भदोही में ढाई करोड़ से पांच कॉलेजों की बदलेगी तस्वीर
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के तीन वित्तपोषित माध्यमिक इंटर कॉलेज और दो संस्कृत विद्यालयों का प्रोजेक्ट अलंकार से कायाकल्प होगा।
इस पर करीब ढाई से तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे।कॉलेजों ने विकास कार्य कराने के लिए सहमति दे दी है। वित्तपोषित कॉलेजों को 25 प्रतिशत और संस्कृत विद्यालयों को सिर्फ पांच प्रतिशत खर्च करना होगा, जबकि शेष रकम सरकार देगी। विद्यालयों से मिले प्रस्ताव के बाद विभाग एस्टीमेट तैयार कराने में जुट गया है।
जिले में 25 वित्तपोषित और करीब सात संस्कृत विद्यालय अनुदानित विद्यालय संचालित हैं। राजकीय स्कूलों में विकास के लिए तमाम मदों से पैसा खर्च किया जाता है, लेकिन वित्तपोषित विद्यालयों में सिर्फ प्रबंध तंत्र के माध्यम से जरूरी काम कराए जाते हैं। इन विद्यालयों के कायाकल्प के लिए शासन ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना को शुरू किया।
शुरूआत में 75 फीसदी धनराशि प्रबंध तंत्र और 25 फीसदी अनुदान का प्रावधान किया गया। जिसमें किसी स्कूल ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। कुछ दिन बाद शासन ने उसे बदलते हुए ढील दी, तब जिले के तीन अशासकीय सहायता प्राप्त और दो माध्यमिक संस्कृत विद्यालय की ओर से प्रस्ताव दिया गया।इसमें सहायता प्राप्त विद्यालय में लागत का 75 प्रतिशत और संस्कृत विद्यालयों में 95 प्रतिशत शासन की ओर से खर्च होगा, जबकि क्रमश: 25 व पांच प्रतिशत धनराशि विद्यालय प्रबंधन को खर्च करनी होगी। मरम्मत व अन्य कार्यों में करीब दो करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर काॅलेज भदोही, नारायण इंटर काॅलेज धनतुलसी, दुर्गागंज इंटर काॅलेज सहित दो संस्कृत विद्यालय में राजाराम संस्कृत महाविद्यालय जखांव व सरस्वती संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोहीं की ओर से प्रस्ताव मिला है। अब विभाग की तरफ से एस्टीमेट बनवाया जा रहा है।
Dec 10 2024, 17:34