22 दिसंबर को पीसीएस प्रवेश परीक्षा : नौ सेक्टर और नौ स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगेंगे

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही ‌। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण कराने की कवायद शुरू हो गई है। 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए आयोग ने जिले में नौ केंद्र फाइनल कर दिए। सभी केंद्रों पर एक-एक सेक्टर और एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में कुल 4032 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। 12-12 अभ्यर्थी पर एक-एक कक्ष निरीक्षक समेत कुल 336 कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे।जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि इस बार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में पीसीएस प्री की परीक्षा कराई जा रही है।

 जिले में नौ केंद्र बनाकर 4032 परीक्षार्थियों का आवंटन किया है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दूसरी पाली की दोपहर में 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। बताया कि प्रत्येक केंद्र पर एक-एक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे। जिसकी तैनाती 10 दिसंबर तक जिलाधिकारी की ओर से की जाएगी। इसके साथ प्रत्येक 24 परीक्षार्थी पर दो-दो की दर से करीब 336 कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे। कक्ष निरीक्षक के रूप में राजकीय शिक्षकों को ही लगाया जाएगा। पहले राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक लगेंगे। कम पड़ने पर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तैनात शिक्षकों को लिया जाएगा।

परीक्षा के लिए बने हैं यह केंद्र

ज्ञानपुर। पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए ज्ञानपुर तहसील में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में दो केंद्र (ए व बी), विभूति नारायण राजकीय इंटर काॅलेज ज्ञानपुर व जिला पंचायत बालिका इंटर काॅलेज ज्ञानपुर को केंद्र बनाया गया है। इसी तरह भदोही तहसील में श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर काॅलेज भदोही, एमए समद इंटर काॅलेज भदोही, ज्ञानदेवी इंटर काॅलेज भदोही व भदोही गर्ल्स इंटर काॅलेज एवं औराई तहसील क्षेत्र में श्री काशीराज महाविद्यालय इंटर काॅलेज औराई को केंद्र बनाया गया है।

कांग्रेसियों ने रक्तदान एवं केक काटकर मनाया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पदाधिकारी आज जिला कार्यालय ज्ञानपुर में केक काटकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया। कार्यालय पर उपस्थित कार्यकर्ता पदाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान भी किया।

इस दौरान कुल एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर समाज में सद्भावना का संदेश दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने कहा कि आज हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अभिभावक सोनिया गांधी का जन्मदिन है।

कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़े ही धूमधाम के साथ उनके जन्मदिन को मनाया और दीर्घायु होने की कामना किया। उन्होंने कहा कि देश व समाज में भाजपा नफरत की राजनीति करती है। कहा कि भाजपा के लोग बाटोगे तो काटोगे का नारा देकर नफरत फैलाने की कुचक्र रची। किंतु हम सभी कांग्रेस जन ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान कर समाज में सद्भावना का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश की जनता नफरत की राजनीति करने वालों को उखाड़ फेंकेगी। इस अवसर पर वसीम अंसारी,सत्येंद्र प्रकाश त्रिपाठी, हसनैन अंसारी, नाजिम अली सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

*महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण: अव्यवस्था पर सीएमएस को लगाई फटकार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और साफ - सफाई को लेकर चिकित्सकों की अनुपस्थिति तक क‌ई खामियां पाई। अव्यवस्थाओं पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को सख्त फटकार लगाई और चेतावनी दी कि अगर सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षक के दौरान चारु चौधरी ने पाया कि अस्पताल की बेडशीट गंदी थी और परिसर में व्यवस्था भी लचर थी। अल्ट्रासाउंड मशीन पाई गई, जिससे मरीजों परेशानी हो रही थी। इस पर उन्होंने सीएमएस को जिम्मेदारी निभाने की हिदायत दी। अस्पताल में चिकित्सक नदारद पाए गए, लेकिन रजिस्टर में उनकी उपस्थिति दर्ज थी। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चारु चौधरी ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

जिला अस्पताल को भी इस मंशा के अनुरूप कार्य करना चाहिए, ताकि गरीब मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।

महिला आयोग की उपाध्यक्ष के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में अफरातफरी मच गई। मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार सिंह समेत अन्य चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहें। लेकिन अव्यवस्था को देखकर चारु चौधरी ने सभी को जिम्मेदारी निभाने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षक के अंत में चारु चौधरी ने कहा कि अस्पताल की सभी कर्मियों को शीघ्र दूर किया जाए। अगर अगली बार भी अव्यवस्था पाई गई, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना शासन की प्राथमिकता है।

ब्लड कंपोनेंट यूनिट की जांच करेगी केंद्र और प्रदेश सरकार की टीम

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला चिकित्सालय में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट करीब दो महीने से बनकर तैयार है। लाइसेंस न मिलने के कारण अभी तक इसका संचालन नहीं हो सका है। केंद्र और प्रदेश सरकार से ड्रग इंस्पेक्टर ( डीआई) की टीम कंपोजिट यूनिट का निरीक्षण करने आएगी। टीम की स्वीकृति के बाद शासन स्तर से लाइसेंस जारी रहेगा।

इसके बाद ही ब्लड कंपोनेंट यूनिट का संचालन हो सकेगा। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में ब्लड सेंटर के सामने ब्लड कंपोनेंट यूनिट बनाया गया है। शासन स्तर से मशीनें इत्यादि मिलने के बाद इसके जल्द संचालन की उम्मीद जगी थी। जिले में ब्लड कंपोनेंट यूनिट का संचालन होने से डेंगू मरीजों को प्लेटलेट, प्लाज्मा के लिए गैर जनपदों में भटकने की जरूरत नहीं होगी। यूनिट में प्लाज्मा टेस्टिंग मशीन के साथ एलाइजा जांच की मशीन लगाई गई है।

इसके पहले प्लाज्मा टेस्ट के लिए मरीजों का स्वैब बीएचयू भेजा गया था। अस्पताल प्रशासन ने लाइसेंस के लिए शासन को पत्र लिखा। इसके बाद अब डीआई की टीम यूनिट की हकीकत देखने के लिए जिला चिकित्सालय आएगी।‌ उनकी संस्तुति के बाद ही जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट यूनिट के संचालन की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।

ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट बनकर तैयार है। सारी मशीनें लगा दी गई है। डीईओ की टीम निरीक्षक करेगी। लाइसेंस मिलने के बाद मशीनें इंस्टाल करके संचालन शुरू हो जाएगा।

डॉ राजेंद्र कुमार सीएम‌एस जिला अस्पताल

भदोही में दिखी पुलिस की गांधीगिरी, हेलमेट न लगाने वालों को पहनाई माला

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।‌गोपीगंज में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने को लेकर पुलिस ने रविवार को गांधीगिरी का तरीका अपनाया। गोपीगंज के बड़ा चौराहा पर यातायात प्रभारी अनिल सिंह ने लोगों को यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को माला पहनाया और उन्हें आगे से नियमों का पालन करने की नसीहत दी।

नवंबर माह में यातायात की टीम ने पूरे माह अभियान चलाकर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया। इसके बाद भी तमाम लोग ऐसे रहे, जो यातायात नियमों को लेकर लापरवाही बने हुए हैं।ऐसे में पुलिस ने इन लोगों को समझाने के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया। रविवार को टीम ने बड़ा चौराहा पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों का माला पहनाकर सम्मान किया। यातायात प्रभारी ने उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट लगाने की हिदायत दी। कहा कि जीवन अनमोल है। इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के साथ हेलमेट लगाने के उपरांत ही बाइक लेकर घर से निकलें।

भदोही में पल्स पोलियो अभियान शुरू: 2 लाख 74 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ‌। जिला अस्पताल महाराज चेत सिंह में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को ड्राप पिलाकर शुभारंभ किया। जिले में कुल 2 लाख 74 हजार बच्चों को पोलियो को खुराक पिलाई जाएगी।स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान के तहत जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिसका शुभारंभ आज जिला अस्पताल से किया गया।

अभियान का शुभारंभ करने के बाद सीडीयो ने कहा कि जिले के प्राथमिक विद्यालयों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित होकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। जिले में कुल 274000 बच्चों को पोलियो का खुराक दिया जाना है। इस अभियान में जो बच्चे छूटेंगे उनके लिए डोर टू डोर जाकर पोलियो को खुराक दिया जाएगा। उन्होंने सभी जनपद वासियों से आवाहन किया कि कोई भी बच्चा इस अभियान से छूटने न पाए । एक भी बच्चा छुटा तो अभियान सफल नहीं होगा। इसलिए आप सभी की जिम्मेदारी है कि अभियान में सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष चक, एडिशनल सीएमओ एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

*जागरूकता से डेंगू मरीज का गिरा ग्राफ, अब तक केवल 37 मिले* *रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव*

भदोही- जिले में इस साल अब तक 37 डेंगू के मरीज मिले हैं। विभागीय सक्रियता और लोगों की जागरुकता के कारण इस साल डेंगू का ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। जिले में भी डेंगू के मरीज मिले हैं, उनमें 30 मरीज जनपद के बाहर रहते हैं। बीते साल जिलों में रिकॉर्ड 280 डेंगू के मरीज मिले थे। दिसंबर माह में डेंगू के एक भी केस नहीं आए जबकि पिछले साल दिसंबर में लगभग 10 डेंगू के मरीज मिले थे। जिले में बीते साल मिले रिकॉर्ड डेंगू मरीजों के बाद इस बार पहले से ही विभागीय सक्रियता देखी गई। 

हॉट- स्पॉट चिन्हित करने के साथ - साथ निगरानी टीम गठित किए जाने और स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त तैयारियां रहीं। जिससे बीते साल की अपेक्षा इस साल डेंगू के मरीज काफी कम मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले साल 15 दिसंबर तक आठ से 10 डेंगू मरीज मिले थे, लेकिन इस बार एक भी मरीज नहीं मिले हैं। 37 मरीज जो मिले हैं। इसमें से 30 जनपद के बाहर निवास करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में साल में तीन महीने संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। 

इसी का परिणाम है कि डेंगू मरीजों की संख्या कम हुई है। जिला चिकित्सालय के फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि ठंड बढ़ते ही डेंगू मरीजों की संख्या कम होने लगती है क्योंकि मच्छरों का प्रकोप कम हो जाता है। यदि लोग घरों के आसपास सफाई व्यवस्था बेहतर रखें तो क‌ई बीमारी से बचा जा सकता है। डेंगू के लार्वा गंदे या जमे हुए पानी में पनपने है‌। ऐसे में लोगों को सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। सीएमओ डॉ एमके चक ने बताया कि समय-समय पर दवाओं का छिड़काव कराया जाता है, फाॅगिंग कराई जाती है। संक्रमित बीमारी के प्रति अभियान चलाकर किया जाता है।

*महाकुंभ के लिए 31 बंदी तैयार कर रहे 100 विशेष कालीन, राम मंदिर के लिए भी तैयार कर चुके हैं कालीन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत महाकुंभ में जिला कारागार के बंदियों के बुने कालीनों का स्टॉल लगेगा। 31 बंदी प्रयागराज महाकुंभ -2025 का लोगो और धार्मिक आकृतियों वाले कालीन बनाने में जुटे हैं। करीब 100 कालीन तैयार करने का लक्ष्य है। महाकुंभ के लोगों वाले दो विशेष कालीन भी तैयार किए जा रहे। ये कालीन महाकुंभ आयोजन सीमित को भेंट किए जाएंगे।

धार्मिक और सांस्कृतिक के लिए विख्यात प्रयागराज महाकुंभ इस बार 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। महाकुंभ में देशभर से साधु- संन्यासी के साथ-साथ गृहस्थ लोग भी पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी यहां आते हैं। प्रमुख उत्पादों की देश-विदेश तक पहुंच बनाने के लिए ओडीओपी के तहत स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें भदोही के विश्व प्रसिद्ध कालीन का भी स्टॉल लगेगा। एक अनुमान के मुताबिक, पूरे देश से निर्यात होने वाले कालीनों में 60 फीसदी भागीदारी भदोही की है।

31 बंदी कालीन बनाने में दिन-रात जुटे

खास बात यह है कि स्टॉल में जिला कारागार के बंदियों के हाथों से बुने कालीन होंगे। 31 बंदी कालीन बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं। जेल प्रशासन के अनुसार महाकुंभ में करीब 100 टफ्टेड ( हाथ से चलने वाली छोटी मशीन) और 25 से 30 हस्तनिर्मित कालीनों को स्टॉल पर प्रदर्शित किया जाएगा। इन कालीनों पर धार्मिक आकृतियां उकेरी जा रही है। छह गुणा छह साइज के दो विशेष कालीन महाकुंभ के लोगों पर केंद्रित है,जो कि महाकुंभ आयोजन सीमित को भेंट किए जाएंगे।

राम मंदिर के लिए तैयार कर चुके हैं कालीन

जिला कारागार में कालीनों की डिजाइन दहेज उत्पीड़न मामले के बंद अनुराग तैयार करते हैं। वह बीएचयू फाइन आर्ट के विद्यार्थी रह चुके हैं। उनका कहना है कि यहां से छुटने के बाद अपनी पढ़ाई पूरी करेंगे। कालीन की डिजाइन को पेंसिल से पेपर उकेरते है। इसी तरह बंदी उमाकांत सरोज कालीन बुनाई के कार्य की देखरेख करते हैं। वह बेडरनर, पावदान,आसन, हैंगिंग तैयार करते हैं। अनुराग व उमाकांत ने बताया कि पहले अयोध्या के राम मंदिर और अब महाकुंभ के लिए कालीन तैयार कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

जिले की प्रमुख कालीन कंपनियों से भी आर्डर मिलते हैं। इस समय पर्याप्त आर्डर है। बुनकर महाकुंभ की तैयारी के साथ निर्यातकों के आर्डर तैयार कर रहे हैं। कुल 31 बंदी कालीन बुनने में लगे हैं। अकुशल और कुशल कारीगर के हिसाब से 50 से 81 रुपए तक पारिश्रमिक दिया जाता है।

राजस्थानी सेहरा, वेस्टर्न शेरवानी और क्राॅप टाॅंप लहंगा से यादगार बन रही शादियां

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सहालग के सीजन का दौर चल रहा, हर कोई इस लम्हे को यादगार बनाने में जी जीन से जुटा है। दुल्हा-दुल्हन संग परिवार के सदस्य भी इस पल को संयोजन में व्यस्त हैं। क्योंकि बड़े ही भाग्य से शादी विवाह का दिन आता है। बाजार में राजस्थानी सेहरा वेस्टर्न शेरवानी और क्राॅप टाॅंप लहंगा की मांग अधिक है। दुकानों पर इसकी एडवांस बुकिंग है। 12 नवंबर देव‌उठनी एकादशी के साथ ही सहालग को दौर शुरू हुआ है। 15 दिसंबर को अंतिम मुहुर्त है। 16 दिसंबर से खरमास लग रहा है। हर शुभ मुहूर्त पर 250 से 300 शादी होती है। व्यापारिक दृष्टिकोण से सहालग के सीजन में कारोबार में उछाल आया है। ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां, अभोली, जंगीगंज, गोपीगंज,औराई, चौरी के बाजार गुलजार है। सुबह-शाम तक खरीदारी के लिए हजारों लोग पहुंच रहे हैं। शादि ब्याह के कारोबार से जुड़े हुए सभी छोटे-बड़े व्यवसायियों के रोजी-रोटी का जुगाड़ शुरू हो जाता है। चार महीने से उन्हें इसका इंतजार रहता है।

2 से 3 हजार में मेवाड़ी सेहरा

राजस्थानी एवं मेवाड़ी सेहरा 2000 से 3000 रुपए में बिक रहा है। कत्था और मैरुन रंग की सेहरा दूल्हे राजा को खूब लुभा रही है। वहीं लाल रंग की क्राॅप टाॅंप लहंगा दुल्हन की पहली पसंद हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों के विक्रेता अनुज गुप्ता ने बताया कि एसी फ्रिज, वाशिंग मशीन,गीजर, टीवी आदि की बुकिंग एडवांस में हुई है। बुकिंग के अनुसार अनुसार ही सामान स्टाॅक में रखे जाते हैं। चौरी के कपड़ा व्यापारी अनिल मोदनवाल और मोहम्मद रहीम ने बताया कि वेस्टर्न शेरवानी की मांग अधिक है,जो दो हजार से अधिक रुपए तक बिक रहा है। साड़ी व्यापारी सावल जायसवाल कन्हैया जायसवाल ने बताया कि आर्गेंजा साड़ी की मांग अधिक है। जो 1500 से तीन हजार रुपए तक बिक रही हैं।

भदोही में 94 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । जिले में 2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 94 केंद्रों पर होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को जिला परीक्षा समिति की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। केंद्र बने विद्यालयों की सूची पर किसी तरह का दावा और आपत्ति दाखिल करने के लिए छह दिसंबर तक समय तय किया गया है। परीक्षा में कुल 55 हजार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले वर्ष 96 केंद्र बनाए गए थे। वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवेदन किए विद्यालयों के सुविधा संसाधनों की जांच कर रिपोर्ट परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था।विद्यालयों में उपलब्ध सुविधा व संसाधनों की जांच परख के बाद पूर्व में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 85 विद्यालयों को केंद्र निर्धारित करते हुए सूची छात्र आवंटन सहित जारी कर दी गई थी। इसके बाद 95 स्कूलों की तरफ से आपत्ति दर्ज कराई गई।

आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिला समिति की ओर से रिपोर्ट परिषद को भेज दी गई थी। परिषद की ओर से अब 94 विद्यालयों को केंद्र बनाने की हरी झंडी दे दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परिषद की ओर से केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है।हालांकि अभी भी किसी को कोई आपत्ति है तो वह छह दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने बताया कि छात्र संख्या के आधार पर नौ केंद्र बढ़ाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 55 हजार 176 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल के 26 हजार 912 और इंटरमीडिएट में 28 हजार 264 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है।