देवघर- नगर निगम के द्वारा आज देवघर के रिमांड होम, हाई कोर्ट गेस्ट हाउस, और जगह का निरीक्षण किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर निगम क्षेत्र के मैन रोड का निरीक्षण नगर आयुक्त , सहायक नगर आयुक्त, प्रकाश मिश्रा नगर प्रबंधक, कन्हैया राम, जय प्रकाश mswm के द्वारा किया गया। एवं हाई कोर्ट के गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही रिमांड होम का भी निरीक्षण किया गया जिसमें नगर आयुक्त द्वारा रोड की सफाई, नाली की सफाई प्रत्येक दिन करने का निर्देश संबंधित को दिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि सभी दुकानों के द्वारा कचरा रोड के किनारे फेक दिया जाता है। इसलिए देवघर नगर निगम के द्वारा निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानों को डस्टबीन रखना होगा और निगम की गाड़ी में ही कचरा डालना होगा। डस्टबिन नहीं रखने पर jharkhand municipal act के अनुसार जुर्माना किया जाएगा।
देवघर-20 नंबर वार्ड के होल्डिंग के बड़े बड़े बकायेदारों के यहाँ विजिट किया गया
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर निगम के प्रशासक के आदेशानुसार आज दिनांक 10 दिसंबर 24 मंगलवार को वार्ड न० 20 के होल्डिंग के बड़े बड़े बकायेदारों के यहाँ विजिट किया गया । जिसमें पता चला कि बहुत ऐसे होल्डिंग धारक ऐसे हैं जिनका टैक्स लाखों में बकाया है । इन लोगों को नगर निगम के द्वारा अंतिम चेतावनी दी गई है की अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा करें । अन्यथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट २०११ के धारा १८४ के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। बड़े बकायेदारों के नाम सुनील कुमार झा ३०००२ सुबोध झा १६७५३ कार्तिक पांडे/अजीत पांडे २२६४२ सुभाष राम मिश्रा १६७५२ और बहुत सारे हैं जिनका बकाया पिछले ५,६ सालों से है । नगर निगम सभी होल्डिंग धारकों से अपील करती है की वो अपना होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करें एवं जुर्माने से बचें । इस अभियान में नगर निगम के पदाधिकारी सहित पीएमयू के विनय जारीवाल एसपीएस के मोहित मिश्रा, हरेराम यादव, अमर देव ,अवकाश देव, अमित बाजपेयी मौजूद थे ।
देवघर- नगर आयुक्त के निर्देशानुसार देवघर नगर निगम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 एवं 4 का क्षेत्र भ्रमण किया गया,
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर आयुक्त के निर्देशानुसार देवघर नगर निगम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 एवं 4 का क्षेत्र भ्रमण किया गया, जिसमें सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, तकनीकी विशेषज्ञ एवं वार्ड सर्वेयर उपस्थित थे। घटक 4 अंतर्गत वैसे लाभुक जो राशि लेकर कार्य नहीं कर रहे उन्हें निदेश दिया गया कि वर्ष 2024 के अंत तक अपना आवास जल्द से जल्द पूर्ण करे अन्यथा विभागीय निदेशानुसार वैसे लाभुकों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 अंतर्गत निर्माणाधीन मोहनपुर परियोजना का भी भ्रमण किया गया जिसमें juidco इंजीनियर, साइट इंजीनियर आदि उपस्थित थे। सहायक नगर आयुक्त ने उन्हें F और G ब्लॉक को जल्द जल्द पूर्ण करने एवं पानी, बिजली एवं सभी जरूरी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया जिससे लाभुकों को जल्द से जल्द गृहप्रवेश कराया जा सके।
देवघर- उपायुक्त के निर्देशानुसार बढ़ती शीतलहरी को देखते हुए चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिले मे बढ़ते शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार लोगों के शीतलहरी से बचाव हेतु आज से अलाव जलाने के व्यवस्था शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थालों पर की जा रही है। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निदेश देते हुए कहा है कि इसमें किसी प्रकारी की कोताही न बरती जाय एवं स्वयं स्थल जांच करते हुए इसकी माॅनिटरिंग करें। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अलाव की व्यवस्था चकाई मोड़, जसीडीह चौक, सदर अस्पताल, सतसंग गेंट के समीप, टावर चौक, भी०आई०पी० चौक, बैद्यनाथ धाम स्टेशन, झरना मोड़ म्युनिसिपल स्कूल के पास, राम मंदिर रोड पेड़, सूचना भवन, कचहरी परिसर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही प्रभावी मॉनिटरिंग करने के साथ संबंधित अधिकारियों को को अपने-अपने क्षेत्रों में जलाए गए अलाव के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
देवघर-सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभुकों का सत्यापन करते हुए अहर्ता रखने वाले सुयोग्य लाभुकों को योजना से जोड़े-उपायुक्त।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक-09.12.2024 को समाज कल्याण, कल्याण व सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग की और से संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कल्यादान योजना आदि के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किये जा रहे कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने का निदेश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निदेशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ से जोड़ें, ताकि जिले के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। आगे उपायुक्त ने समाज कल्याण व कल्याण से संचालित विभिन्न योजनाओं के शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्यशैली के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रीक व प्री मैट्रीक छात्रवृति योजना की वस्तुस्थिति के अलावा दस दिनों के अंदर शेष बचे बच्चों के बीच शत प्रतिशत साईकिल वितरण कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं (वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, सर्वजन पेंशन व मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना आदि) के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभुकों का सत्यापन करते अहर्ता रखने वाले नए सुयोग्य लाभुकों को पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करें। *इस दौरान बैठक में उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी सहायक सुरक्षा कोषांग सरीता भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर- उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडो में उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच में साइकिल का किया गया वितरण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 09.12.2024 को जिले के विभिन्न प्रखंडो में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच 426 से अधिक साइकिल का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के सभी सरकारी विद्यालय के कक्षा 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना नि: शुल्क साईकिल वितरण योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस कड़ी में वित्तिय वर्ष 2024-25 के तहत क्लस्टर हाई स्कूल रिखिया में विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साईकिल का वितरण किया जा रहा है। साथ ही वित्तिय वर्ष 2023-24 के तहत 30 बच्चों के साइकिल का वितरण किया गया।
देवघर- नगर निगम के द्वारा टैक्स बकायदार से टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर निगम के प्रशासक के आदेशानुसार आज दिनांक 09/12/24 मंगलवार को वार्ड न० 17 के होल्डिंग के बड़े बड़े बकायेदारों के यहाँ विजिट किया गया एव अंतिम नोटिस दिया गया । जिसमें पता चला कि बहुत ऐसे होल्डिंग धारक ऐसे हैं जिनका टैक्स लाखों में बकाया है । इन लोगों को नगर निगम के द्वारा अंतिम चेतावनी दी गई है की अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा करें । अन्यथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट २०११ के धारा १८४ के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। बड़े बकायेदारों के नाम मारवाड़ी कावर संघ 30,0000 संभु नाथ मंडल (सैनिक साईकल)- 147275 इस्वरी नंदन प्रसाद , मनोज पोद्दार (स्टार लाइट) और बहुत सारे हैं जिनका बकाया पिछले 7-8 सालों से है । सूत्रों से पता चला ह की अब इन बड़े बकायदारों का नगर निगम,नियमानुसार बैंक खाता फ्रीज़ एव चल अचल संपत्ति की जप्ती एव कुर्की भी कर सकती ह । नगर निगम सभी होल्डिंग धारकों से अपील करती है की वो अपना होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करें एवं जुर्माने से बचें कल दिनांक 10/12/24 को वार्ड न० में 1 में टैक्स के लिए अभियान चलाया जाएगा इस अभियान में नगर निगम के पदाधिकारी सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशू शेखर सहित पीएमयू के विनय जारीवाल एसपीएस के मोहित मिश्रा, हरेराम यादव, अमर देव ,अवकाश देव, अमित बाजपेयी मौजूद थे ।
देवघर- केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला को लेकर की गई बैठक।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा तरुण सभा महिला सभा की संयुक्त बैठक देवघर में श्री केसरवानी आश्रम श्यामगंज रोड देवघर में एक बैठक की गई जिसमें केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला को लेकर सभी से चर्चा की गई सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को शरद मेला का आयोजन किया जाएगा और 5 जनवरी को मेंहदी निबंध रंगोली पेंटिंग की प्रतियोगिता श्री केसरवानी आश्रम में की जाएगी। देवघर नगर अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी ने इस बैठक की अध्यक्षता की मंच संचालन महामंत्री रितेश केसरी ने की बैठक में वैश्य सभा तरुण सभा महिला सभा के सभी पदाधिकारी अरुण केसरी गौरी शंकर केशरी संजय केशरी अजीत केशरी राजू केशरी अनिल केशरी लोकनाथ केशरी विक्रम केशरी मनीष केशरी विनीत केशरी राजकुमार केशरी सुभाष केशरी रूपेश केशरी नित्यानंद केशरी आतिश केशरी अमित केशरी राजीव केशरी सोनू केशरी प्रशांत केशरी नीतू केशरी सोनी केशरी श्वेता केशरी मणि केशरी पिंटू केशरी मोनू केशरी मुकेश केशरी शीतल केशरी उर्मिला केशरी राजू केशरी इस कार्यक्रम में शामिल थे।
देवघर- जिला कांग्रेस कमिटी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का 78 वां जन्मदिन मनाया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिला कांग्रेस कमिटी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का 78 वां जन्मदिन मनाया। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर अपने नेता के जन्मदिन पर केक काटा और मिठाइयां बांटी। बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने अपने नेता के जन्मदिन टर शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आदरणीय सोनिया गांधी एकता एवं सद्भाव की प्रतिक हैं। जिन्होंने अपने सुहाग के साथ अपने परिवार को देश के खातिर कुर्बानी झेली है। हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की सच्ची समर्थक ओर बड़ी साहसी नेता हैं। उनके जन्मदिन पर हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य के साथ उनकी दीर्घायु की मंगल कामनाऐं करते हैं। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने सोनिया गांधी के कार्य एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोनिया जी त्याग एवं समर्पण की प्रतिमुर्ति हैं। जो सक्रिय राजनीति में रहते हुए प्रधानमंत्री जैसे पद का त्याग किया। आज उन्हें देवघर जिला कांग्रेस परिवार से हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं देते हैं। इस दौरान प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,जिला पदाधिकारी रवि गुप्ता,मकसूद आलम,मुकुंद दास,राघवेन्द्र झा, मीना तुरी, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, चंदन कुमार,राजा साहिल, धर्मेंद्र सिंह,पियूष झा,सूरज सिंह,डॉ अरुण सिंह,सिराज अंसारी,अरबाज अंसारी,सुरेश सिंह,दिवाकर राज,अमूल्य राय,राजू तुरी, अर्जुन राउत आदि दर्जनों मौजूद थे। भवदीय दिनेश कुमार मंडल प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।
देवघर- 22 वें देवघर पुस्तक मेला का आयोजन जो कि 11 से 21 जनवरी 2025 तक स्थानीय बीएड कॉलेज में आयोजित होगा।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 22 वें देवघर पुस्तक मेला का आयोजन जो कि 11 से 21 जनवरी 2025 तक स्थानीय बीएड कॉलेज में आयोजित होगा उसके रूप रेखा को तय करने के लिए एक आम बैठक का आयोजन पुस्तक मेला के डॉ राम नंदन सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सुप्रभा शिक्षा स्थली स्कूल में हुई। जिसमें सभी दिनों के काम को बांटा गया 11 जनवरी को प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसके माध्यम से नगर वासियों को आमंत्रण दिया जाएगा।। पहला सत्र आर्ट ऑफ लिविंग का तुम खिल जाओगे विद्यालय के बच्चों लिए होगा।। 12 जनवरी को 10 से 12.30 बजे तक स्कूल लेवल कंपीटीशन होगा। स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श ,एक देश भक्त सन्यासी पे स्पीच कंपीटीशन होगा, क्राफ्ट कंपीटीशन,स्टोरी टेलिंग ,पौराणिक कथाएं,वीर रस की कविताएं,भारतीय संविधान पे प्रश्नोत्तरी,भारत को जानो पे क्विज,रतन टाटा के व्यक्तित्व पे प्रकाश,सोलो सेमी क्लासिक डांस का कार्यक्रम होगा।। 1pm से 3.30pm तक को को क्यूरीकल इवेंट ,यूथ पार्लियामेंट का सेशन होगा जिसमें 5 दिनों का यूथ पार्लियामेंट सेशन का होगा जो 16 जनवरी को समाप्त होगा।। उसके बाद मोनोएक्ट,मटका सजावट,मेंहदी, फ्री स्टाइल डांस,अंताक्षरी,जनरल क्विज होगा।। चौथा सेशन में यूथ और लिटरेरी प्रोग्राम का होगा जिसमे राष्ट्रीय युवा दिवस पे युवाओं के लिए कार्यक्रम, बुक रिव्यू,युवा कवि सम्मेलन,उषा मार्टिन और मोदी यूनिवर्सिटी विशेषज्ञ और पॉपुलर कोचीन गुरु नीरज नचिकेता के द्वारा युवाओं के कौशल विकास एवं केरियर पे मार्गदर्शन का कार्यक्रम होगा। संविधान के 75 वें वर्ष पे विशेष sk मुर्मू विश्वविद्यालय के सौजन्य से वैचारिक परिसंवाद हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के कार्यक्रम होगा ओपन माइक का कार्यक्रम, साहित्यिक परिसंवाद, वैचारिक परिसंवाद, विशिष्ट अतिथियों का सम्मेलन का कार्यक्रम होगा।।। पांचवां सेशन 6 30 से 9 30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का रहेगा। जिसमें स्थानीय और बाहर से आए बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन देखने को मिलेगा जिसमें सुजीत मुखर्जी, राकेश परिहस्त,बंगाल के सुदीप्ता घोष,इनक्रेबल डांस एंड रिसर्च अकादमी कोलकाता के कलाकारों का कार्यक्रम , मंजूरी डांस इंस्टीट्यूड बर्दमान ,प्राइवेट स्कूल संघ के बच्चों द्वारा कार्यक्रम,स्थानीय डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।। सलाम भारत सीजन 4 का कार्यक्रम 20 जनवरी को होगा।। इस बैठक में पुस्तक मेला के संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ,इंजीनियर एस पी सिंह,आलोक मल्लिक,गौरी शंकर शर्मा,पूनम प्रकाश,बबली पोद्दार,रोहित कुमार,रवि शंकर,मनीष पाठक,पवन टमकोरिया,अभिषेक सूर्या,दीपक कुमार, डॉ प्रणय कुमार,प्रेम कुमार, डॉ विजय शंकर,सुमन कुमार बाजपेई,बिपिन मिश्रा,रौशन कुमार मिश्रा,राजेश रंजन ,आर सी सिन्हा,शिवांगी शर्मा,निर्मल कुमार,भारतेंदु दुबे,सुबोध झा,मौजूद थे।।ये जानकारी पुस्तक मेला के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दिया।।