*महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में राजनीति विज्ञान / संगीत विभाग द्वारा निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
उक्त पोस्टर प्रदर्शनी का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने उद्घाटन एवं अवलोकन करते हुए प्रतिभागियों से संबंधित विषयवस्तु पर विवरण प्राप्त किया व प्रतिभागियों की रचनात्मकता की प्रशंसा की।
विभागीय परिषद के इस आयोजन में सम्मानित निर्णायक मंडल के सदस्य गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह एवं अर्थशास्त्र विभाग से क्रमशः डॉक्टर महेंद्र यादव , डॉक्टर बृजेश श्रीवास्तव एवं असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार रहे। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आंचल/द्वितीय स्थान शालिनी /तृतीय स्थान आस्था । निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंचल सोनी /.द्वितीय स्थान कुमारी काजल को प्राप्त हुआ।
Dec 10 2024, 17:33