप्तान मोहम्मद अमान ने जरूर जुझारू पारी खेली, लेकिन वो भी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके और भारतीय टीम 44.5 ओवर में ही 249 रनों पर ढेर हो गई.

15 दिसंबर को फिर होगा ऑक्शन, 120 खिलाड़ियों के नाम आए सामने

आईपीएल के बाद अब महिला प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. WPL में 5 टीमें खेलती हैं और हर एक टीम में छह विदेशी खिलाड़ियों सहित 18 खिलाड़ी हो सकते हैं. वहीं, सभी टीमों का पर्स 15 करोड़ है. पिछले महीने की शुरुआत में ही सभी टीमों ने रिटेंशन लिस्ट का ऐलान किया था. अब पांचों टीमें ऑक्शन में अपना स्क्वॉड पूरा करने उतरेंगी. ये एक मिनी ऑक्शन होगा, जिसका आयोजन 15 दिसंबर को होने वाला है.

WPL के ऑक्शन पर बड़ा अपडेट

महिला प्रीमियर लीग के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है. ऑक्शन 15 दिसंबर 2024 को बेंगलुरु में होगा. इस बार ऑक्शन के लिए 120 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट की गई हैं. 120 खिलाड़ियों की लिस्ट में 91 भारतीय और 29 विदेशी क्रिकेटर हैं, जिनमें 3 एसोसिएट देशों की हैं. वहीं, 82 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 8 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी इस बार ऑक्शन का हिस्सा बनने वाली हैं. बता दें, ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा 19 खिलाड़ियों की ही किस्मत खुलेगी, क्योंकि 5 टीमों को मिलाकर अब सिर्फ 19 स्लॉट की खाली हैं. जिसमें से 5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं.

किस टीम के पर्स में कितना पैसा?

गुजरात जायंट्स की टीम ऑक्शन में सबसे ज्यादा 4.40 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरेगी. वहीं, उसकी टीम में सिर्फ 4 जगह ही बाकी हैं. ऐसे में वह बड़ी बोली लगाती हुई नजर आ सकती है. यूपी वॉरियर्स की टीम के पर्स में भी 3.90 करोड़ रुपए हैं. वह ऑक्शन में ज्यादा से ज्यादा 3 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. उसने कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पिछले सीजन की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में अब 3.25 करोड़ रुपए बचे हुए हैं और वह ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. मुंबई इंडियंस के पर्स में अब 2.65 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. लेकिन दिल्ली के पास अब सिर्फ 2.5 करोड़ रुपए ही बाकी है.

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रिटेन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेनुका सिंह, सोफी मोलिनेक्स, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट (ट्रेड).

मुंबई इंडियंस

रिटेन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, सैका इशाक, जिंतिमनी कलिता, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, शबनीम इस्माइल.

दिल्ली कैपिटल्स

रिटेन: शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, मिन्नू मणि, तितास साधु, मेग लैनिंग, एलिस कैप्सी, मारिजैन कैप, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड.

यूपी वारियर्स

रिटेन: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, चामरी अटापट्टू, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, वृंदा दिनेश

गुजरात जायंट्स

रिटेन: हरलीन देओल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, वेदा कृष्णमूर्ति, तरन्नुम पठान, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, ली ताहुहु, फोएबे लिचफील्ड, कैथरीन ब्राइस.

बीसीसीआई नीतीश कुमार रेड्डी को देगी एक करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, जानें क्या है वजह

नीतीश कुमार रेड्डी ने अबतक सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले हैं और वो इतने से ही समय में बड़ा नाम कमा चुके हैं. महज 3 पारियों मे इस खिलाड़ी ने दिखा दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं. पर्थ टेस्ट के बाद एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने बल्ले से अहम योगदान दिया. इस बीच नीतीश कुमार रेड्डी और उनके फैंस के लिए बड़ी खबर ये है कि उन्हें जल्द ही बीसीसीआई से इनाम मिलने वाला है और ये इनाम होगा एक करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट. अब आप सोचेंगे कि आखिर क्यों नीतीश कुमार रेड्डी को बीसीसीआई एक करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट देगी तो आइए आपको बताते हैं इसका जवाब.

नीतीश कुमार रेड्डी पर बरसेंगे एक करोड़

नीतीश कुमार रेड्डी को एक करोड़ रुपये बीसीसीआई के एक नियम की वजह से मिलेंगे. रेड्डी फिलहाल दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं, अगर उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिलता है तो वो बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के योग्य हो जाएंगे. बीसीसीआई का नियम है कि अगर कोई खिलाड़ी तीन टेस्ट खेल लेता है तो वो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हकदार बन जाता है. इसका मतलब रेड्डी को ग्रेड सी का कॉन्ट्रैक्ट मिलना तय हो जाएगा. नीतीश कुमार रेड्डी को अगर ग्रेड सी कॉन्ट्रैक्ट मिला तो ये खिलाड़ी सालाना एक करोड़ रुपये हासिल करेगा. इसके अलावा मैच खेलने के उन्हें अलग पैसे मिलेंगे. बीसीसीआई एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, एक वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस देती है.

नीतीश कुमार रेड्डी का तीसरा टेस्ट खेलना पक्का है

नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरा टेस्ट खेलने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली. टीम इंडिया को अगला टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेलना है जिसका आगाज 14 दिसंबर से होगा. इस टेस्ट में उतरते ही रेड्डी का सी ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पक्का हो जाएगा. नीतीश रेड्डी ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. पर्थ में नीतीश ने 41 और नाबाद 38 रनों की पारी खेली थी. अब एडिलेड की पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए हैं जो कि टेस्ट करियर में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी हो गया है. आने वाले मुकाबलों में अगर नीतीश रेड्डी को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया जाए तो ये खिलाड़ी और बड़ी पारियां खेलने का दम रखता है.

जसप्रीत बुमराह ने बर्थडे पर बना दिया रिकॉर्ड, टेस्ट करियर में पहली बार लगाया ‘अर्धशतक’

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी रफ्तार और धार से हर मैच के साथ नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, कुछ न कुछ खास कमाल कर रहे हैं. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त शुरुआत की है. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए यादगार जीत के हीरो रहे बुमराह ने अब एडिलेड टेस्ट में भी टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और इसके साथ ही एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया. बुमराह ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए और ये खास उपलब्धि उन्होंने अपने जन्मदिन पर हासिल की.

बुमराह ने ही दिलाई पहली सफलता

एडिलेड में शुक्रवार 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई. टीम इंडिया ने इस मैच में भी टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जैसा उसने पर्थ टेस्ट में किया था. फिर हाल भी वही हुआ, जो पर्थ टेस्ट की पहली पारी में हुआ था. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से टीम इंडिया को दिन में तारे दिखा दिए और पूरी टीम को 180 रन पर ढेर कर दिया. भारतीय टीम की ओर से एक बार फिर नीतीश कुमार रेड्डी ने 42 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके.

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए थे और इसकी वजह बने थे बुमराह. ऐसे में यहां भी बुमराह से एक बार फिर कुछ वैसा ही कमाल करने की उम्मीद थी और भारतीय पेसर ने निराश नहीं किया. थोड़ा इंतजार के बाद बुमराह ने पारी के 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी. ख्वाजा सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके साथ ही बुमराह ने अपने करियर में पहली बार एक खास अर्धशतक पूरा कर लिया, वो भी अपने 31वें जन्मदिन पर.

पहली बार अर्धशतक, बना दिया रिकॉर्ड

असल में ये इस साल बुमराह का 50वां टेस्ट विकेट था. इसके साथ ही वो एक साल में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज बन गए. बुमराह ने 2024 में 11 टेस्ट की 21 पारियों में 50 विकेट पूरे कर लिए. ये पहला मौका है जब उन्होंने एक साल में 50 टेस्ट विकेट लिए. उनसे पहले सिर्फ दो भारतीय तेज गेंदबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया था. कपिल देव ने 1979 में 74 विकेट और 1983 में 75 विकेट हासिल किए थे. वहीं जहीर खान ने 2002 में 51 विकेट झटके थे. इस तरह 22 साल बाद किसी भारतीय पेसर ने ऐसा किया है. बुमराह की ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले 16 मौकों पर जब भी किसी भारतीय गेंदबाज ने 50 से ज्यादा विकेट लिए लेकिन बुमराह का 15.14 का औसत इसमें सबसे अच्छा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान विवाद का समाधान, जानें क्या है फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले कई समय से विवाद चल रहा था, लेकिन अब इसका हल निकल गया है. दरअसल, ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. तब से ही आईसीसी दोनों बोर्ड के बीच बातचीत करवाने में लगा हुआ था. आखिरकार अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब और कहां खेली जाएगी, इसका फैसला हो गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर खत्म हुई लड़ाई!

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है, जिससे भारत को अपने मैच दुबई में खेलेगा. आईसीसी के एक शीर्ष सूत्र के मुताबिक, दुबई में आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह और पाकिस्तान सहित निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक के दौरान फैसले को कमोबेश आखिरी रूप दिया गया. आईसीसी सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘सभी पक्षों ने अपनी सहमति व्यक्त की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी जबकि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. यह सभी हितधारकों के लिए जीत की स्थिति है.’

ICC ने मानी पाकिस्तान की ये शर्त

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के बदले आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रखी थीं. आईसीसी ने इनमें से एक शर्त मान ली है. दरअसल, 2027 तक आईसीसी टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा. इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. अगर हाइब्रिड मॉडल लागू नहीं होता तब भी पाकिस्तान को 2026 में भारत की यात्रा करने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ता.बता दें, पाकिस्तान 2031 तक अपने लिए इस तरह की व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है.

आईसीसी के सूत्र ने कहा, ‘2026 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन के कारण पीसीबी की ओर मांगे गए मुआवजे पर अब भी विचार किया जा रहा है.’ ऐसे में अब आईसीसी जल्द से जल्द शेड्यूल को आखिरी रूप देना चाहेगी, ताकी शेड्यूल का ऐलान किया जा सके.

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद रायन रिकल्टन की किस्मत चमकी, जड़ा पहला शतक

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस में शामिल होते ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रायन रिकल्टन की किस्मत चमक गई है. रायन रिकल्टन ने आईपीएल ऑक्शन के बाद पहली बार मैदान पर कदम रखा और इस खिलाड़ी ने शानदार सेंचुरी लगा दी. सेंट जॉर्ज पार्क में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में रिकल्टन ने 231 गेंदों में शतक पूरा किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए ये शतक बेहद खास है क्योंकि अपने टेस्ट करियर में वो पहली बार ये मुकाम छूने में कामयाब रहे हैं.

रिकल्टन को मिला किस्मत का साथ

रिकल्टन के लिए शतक तक पहुंचना इतना भी आसान नहीं रहा. ये खिलाड़ी नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उस समय उतरा जब साउथ अफ्रीका ने टोनी डी जॉर्जी का विकेट जल्दी गंवा दिया था, ये खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाया. तीसरे नंबर पर उतरे रिकल्टन ने कमाल की बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. रिकल्टन को वैसे किस्मत का भी साथ मिला क्योंकि जब वो 98 रन पर थे तो अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया लेकिन रिव्यू से वो बच गए. इसके बाद रिकल्टन ने शानदार ऑन ड्राइव लगाकर अपने करियर का पहला शतक पूरा किया

रिकल्टन की फॉर्म थी खराब

रिकल्टन इस शतक से पहले बेहद खराब फॉर्म में चल रहे थे. ये खिलाड़ी इंडिया के खिलाफ तीनों टी20 मैचों में फेल रहा था. वो पूरी सीरीज में 34 रन ही बना सके थे. पिछली 9 पारियों में वो अर्धशतक नहीं लगा सके थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनका बल्ला चला और वो शानदार शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. रिकल्टन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपने स्क्वाड में शामिल किया है. इस खिलाड़ी को मुंबई ने एक करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है.

रायन रिकल्टन साउथ अफ्रीका के सबसे टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत लगभग 50 का है. लिस्ट ए में भी वो 46 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं. वहीं टी20 में भी वो 2700 से ज्यादा रन बना चुके हैं.