डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
बहराइच के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दिए निर्देश

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
बहराइच। सोमवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस, परिवहन व अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि शीत ऋतु के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली वृद्धि की रोकथाम हेतु समस्त वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये जायें। ट्रैक्टर ट्रालिया के कारण होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के दृष्टिगत डीएम ने चीनी मिल के आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरतने तथा ईंट भट्ठा व गन्ना की ढुलाई में प्रयुक्त होने वाले ट्रैक्टर ट्रलियों में प्रमुखता के साथ रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाये जाने के निर्देश दिये।
डीएम ने निर्देश दिया कि शीत ऋतु में सड़क के किनारे खड़े वाहन सड़क दुर्घटना का कारण न बने इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाय कि सड़क की पटरियों पर बेतरतीब वाहन न खड़े किये जायें। डीएम ने सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना होने पर मौके पर जाकर तत्काल परीक्षण एवं निरीक्षण कर फोटोग्राफी सहित आख्या उपलब्ध करायें जिसमें उक्त स्थान पर विगत वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं का विवरण भी शामिल होना चाहिए। बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला ने पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि निरन्तरता के साथ प्रवर्तन अभियान संचालित कर लोगों को हेलमेट के साथ टू व्हीलर चलाने, ओवर स्पीडिंग से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के साथ-साथ चार पहिया वाहन चलाने वालों को सील्ट बेल्ट बांधने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें।
डीएम ने कार्यालय नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र के अवर अभियन्ता को निर्देश दिया कि परियोजना अधिकारी नेडा से समन्वय कर मरीमाता चौराहे पर हाईमास्ट सोलर लाईट की स्थापना करायें। डीएम ने लोक निर्माण, एनएनएआई व एनएच विभाग को निर्देश दिया कि जिले के चिन्हित ब्लैक स्पाट पर मानक के अनुसार सुरक्षात्मक व सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायें जिससे मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाकर लोंगो की बेशकीमती जान की हिफाज़त हो सके। डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया कि टैक्सी स्टैण्ड संचालन हेतु उपयुक्त स्थल का चयन कर आख्या उपलब्ध कराएं।
बैठक का संचालन जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव/अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, अधिशासी अभियंता एनएचएआई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश का आयुष विभाग (यूनानी) निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर

बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में आयुष विभाग (यूनानी) निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश में 02 राजकीय यूनानी महाविद्यालय लखनऊ एवं प्रयागराज में संचालित है जिनकी चिकित्सा क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां है। शैक्षणिक सत्र-2024-25 हेतु उन दोनों महाविद्यालयों में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा बी०यू०एम०एस० एवं एम०डी०/एम०एस० पाठ्यकर्माे की सीटों में वृद्धि प्रदान की गयी है।
प्रदेश के राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय प्रयागराज में बी०यू०एम०एस० की सीटों को 71 से बढ़ाकर 75 सीटों एवं एम०डी०/एम०एस० पाठ्यक्रम के लिए 27 से बढ़ाकर 37 सीटों की प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की गई है। इसी प्रकार राजकीय तकमील उत्तिब कालेज एवं चिकित्सालय, लखनऊ में बी०यू०एम०एस० की सीटों को 70 से बढ़ाकर 75 सीटों एवं एम०डी०/एम०एस० पाठ्यक्रमों के लिए 32 से बढ़ाकर 35 सीटों की प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई है जिसके परिणाम स्वरूप छात्रों को और अधिक अवसर प्राप्त हो रहे है। इससे प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी इन संस्थाओं एवं यूनानी के प्रचार-प्रसार में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होगी।
ऑल इण्डिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2024 में प्रदेश के दोनों राजकीय यूनानी मेडिकल कालेजों के छात्र-छात्राओं ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए प्रदेश एवं दोनों संस्थाओं का नाम रौशन करते हुए वरीयता सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय प्रयागराज की 2016 बैच की होनहार छात्रा डा० रहीन फातिमा निवासिनी लार, जनपद देवरिया ने उक्त परीक्षा में 99.95 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राजकीय तकमील उत्तिब कालेज एवं चिकित्सालय लखनऊ की छात्रा डा० नबीला ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय प्रयागराज के छात्र डा० मो० जुनैद ने अपने दृढ़ संकल्प एवं मेहनत से तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त छात्रों की सफलता प्रदेश के दोनों राजकीय यूनानी महाविद्यालयों के शिक्षकों तथा इन शैक्षणिक संस्थानों की उच्च गुणवत्ता की शिक्षा एवं प्रशिक्षण, तथा छात्रों की योग्यता एवं मेहनत का परिणाम है।
राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय प्रयागराज में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 24 से 26 जून 2024 तक कालेज सभागार में आयुर्वेद, यूनानी एवं सिद्धा कालेजों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के गाइडों हेतु वैज्ञानिक लेखन एवं अनुसंधान नीति विषय पर देश का अपने प्रकार की प्रथम कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें देश के विभिन्न आयुर्वेद, यूनानी एवं सिद्धा कालेजों के 60 पी०जी० गाइड के अतिरिक्त संस्था के शिक्षक तथा पी०जी० छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला में आयुष विद्याओं के प्रतिष्ठित एवं विद्धान शिक्षा विदों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये।
क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र (यूनानी) प्रयागराज, केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद नई दिल्ली, आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में संस्था के सभागार में ष्जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों पर यूनानी औषधियों की भूमिकाष् शीर्षक पर दिनांक 31 जनवरी 2024 को एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों पर होने वाले प्रभाव एवं बचाव हेतु यूनानी औषधियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। राजकीय यूनानी मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय प्रयागराज के परिसर में रु0-883.30 लाख की लागत से प्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रदेश में सरकार द्वारा आयुष विभाग के अन्तर्गत संचालित दोनों राजकीय महाविद्यालयों में उच्च कोटि की शैक्षणिक व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की सफलता एवं विकास कार्यों आदि पर विशेष बल दिया जा रहा है।
402 व्यक्तियों के बैंक खातों में भेजी गई रू. 86.52 लाख की सहायता राशि

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि विभिन्न आपदाओं अन्तर्गत जिले के 402 व्यक्तियों के बैंक खातों में धनराशि रू. 86 लाख 52 हज़ार 144 सम्बन्धित के बैंक खातों में 10 दिसम्बर 2024 को हस्तान्तरित की गई है। तहसील नानपारा अन्तर्गत बाढ़ आपदा के सम्बन्ध में नदी के कटान से प्रभावित क्षेत्रफल के सापेक्ष 285 व्यक्तियों के बैंक खाते में रू. 22 लाख 65 हज़ार 827, तहसील कैसरगंज अन्तर्गत नदी के कटान से प्रभावित क्षेत्रफल के सापेक्ष 10 व्यक्तियों के बैंक खाते में रू. 02 लाख 27 हज़ार 047 तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत नदी के कटान से प्रभावित क्षेत्रफल के सापेक्ष 15 व्यक्तियों के बैंक खाते में रू. 01 लाख 19 हज़ार 770 इस प्रकार 310 व्यक्तियों के बैंक खातों में धनराशि रू. 26 लाख 12 हज़ार 644 कृषि निवेश अनुदान सहायता के रूप अन्तरित की गई है।
इसी प्रकार तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत अग्निकाण्ड के सम्बन्ध में 05 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 29 हज़ार, तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत 03 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 16 हज़ार, तहसील नानपारा अन्तर्गत 01 व्यक्ति के बैंक खाते में रू. 05 हज़ार तथा तहसील कैसरगंज अन्तर्गत  04 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 26 हज़ार कुल 13 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 76 हज़ार की धनराशि अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में अन्तरित की गई है।
इसके अलावा तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत अन्य आपदा के सम्बन्ध में 16 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक सहायता/गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 12 लाख 52 हज़ार, कैसरगंज अन्तर्गत 19 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक/पशु सहायता/गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 09 लाख 68 हज़ार 500, मिहींपुरवा अन्तर्गत 04 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक सहायता के रूप में रू. 14 लाख 16 हज़ार, महसी अर्न्तगत गृह अनुदान सहायता के रूप में 12 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 48 हज़ार व तहसील पयागपुर अन्तर्गत 04 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 21 हज़ार, तथा तहसील नानपारा अन्तर्गत 24 व्यक्तियों के बैंक खातों में अहैतुक/पशु सहायता/गृह अनुदान सहायता के रूप में रू. 22 लाख 58 हज़ार कुल 79 व्यक्तियों के बैंक खातों में रू. 59 लाख 63 हज़ार 500 की धनराशि अन्तरित की गई है।
                           
दबंगों द्वारा घर उजाड़ने के मामले में नहीं हुई कार्रवाई, अनशन पर बैठा परिवार

बहराइच । दबंगों द्वारा घर उजाड़ देने पर बाढ़ पीड़ित परिवार की पुलिस द्वारा   कार्यवाही न किए जाने के चलते पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट  धरना स्थल पर अनशन पर बैठ गया  है। परिवार की मांग है जब तक दबंगों  के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वे धरने से नहीं हटेंगे।
गौरतलब हो कि कोतवाली नानपारा अंतर्गत मोती सिंह पुरवा बंजरिया निवासनी सुमित्रा देवी बाढ़ व कटान पीड़ित है । बीते 16 सितंबर को दबंगों ने उनकी झोपड़ी जबरन उजाड़ दिया । पीड़ित द्वारा कोतवाली नानपारा व तहसील में उप जिलाधिकारी से शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । जिस पर पीड़ित महिला अपने तीन बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठ गई है। महिला का कहना है कि उसने कार्रवाई के लिए थाने से लेकर तहसील तक काफी दौड़ भाग की पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में उसे मजबूरन उसे धरना स्थल पर अनशन  के लिए बैठना  पड़ा है।
पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ उठायें कृषक

बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी मौसम में हरी मटर की फसल अधिसूचित है। रबी मौसम 2024-25 में अधिसूचित हरी मटर फसल हेतु प्रामियम की दर 05 प्रतिशत, प्रीमियम की धनराशि प्रति बीघा रू. 283.50, प्रति एकड़ रू. 1417.50 तथा प्रति हेक्टेयर रू. 3500.00 निर्धारित है। योजनान्तर्गत रबी 2024-25 मौसम में हरी मटर उगाने वाले सभी कृषक (बटाईदार व किराये पर खेती करने वाले कृषकों सहित) रबी 2024 मौसम में दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 तक योजना में सम्मिलित होकर फसल बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
श्री चौधरी ने बताया कि जनपद में अधिसूचित फसलों को उगाने वाले समस्त कृषक गैर ऋणी कृषक के रूप में स्वैच्छिक आधार पर अपने आधार एवं खतौनी तथा बैंक के विवरण तथा मोबाइल नम्बर के साथ निकटतम बैंक शाखा/बीमा कम्पनी एजेण्ट/जन सेवा केन्द्र/सीधे फसल बीमा पोर्टल पर आनलाइन बीमा करा सकेंगे। गैर ऋणी कृषकों को बीमा कराते समय अपने आधार के विवरण के साथ-साथ अपने बैंक खाते का विवरण एवं मोबाइल नम्बर तथा उगाई गयी अधिसूचित फसल का विवरण भी उपलब्ध कराना होगा। फसल बीमा योजना में सम्मिलित होने वाले समस्त गैर ऋणी कृषकों हेतु आधार अनिवार्य होगा।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि व्यावसायिक/ग्रामीण/सहकारी बैंक/पैक्स द्वारा अधिसूचित फसल के सापेक्ष मौसमी कृषि प्रचालन ऋण/केसीसी ऋण की स्वीकृत सीमा को सम्बन्धित संस्था द्वारा कवर किया जायेगा अर्थात ऋणी कृषकों का बीमा समबन्धित बैंक द्वारा किया जायेगा। ऋणी किसानों को अपने बैंक शाखा स्तर पर बीमा कराने की अन्तिम तिथि के 07 दिन पहले अर्थात 24 दिसम्बर 2024 तक योजनान्तर्गत प्रतिभाग नहीं करने की दशा में केसीसी ऋण वाले बैंक शाखा को लिखित रूप में अवगत कराना पड़ेगा अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित बैंक द्वारा ऋणी कृषक का बीमा स्वतः कर दिया जायेगा।
श्री चौधरी ने बताया कि शासन द्वारा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके परिपालन में रबी 2024-25 मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। व्यापक आपदाओं तथा स्थानिक आपदाओं से फसलों की क्षति की स्थिति में फसलों की हुई क्षति की क्षतिपूर्ति बीमा कम्पनी द्वारा किसानों का की जाती है।
                     
जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक 10 दिसम्बर को

बहराइच। सदस्य सचिव एवं अधि.अभि. स.न.ख.-पंचम बहराइच ने बताया कि शासन द्वारा नामित उपाध्यक्ष जनपद सिंचाई बन्धु राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक 10 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कल्पीपारा कालोनी स्थित सिंचाई विभाग के आफीसर्स फील्ड हास्टल में आहूत की गयी है। सदस्य सचिव ने बताया कि जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक में नहरों की समुचित सफाई, नहरों की कटिंग तथा टेल तक पानी की उपलब्धता, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नहरों के कुलाबों की व्यवस्था, राजकीय नलकूपों का संचालन व बन्दी की समीक्षा, सिंचाई शुल्क निर्धारण, कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ सिंचाई मंत्री द्वारा निर्देशित अन्य कार्याे पर चर्चा की जायेगी। सदस्य सचिव नेे सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
                          
सेमरहना में आयोजित शिविर में 6660 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण
बहराइच। जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत शनिवार को विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेमरहना में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासियों का संतृप्तिकरण किया गया।
शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 558 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण, 126 मरीजों को ई-संजीवनी के माध्यम से टेली मेडिसिन, 76 लोंगो को आयुष्मान कार्ड, आर.बी.एस.के./आर.के.एस.के. टीम द्वारा 115 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, 120 लोंगो का नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरण, 114 लोंगो को परिवार नियोजन संसाधनों का वितरण, गैर संक्रामक रोगों के लिए 406 के स्वास्थ्य की जांच, 83 लोंगो की पैथालोजी जांच, वीएचएसएनडी सत्र अन्तर्गत 16 की जाचं, 123 लोगों की आभा आई.डी. बनायी गयी तथा किशोर/किशोरी कार्यक्रम अन्तर्गत 240 किशोरियों को सेनेटरी पैड व आयरन फेलिक एसिड का वितरण किया गया।
शिविर के दौरान पुलिस विभाग द्वारा पिंक बूथ के माध्यम से 252 महिलाओं को जागरूक किया गया, राजस्व विभाग द्वारा निर्विवाद वरासत के 05, आईजीआरएस के 01, धारा-24 के 07, आय के 17, जाति के 08 व निवास के 10, फार्मर रजिस्ट्री के 06 आवेदन-पत्रों का निस्तारण किया गया तथा 06 खाताधारकों को खसरा का वितरण किया गया। महिला कल्याण (प्रोबेशन) विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन व बेबी किट वितरण योजना से 42 लोंगो को लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत मीटर बदलने, बिल संशोधन तथा ओटीएस से सम्बन्धित 17 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 85 नवीन आधार निर्गत करने के साथ-साथ 138 लोंगो के मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 620 महिलाओं को सबला एैप डाउनलोड कराया गया तथा 07 समूहों के गठन, 01 को आर.एफ. प्रपत्र, 02 को प्रशस्ति पत्र व 02 को सीसीएल जारी किया गया। कृषि विभाग द्वारा 04 की फार्मर रजिस्ट्री, 73 को पीएम किसान सम्मान निधि व 04 कृषकों को बीमा योजना से आच्छादित किया गया। बैंकिंग सेवा अन्तर्गत इण्डियन बैंक व आर्यावत बैंक के द्वारा 58 लोंगो के नवीन खाता खोलने व जेजेवाई व केवाईसी से सम्बन्धित कार्यवाही की गई। ई-डिस्ट्रिक्ट अन्तर्गत 15 लोंगो के आधार अपडेट करने के साथ-साथ मोबाइल से लिंक करने की कार्यवाही की गई।
श्रम विभाग द्वारा 108 मनरेगा मज़दूर सहित 25 अन्य को श्रमिक कार्ड जारी किये गये, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा नवीन राशन कार्ड के सम्बन्ध 23 व यूनिट वृद्धि हेतु 25 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा केवाईसी व पेंशन से सम्बन्धित 24 आवेदन-पत्रों का निस्तारण किया गया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवासीय योजना से सम्बन्धित 752 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 46 लोंगो को फैमली आईडी व 152 महिलाओं को सबला एैप डाउनलोड कराया गया तथा 59 लोंगो को जाबकार्ड का वितरण किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 208 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई तथा स्वच्छ शौचालय हेतु 66, जन्म प्रमाण-पत्र हेतु 65 व मृत्यु प्रमाण-पत्र हेतु 35 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये।
पशुपालन विभाग द्वारा 493 पशुओं का टीकाकरण, 580 का उपचार एवं औषधि का वितरण, 04 का कृत्रिम गर्भाधान किया गया, केसीसी के सम्बन्ध में 28, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 18 व पशुधन बीमा के समबन्ध में 15 आवेदन प्राप्त किये गये। लघ सिंचाई विभाग द्वारा उथले बोरिंग योजना के तहत 14 आवेदन प्राप्त किये गये। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा 207 की पोषण काउन्सलिंग, 87 का आधार पंजीकरण, 130 का वज़न, 15 को सामुदायिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई तथा 106 महिलाओं को सबला एैप डाउनलोड कराया गया।  
                        
फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर डीएम ने जतायी नाराजगी एक सप्ताह में सुधार न होने पर दंडित होगें जिम्मेदार अधिकारी
बहराइच। जनपद में एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अन्तर्गत पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने सम्बंधी कार्यो की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संतोष जनक प्रगति न पाये जाने पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अन्दर अपेक्षित सुधार लाये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिले के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में रूचि न लेने के कारण अत्यन्त कम प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने जिलाधिकारी को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री एप में कतिपय तकनीकी कमियों के कारण कुछ किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। डीएम ने कहा कि जिन किसानों के डाटा में मिसमैप होने के कारण फार्मर रजिस्ट्री नहीं तैयार हो रही है ऐसे किसानों का विवरण पोर्टल पर सही कराने का प्रयास किया जाय तथा जिन किसानों का डाटा सही है उन्हें शत प्रतिशत समय सीमा के अन्दर आच्छादित किया जाय।
डीएम मोनिका रानी ने उपस्थित राजस्व लेखपाल तथा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 31 दिसम्बर 2024 तक शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण करें। अन्यथा सबका उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री योजना की गूगल सीट तैयार कर एक-एक कार्मिकों के प्रगति की समीक्षा करें जो कार्मिक अपेक्षित प्रगति नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर अवगत कराये।
डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गौरव रंजन श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि सप्ताह में कम से कम दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों तथा राजस्व निरीक्षकों/राजस्व लेखपालों के साथ समीक्षा बैठक करें। प्रगति कम पाये जाने पर उप जिलाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव प्रस्तावित करें। किसी भी दशा में निर्धारित समय सीमा के अन्दर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उप निदेशक कृषि श्री शाही को निर्देश दिया कि कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ सप्ताह में दो दिवस मंगलवार का शुक्रवार को गूगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित कर समीक्षा करें। कार्य संतोषजनक न करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर अवगत कराये। बैठक में उपस्थित मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल ने सभी राजस्व लेखपाल राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारियों को समयबद्ध फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ सबूदार यादव, एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर के संजय कुमार, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, कैसरगंज आलोक प्रसाद(आईएएस), अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदयशंकर सिंह, कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, वरिष्ठ प्राविधक सहायक ग्रुप ए सुधाकर शुक्ला, पंकज कुमार, अरविन्द, राम प्रकाश, कुलदीप वर्मा तथा कृषि विकास के सहायक विकास अधिकारी, प्राविधिक सहायक, बीटीएम, एटीएम तथा जनपद के समस्त नायब तहसील, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व लेखपाल उपस्थित रहे।
बहराइच: हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर पटका, बाइक को किया क्षतिग्रस्त
बहराइच में कतर्नियाघाट में जंगली हाथियों का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को एक युवक को हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया। बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

सुजौली थाना क्षेत्र के गेरुआ नदी पार भरथापुर गांव निवासी मुकेश कुमार पुत्र रमेश उम्र 25 वर्ष बाइक पर सवार होकर अपने साथी घनश्याम को बैठाकर केदारनाथ से कमाकर आ रहे उसके भाई सुरेन्द्र को लेने कतर्नियाघाट जा रहा था। उसके साथ एक अन्य बाइक सवार भी था। तभी भरथापुर जंगल मे झाड़ियों से निकले हाथी ने उसे चलती बाइक से सूंड़ में लपेटकर फेंक दिया और घायल मुकेश को ढूंढने लगा। पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार लोगों ने किसी प्रकार उसे घायलावस्था में उठाकर घर ले गये।

गुस्साए हाथी ने मुकेश को मौके पर न पाकर सारा गुस्सा बाइक पर उतार दिया और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी काफी दूर तक बाइक सवारों को पीछा करता रहा। घटना के बाद लोगों में काफी दहशत है।

वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट आशीष गौड़ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वनकर्मियों की टीम भेजी गयी है। कागजी कार्रवाई के बाद मुआवजा दिया जाएगा। हाथी विशेषज्ञ अभिषेक ने बताया कि भरथापुर जंगल हाथियों का कॉरिडोर है। भरथापुर के जंगल को हाथियों ने वासस्थल के रूप में स्थापित कर लिया और हमेशा बने रहते है। लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।