भदोही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का विपक्ष पर हमला: बोले - बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतकर पुनः सरकार बनाएगी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अजय शुक्ला के आवास पर केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता ने उन्हें जोश और उत्साह के साथ सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का पूरे देश में विरोध हो रहा है।
यह बांग्लादेश के लिए गंभीर और नकारात्मक परिणामों का कारण बनेगा। मंगल पाण्डेय ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार जनता की सेवा में समर्पित है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक जीतकर पुनः सरकार बनाएगी।
Dec 12 2024, 16:44