नवादा :- लोक अदालत के प्रति जागरूकता के लिए रथ रवाना
14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष,


जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा ने आज जागरूकता रथ को न्यायालय नवादा परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बताया गया कि यह जागरूकता रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है। जिसमें सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 14 दिसम्बर 2024 को 10ः00 बजे पूर्वा0 से व्यवहार न्यायालय नवादा परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में वनवाद, खननवाद, मापतौल, श्रमवाद ग्राम कचहरी एवं अन्य सुलहनीय योग्य लंबित वादों का निष्पादन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति, एडीजे वन, टू, थ्री, फोर, सिक्स एवं टेन, एवं लोक अदालत के सुशील कुमार, कुणाल कुमार, अभिजित कुमार एवं दिवाकर कुमार के साथ-साथ अन्य न्यायिक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 51 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 08 दिसम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,




अनुसूचित जाति/जनजाति में 04, महिला उत्पीड़न में 04, हत्या के प्रयास में 03, मद्य निषेध में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 36 कुल 51 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 300 लीटर महुआ शराब एवं 30.375 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 29 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 44 हजार रूपया वसूला गया है।

अन्य बरामदगी अन्तर्गत तसला 02 एवं मोटरसाईकिल 02 बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 को लेकर अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने मापतौल,




श्रम, खनन, वन विभाग एवं न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक किये। नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये। इस अवसर पर नवादा न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के कर्मचारीगण उपस्थित हुए। इसके पश्चात् प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा के प्रकोष्ठ में दिनांक 09.12.2024 को एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें दिनांक 14.12.2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,वन प्रमंडल पदादिकरी, मापतौल, श्रम, खनन एवं वन विभाग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक के क्रम में मापतौल, एवं खनन एवं वन विभाग के अधिकारियों से सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। उपस्थित पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे लोग अपने अपने विभाग में लंबित सुलहनीय वादों को चिन्हित कर उन वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में खनन वादों के पक्षकारों को नोटिस निर्गत करने के संबंध में निर्देश दिया गया साथ ही उसके शतप्रतिशत तामिला पर बल दिया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्रीमती सरोज कृति ने बताया कि नोटिसों के तामिला पर ही लंबित वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्श की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व बैठक (प्री सीटिंग) के माध्यम से मापतौल, श्रम, खनन एवं वन विभाग से संबंधित अन्य वादों को कॉउन्सीलिंग कर सुलह के आधार पर वाद का निष्पादन किया जायेगा। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा आशुतोष कुमार झा, जिला दण्डाधिकारी सह उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक सह सदस्य ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण कमशः श्रीमान् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम, नवादा, श्रीमान् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय, नवादा, श्रीमान् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, तृतीय, नवादा 04. श्रीमान् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चतुर्थ, नवादा, श्रीमान् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचम, नवादा, श्रीमान् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सप्तम नवादा, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, नवादा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नवादा, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी नवादा, मिस अनामिका कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा, श्री देवव्रत कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा, सुश्री अनिता कुमारी, न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, नवादा, श्री आदित्य आनन्द, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी, नवादा, श्री कमरूजी न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय श्रेणी नवादा, श्री निखिल कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय श्रेणी नापतौल श्रम, खनन, एवं वन विभाग के पदाधिकारीगण एवं सुशील कुमार पेशकार लोक अदालत नवादा उपस्थित हुए।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :उप विकास आयुक्त नवादा प्रियंका रानी ने पकरीबरावां के एरुरी एवं वारिसलीगंज के चकवाई में कचरा उठाओ से संबंधित कार्यों का किया स्थल निरक्षण
उप विकास आयुक्त नवादा श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा पकरीबरावां प्रखंड के ग्राम पंचायत एरुरी एवं प्रखंड वारिसलीगंज के ग्राम पंचायत चकवाई में 


लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत क्रियानवित योजनाओं गोवर्धन, कचरा प्रसंस्करण इकाई एवं कचरा उठाओ से संबंधित कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। साथ ही गोवर्धन योजना के लाभान्वित परिवारों से वार्ता की गई एवं उनकी प्रतिक्रिया ली गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी पकरीबरावां एवं वारिसलीगंज को नियमित कचरा उठाओ हेतु निर्देशित किया गया एवं 30 रूपया उपयोक्ता शुल्क लेने हेतु निर्देशित किया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में DLCC की हुई बैठक
आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में DLCC की बैठक की गई ।




उन्होंने पीएमएफएमई योजना अंतर्गत एसबीआई और पीएनबी की स्थिति में एक सप्ताह के अंदर सुधार लाने हेतु एलडीएम को निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने पीएमईजीपी के संदर्भ में एसबीआई को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया । उन्होंने सभी बैंकों को डीआरपी से सहयोग करने का निर्देश दिया ।


इस बैठक में अपर समाहर्ता नवादा श्री चंद्रशेखर आजाद, डीसीएलआर नवादा श्री गौरव शंकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पांडे, एलडीएम श्री संजीव कुमार, दक्षिण ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक श्री विष्णु कुमार के साथ-साथ सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर महिला महाविद्यालय से निकाली गई प्रभात फेरी, सैकड़ो छात्राएं रही शामिल
मालवा साम्राज्य की रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर शनिवार को वारिसलीगंज स्थित महिला महाविद्यालय से प्रभात फेरी निकाली गई।


प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई प्रभात फेरी में सैकड़ों छात्राएं शामिल हुई। इसके बाद कॉलेज परिसर में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।प्राचार्य सहित प्रो. बृज बिहारी प्रसाद सिंह, प्रो. डा. रविंद्र कुमार निराला उर्फ रवि जी ने रानी अहिल्याबाई होलकर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। कहा गया कि रानी ने इंदौर में 30 सालों तक शासन किया।


अपने शासनकाल में उन्होंने धर्म का संदेश फैलाने के साथ साथ औद्योगिकीकरण को बढ़ावा दिया और कई उद्योग लगाए।जिसमें कुछ अभी भी संचालित है। बेहतर शासन करने के साथ साथ धर्म को बढ़ावा देने के लिए देशभर के मंदिरों के नव निर्माण के लिए कई काम किए। जिसमें मुख्य रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर की मरम्मत तथा मगध के गया स्थित विष्णु पद मंदिर पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही। बद्रीनाथ से रामेश्वरम तक और द्वारिका से लेकर पूरी तक आक्रमणकारियों द्वारा क्षतिग्रस्त मंदिरों का भी भी पुनर्निर्माण करवाया।


देश से सती प्रथा को समाप्त करने में रानी का अहम योगदान रहा है।कहा गया कि रानी ने अपने शासनकाल में राहगीरों, गरीबों, विकलांगों, साधु-संतों, पशु- पक्षियों, जीव-जंतुओं सभी का ध्यान रखते थे। मौके पर डॉ. रीता कुमारी, प्रो. संगीता रानी, प्रो. शारदा सिन्हा, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. अंजनी कुमार पप्पू, शांति देवी, बबीता कुमारी,विकास कुमार,अरुण कुमार,नीतीश कुमार,सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- लगातार दूसरी बार सीतामढ़ी मेले की ठीकेदारी करेंगे सरकारी ठीकेदार, कोई नही पहुंचा बोली लगाने
ऐतिहासिक सीतामढ़ी मेले का जिम्मा इस वर्ष भी सरकारी ठीकेदारों के हाथ मे रहेगी।


बताते चले की मेले का रिजर्व डाक ज्यादा रहने के कारण कोई भी लोकल ठीकेदार इस वर्ष मेले के लिए बोली लगाने को तैयार नहीं हुए, 11,12,एवं 13 नवंबर को इस वर्ष सीतामढ़ी मेले के लिए बोली लगाने का समय तय किया गया था, लेकिन उक्त अवधि तक कोई भी ठीकेदार मेले के लिए बोली लगाने को नहीं पहुंचा, तब जिला प्रशासन ने दिसम्बर मे 05 से 07 तारीख तक एक और मेले की बोली लगाने के लिए समय रखा, इसबार भी कोई ठीकेदार उक्त अवधि तक मेले के लिए बोली लगाने को नहीं पहुँचे,बताते चले की पिछले साल भी सीतामढ़ी का सरकारी डाक ही हुआ था,इस तरह लगातार दो सालो से सीतामढ़ी मेले का जिम्मा सरकारी ठीकेदारों के पास रहेगी। पूर्व मेला ठीकेदार रामनरेश सिंह ने बताया की जिला प्रशासन की उदासीनता से जिले का प्रसिद्ध सीतामढ़ी मेले का भविष्य अधर में लटकता दिख रहा है। स्थिति यह है कि लगातार दो बार समय मुकरर होने के बाद भी कोई भी ठेकेदार जिला प्रशासन द्वारा मेला के लिए जारी निविदा में बोली लगाने नहीं पहुंचे हैं,जबकि आज बोली की आखिरी तिथि है। कमोवेश यही स्थिति बीते वर्ष भी थी जब कोई ठेकेदार निविदा के लिए बोली लगाने नहीं पहुंचा और मेला का व्यवस्था सरकारी स्तर पर अंचल पदाधिकारी को करना पड़ा। सीतामढ़ी मेला इस बार फिर सरकारी ही रहने की संभावना बढ़ गई हैं। मेले के पूर्व ठेकेदार राजेंद्र सिंह का कहना हैं कि मेले की सुरक्षित राशि अधिक रहने के कारण हमलोग इसबार टेंडर लेने मे असमर्थ हैं। पूर्व ठीकेदार राजेंद्र सिंह का कहना है कि हमलोग 40 साल से सीतामढ़ी मेले का टेंडर लेते आ रहे हैं। मेले की टेंडर की राशि बढ़ते बढ़ते आज 25 लाख तक पहुंच गया है। लेकिन सरकारी मदद नगन्य है। इस स्थिति मे ठेकेदारी करना अब कठिन हो गया है। मेला संचालक रविंद्र सिंह का कहना है कि पिछले साल सरकारी ठेका था। समूचे सरकारी तंत्र मिलकर साढ़े तेरह लाख की उगाही किया था, जो की सीतामढ़ी मेले के हिसाब से ठीक था। उक्त ठेकेदारों ने बताया कि 4 दिनों के मेला के लिए इतनी बड़ी राशि संभव नहीं है। मेला का अस्तित्व बचा रहे इसके लिए स्थानीय ठेकेदार टेंडर ले लिया करते थे लेकिन हर बार भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। लोगों ने कहा कि पिछले वर्ष सरकारी स्तर पर जो राशि वसूली हुई है उस पर जिला प्रशासन विचार करती है, तभी टेंडर पर बोली के लिए विचार किया जाएगा। बतादें कि जगत जननी माता सीता की निर्वासन स्थली व लवकुश की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध सीतामढ़ी मेला काष्ठ कला के लिए काफी प्रसिद्ध है। लोगों को विवाह, गौना आदि मांगलिक कार्यों समेत कृषि कार्य में प्रयुक्त उपकरणों के लिए बेसब्री से मेले का इंतजार रहता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 207 गर्भवती महिलाओं का किया गया प्रसव पूर्व जांच, जांच शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व (एएनसी) जांच की गयी ।




जिसमें बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं पहुंच कर सुरक्षित और सामान्य प्रसव के लिए एएनसी जांच करवाई। जांच के बाद प्रभारी डॉ जीवेश कुमार के द्वारा गर्भवती महिलाओं को आवश्यकतानुसार चिकित्सा परामर्श दिया गया । जिसमें रहन-सहन, साफ-सफाई, खान-पान, गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, समेत अन्य चिकित्सा परामर्श विस्तार पूर्वक दिया गया । वही कैल्शियम व आइरन फोलिक एसिड की गोली तथा कई गर्भवती महिला को टीटी इंजेक्शन दिया गया। मौके पर प्रभारी डॉ जीवेश कुमार ने बताया कि 207 गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई ।साथ ही नजदीकी आशा कर्मी और एंबुलेंस का नंबर साथ रखने को कहा गया। गर्भवती माताओं को चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर तुरंत अपने नजदीकी आशा कर्मी या एंबुलेंस चालक को सूचित करे। इस मौके पर आशुतोष कुमार, विनोद कुमार, प्रियंका कुमारी माया शर्मा नागमणि कुमार ,सोनू कुमार, कुंदन कुमारी ,ललन, पुरुषोत्तम कुमार, हिमांशु सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- फरार वारंटी ने जेल जाने से बचने के लिए छपवाया फर्जी शादी कार्ड
नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद सह थाना की पुलिस ने वर्षों से फरार वारंटी को गिरफ्तार किया ।




थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध हिसुआ थाना कांड संख्या 225/15 दर्ज था। अभियुक्त हिसुआ बाजार निवासी मोहन कुमार वर्मा पिता अजय प्रसाद है जिसे उसके जेवर दुकान के पास गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया गया है कि वर्ष 2015 में वह सड़क जाम और हंगामा करने का अभियुक्त था।


गिरफ्तार हिसुआ बाजार निवासी मोहन कुमार वर्मा ने जेल जाने से बचने और कोर्ट को धोखा देने के लिए नकली शादी का ढोंग रचा है। उसने झूठी शादी के नाम पर एक शादी कार्ड छपवाया और पुलिस तथा कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास किया। हालांकि सच्चाई क्या है यह जांच का विषय है, पर यह मामला पूरे हिसुआ और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- करंट लगने से बुजुर्ग की मौत बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप, जांच जारी
नवादा जिले में शौच करने गए बुजुर्ग की करंट लगने से मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।




मामला जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के नजरडीह गांव का है। मृतक की पहचान गांव के ही 56 साल के अजय सिंह के रूप में की गई है। वे शौच करने बधार जा रहे थे। बताया जाता है कि मृतक सुबह शौच करने बधार जा रहे थे। रास्ते में ग्यारह हजार का तार टूटकर जमीन पर गिरा था। अचानक पैर तार पर पड़ते ही वे उसकी चपेट में आ गए। बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार बताया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !