प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने किया भ्रमण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

महाकुम्भ 2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन/तैयारियों व प्रधानमंत्री, भारत सरकार के जनपद प्रयागराज में प्रस्तावित आगमन के दृष्टिगत आज दिनांक 11-12-2024 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा, मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत द्वारा संगम क्षेत्र में निर्मित केन्द्रीय चिकित्सालय, वी0वी0आई0पी0 घाट, प्रमुख मार्गों तथा कार्यक्रम स्थल का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण कर सर्वसम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज एन कोलांची, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार मादड़व अन्य प्रशासनिक/पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का अधिवक्ताओं ने किया विरोध

प्रयागराज। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार को लेकर मंगलवार को प्रयागराज में भी जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। यहां उच्च न्यायालय के तमाम प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने आक्रोश रैली निकालते हुए बांग्लादेशियों का जमकर विरोध किया। हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं की आक्रोश रैली न्यायविद हनुमान मंदिर हाईकोर्ट से प्रारंभ होकर सुभाष चौराहा सिविल लाइंस तक निकाली गई।

इस दौरान अधिवक्ता भारत माता की जय, जय श्री राम के जयकारे लगाते चल रहे थे। आक्रोश रैली के पश्चात अधिवक्ताओं की बड़ी सभा सुभाष चौराहा सिविल लाइंस में आयोजित हुई। नागरिक मंच प्रयागराज की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता ने कहा कि बांग्लादेश में लंबे समय से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। नागरिकों पर हमले के साथ ही धार्मिक स्थलों प्राचीन मंदिरों को भी तोड़ा जा रहा है। उन्होंने सरकार से तत्काल मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है। मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़ शीतल ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक लोगों पर वहां की सरकार की शह पर उत्पीड़न किया जा रहा है। बांग्लादेश में जीवन जीने की स्वतंत्रता पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिसके चलते हिंदुओं के मानवाधिकारों की रक्षा बहुत ही आवश्यक है। पूर्व शिक्षा अधिकारी दिव्य कांत शुक्ला ने कहा कि बांग्लादेशियों के खिलाफ सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए। कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डॉ सुशील सिन्हा ने भी अपने विचार रखे।

मुख्य स्थाई अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही उत्पीड़न की घटनाएं बंद नहीं हुईं तो संपूर्ण समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन शुरू होगा। उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश पर कूटनीतिक दबाव बनाकर उत्पीड़न की घटनाएं रोकने, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वतंत्रता जांच कराने की मांग की है। आक्रोश रैली में अपर महाधिवक्ता अशोक मेहता डॉ राज बिहारी लाल, मनोज कुमार सिंह, शीतल, शिव कुमार पाल, डॉ सुशील कुमार सिन्हा, घनश्याम अग्रहरि, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डा अवधेश चन्द्र श्रीवास्तव, देशदीपक श्रीवास्तव, विजय शंकर प्रसाद, रविशंकर पाण्डेय, हरिमोहन श्रीवास्तव, शिव प्रकाश दुबे, मनीष द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, रंजन श्रीवास्तव, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार निगम, हरिमोहन श्रीवास्तव, ओम आनंद, सत्य प्रकाश पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, शिखा दीक्षित, पुष्कर मिश्रा, सर्वेश सिंह श्रीकांत केसरवानी, मेवा लाल गुप्ता, अमित कुमार दुबे, प्रशांत सिंह सोम, विवेक कुमार पाल, विजय पुरी, दुर्गेश तिवारी, जी पी सिंह, मुनेश कुमार उपाध्याय, मानव चौरसिया, अखिलेश मिश्रा, अरविंद कुमार मिश्रा, ज्ञान प्रकाश अस्थाना, गुरू प्रसाद मिश्रा, उमेश द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव, उत्पल निषाद, अवधेश शुक्ला, गिरीश शुक्ल, प्रेम शंकर प्रसाद,

सुरेश वर्मा आदि रहे। सभा का संचालन अधिवक्ता अनिल कुमार पाण्डेय ने किया।

प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय द्वारा 14.12. 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय परिसर, प्रयागराज से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन के साथ समस्त बैंकों के प्रबंधजगण व जिला अग्रणी प्रबंधक, बैंक आॅफ बड़ौदा उपस्थित रहे।

प्रचार वाहन साथ पराविधिक स्वयंसेवक ने पूरे शहर में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया ।इस मौके पर रविकांत नोडल आॅफिसर लोक अदालत/एडीजे व रजनीश कुमार मिश्रा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / एडीजे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 14.12 2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार पूरे जनपद में किया गया तथा 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित पेटी आॅफेंस की विशेष लोक अदालत के बारे में आम जनता को बताया गया।

समस्त जनमानस से अनुरोध है की पेटी आॅफेंस की विशेष लोक अदालत 11 दिसंबर से 13 दिसंबर में अपने वादों को नियत कर निस्तारित कराए तथा दिनांक 14.12. 2024 आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को चिन्हित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हो कर उसका निस्तारण कराए। यह जानकारी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्र द्वारा प्रदान की गई।

पीएम मोदी के आगमन से प्रयागराज पूरी तरह पलकें बिछाए इंतजार कर रहा : अनामिका चौधरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने अपने पदाधिकारियों संग संगम तट को साफ-सुथरा रखने के लिए वृहद स्वच्छता एवं सिंगल यूज पालीथीन मुक्त अभियान चलाया।

प्रात: काल से ही स्वयंसेवकों ने किला घाट से संगम नोज तक दूर दराज से आए स्नानार्थियों,तीर्थ यात्रियों एवं तट पर निवास करने वाले लोगों को संगम तट पर पालीथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया।

अनामिका चौधरी ने संगम तट पर दुकानदारों,नाईं समाज,नाविकों एवं तीर्थ पुरोहितों को भी तट पर स्वच्छता और सिंगल यूज पालीथीन मुक्त के लिए संकल्प दिलाया।

स्वच्छता अभियान में अनामिका चौधरी के साथ नाईं समाज के अध्यक्ष राम कुमार शर्मा व महामंत्री दिलीप सेन के साथ सूरज शर्मा, दीपचंद शर्मा, चुन्नू शर्मा, साजन सेन, महावीर शर्मा, मदन सेन और गंगा विचार मंच प्रयागराज के पदाधिकारीगण जान्हवी निषाद, अरूण निषाद,अन्नू निषाद, प्रदीप कुमार,कौशल किशोर मिश्र, निखिल श्रीवास्तव,प्रभात श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, अशोक जायसवाल, मेजर सुनील निषाद आदि लोगों ने भाग लिया।

हाकी फाइनल मुकाबला में कल भिड़ेगी मजीदिया इस्लामिया और आर एस बी टीम

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद स्थित कायस्थ पाठशाला की ओर से आयोजित स्वर्गीय सतीश चंद्र मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल का मैच आर एस बी/ बनाम नेशनल स्पोर्टिंग क्लब ,के मध्य खेला मैच के पहले हाफ में आरसीबी की तरफ से पांचवें मिनट में मोहम्मद शारिक ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर एक जीरो की बढ़त दिलाई।

आरसीबी के तरफ से ही तीसरे क्वार्टर के 40 में मिनट में मनीष यादव ने दूसरा गोल किया इसी तरह 50 में मिनट में इमरान जूनियर ने आर एस बी की तरफ से एक गोल करके टीम को तीन जीरो की बढ़त दिला दी मैच के चौथे क्वार्टर में नेशनल स्पोर्टिंग की तरफ से मात्र एक गोल आले रसूल ने करके, टीम का खाता खोला इस तरह आर एस बी, टीम ने नेशनल स्पोर्टिंग्स को 3/1 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली । प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुनील यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

फाइनल मुकाबला कल दिनांक 10 दिसंबर को मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज और आर एस बी, के मध्य खेला जाएगा।आज के निर्णायक सुधांशु गुप्ता, और नवीन कुमार शर्मा, रहे। प्रतियोगिता के टेक्निकल आॅफिशल अर्शीपरवीन, जमशेर खान, रशीद अहमद ,दिनेश कुमार भारती व अन्य खेल प्रेमी उपस्थितरहे।

महाकुंभ में पहली बार फायर फाइटिंग बोट्स बनेगी संगम की प्रहरी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप अग्निशमन एवं आपात सेवा ने सुरक्षित महाकुंभ के लिए की वृहद तैयारीया ।संगम क्षेत्र समेत समूचे प्रयागराज के तत्वों पर अग्नि जनित दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक सिद्ध होगी फायर बोट देश में पहली बार योजना में होगा फायर बोर्ड का इस्तेमाल महाकुंभ में छाप फायर बोर्ड्स को घाटों किया जाएगा।

डीप्लाई 1, 38 करोड़ के बजट से खरीदी जा रही 6 फायर बोट दिसंबर अंत तक होगी तैनात। फायर बोर्ड के जरिए रिमोट कंट्रोल रोबोट का भी होता है इस्तेमाल दुर्गम जगह पर अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने में है मददगार । आग पर काबू पाने के साथ ही जोखिम भरे फायर आॅपरेशन को अंजाम देने और अग्नि रक्षको की सुरक्षा के लिए भी कवच के तौर पर कार्य करती है फायर बोट।

काशी -प्रयागराज के बीच चलेंगी 320 से अधिक बसें, महाकुंभ की राह होगी आसान

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। वाराणसी रेलवे के साथ ही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भी प्रयागराज महाकुंभ के लिए कमर कस ली है महाकुंभ के दौरान वाराणसी से प्रयागराज के बीच 320 से अधिक बसें चलाने की योजना है वहीं प्रशिक्षित चालक और परिचालकों को लगाया जाएगा ताकि यात्रियों की यात्रा सुगम हो सके वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि महाकुंभ के लिए 320 बसें चलाने की प्लानिंग की गई है इसमें कुछ नई बसों को भी शामिल किया जाएगा ।

इस माह के अंत तक नई बसें आने की उम्मीद है। ये बसें यात्रियों को गंतव्य तक ले जाएंगी उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित चालकों और परिचालकों की भी नियुक्ति की जा रही है रोजगार मेला के जरिये 40 चालकों की नियुक्ति की गई इनकी संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने बताया कि वर्तमान फ्लीट के हिसाब से 250 चालक और 200 परिचालकों की जरूरत है ऐसे में चालकों और परिचालकों के खाली पदों को भरने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि चालक परिचालक की नियुक्ति के लिए संबंधित डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के यहां आवेदन करें उनका वाहन चलाने का टेस्ट होगा कंडक्टरों की भर्ती सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से आनलाइन हो रही है।

महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं सुविधा के लिए टूर गाइड्स को किया जा रहा प्रशिक्षित

गुफरान खान

प्रयागराज/महाकुंभ 2025 प्रयागराज में पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु गाइड ,वोटमैन, वेंडर्स, एवं टैक्सी ड्राइवरों को यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान लखनऊ द्वारा प्रयागराज में विकास भवन के सरस हॉल में महाकुम्भ में सरल सुगम यातायात हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज पाण्डेय वा अपर पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह के निर्देशन में यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

उनके द्वारा बताया गया की जो भी श्रद्धालु जिस भी मार्ग से आ रहे हो उन्हे सुगमता पूर्वक संगम या अन्य स्नान घाट तक पहुंचाए और मेले में वाहनों को चैराहों से उचित दूरी पर खड़ा होने के लिए उनके ड्राइवरों को बताए और स्नेहपूर्वक श्रद्धालुओं से चौराहे पर न खड़े होने को बताएं। मेले के निकटतम रेलवे स्टेशन के नाम वा दूरी की जानकारी अवश्य रखें साथ ही साथ क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाए उस सर्किल के एसएचओ,चौकी प्रभारी का नंबर जरूर सेव रखें मेले में किसी भी तरह के अफवाह को न फैलने दें जिससे भगदड़ की संभावना न होने पाए,यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति ,या कोई अप्रिय घटना घटित होती हैं तो आपने मोबाइल से अपना लाइव लोकेशन उच्च अधिकारियों को भेज कर डिटेल लिखकर अवगत कराएं। आपस के सहयोगी साथियों के साथ एक ग्रुप बना लें जो असुविधा हो आपस में समन्वय बनाए रखें, वसुधैव कुटुंबकम् सेवा भाव से मेले में जो भी नियम बनाए जाएंगे उसका पालन करें।

जिस घाट पर छमता से अधिक भीड़ हो उन घाटों पर न जाने के श्रद्धालुओ से अपील करें और प्रशासन का सहयोग करें असुविधा होने पर मदद भी लेते रहें और शालीनता पूर्वक पालन कराएं। दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रमुख मार्ग का भी ध्यान रखें और उनकी भाषा से भी यह समझ लीजिए की ये व्यक्ति किस राज्य का होगा उसे उसी रूट के तरफ का रास्ता बताएं।हर रूट के वाहन पार्किंग की भी जानकारी याद रखने की आवश्यकता है अतिथि देवो भव की भावना से मेले में अपना योगदान दें।जो अपने सगे संबंधियों से बिछड़ गए हो उन्हे साउंड सिस्टम से पुकारा कराएं और भूले भटके शिविर में भेजवा दें,मेले के दौरान शहर के प्रमुख चैराहों के वर्तमान नाम से ही नाम लें जिससे लोगों को सही स्थान तक ले जाया जा सके, संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर प्रशासन को सूचना दें, जिससे मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। आप सभी के अच्छे आचरण, ईमानदारी,प्रेम व्यवहार से ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के नजर में प्रायगराज की छवि उत्तम बन सकती हैं इसलिए आप सभी लोग प्रयागराज को मात्र मेले तक ही पर्यटन के केंद्र न बनने दें हमेशा था टूरिस्ट आए और जिससे प्रयागराज हमेशा टूरिस्ट का केंद्र बन जाए जिससे सभी को लाभ भी होगा। और देश विदेश में तीर्थराज प्रयागराज की अलग पहचान बनेगी। यह आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर प्रखर तिवारी के उपस्थिति में किया गया।जिसमें नितीश शुक्ल,प्रदीप दुबे, रजित कुमार,संदीप शुक्ल सतेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

किसानों को जब तक खाद नहीं मिल जाती तब तक चलता रहेगा आंदोलन : पंकज प्रताप सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारतीय किसान यूनियन (भानु) क्रांति दल के बैनर तले अनिश्चित कालीन जनांदोलन की शुरूआत आज 9 दिसंबर को हो गई है। प्रयागराज के भाकियू (भानु) के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के यमुनापार में ऊअढ खाद के लिए किसान परेशान हैं अभी तक किसानों की बुआई नहीं हो पाई है जबतक किसानों तक खाद नहीं पहुंच जाती आंदोलन चलता रहेगा साथ में यमुनापार के क्रय केंद्रों पर बड़ी धांधली हो रही है किसानों की धान खरीद नही हो रही है और मीलरों का अंगूठा पूर्ण रूप से लग रहा है और किसान परेशान हैं 12 तारीख को हजारों की जनसंख्या में किसान के साथ भाकियू (भानु) की टीम गौहनिया से पदयात्रा के साथ डीएम कार्यालय की तरफ निकलेंगे अगर वहां भी नही सुनवाई हुई तो 13 तारीख को सभी किसान लखनऊ के लिए कूच करेंगे।

महाकुम्भ में भक्तों को वितरित होगा बड़े हनुमान मंदिर का महाप्रसाद

विश्वनाथ प्रताप सिंह

महाकुम्भनगर/प्रयागराज । महाकुम्भ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार स्पेशल प्रसाद मिलने जा रहा है। सीएम योगी के निर्देश पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की विशेष मुहिम शुरू होने जा रही है, जिसका लाभ सभी श्रद्धालुओं को मिलेगा। दरअसल, यहां सर्वाधिक मान्यता और पौराणिकता वाले मंदिरों में से एक लेटे हुए हनुमान मंदिर (बड़े हनुमान मंदिर) का महाप्रसाद इस बार महाकुंभ में आने वाले भक्तों को भेंट करने की योजना बनाई गई है। यही नहीं, बाघंबरी गद्दी और वन विभाग देश के सभी शंकराचार्यों को महाकुम्भनगर से निशानी के तौर पर चंदन और रुद्राक्ष के पौधे भी भेंट करने जा रहे हैं।

हरित वन के रूप में निखर रहा तीर्थराज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुम्भनगर के प्रमुख चौराहों के साथ साथ यहां आने वाले प्रमुख राजमार्गों को भी प्राकृतिक रूप से सजाने संवारने का काम चल रहा है। डीएफओ प्रयागराज अरविंद कुमार यादव बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार के महाकुम्भ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत कुल 149,620 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसमें 137,964 पौधे अभी तक लगाए भी जा चुके हैं। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री से सम्मानित सबसे कम उम्र के गंगा सेवक पर्यावरणविद् मानस चिरविजय सांकृत्त्यायन के अनुसार महाकुम्भ में भक्तों को लेटे हुए हनुमान मंदिर से महाप्रसाद के रूप में सप्त ऋषि वन के पौधे भेंट करने की तैयारी है।

कुछ अलग करने का फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने विशेष मुहिम शुरू की है, जिसमें बाघंबरी गद्दी और वन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। लेटे हुए हनुमान मंदिर, संगम तट, प्रयागराज के महंत एवं श्रीमठ बाघंबरी पीठाधीश्वर पूज्य बलवीर गिरी जी महराज ने इस बार देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में विशेष तोहफा देने की योजना बनाई है। मंदिर का विशेष पौराणिक महत्व एवं श्रद्धालुओं के विशेष लगाव के कारण मंदिर की ओर से इस बार कुछ अलग करने का फैसला किया गया है। देश विदेश से आने वाले लोगों का उत्साह देखकर यह निर्णय लिया गया है।

महाकुम्भ बनेगा भव्यता का उदाहरण

प्रयागराज में वन विभाग के आईटी हेड आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुनिया के इस सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम को अविस्मरणीय बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने विशेष रूप से निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा है कि श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की दिव्य और भव्य व्यवस्था की जाए। ताकि आने वाले समय में महाकुम्भ सभी के लिए एक उदाहरण बनकर उभरे।

ये हैं सप्तर्षि वाटिका के पौधे

तुलसी, अगस्त्य, चिचिड़ा (अपामार्ग), तुलसी, दूर्वा, बेल, शमी