देवघर-सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभुकों का सत्यापन करते हुए अहर्ता रखने वाले सुयोग्य लाभुकों को योजना से जोड़े-उपायुक्त।
देवघर:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक-09.12.2024 को समाज कल्याण, कल्याण व सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग की और से संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कल्यादान योजना आदि के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किये जा रहे कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया।
साथ ही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने का निदेश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निदेशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ से जोड़ें,
ताकि जिले के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। आगे उपायुक्त ने समाज कल्याण व कल्याण से संचालित विभिन्न योजनाओं के शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्यशैली के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रीक व प्री मैट्रीक छात्रवृति योजना की वस्तुस्थिति के अलावा दस दिनों के अंदर शेष बचे बच्चों के बीच शत प्रतिशत साईकिल वितरण कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं (वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, सर्वजन पेंशन व मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना आदि) के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभुकों का सत्यापन करते अहर्ता रखने वाले नए सुयोग्य लाभुकों को पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करें।
*इस दौरान बैठक में उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी सहायक सुरक्षा कोषांग सरीता भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Dec 11 2024, 17:20