नवादा :- 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ पारदर्षी एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों के साथ हुई ब्रीफिंग
परीक्षार्थी प्रवेश पत्र दो प्रति में लाना सुनिश्चित करें-डीएम जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाष एवं पुलिस अधीक्षक नवादा,
श्री अभिनव धीमान ने आज नगर भवन, नवादा में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रा0) प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ, पारदर्षी और कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों को दिये आवष्यक निर्देष। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि परीक्षा दिनांक 13.12.2024 को 12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक एक पाली में सम्पन्न की जायेगी।
परीक्षार्थियों को 09ः30 बजे पूर्वा0 से 11ः00 बजे पूर्वा0 तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। इसके लिए नवादा जिला में कुल 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं जिसमें जिला मुख्यालय में 18 केन्द्र एवं हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 04 परीक्षा केन्द्र एक पाली में आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में कुल 11 हजार 964 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफल अयोजन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु 22 केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
11 केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं 05 सम्बद्ध परीक्षा केन्द्रों पर सुपर जोनल-सह-उड़नदस्ता दल में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालन हेतु समाहरणालय, नवादा में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्री संजय कुमार अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा तथा श्री अमरनाथ कुमार परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्त्ता-सह-प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, नवादा एवं पु0नि0 सचिन्द्र यादव, प्रभारी लोक शिकायत निवारण कोषांग जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में रहेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष में 06 सुरक्षित दंडाधिकारी, 03 सुरक्षित जोनल सह गश्ती दल दंडाधिकारी, 09 सुरक्षित स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक एवं 08 सुरक्षित महिला स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था की गयी है जिसमें संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि नवादा जिले में कुल 11 हजार 964 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उनकी सुविधा के लिए सभी सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, शौचालय की सफाई करवाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र दो प्रति में लाना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा केन्द्राधीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर फ्रिस्किंग कार्य पारदर्शिता पूर्वक किये जाने का निर्देश दिया। इलेक्ट्रॉनिक सामान पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, बाई-फाई, इलेक्ट्रॉनिक पेन इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर, सामान्य वॉच, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को फ्रिस्किंग करने के लिए सभी केन्द्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी द्वारा सभी स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वीक्षकों और केन्द्राधीक्षक के साथ परीक्षा संचालन के लिए बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा में संलग्न सभी वीक्षकों/कर्मियों का परिचय पत्र केन्द्राधीक्षक अपने स्तर से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रवेश पत्र धारक परीक्षार्थी ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा आरम्भ होने के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा तथा निर्धारित अवधि के समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को भवन/कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी भी परिस्थिति में वीक्षक को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केन्द्राधीक्षक साधारण मोबाइल फोन का ही उपयोग करेंगे तथा उनके द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं किया जायेगा।
कदाचार में लिप्त पाये जाने पर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी। पल-पल निगरानी रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी लगायी गयी है, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निदेश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र के आसपास अवस्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 13.12.2024 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 02ः00 बजे अप0 तक बंद करवाना सुनिश्चित करेंगे।
70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उप विकास आयुक्त, नवादा श्रीमती प्रियंका रानी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 श्री सुनील कुमार, हिसुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केन्द्र तथा श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा एवं मो0 इमरान परवेज पुलिस उपाधीक्षक (मु0) नवादा जिला मुख्यालय, नवादा स्थित अठारह परीक्षा केन्द्रों के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।
सभी स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक/जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल दंडाधिकारी एवं उड़नदस्तादल दंडाधिकारी को निदेश दिया गया है कि उक्त परीक्षा को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अवांछित तत्वों पर विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्रों, लॉज, कोचिंग संस्थानों आदि के आस-पास की गतिविधियों पर एवं फोटो स्टेट की दुकानों पर विशेष निगरानी रखंेगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक एवं अन्य सुविधाएं एवं अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नवादा, अपर समाहर्त्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, गोपनीय शाखा प्रभारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर नवादा/रजौली, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 12 2024, 12:36