नवादा :- कुटरी में शिविर लगाकर बिजली से संबंधित शिकायतों का हुआ निपटारा
वारिसलीगंज प्रखंड में विद्युत संबंधी शिकायतों के निष्पादन को लेकर सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया।




कुटरी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित शिविर में कई समस्याओं का निष्पादन किया गया। कनीय अभियंता राहुल कुमार की देखरेख में शिविर आयोजित हुआ। मौके पर कई लोगों की शिकायतों का ऑनस्पॉट निष्पादन किया तो कुछ आवेदनों के आलोक में जांच के बाद निष्पादन का आश्वासन दिया गया।

10 लोगों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया।पांच विद्युत विपत्रों से सम्बंधित शिकायतों का निबटारा किया गया। उपभोक्ताओं से 10654 रुपये नकद राजस्व संग्रह किया गया।कनीय अभियंता ने बताया कि आगे भी प्रखंड के पंचायतो में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- महिला महाविद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन पर शोक सभा हुई आयोजित
वारिसलीगंज स्थित महिला महाविद्यालय के राजनीतिक विभाग के अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो नागेंद्र प्रसाद की आकस्मिक निधन से महाविद्यालय



परिवार में शोक व्याप्त हो रहा है।इस बाबत सोमवार को महाविद्यालय परिसर में प्रभारी प्राचार्य डा अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षको एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा शोक सभा आयोजित कर स्व प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर प्रो रविंद्र कुमार निराला, प्रो अंजनी कुमार पप्पू, प्रो. सुनील कुमार,प्रो प्रवीण कुमार,प्रो निभा कुमारी,कर्मी ललिता कुमारी,ज्ञानती कुमारी,राजकुमारी देवी,अरुण कुमार, सुनील कुमार,महेंद्र सिंह,विकाश कुमार,नीतीश कुमार,सच्चिदानंद सिंह आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बिहार ग्रीड कम्पनी लिमिटेड द्वारा चिन्हित विद्यालयों को मिलेगा बुक सेल्फ व आलमीरा
बिहार ग्रीड कम्पनी लिमिटेड शेखोपुरसराय उपकेन्द्र बैनर तले सामाजिक एवं सामुदायिक सहभागिता व उत्तरदायित्व के तहत आलमीरा तथा बुक-सेल्फ के


आवंटन हेतु दीपक कुमार (प्रबंधक), तनवीर आलम (अभियंता), सुमन सौरभ (अभियंता), सरवन कुमार (कनिय अभियंता), चंदन कुमार (कनिय अभियंता) द्वारा "टीबीटी द हिस्ट्री मेकर्स" के कोषाध्यध्यक्ष सह सहायक शिक्षक अरविन्द कुमार एवं त्रिपुरारी शरण के नेतृत्व में जिले के मध्य विद्यालय जमुआवॉ, बाली देवनबीघा, प्रा. विद्यालय चांदपुर, जगदीशपुर इत्यादि दर्जनों विद्यालय का भ्रमण कर चिन्हित किया गया।

इस दरम्यान विद्यालय में उपस्थित शिक्षिका दीपिका मोहंती एवं नेहा कुमारी ने बताया कि शिक्षक अरविन्द के कुशल नेतृत्व में विद्यालय ने जिला व राज्य स्तर पर दर्जनों बार अपनी पहचान स्थापित किया है, फिलहाल अस्वस्थ हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और ऐसी विषम परिस्थिति में भी इनके द्वारा बच्चों के हित में किया जाने वाला यह सेवा भाव वंदनीय है। विद्यालय परिवार इनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता है। शिक्षक चन्दन कुमार ने कहा कि विद्यालय के चहुर्मूखी विकास के लिए आज हरेक विद्यालय में एक अरविन्द कुमार की आवश्यकता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- द्वितीय अपील के तहत 06 शिकायतों की हुई सुनवाई
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई की।


आज द्वितीय अपील के तहत 06 परिवादी उपस्थित हुए जिसको अग्रेतर कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारी को जाँच कर प्रतिवेदन शीघ्र देने का निर्देश दिया गया। प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद मोहनी देवी, नवल सिंह, पढ़िया देवी, राजेन्द्र पासवान, सविता देवी, सुमित्रा देवी द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया।

जिसमें संबंधित पदाधिकारी को जाँच हेतु भेजा गया एवं जाँचोपरान्त कार्रवाई का प्रतिवेदन शीघ्र देने के लिए कहा गया। बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं।

जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है।

शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है। आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चत समय सीमा के अंदर समाधान पाएं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 59 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 09 दिसम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, हत्या के प्रयास में 03, मद्य निषेध में 05 एवं अन्य गिरफ्तारी 48 कुल 59 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 16 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 332 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 14 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 31 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 83 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोबाईल 01, गांजा 40 ग्राम, ट्रैक्टर 02 एवं नगद 06 हजार 500 रूपया बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अधिकारियों को उंगलियों पर नचाना कोई बकसंडा मुखिया से सीखे, आयुक्त द्वारा पदमुक्त किये जाने की अनुसंशा पंचायत राज विभाग में फांक रही धूल
आमतौर पर अधिकारी लोगों को उंगली पर नचाया करते हैं।


लेकिन गवनारोपी मुखिया की अधिकारियों को ही उंगली पर नचा रहे हैं। तभी तो आयुक्त द्वारा मुखिया को पदमुक्त किये जाने की अनुसंशा पंचायत राज विभाग पटना में धूल फांक रही है। ऐसा लाभ-शुभ के चक्कर में हो रहा है। और तो और जिला प्रशासन भी आरोपी पंसचिव के विरुद्ध कार्रवाई न कर आयुक्त के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार दूर होगा इसमें संशय बरकरार है। यहां हम बात कर रहे हैं जिले के अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र बकसंडा पंचायत मुखिया की। पंसचिव निराला की मिलीभगत से लाखों रुपए सरकारी राशि निकासी के मामले में दोषी पाए जाने के बाद डीएम की अनुसंशा पर आयुक्त सह लोक प्रहरी ने मुखिया को पदमुक्त व पंसचिव के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुसंशा की थी। इससे संबंधित पत्र संबंधित अधिकारियों को निर्गत किया था। पत्र निर्गत के महिनों व्यतीत हो गये लेकिन न मुखिया पदमुक्त किये गये न ही पंसचिव निराला के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई आरंभ की। ऐसे में मुखिया व पंसचिव द्वारा योजनाओं में लूट का खेल बदस्तूर जारी है। सबसे बड़ा सवाल क्या आयुक्त की अनुसंशा का कोई महत्व नहीं? अगर नहीं तो फिर आयुक्त का अर्थ ही क्या, सवाल पूछा जाने लगा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उपद्रवियों का तांडव , बारात में शामिल महिला और पुरुषों के साथ की मारपीट, जमकर हुई लूटपाट, 12 से अधिक जख्मी, तीन गिरफ्तार
नवादा नगर में उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला है। नगर के सोनार पट्टी मोहल्ले में सोमवार की देर रात उपद्रवियों ने बारातियों के साथ बेरहमी से


मारपीट की और बारात में शामिल महिला और पुरुष के साथ लूटपाट की। हमले में दो बच्चे- महिला समेत 15 लोगों को बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया । हमलावरों ने दूल्हे के वाहन को क्षतिग्रस्त और बारात में बज रहे डीजे को नुकसान पहुंचाया । बताया जाता है कि बारात शहर के गढ़ पर मोहल्ले से मिर्ज़ापुर माहुरी धर्मशाला जा रही थी। इसी बीच उपद्रवियों ने सोनार पट्टी रोड में बारातियों पर अचानक हमला बोल दिया और महिला और पुरुष के गले और कान के जेवरात छीन लिए। बारात में शामिल लोगों का कहना है कि करीब 20 की संख्या में उपद्रवियों ने बारात में शामिल लोगों से बेरहमी से मारपीट कर कई लोगों का सिर फोड़ दिया। इसके साथ ही बच्चों की अंगुली तोड़ दी। वहीं, एक बच्चे के नाखून उखाड़ दिया। महिला से मारपीट कर कान से झुमके और एक युवक के गले से सोने की चैन छीन लिया गया। घायलों में गढ़ पर मोहल्ले के गुड्डू कुमार का उपद्रवियों ने सिर फोड़ दिया जबकि प्रिंस राज का नाखून उखाड़ दिया । शौर्य कुमार को बेरहमी से पीट कर गले से सोने की चैन छीन ली। रागिनी गुप्ता से मारपीट कर कान का झुमका छीन लिया। अंजनी कुमार का सिर फाड़ दिया गया। 10 वर्षीय अक्षत कुमार की अंगुली को तोड़ दिया गया । अभय कुमार, रेबी देवी और पिंटू गुप्ता के साथ बेरहमी से मारपीट की गई । घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और बारातियों से मारपीट कर रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शहर के गढ़ पर मोहल्ले के करुण प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार की शादी थी। शहर में बारात घुमाया जा रहा था। इसी बीच सोनारपट्टी रोड में उपद्रवियों ने अचानक हमला कर बारातियों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा जारी है। पुलिस अन्य हमलावरों की पहचान में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- हाइवे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, घर-परिवार में मचा कोहराम
नवादा जिले के पटना-रांची नेशनल हाईवे 20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप फोर लेन पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार


अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रैक्टर से दबने से मौत हुई है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग दौड़े और ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यक्ति को निकालने में जुट गए। जबतक उन्हें निकाला गया मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी अकबरपुर थाना को दी । सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर ली। शव को कब्जे मे लेकर कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। मृतक फतेहपुर गांव निवासी बुन्दी चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव चौधरी बताए गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर गुरूचक गांव के रंजीत कुमार का बताया जा रहा है। इंद्रदेव चौधरी की मौत की खबर मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मरकर रोने लगे। मृतक की पत्नी व बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि इंद्रदेव चौधरी अपने खेत से गेहूं की बुआई कर घर वापस लौट रहे थे, तभी फतेहपुर मोड़ के समीप फोर लेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे इंद्रदेव चौधरी पर पलट गया। जिससे उसकी दबकर घटना स्थल पर मौत हो गई।मृतक अपने पीछे 3 पुत्र व 2 पुत्री और पत्नी को छोड़ गये। अपने परिवार का भरन पोषण करने वाला एकमात्र सहारा इंद्रदेव चौधरी की मौत हो जाने से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी मालो देवी रो रोकर कह रही थी अब के कर सहारे रहवै हो रजवा, बबुआ के कमाके के खिलैतै हो रजवा, आसपास के लोग पत्नी और बच्चों को संभालने में जुटे रहे ।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
नवादा :- ठंड से 30 वर्षीय महिला की मौत, पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारणों की होगी पुष्टि
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई।परिजनों के अनुसार महिला की मौत ठंड लगने के कारण हुई है।


महिला की मौत की सूचना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मिलते ही थाने में पदस्थापित महिला डेस्क प्रभारी सह एसआई पिंकी कुमारी को पुलिस बलों के साथ बहादुरपुर गांव भेजा गया। मृतका की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी सनोज पासवान की 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आसपास के लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि मृतक महिला अपने पीछे दो बेटे एवं एक बेटी छोड़ गई है।

वहीं मृतका रूबी देवी दूसरे के घरों में घरेलू काम किया करती थी। कुछ दिनों से बीमार थी।मृतका रूबी देवी का पति सनोज पासवान दिहाड़ी मजदूरी का काम कर बच्चों का परवरिश कर रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव बरामद कर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।‌महिला की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा।

इस बाबत अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा। महिला की मौत ठंड से हुई होगी,तो मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख रुपये की राशि मुआवजे के रूप में दिया जाएगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 750 लीटर महुआ निर्मित शराब किया जब्त, तस्कर फरार - पांच बाइक बरामद
उत्पाद पुलिस ने बिहार - झारखंड सीमा पर रजौली चेक पोस्ट से भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।


पुलिस ने जंगल बाइक से परिवहन कर रहे 750 लीटर महुआ निर्मित शराब जब्त कर 05 बाइक जब्त किया है। हालांकि पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि चेक पोस्ट पर पदस्थापित उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली कि रजौली थाना क्षेत्र के चोरडीहा जंगल से महुआ शराब का परिवहन होने वाला है।

सूचना बाद विभाग के एसआई बब्लू कुमार ने टीम के साथ चोरडीहा जंगल जाने के क्रम में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास 5 बाइक को आते देखा। उन्होंने बताया कि सभी बाइक के पीछे बोरा लदा हुआ था। उत्पाद टीम को देखते ही सभी बाइक सवार अपने-अपने बाइक को सड़क पर छोड़कर जंगल में भागकर गुम हो गये। तत्पश्चात बाइक की तलाशी लेने पर कुल 750 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद कर बाइक को जब्त कर लिया ।

उन्होंने बताया कि जब्त बाइक के कागजात के आधार पर बाइक स्वामी तथा अज्ञात 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियमों को अक्षरशः पालन करने के उद्देश्य से उत्पाद बलों के सहयोग से बिहार-झारखंड की सीमा पर जांच के अलावा दूर-दराज क्षेत्रों में शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !