नवादा :- बाल संरक्षण इकाई, नवादा एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए पदाधिकारी ने निकली रैली
समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा लिंग
आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए पदाधिकारी एवं विद्यालय के छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी समाहरणालय से निकल कर भगत सिंह चौक एवं विजय बाजार होते हुए प्रजातंत्र चौक पर समापन किया गया। इसके बाद सभी के बीच बाल विवाह, लिंग हिंसा, दहेज प्रथा पर बनी वीडियो को दिखाया गया एवं मोटिवेशनल वीडियो भी दिखाई गई। डॉ राज कुमार सिन्हा , सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा द्वारा बताया गया कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस दिनांक 25.11.2024 से मानवाधिकार दिवस दिनांक 10.12.2024 तक दुनिया में लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही नई चेतना 3.0 पहल बदलाव की ओर इसी अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई, नवादा द्वारा भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि विगत माह में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को पॉक्सो अधिनियम एवं किशोर न्याय अधिनियम पर प्रशिक्षण दिया गया है।उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते ने कहा कि छात्राओं को किसी भी प्रकार की हिंसा को नहीं सहने के लिए एवं अपने लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर आत्मनिर्भर बनने के बाद ही विवाह के लिए सोचें। किसी भी स्तर पर हो रही प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करने के लिए 112, 181 तथा बच्चों की सहायता के लिए 1098 नंबर पर कॉल कर सकते है। उन्होंने अनेक कानूनी धाराओं पर भी प्रकाश डाला। साथ ही छात्राओं को बाल विवाह के बाद होने वाले हिंसाओं और समस्याओं से बारीकी से अवगत कराया।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,अमरनाथ कुमार द्वारा बताया गया कि समुदाय ,विद्यालय , रेलवे स्टेशन, गांव एवं अन्य विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार, शिक्षा विभाग के अधिकारी,बाल कल्याण समिति के सदस्य, रोहित कुमार, सालीया उद्दीन, सुधा रानी, उषा कुमारी जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारी कुमारी संगीता सिन्हा , ब्रजेश कुमार, रबी कुमार चाइल्ड हेल्प लाईन के कर्मी निरंजन कुमार तटवासी समाज न्यास के कर्मी कल्याणी कुमारी आदि मौजूद थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 10 2024, 14:09