नवादा :- उपद्रवियों का तांडव , बारात में शामिल महिला और पुरुषों के साथ की मारपीट, जमकर हुई लूटपाट, 12 से अधिक जख्मी, तीन गिरफ्तार
नवादा नगर में उपद्रवियों का तांडव देखने को मिला है। नगर के सोनार पट्टी मोहल्ले में सोमवार की देर रात उपद्रवियों ने बारातियों के साथ बेरहमी से


मारपीट की और बारात में शामिल महिला और पुरुष के साथ लूटपाट की। हमले में दो बच्चे- महिला समेत 15 लोगों को बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया । हमलावरों ने दूल्हे के वाहन को क्षतिग्रस्त और बारात में बज रहे डीजे को नुकसान पहुंचाया । बताया जाता है कि बारात शहर के गढ़ पर मोहल्ले से मिर्ज़ापुर माहुरी धर्मशाला जा रही थी। इसी बीच उपद्रवियों ने सोनार पट्टी रोड में बारातियों पर अचानक हमला बोल दिया और महिला और पुरुष के गले और कान के जेवरात छीन लिए। बारात में शामिल लोगों का कहना है कि करीब 20 की संख्या में उपद्रवियों ने बारात में शामिल लोगों से बेरहमी से मारपीट कर कई लोगों का सिर फोड़ दिया। इसके साथ ही बच्चों की अंगुली तोड़ दी। वहीं, एक बच्चे के नाखून उखाड़ दिया। महिला से मारपीट कर कान से झुमके और एक युवक के गले से सोने की चैन छीन लिया गया। घायलों में गढ़ पर मोहल्ले के गुड्डू कुमार का उपद्रवियों ने सिर फोड़ दिया जबकि प्रिंस राज का नाखून उखाड़ दिया । शौर्य कुमार को बेरहमी से पीट कर गले से सोने की चैन छीन ली। रागिनी गुप्ता से मारपीट कर कान का झुमका छीन लिया। अंजनी कुमार का सिर फाड़ दिया गया। 10 वर्षीय अक्षत कुमार की अंगुली को तोड़ दिया गया । अभय कुमार, रेबी देवी और पिंटू गुप्ता के साथ बेरहमी से मारपीट की गई । घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे और बारातियों से मारपीट कर रहे तीन युवकों को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शहर के गढ़ पर मोहल्ले के करुण प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार की शादी थी। शहर में बारात घुमाया जा रहा था। इसी बीच सोनारपट्टी रोड में उपद्रवियों ने अचानक हमला कर बारातियों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा जारी है। पुलिस अन्य हमलावरों की पहचान में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- हाइवे पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, घर-परिवार में मचा कोहराम
नवादा जिले के पटना-रांची नेशनल हाईवे 20 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के समीप फोर लेन पर मंगलवार की देर शाम तेज रफ्तार


अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रैक्टर से दबने से मौत हुई है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आस-पास के लोग दौड़े और ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यक्ति को निकालने में जुट गए। जबतक उन्हें निकाला गया मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी अकबरपुर थाना को दी । सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर ली। शव को कब्जे मे लेकर कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। मृतक फतेहपुर गांव निवासी बुन्दी चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव चौधरी बताए गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर गुरूचक गांव के रंजीत कुमार का बताया जा रहा है। इंद्रदेव चौधरी की मौत की खबर मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजन दहाड़ मरकर रोने लगे। मृतक की पत्नी व बेटे और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि इंद्रदेव चौधरी अपने खेत से गेहूं की बुआई कर घर वापस लौट रहे थे, तभी फतेहपुर मोड़ के समीप फोर लेन सड़क पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे इंद्रदेव चौधरी पर पलट गया। जिससे उसकी दबकर घटना स्थल पर मौत हो गई।मृतक अपने पीछे 3 पुत्र व 2 पुत्री और पत्नी को छोड़ गये। अपने परिवार का भरन पोषण करने वाला एकमात्र सहारा इंद्रदेव चौधरी की मौत हो जाने से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी मालो देवी रो रोकर कह रही थी अब के कर सहारे रहवै हो रजवा, बबुआ के कमाके के खिलैतै हो रजवा, आसपास के लोग पत्नी और बच्चों को संभालने में जुटे रहे ।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
नवादा :- ठंड से 30 वर्षीय महिला की मौत, पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारणों की होगी पुष्टि
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई।परिजनों के अनुसार महिला की मौत ठंड लगने के कारण हुई है।


महिला की मौत की सूचना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मिलते ही थाने में पदस्थापित महिला डेस्क प्रभारी सह एसआई पिंकी कुमारी को पुलिस बलों के साथ बहादुरपुर गांव भेजा गया। मृतका की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी सनोज पासवान की 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आसपास के लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि मृतक महिला अपने पीछे दो बेटे एवं एक बेटी छोड़ गई है।

वहीं मृतका रूबी देवी दूसरे के घरों में घरेलू काम किया करती थी। कुछ दिनों से बीमार थी।मृतका रूबी देवी का पति सनोज पासवान दिहाड़ी मजदूरी का काम कर बच्चों का परवरिश कर रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव बरामद कर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।‌महिला की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा।

इस बाबत अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा। महिला की मौत ठंड से हुई होगी,तो मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख रुपये की राशि मुआवजे के रूप में दिया जाएगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 750 लीटर महुआ निर्मित शराब किया जब्त, तस्कर फरार - पांच बाइक बरामद
उत्पाद पुलिस ने बिहार - झारखंड सीमा पर रजौली चेक पोस्ट से भारी मात्रा में महुआ निर्मित शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।


पुलिस ने जंगल बाइक से परिवहन कर रहे 750 लीटर महुआ निर्मित शराब जब्त कर 05 बाइक जब्त किया है। हालांकि पुलिस को देखकर शराब तस्कर भागने में सफल रहा। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि चेक पोस्ट पर पदस्थापित उत्पाद टीम को गुप्त सूचना मिली कि रजौली थाना क्षेत्र के चोरडीहा जंगल से महुआ शराब का परिवहन होने वाला है।

सूचना बाद विभाग के एसआई बब्लू कुमार ने टीम के साथ चोरडीहा जंगल जाने के क्रम में निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के पास 5 बाइक को आते देखा। उन्होंने बताया कि सभी बाइक के पीछे बोरा लदा हुआ था। उत्पाद टीम को देखते ही सभी बाइक सवार अपने-अपने बाइक को सड़क पर छोड़कर जंगल में भागकर गुम हो गये। तत्पश्चात बाइक की तलाशी लेने पर कुल 750 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद कर बाइक को जब्त कर लिया ।

उन्होंने बताया कि जब्त बाइक के कागजात के आधार पर बाइक स्वामी तथा अज्ञात 5 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि नई उत्पाद अधिनियमों को अक्षरशः पालन करने के उद्देश्य से उत्पाद बलों के सहयोग से बिहार-झारखंड की सीमा पर जांच के अलावा दूर-दराज क्षेत्रों में शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले की सड़कों पर दौड़ रही ई-रिक्शा में लगभग आधा बगैर निबंधन के जिले में छह हजार ई-रिक्शा का है निबंधन
नवादा नगर सहित जिले में पिछले एक दशक से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।




इसका सबसे बड़ा कारण ई-रिक्शा और नो ईंट्री में नगर में बड़े वाहनों का प्रवेश माना जा रहा है। परिवहन व यातायात नियमों को ताक पर रखकर चलाये जा रहे ई-रिक्शा से आम नागरिक त्रस्त तो है ही परिवहन विभाग को भी राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पूरे जिले में करीब 12 हजार से अधिक ई-रिक्शा परिचालित है, जिसमें लगभग आधा ई-रिक्शा पंजीकृत है।

इतनी संख्या में बगैर पंजियन के ई-रिक्शा का होना कहीं ना कहीं डीलरों की मनमानी व विभागीय स्तर पर लापरवाही सामने आ रही है। इसी वजह से सड़कों पर ई-रिक्शा की भरमार हो गया है, जिससे यातायात की समस्याएं उत्पन्न हो रही है और नगर समेत जिले के बाजारों में प्रतिदिन महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इतनी तेजी से बढ़ती ई-रिक्शा के चालकों को अभी तक यातायात नियमों के प्रति कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। ई-रिक्शा चालकों के पास यातायात नियमों की जानकारी का अभाव रहने के कारण सड़कों पर जहां-तहां जाम की समस्याएं उत्पन्न हो रही है।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि पंजियन से अधिक ई-रिक्शा सड़कों पर आखिर दौड़ कैसे रहा हैं? इसका कभी भी विभाग द्वारा जांच नहीं किया जा सका है, जिसके कारण बगैर रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा की भरमार हो चुकी है। बगैर रजिस्ट्रेशन वाले ऐसे कई ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रही है, जिसमें नंबर प्लेट नहीं है। ऐसे ई-रिक्शा पर विभाग ने आज तक गम्भीरता नहीं दिखाई है। बता दें कि ई-रिकशा के लिए हरा रंग का नम्बर प्लेट जारी किया गया है।

ई-रिक्शा के अनियमित संचालन से लोग त्रस्त इन दिनों शहर में काफी भीड़ रहने के कारण आये दिन जाम लग रही है। ऐसे में ई-रिक्शा की मनमानी से लोगों को पैदल तक चलना मुश्किल हो गया है। प्रशासन द्वारा कई बार सख्ती बरती गई, परंतु इसका कोई असर नहीं हुआ । स्थानीय नागरिक ई-रिक्शा के अनियमित परिचालन से काफी त्रस्त हो चुके हैं। शहर का प्रमुख इलाका प्रजातंत्र चौक है, जहां से मेन रोड , पार नवादा, बिजय बाजार, अस्पताल रोड, रेलवे स्टेशन तथा भगत सिंह चौक के तरफ जाने के लिये भीड़ लगी रहती है।

प्रजातंत्र चौक पर सड़क के बीचो-बीच ई-रिक्शा खड़ी की जा रही है और यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के लाख मना करने के बाद भी कोई प्रभाव नहीं पड रहा हैं। दुर्भाग्य इस बात का है कि इमरजेंसी पड़ने पर भी केवल छटपटाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है। शहर में जाम की समस्या से बड़े साहब की गाड़ी ही नहीं, बल्कि एम्बुलेंस और दमकल जैसी इमरजेंसी वाहन भी जाम का शिकार हो रहे हैं।समाहरणालय से लेकर प्रजातंत्र चौक तक ई-रिक्शा का अवैध ठहराव जाम का प्रमुख कारण बना हुआ है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कार सवार बारातियों से मारपीट, छिनतई, विरोध में सड़क पर उतरे बाराती, सड़क जाम कर काटा बवाल
नवादा जिले में कार सवार बारातियों से मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया।


घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के बगोदर गांव की बतायी गयी है। घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। बगोदर गांव से सटे लक्ष्मीपुर महादलित टोला के कुछ लोगों पर कार सवार बारातियों से मारपीट कर छिनतई का आरोप है। घटना के विरोध में बगोदर गांव के लोगों ने कल्याणी मन्दिर के पास हिसुआ-राजगीर फोरलेन को जाम कर बवाल काटा। कार सवार बारातियों का कहना था कि महादलित टोले के लोगों ने मारपीट कर कार सवार बारातियों से बेरहमी से मारपीट कर महिला और पुरुष से छिनतई की है।

बताया जा रहा है कि बारात हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव की ओर लौट रही थी। इसी दौरान बारात में शामिल बकरी कार से सट गई। टोले के कुछ युवकों ने बारातियों के कार पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया। कार सवार बारातियों ने जब इसका विरोध किया तो पत्थर चलाने वाले युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद लाठी-डंडे से कार सवार बारातियों पर हमला कर दिया। कार सवार महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए जेवर और पर्स छीन लिए ।

मारपीट में गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के तरमा निवासी महेंद्र प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार, शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के घोसपुरी निवासी कृष्णा महतो का पुत्र सदानंद प्रसाद और हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के गुरु सहाय का पुत्र उपेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। फोरलेन जाम किए जाने की सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और वाहनों का परिचालन शुरू किया जा सका।

इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को अपने हिरासत में लिया है। हिसुआ थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें दो दिनों के अंदर बारातियों से मारपीट व छिनतई की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व नगर थाना क्षेत्र के सोनार पट्टी मुहल्ले में मारपीट, छिनतई की घटना हो चुकी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का एसपी ने काटा चालान
नवादा जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शहर भर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है।



यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एसपी अभिनव धीमान नगर के सड़कों पर उतर कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों के ऑन द स्पॉट चालान काटा। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक पर एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही है।

अभियान के दौरान पुलिस द्वारा वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। दरअसल, नवादा में यातायात नियमों पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एसपी सख्ती से काम कर रहे हैं। हर वाहन को रोक कर तलाशी ली जा रही है। बता दें पुलिस का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करवाना और किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोकना है।

चेकिंग अभियान का मकसद लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना और कानून का सख्ती से पालन करवाना है। एसपी अभिनव धीमान ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ताकि यातायात व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने के लिए जिले मे विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विशाल रंजन ने क्लैट 2025 में सफलता हासिल कर किया परिवार और जिले का नाम रोशन
नवादा जिले के सैनिक स्कूल नालंदा के पूर्व छात्र विशाल रंजन ने लॉ कंसोर्टियम, बंगलुरु द्वारा आयोजित CLAT 2025 परीक्षा में शानदार


सफलता प्राप्त कर परिवार और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उनके चयन से उनकी पढ़ाई का नया अध्याय शुरू हो गया है और वह अब देश के शीर्ष लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए तैयार हैं। विशाल की यात्रा अकबरपुर प्रखंड के पचगावां पंचायत की बरहोरी गांव के आगनबाड़ी केंद्र से शुरू हुई थी। उनके पिता ने उनकी शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए उन्हें सैंट जोसेफ स्कूल नवादा में एडमिशन कराया। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर अन्य स्कूलों के प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हुए विशाल ने आदर्श विद्या भारती बरबीघा से शिक्षा प्राप्त की और वर्ष 2017 में आर के मिशन देवघर सैनिक स्कूल नालंदा, नवोदय विद्यालय जैसे नामचीन स्कूलों में सफलता अर्जित की। सैनिक स्कूल नालंदा में पढ़ाई के दौरान उन्होंने 2022 में मैट्रिक और 2024 में इंटर की परीक्षा में टॉप 20 में स्थान पाया। उनकी सफलता का यह सिलसिला NDA परीक्षा तक पहुंचा। 2023 में UPSC द्वारा आयोजित NDA परीक्षा पास की, हालांकि SSB में चयन के लिए अंक कुछ कम रहे। लेकिन हार ना मानते हुए, उन्होंने 2024 में पुनः परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की। उनका SSB जनवरी 2025 में आयोजित होगा। तीन महीने की कठिन मेहनत और तैयारियों के बाद विशाल ने पहली बार CLAT परीक्षा क्रैक कर अपने लक्ष्य को साधा। अब उनकी निगाहें IAS की परीक्षा पर हैं और उनका सपना देश सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देना है। विशाल की इस उपलब्धि में उनके परिवार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। उनके दादा बालेश्वर मिस्री, माता कुमारी श्वेता सुमन, भाई मनीष रंजन ,प्रधान रंजन, बहन प्रतिभा भारती, चाचा हेड मास्टर निशांत, और इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर शुभेंदु अमित ने उन्हें हर कदम पर समर्थन और मार्गदर्शन दिया। विशाल के बड़े भाई मनीष और बहन प्रतिभा ने भी 2022 में CLAT परीक्षा पास की और देश के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। विशाल के पिता उपेन्द्र कुमार भी शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्त्रोत हैं। वह सिविल कोर्ट नवादा में प्रतिष्ठित अधिवक्ता हैं और बढ़ई विश्वकर्मा महासभा नवादा के जिलाध्यक्ष हैं। परिवार और समाज ने उनके इस उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है और आशा जताई है कि विशाल आगे भी अपनी पढ़ाई और मेहनत के जरिए समाज और परिवार का नाम और ऊंचा करेगा। उनकी सफलता निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरणा बनेगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पथ दुर्घटना में बीसीओ जख्मी, गंभीर हालत में गया स्थानांतरित
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बीसीओ दीपक कुमार पथ दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये।


बेहोशी की हालत में इलाज के लिए गया स्थानांतरित किया गया। घटना स्टेट हाइवे सिरदला- गया मुख्य मार्ग में सुखनर मोड के समीप हुआ। गया से सिरदला ब्लॉक डियूटी पर आने के क्रम में हुई है। घटना पर बीसीओ दीपेश कुमार समेत सभी पैक्स अध्यक्ष, ब्यापार मंडल अध्यक्ष, समाजसेवी अनिल यादव,मुन्ना शर्मा, समेत शुभचिंतकों ने गहरा संवेदना ब्यक्त करते हुए जल्द स्वस्थ्य होने कि ईश्वर से कामना किया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- लोक अदालत के प्रति जागरूकता के लिए रथ रवाना
14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष,


जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा ने आज जागरूकता रथ को न्यायालय नवादा परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बताया गया कि यह जागरूकता रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। जिसमें सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 14 दिसम्बर 2024 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से व्यवहार न्यायालय नवादा परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में वनवाद, खननवाद, मापतौल, श्रमवाद ग्राम कचहरी एवं अन्य सुलहनीय योग्य लंबित वादों का निष्पादन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति, एडीजे वन, टू, थ्री, फोर, सिक्स एवं टेन, एवं लोक अदालत के सुशील कुमार, कुणाल कुमार, अभिजित कुमार एवं दिवाकर कुमार के साथ-साथ अन्य न्यायिक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !