त्यागी भूमिहार महासभा ने चैयरमैन को झूठे मुकदमें फंसाने का लगाया आरोप

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार महासभा ने चार दिन पूर्व चरथावल में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलवाये जाने की मांग की हैं। त्यागी भूमिहार महासभा ने सफेद पॉश पर विवाद की आड में अपनी राजनिति चमकाने का आरोप लगाया हैं। दो पक्षो के विवाद में वर्तमान चेरयमैन इस्लामूद्दीन त्यागी को झूठे मुकदमें में फंसाकर सफेद पॉश शहर को आग मे झोंककर अपनी राजनितिक रोटियां सेकने का प्रयास करने का आरोप लगाया हैं। त्यागी भूमिहार महासभा ने विवाद के निष्पक्ष जांच न होने पर महापंचायत करने की चेतावनी दी हैं। 

मंगलवार को त्यागी भूमिहार महासभा द्वारा मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गत दिनों चरथावल में दो पक्षो के बीच हुए विवाद को राजनितिकरण रूप देने का आरोप लगाया हैं। त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय त्यागी ने बताया कि कुछ राजनितिक लोगों के द्वारा विवाद की आड में अपनी राजनिति को चमकाने का प्रयास किया जा रहा हैं, जो त्यागी भूमिहार महासभा किसी भी परिस्थिति में मंसूबे कामयाब होने नही देगी। उन्होने कहा कि आज से ग्यारह साल पहले भी राजनिति को चमकाने की आड में शहर को आग में जलने के लिए छोड दिया गया था, जिसका खामियाजा अभी तक भुगतना पड रहा हैं। त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कल्याण गुरू जी ने कहा कि किसी भी विवाद का निपटारा पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन अपने स्तर से निस्पक्ष रूप से कर सकता हैं,मगर कुछ लोग अपने फायदे के लिए महापंचायत कर प्रशासनिक अधिकारियों को दबाव में लेने का प्रयास करता हैं, जिस कारण कभी कभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दबाव में आकर गलत को सही करार देकर छोड दिया जाता हैं। 

उन्होने कहा कि चरथावल में नोजवानों के मध्य हुए विवाद का निपटारा कराने के लिए क्षेत्र के चेयरमैन गये मगर सफेद पॉश धारियों ने अपनी राजनिति को चमकाने के लिए चेयरमैन को ही झूठे मुकदमें में फंसा दिया। रानितिक लोगों के मंसूबे शहर में हिन्दू मुस्लिम कराकर अपनी राजनिति की रोटियां सेंकने का प्रयास किया जा रहा हैं। त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू जी कल्याण ने पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को कडे शब्दो में चेतावनी देते हुए कहा कि विवाद को राजनितिकरण से दूर रख की निस्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दिलवाई जाये, यदि राजनितिक लोगों के दबाव में आकर निर्दोष को दोषी ठहराया गया तो त्यागी भूमिहार महासभा चुप नही रहेगी। विवाद का निपटारा कराने के लिए अगर 36 बिरादरी को भी एक बैनर तले आना पडे तो भी कोई दिक्कत नही। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष त्यागी भूमिहार महासभा अक्षय त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू जी कल्याण, उमेश त्यागी, रामपाल त्यागी, कुशलपाल त्यागी सहित दर्जनों त्यागी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप जनहितों के प्रति पालिका प्रशासन को जवाबदेह बनाने के लिए लगातार फील्ड में उतर रही हैं। बीती रात उनके द्वारा शहर में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए पालिका द्वारा की गई अलाव व्यवस्था और रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा जरूरतमंद लोगों को आश्रय स्थल तक भिजवाने का कार्य किया।

इस दौरान एसडीएम सदर भी निरीक्षण पर पहुंची। उनके समक्ष रैन बसेरे में अवैध वसूली की शिकायत को लेकर भी पालिकाध्यक्ष ने गंभीर रूख अख्तियार करते हुए नोडल अधिकारी से रिपोर्ट तलब करते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

नगरपालिका परिषद् के द्वारा सर्दी के प्रकोप से बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को बचाने के लिए शहर में तीन रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। इनमें एक स्थाई और दो अस्थाई हैं। यहां पर व्यवस्था बनाने और देखरेख तथा सड़कों पर सोते हुए लोगों को आश्रय स्थल भिजवाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा करीब एक दर्जन टीमों का गठन किया गया है।

इसी व्यवस्था को परखने के लिए बीती देर रात पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप पालिका सभासदों के साथ औचक निरीक्षण पर निकली। उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर स्थित पालिका के स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया तो वहां पर साफ सफाई का अभाव मिलने के साथ ही बिस्तर भी गंदे पाये गये। इसी बीच यहां पर निरीक्षण के लिए एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी पहुंची थी।

यहां से पालिकाध्यक्ष उनके साथ अस्थाई रैन बसेरों का जायजा लेने के लिए भी पहुंची।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि उनको जानकारी मिली है कि एसडीएम सदर के निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में आश्रय पाने वाले कुछ लोगों ने शिकायत की है कि रात्रि में ठहरने के लिए उनसे वहां पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने इसका गंभीर संज्ञान लिया है। इस मामले में रैन बसेरे की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही मामले में ईओ से जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पालिका के द्वारा एनजीओ आदर्श सेवा समिति को स्थाई रैन बसेरे का संचालन कराने के लिए अनुबंध किया गया है। इसके लिए निर्धारित भुगतान भी एनजीओ को किया गया है। यदि एनजीओ के कर्मचारी वहां पर अवैध वसूली कर रहे हैं तो यह आचरण बेहद निंदनीय है। इस सम्बंध में एनजीओ प्रबंधक योगेन्द्र शर्मा से भी जवाब मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में शौचालय व अन्य मरम्मत का कार्य तथा रंग-रोगन के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद फिर से वो निरीक्षण करेंगी। उनका कहना है कि पिछले साल ही रैन बसेरे में कम्बल और बिस्तर पालिका स्तर से उपलब्ध कराये गये थे, लेकिन निरीक्षण में बिस्तर और कम्बल फटे तथा बदहाल पाये गये। वो वहां पर बिस्तरों का प्रबंध करा रही है, लेकिन एनजीओ से पूर्व में मिले नये बिस्तरों के सम्बंध में भी हम जवाब ले रहे हैं। व्यवस्था बनाने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। पालिका की जो टीम लगी हैं, उनके अफसरों व कर्मियों को भी जवाबदेही तय करनी होगी। मंगलवार को सवेरे उनके द्वारा कम्पनी बाग पहंुचकर वहां पर साफ सफाई और अन्य कार्यों का जायजा भी लिया गया। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि जनहितों के प्रति पालिका को संवेदनशील बनाने के लिए वो औचक निरीक्षण का कार्य लगातार जारी रखेंगी। स्वच्छता उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। निरीक्षण के दौरान सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता के साथ ही पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

अज्ञातवाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! मेरठ करनाल मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
                              
तहसील बुढाना क्षेत्र के गांव बड़कता निवासी, 63 वर्षीय मदन सिंह पुत्र कर्म सिंह गांव बडकता से परिजनों को यह कहकर निकाला था कि वह मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती मरीज का हाल-चाल लेने बाइक से जा रहा है जब वह मेरठ अस्पताल से गाव बडकता लौट रहा था गाँव इटावा के पास मेेरठ-करनाल मार्ग पर समय करीब 5 बजे वह अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गया ।

जिसको पुलिस व राहगिरो की सहायता से अचेत अवस्था मेे सीएचसी बुढ़ाना मे भर्ती कराया जहा डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर जहा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर बोडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस उचित कानूनी कार्यवाही करने में जुटी है मदन सिंह की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मचा है।
उपजिलाधिकारी ने जानसठ, मीरापुर, मुझेडा, आदि गौशाला का निरीक्षण किया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ मुजफ्फरनगर । उपजिलाधिकारी ने जानसठ, मीरापुर, मुझेडा, आदि गौशाला का निरीक्षण किया।

गोशाला में व्यवस्था ठीक मिलने पर उन्होंने सन्तोष जताया। सोमवार को एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने तहसील क्षेत्र में जानसठ मीरापुर मुझेडा आदि गोशाला का निरीक्षण किया।

गोशाला संचालकों को शासन के निर्देशानुसार गोवंश को समय से हरा चारा और पानी की माकूल व्यवस्था कराने के साथ ही साफ सफाई रखने के अलावा सर्द ऋतु के चलते रात्रि में सर्द हवाओं से बचाव हेतु काऊ कोट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी ।

एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने बताया कि गौशाला मीरापुर मुझेड़ा जानसठ आदि गौशालाओ का ओचक निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि व्यवस्था ठीक मिली साथ ही उन्होंने गौशाला संचालकों को सर्दी के चलते गोवंश कों सर्दी से बचाव हेतु काऊ कोट के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु दिशा निर्देश दिए।

सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की हुई दर्दनाक  मौत
नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर ! सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की हुई दर्दनाक मौत परिवार में चकोर राम सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम को भेज कर उचित कार्यवाही में जुटी

         बतादें रविवार को बुढ़ाना की ओर से पुराल(भूसा) से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर ट्रैक्टर चालक सहिर उर्फ शाकिर पुत्र जाहिद, सलमान पुत्र शकीर व नफीस पुत्र सत्तार निवासी गांव नगला अपने गाँव नगला जा रहे थे जब वह बुढ़ाना- खतोली मार्ग पर गांव अलीपुर अटेरना से आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो अचानक विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात डीसीएम कैंटर गाडी ने ट्रैक्टर ट्राली मे साइड मार दी जिससेे ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और ट्रैक्टर चालक शाकिर, नफीस व सलमान ट्रेक्टर के नीचे दब गए ओर डीसीएम कैंटर गाडी उन्हे साइड मारकर वहां से फरार हो गई! सडक किनारे, ट्रैक्टर के नीचे दबे तीनों व्यक्तियों को राहगीर वह पुलिस की सहायता से बा मुश्किल बाहर निकाला और बुढ़ाना सीएचसी पर घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने 40 वर्षीय शाकिर पुत्र जाहिद मृत घोषित कर दिया वहीं नफीस व सलमान को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है ट्रैक्टर चालक शाकिर की मौत हो जाने की सूचना पर परिजन बुढ़ाना अस्पताल पहुंचे जहां परिजनों की मद्दत से पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी वही शाकिर की सड़क हादसे में मौत हो जाने पर उसके परिवार में कोहराम मचा है पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से पुलिस को सड़क हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं आई थी
मां शाकुमभरी देवी सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन

अरविन्द सैनी 

खतौली मुजफ्फरनगर ।खतौली 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन आर्य समाज जीटी रोड पर क्रिया गया जिसकी संचालन राजकुमार निकास , संचालन धर्मेंद्र तोमर ने किया जिसमें गरीब परिवार अपने लड़कीयों की शादी करने में असमर्थ हैं इसी कड़ी में सभी परिवार को लड़की व लड़के के फार्म भरे गये है ओर आने वाली फुलारादोज के दिन 21 कन्याओं की शादी संस्था द्वारा किया जाएगी।

 नियम ओर शर्त भी बताया वर व वधू का परिचय सम्मेलन कराया जिसमें राजकुमार, उपाध्यक्ष हरिओम टंडन, विपुल गोयल, नीरज कुमार, सचिन पवार, अमित अग्रवाल, महामंत्री धर्मेंद्र तोमर गौरव शर्मा बंटी मंत्री भारतेश शर्मा अंकित तायल मुकेश अग्रवाल सुनील कुमार राजेश वर्मा महेश सैनी वरुण शर्मा संगठन मंत्री शंभू सागर देवेंद्र अग्रवाल अमित गुप्ता संजय बागड़ी राजकुमार प्रजापति संजय भुर्जी रामकृपाल महेश अग्रवाल संरक्षक सतीश कंसल वेद प्रकाश गोयल कमल गर्ग प्रमोद एडवोकेट मुकेश कुमार मदन छाबड़ा विजेंद्र बागड़ी अनिल चढ़ा राजकुमार संजय सैनी आदि मौजूद रहे।

त्यागी भूमिहार महासभा लडेगी समाज की लडाई: अक्षय त्यागी

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। त्यागी समाज के उत्थान व समाज की लड़ाई को लड़ने का बीड़ा अक्षय त्यागी ने उठाया हैं। त्यागी समाज को राजनीतिक व अराजनितिक रूप से समाज को ऊपर लाने के लिए नई रणनीति बनाकर कार्य किया जायेगा। रविवार को रूडकी रोड स्थित कृष्णा पैलेस में त्यागी भूमिहार महासभा द्वारा मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता करते बताया कि अब त्यागी समात अपने आप को अकेला व ठगा हुआ सा महसूस नहीं करेंगा। उन्होंने बताया कि त्यागी समाज के उत्थान व समस्याओं के समाधान के लिए त्यागी समाज के युवा अक्षय त्यागी ने नये रूप से त्यागी भूमिहार महासभा संगठन को बनाकर समाज के नाम पर राजनीति करने वालों को करारा जवाब देने का कार्य किया हैं। 

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शाह नजर त्यागी ने बताया कि समाज के नाम पर राजनीति करने वाले तो काफी लोग हैं लेकिन अब समाज को समाज के हित में कार्य करने व समाज को ऊपर उठाने के लिए कार्य किया जायेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय त्यागी ने समाज के नाम पर खुद का उत्थान करने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि समाज अब किसी भी प्रकार से झुकेगा नही। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करके उनकी समस्याओं के समाधान करवाये जाने के लिए लोलीपोप दिये गये हैं। समाज के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न या समाज का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। समाज के हित के लिए संगठन किसी भी परिस्थिति से गुजरने के लिए तैयार हैं।

 त्यागी भूमिहार महासभा की बैठक के दौरान त्यागी समाज एवं मुस्लिम त्यागी समाज के सभी जिम्मेदार लोगों द्वारा एक मंच पर आकर समाज के उत्थान एवं समाज की समस्याओं के निवारण करने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान समाज के लोगों के द्वारा समाज में आपसी भाईचारा एवं एकता कायम करने, समाज की समस्या पर विचार मंथन कर उनका समाधान करने, समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करने व समाज में फैली दहेज रूपी कुप्रथा को रोकने का प्रयास करने एवं समाज में फैली नशाखोरी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रोकने का प्रयास किया जायेगा। वार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय त्यागी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कल्याण गुरु जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काला प्रधान, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव शाह नजर त्यागी व विक्की त्यागी मौजूद रहे।

*एडीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी*

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना तहसील के बारहाल मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी गजेंद्र सिंह व एसपी देहात आदित्य बंसल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 26 शिकायतें आई। अपर जिलाधिकारी ने सभी शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर समस्या के समाधान का निर्देश दिया।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता से होना चाहिए। समय पर समस्याओं का निस्तारण करें। निस्तारण करते समय पीडित को भी स्थिति से अवगत कराएं। इस मौके पर 26 शिकायतें आई। सभी शिकायतें संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दी गई। इस मौके पर एसडीएम राजकुमार सिंह, सीओ गजेंद्र पाल सिंह व तहसीलदार आदि सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

*पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो को भेजा जेल, एक फरार*

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना पुलिस ने दो बाइक चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश दो चोरो को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तमंचा और चोरी की नौ बाइक बरामद की। कोतवाली मे एसपी देहात आदित्य बंसल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने चैंकिग के दौरान बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है चेकिंग के दोरान दो आरोपियो को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस व चोरी की बाइक पकड़ी गई। दोनों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं को स्वीकार किया।

पकड़े गए आरोपी कादिर पुत्र बाबू कुरैसी निवासी निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत हाल निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद व सलमान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी तेली निवासी टंकी के सामने पुलिस चौकी के पास अशोक विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के है। इन्होने बताया कि वह नाजिम मलिक के साथ मिलकर बाइक चोरी कर बेचने का कार्य करते है। उनकी निशानदेही पर गांव विज्ञाना की ओर खन्डरनुमा स्थान पर एकत्रित की गई आठ बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो का चालान कर दिया। उनके तीसरे साथी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

*ट्रान्सफॉर्मर चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार*

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्रान्सफार्मर चोर गिरोह के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त जिप्सी गाडी, दो बण्डल बडी लाईन के तार, 35-35 मीटर के छह बंडल तांबे का तार, 16 कि० सिल्वर के छल्ले आदि बरामद किए गए।

कोतवाली प्रभारी बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि बिजली विभाग के अवर अभियंता बृजेश कुमार शर्मा की ओर से 30 अक्टूबर को गांव नगवा में अज्ञात चोरो द्वारा ट्रान्सफार्मर का सामान चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गई थी। मुठभेड़ के दौरान अन्तर्जनपदीय ट्रान्सफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपियो को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होंने थाना छपार में 30 सितम्बर की रात्री को कासमपुर मार्ग 10 अक्टूबर की रात कुतुबपुर छपार व 11 अक्टूबर की रात खुड्‌डा छपार के जंगलो से ट्रान्सफार्मर चोरी किये थे। थाना चरथावल में 14 सितम्बर की रात्रि में बधाईकला बिजली घर से बडी लाईन का तार थाना नईमण्डी में 10 सितम्बर की रात में ग्राम पचेन्डा खुर्द जंगल बरूकी रोड से ट्रान्सफार्मर के अन्दर का सामान चोरी किया था।

थाना ककरौली में 23 सितम्बर को कासमपुर खोला से जुडे ग्राम कटिया में व सात नवम्बर की रात्रि में कम्हेड़ा ककरौली के जंगल व 11 नवम्बर की रात में ग्राम ककरौली वाले जाटो वाले मोहल्ले से ट्रान्सफार्मर चोरी किया था। थाना बुढाना में भी पांच दिसम्बर की रात ग्राम वैल्ली से ट्रान्सफार्मर 29 अक्टूबर की रात्रि में नगवा गांव के जंगल मे स्थित ट्रान्सफार्मर से चोरी किया गया। आरोपियो ने पुरकाजी और शाहपुर क्षेत्र में कई गई ट्रांसफार्मर चोरी स्वीकार की। पकड़े गए आरोपी अरशद पुत्र नूरूद्दीन व अरशद पुत्र अलाउद्दीन मेरठ के रहने वाले है। पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर न्यायालय मे पेंश किया है