भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला की बैठक जिला कार्यालय में हुई।
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला की बैठक जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के अध्यक्षता में हाथमारा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में बुलाई गई। बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने को लेकर जिला और मंडल में आयोजित होने वाले कार्यशाला पर चर्चा की गई । भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में सदस्यता अभियान की अहम भूमिका होती है। सदस्यता अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन जिला में 15 दिसम्बर से 16 दिसंबर तक और मंडल स्तर पर 18 दिसंबर से 19 दिसंबर तक करने का निर्देश प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा रामगढ़ जिला कार्यशाला का आयोजन 15 दिसंबर को होना तय हुआ।आगामी 22 दिसम्बर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को बुथ स्तर तक अंजाम देने को लेकर जिलाध्यक्ष ने जिला सदस्यता संयोजक तथा सहसंयोजक की घोषणा की। जिला सदस्यता संयोजक राजेन्द्र कुशवाहा वहीं सहसंयोजक विजय जायसवाल, किरण देवी तथा अखिलेश प्रसाद को बनाया गया।बैठक में जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी राजेन्द्र कुशवाहा बलराम महतो महेन्द्र प्रजापति,राजू चतुर्वेदी , विजय जायसवाल,दिलीप सिंह ,सरदार अनमोल सिंह , लक्ष्मी देवी, युगेश दांगी,राजीव पामदत्त, अर्जुन यादव,धीरज कुमार साहू, सूर्यवंश श्रीवास्तव, मनोज गिरि, अशोक कुमार, गिरधारी महतो, नरेश साव, सतीश मोहन मिश्रा, श्यामनंदन साह, सहित कई अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह पतरातू के द्वारा बसाल थाना का निरीक्षण किया गया।
रामगढ (भुरकुंडा) : पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह पतरातू के द्वारा बसाल थाना का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न पंजी लूटबंदी डकैती पंजी गिरोह पंजी अपराध निर्देशिका, डोजियर मलखाना खतियान आदि को देखा गया जिसमें कई तरह का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही थाना के साफ सफाई, थाना के सभी दागियों का प्रत्येक माह निरीक्षण करने को लेकर एवं कई पंजी के अच्छी तरह से संधारण को लेकर थाना प्रभारी एवं थाना के अन्य कर्मी को सु सेवांक हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रामगढ़ से अनुशंसा करने की बात कही गई है।
चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, दो कि मौत


रामगढ़: मंगलवार को चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी के क्षतिग्रस्त हिस्से में फसे छत-विक्षत शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि चुट्टूपालू घाटी में रांची की ओर से आ रहा सरिया लदा ट्रेलर अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे करीब 20 फीट खाई में गिर गया। हादसा इतना भीषण और दर्दनाक था कि चालक और खलासी को मौका ही नहीं मिला कि वह अपनी जान बचा सके या फिर गाड़ी को संभाल पाए। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना की पेट्रोलिंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर के केबिन में फसे ड्राइवर और खलासी के शव को हाइड्रा और क्रेन की मदद से निकाला। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
योगेंद्र प्रसाद मंत्री से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल

रामगढ : योगेंद्र प्रसाद, मंत्री, पेयजल स्वच्छता एवं मद्द निषेध विभाग झारखंड सरकार से रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की एवं रामगढ़ जिला के व्यापारियों की ओर से उनका विधायक बनने वो झारखंड सरकार में मंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए बुके प्रदान किया गया साथ ही चेंबर द्वारा आयोजित किए जाने वाले नागरिक अभिनंदन समारोह सह परिचर्चा में उपस्थित होने का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने अपनी सहमति देते हुए चेंबर आने का व व्यापारियों के साथ परिचर्चा में शामिल होने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर योगेंद्र प्रसाद, मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह भी एक व्यापारी से आते हैं उनको भली-भांति जानकारी है कि व्यापारियों को कहां-कहां समस्या होती है उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनके मंत्री रहते रामगढ़ जिला में किसी भी व्यापारी को कोई समस्या नहीं होगी इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) पंकज तिवारी उपस्थित थे।
रामगढ विधायक ममता देवी एवं पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो नगर विकास खेल कुद कला संस्कृति व पर्यटक मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू से मुलाकात किया

रामगढ : रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी व पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने झारखंड विधानसभा में नगर विकास खेल कुद कला संस्कृति व पर्यटक मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू से मुलाकात कर बधाई दिए । साथ ही ममता देवी ने रामगढ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किए!
एसडीपीओ पतरातु ने पतरातु अनुमण्डल के सभी थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया

रामगढ : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में सोमवार को पतरातु अनुमण्डल के सभी थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें लंबित कांडो का त्वरित निष्पादन, क्षेत्र की विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, बेहतर अनुसंधान, आर्थिक व संगठित अपराधों पर रोकथाम, अवैध खनन व उनका परिवहन पर कठोर कार्रवाई, जन शिकायतों का प्रतिदिन स्तर पर निष्पादन, पर्यटन व पिकनिक स्थल की सुरक्षा इत्यादि को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
विधानसभा ही नहीं राज्य मे आजसू के नेतृत्व क्षेत्र की होगी चौहूंमुखी विकास, जनता की समस्याओं पर उतरेंगे खरा: तिवारी महतो

रामगढ (गिद्दी) । मांडू विधानसभा क्षेत्र ही नही राज्य की चौहूंमुखी विकास आजसू के नेतृत्व मे अपने बागडोर को संभालकर सुनिश्चित की जायगी। विधायक के नेतृत्व में राज्य में विकास की नयी आयाम पहुंचने के लिए लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाई जायगी। मांडू विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर विकास कार्य योजनाओं को अंजाम देने की मूर्त रूप दिया जा चुका है। उक्त बातें मांडू विधानसभा क्षेत्र के आजसू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने विधानसभा सदन से बाहर आने के दौरान पत्रकारो से बातचीत करते हुये कही।उन्होंन कहा कि सदन मे डाडी प्रखंड को रामगड जिले मे शामिल करने की आवाज गुंजेगी। जबतक सरकार डाडी को रामगड जिला मे शामिल नही करता है तबतक सदन सही रुप से नही चलेगा। विधायक तिवारी महतो ने कहा कि आजसू आंदोलन की उपज है जनता के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। कहा कि आजसू जात नही जमात की राजनीत करती है। जयराम महतो की पार्टी नकल करने मे माहिर है। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास हमारी प्राथमिकता है क्षेत्र में जनता की राज चलेगी यदि जनता की समस्याओं पर प्रशासन व अधिकारी काम नहीं की तो अब खैर नहीं है। कहा कि जनता मालिक मैं सेवक के रूप में कार्य के प्रति खरा उतरेंगे। इसके पूर्व झारखंड विधानसभा परिसर में माथा टेककर विधानसभा परिसर में अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेते ही सदन के बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत किया तथा विधायक तिवारी महतो नयी तेवरb
माननीय विधायक रोशनलाल चौधरी ने डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात की

रामगढ (भुरकुंडा) : बड़कागांव विधानसभा में गिरती कानून व्यवस्था से चिंताग्रस्त विधायक रोशनलाल चौधरी सोमवार झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात कर क्षेत्र की परिस्थिति से वाकिफ कराया। उन्होंने डीजीपी से हजारीबाग में स्व0 उदय साहू की निर्मम हत्या सहित आए दिन हो रहीं हत्याओं , व्यवसायीयों से रंगदारी मांगे जाने की घटनाओं की जानकारी दी साथ हीं बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने सहित महिला सुरक्षा को लेकर कारगर कदम उठाने, क्षेत्र में महिला थाना खोले जाने की मांग की । रोशनलाल चौधरी ने कहा की क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्यकता है । अपराधियों का मनोबल चरम पर है । बड़कागांव विधानसभा भयमुक्त हो और कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो । व्यवसायी निडर होकर अपना व्यवसाय करें । इसके लिए वे प्रयासरत हैं ।
सांसद मनीष जायसवाल ने की क्षेत्रीय विकास को सशक्त बनाने के लिए प्रतिनिधियों की घोषणा


रामगढ : हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने क्षेत्रीय जनसेवा और विकास कार्यों को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रविवार को तीन प्रमुख प्रतिनिधियों की घोषणा की। इन नियुक्तियों के माध्यम से सांसद कार्यालय और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित होगा और विकास कार्यों की गति तेज होगी।हजारीबाग लोकसभा सांसद प्रतिनिधि बनाया गया सत्येंद्र नारायण सिंह ,हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा एवं रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को बनाया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इन प्रतिनिधियों का चयन उनके अनुभव, निष्ठा और जनता के प्रति उनकी सेवा भावना को ध्यान में रखकर किया गया है। मुझे विश्वास है कि सत्येंद्र नारायण सिंह, अनिल मिश्रा और राजीव जायसवाल अपने-अपने क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान की दिशा में ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम क्षेत्र में विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने और जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के उद्देश्य से उठाया गया है। "मेरी कोशिश है कि क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्या को तुरंत हल किया जाए और यह तभी संभव है जब जनता और सांसद कार्यालय के बीच एक मजबूत और पारदर्शी संवाद हो। इन प्रतिनिधियों की नियुक्ति से यह काम और प्रभावी होगा।" जनता से अपील सांसद ने जनता से अपील की कि किसी भी समस्या, शिकायत या सुझाव के लिए ये प्रतिनिधि आपके संपर्क में रहेंगे। जनता इनसे सीधे संपर्क कर अपनी बात सांसद कार्यालय तक पहुंचा सकती है। यह कदम जनता की समस्याओं को तेज़ी से सुलझाने के साथ-साथ सांसद कार्यालय की कार्यक्षमता को भी बढ़ाएगा।
पल्स पोलियो अभियान का उप विकास आयुक्त ने किया शुभारंभ। 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

रामगढ़:8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान का रविवार को उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ में शुभारंभ किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस दौरान उन्होंने पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों, चिकित्सकों में स्वास्थ्य कर्मियों को दिए। इस दौरान सिविल सर्जन, राज्य नोडल पदाधिकारी, एसीएमओ, डीएलओ, डीआरसीएचओ, डीएस सदर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे। पल्स पोलियो अभियान के तहत 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 0 से 5 वर्ष तक के 171692 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 8 दिसंबर को 1067 बूथों पर व 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा उक्त कार्य हेतु 49 ट्रांजिट टीम एवं 34 मोबाइल टीम बनाए गए हैं साथ ही 153 पर्यवेक्षकों को कार्य में लगाया गया है।