देवघर-सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभुकों का सत्यापन करते हुए अहर्ता रखने वाले सुयोग्य लाभुकों को योजना से जोड़े-उपायुक्त।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक-09.12.2024 को समाज कल्याण, कल्याण व सामाजिक सुरक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग की और से संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कल्यादान योजना आदि के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किये जा रहे कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने का निदेश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निदेशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ से जोड़ें, ताकि जिले के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। आगे उपायुक्त ने समाज कल्याण व कल्याण से संचालित विभिन्न योजनाओं के शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्यशैली के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रीक व प्री मैट्रीक छात्रवृति योजना की वस्तुस्थिति के अलावा दस दिनों के अंदर शेष बचे बच्चों के बीच शत प्रतिशत साईकिल वितरण कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं (वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, सर्वजन पेंशन व मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना आदि) के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभुकों का सत्यापन करते अहर्ता रखने वाले नए सुयोग्य लाभुकों को पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करें। *इस दौरान बैठक में उपरोक्त के अलावे* उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी सहायक सुरक्षा कोषांग सरीता भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर- उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडो में उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच में साइकिल का किया गया वितरण।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 09.12.2024 को जिले के विभिन्न प्रखंडो में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच 426 से अधिक साइकिल का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के सभी सरकारी विद्यालय के कक्षा 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना नि: शुल्क साईकिल वितरण योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस कड़ी में वित्तिय वर्ष 2024-25 के तहत क्लस्टर हाई स्कूल रिखिया में विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साईकिल का वितरण किया जा रहा है। साथ ही वित्तिय वर्ष 2023-24 के तहत 30 बच्चों के साइकिल का वितरण किया गया।
देवघर- नगर निगम के द्वारा टैक्स बकायदार से टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया गया।
देवघर: नगर निगम के प्रशासक के आदेशानुसार आज दिनांक 09/12/24 मंगलवार को वार्ड न० 17 के होल्डिंग के बड़े बड़े बकायेदारों के यहाँ विजिट किया गया एव अंतिम नोटिस दिया गया । जिसमें पता चला कि बहुत ऐसे होल्डिंग धारक ऐसे हैं जिनका टैक्स लाखों में बकाया है । इन लोगों को नगर निगम के द्वारा अंतिम चेतावनी दी गई है की अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा करें । अन्यथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट २०११ के धारा १८४ के तहत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी। बड़े बकायेदारों के नाम मारवाड़ी कावर संघ 30,0000 संभु नाथ मंडल (सैनिक साईकल)- 147275 इस्वरी नंदन प्रसाद , मनोज पोद्दार (स्टार लाइट) और बहुत सारे हैं जिनका बकाया पिछले 7-8 सालों से है । सूत्रों से पता चला ह की अब इन बड़े बकायदारों का नगर निगम,नियमानुसार बैंक खाता फ्रीज़ एव चल अचल संपत्ति की जप्ती एव कुर्की भी कर सकती ह । नगर निगम सभी होल्डिंग धारकों से अपील करती है की वो अपना होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करें एवं जुर्माने से बचें कल दिनांक 10/12/24 को वार्ड न० में 1 में टैक्स के लिए अभियान चलाया जाएगा इस अभियान में नगर निगम के पदाधिकारी सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशू शेखर सहित पीएमयू के विनय जारीवाल एसपीएस के मोहित मिश्रा, हरेराम यादव, अमर देव ,अवकाश देव, अमित बाजपेयी मौजूद थे ।
देवघर- केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला को लेकर की गई बैठक।
देवघर: बैद्यनाथ धाम केसरवानी वैश्य सभा तरुण सभा महिला सभा की संयुक्त बैठक देवघर में श्री केसरवानी आश्रम श्यामगंज रोड देवघर में एक बैठक की गई जिसमें केसरवानी मिलन समारोह सह शरद मेला को लेकर सभी से चर्चा की गई सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को शरद मेला का आयोजन किया जाएगा और 5 जनवरी को मेंहदी निबंध रंगोली पेंटिंग की प्रतियोगिता श्री केसरवानी आश्रम में की जाएगी। देवघर नगर अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी ने इस बैठक की अध्यक्षता की मंच संचालन महामंत्री रितेश केसरी ने की बैठक में वैश्य सभा तरुण सभा महिला सभा के सभी पदाधिकारी अरुण केसरी गौरी शंकर केशरी संजय केशरी अजीत केशरी राजू केशरी अनिल केशरी लोकनाथ केशरी विक्रम केशरी मनीष केशरी विनीत केशरी राजकुमार केशरी सुभाष केशरी रूपेश केशरी नित्यानंद केशरी आतिश केशरी अमित केशरी राजीव केशरी सोनू केशरी प्रशांत केशरी नीतू केशरी सोनी केशरी श्वेता केशरी मणि केशरी पिंटू केशरी मोनू केशरी मुकेश केशरी शीतल केशरी उर्मिला केशरी राजू केशरी इस कार्यक्रम में शामिल थे।
देवघर- जिला कांग्रेस कमिटी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का 78 वां जन्मदिन मनाया।
देवघर: जिला कांग्रेस कमिटी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का 78 वां जन्मदिन मनाया। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर अपने नेता के जन्मदिन पर केक काटा और मिठाइयां बांटी। बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने अपने नेता के जन्मदिन टर शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आदरणीय सोनिया गांधी एकता एवं सद्भाव की प्रतिक हैं। जिन्होंने अपने सुहाग के साथ अपने परिवार को देश के खातिर कुर्बानी झेली है। हाशिए पर पड़े लोगों के अधिकारों की सच्ची समर्थक ओर बड़ी साहसी नेता हैं। उनके जन्मदिन पर हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य के साथ उनकी दीर्घायु की मंगल कामनाऐं करते हैं। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने सोनिया गांधी के कार्य एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोनिया जी त्याग एवं समर्पण की प्रतिमुर्ति हैं। जो सक्रिय राजनीति में रहते हुए प्रधानमंत्री जैसे पद का त्याग किया। आज उन्हें देवघर जिला कांग्रेस परिवार से हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं देते हैं। इस दौरान प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,जिला पदाधिकारी रवि गुप्ता,मकसूद आलम,मुकुंद दास,राघवेन्द्र झा, मीना तुरी, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, चंदन कुमार,राजा साहिल, धर्मेंद्र सिंह,पियूष झा,सूरज सिंह,डॉ अरुण सिंह,सिराज अंसारी,अरबाज अंसारी,सुरेश सिंह,दिवाकर राज,अमूल्य राय,राजू तुरी, अर्जुन राउत आदि दर्जनों मौजूद थे। भवदीय दिनेश कुमार मंडल प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।
देवघर- 22 वें देवघर पुस्तक मेला का आयोजन जो कि 11 से 21 जनवरी 2025 तक स्थानीय बीएड कॉलेज में आयोजित होगा।
देवघर: 22 वें देवघर पुस्तक मेला का आयोजन जो कि 11 से 21 जनवरी 2025 तक स्थानीय बीएड कॉलेज में आयोजित होगा उसके रूप रेखा को तय करने के लिए एक आम बैठक का आयोजन पुस्तक मेला के डॉ राम नंदन सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सुप्रभा शिक्षा स्थली स्कूल में हुई। जिसमें सभी दिनों के काम को बांटा गया 11 जनवरी को प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसके माध्यम से नगर वासियों को आमंत्रण दिया जाएगा।। पहला सत्र आर्ट ऑफ लिविंग का तुम खिल जाओगे विद्यालय के बच्चों लिए होगा।। 12 जनवरी को 10 से 12.30 बजे तक स्कूल लेवल कंपीटीशन होगा। स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श ,एक देश भक्त सन्यासी पे स्पीच कंपीटीशन होगा, क्राफ्ट कंपीटीशन,स्टोरी टेलिंग ,पौराणिक कथाएं,वीर रस की कविताएं,भारतीय संविधान पे प्रश्नोत्तरी,भारत को जानो पे क्विज,रतन टाटा के व्यक्तित्व पे प्रकाश,सोलो सेमी क्लासिक डांस का कार्यक्रम होगा।। 1pm से 3.30pm तक को को क्यूरीकल इवेंट ,यूथ पार्लियामेंट का सेशन होगा जिसमें 5 दिनों का यूथ पार्लियामेंट सेशन का होगा जो 16 जनवरी को समाप्त होगा।। उसके बाद मोनोएक्ट,मटका सजावट,मेंहदी, फ्री स्टाइल डांस,अंताक्षरी,जनरल क्विज होगा।। चौथा सेशन में यूथ और लिटरेरी प्रोग्राम का होगा जिसमे राष्ट्रीय युवा दिवस पे युवाओं के लिए कार्यक्रम, बुक रिव्यू,युवा कवि सम्मेलन,उषा मार्टिन और मोदी यूनिवर्सिटी विशेषज्ञ और पॉपुलर कोचीन गुरु नीरज नचिकेता के द्वारा युवाओं के कौशल विकास एवं केरियर पे मार्गदर्शन का कार्यक्रम होगा। संविधान के 75 वें वर्ष पे विशेष sk मुर्मू विश्वविद्यालय के सौजन्य से वैचारिक परिसंवाद हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के कार्यक्रम होगा ओपन माइक का कार्यक्रम, साहित्यिक परिसंवाद, वैचारिक परिसंवाद, विशिष्ट अतिथियों का सम्मेलन का कार्यक्रम होगा।।। पांचवां सेशन 6 30 से 9 30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का रहेगा। जिसमें स्थानीय और बाहर से आए बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन देखने को मिलेगा जिसमें सुजीत मुखर्जी, राकेश परिहस्त,बंगाल के सुदीप्ता घोष,इनक्रेबल डांस एंड रिसर्च अकादमी कोलकाता के कलाकारों का कार्यक्रम , मंजूरी डांस इंस्टीट्यूड बर्दमान ,प्राइवेट स्कूल संघ के बच्चों द्वारा कार्यक्रम,स्थानीय डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।। सलाम भारत सीजन 4 का कार्यक्रम 20 जनवरी को होगा।। इस बैठक में पुस्तक मेला के संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ,इंजीनियर एस पी सिंह,आलोक मल्लिक,गौरी शंकर शर्मा,पूनम प्रकाश,बबली पोद्दार,रोहित कुमार,रवि शंकर,मनीष पाठक,पवन टमकोरिया,अभिषेक सूर्या,दीपक कुमार, डॉ प्रणय कुमार,प्रेम कुमार, डॉ विजय शंकर,सुमन कुमार बाजपेई,बिपिन मिश्रा,रौशन कुमार मिश्रा,राजेश रंजन ,आर सी सिन्हा,शिवांगी शर्मा,निर्मल कुमार,भारतेंदु दुबे,सुबोध झा,मौजूद थे।।ये जानकारी पुस्तक मेला के मीडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने दिया।।
देवघर -उप विकास आयुक्त ने किया मोहनपुर प्रखंड का निरीक्षण।
देवघर: उपविकास आयुक्त नवीन कुमार द्वारा प्रखंड कार्यालय मोहनपुर के सभागार मे मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता आदि के साथ पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास योजना ,अबुआ आवास योजना ,मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं जैसे बिरसा सिंचाई संबर्धन कूप मिशन योजना, पोटो हो खेल योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, डोभा, टी.सी.बी आदि योजनाओं की पंचायतवार विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने प्रखंड सभागार में समीक्षा के क्रम 80 प्रतिशत अपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित आवास योजनाओं को दो सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आगे आवास योजना का लगातार पर्यवेक्षण एवम् अनुश्रवण करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकार, मोहनपुर को दिया गया। समीक्षा बैठक पश्चात उप विकास द्वारा प्रखंड के ग्राम पंचायत पोस्तवारी मे मनरेगा के तहत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना,बिरसा सिचाई कूप संबर्धन योजना आदि का निरीक्षण किया गया। बैठक मे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर के साथ साथ डी आर डी ए देवघर के पदाधिकारी प्रीति कुमारी, मनोज कुमार एवम् अनुज कुमार आदि उपस्थित थे।
देवघर:उप नगर आयुक्त  की अध्यक्षता में  नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत राजस्व से संबंधित बैठक की गई।
देवघर: उप नगर आयुक्त  की अध्यक्षता में  नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत *राजस्व से संबंधित बैठक* की गई।जिसमे मुख्य रूप से राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के लिए आदेश दिया गया बैठक के मुख्य बिंदु १- sps टीम को दिसंबर महीने में कुल १३८०० defulters को नोटिस निर्गत करने का आदेश दिया गया जिनका कुल बकाया ४ करोड़ ७७ लाख रूपये ह 2 नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जितने हॉस्पिटल एव क्लीनक चल रहे ह उनके बेसमेंट की जांच एव जितने बड़े कोमर्सियल भवन , धर्मशाला , विवाह भवन ,होटल इत्यादि का रीअसेसमेंट के लिए टीम का गठन किया जाए। 3- जितने भी दुकानदार है उनको ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही sps को ड्राइव चलाकर सभी व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस देना सुनिश्चित किया जाये 4- Top 50 बड़े बकायदारों को final रिमाइंडर दिया जाए उसके बाद उनकी प्रॉपर्टी को नियमानुसार एक्शन लिया जाए 5- sps को प्रतेक महीने 1 करोड़ 50 लाख टैक्स की वसूली का लक्षय दिया गया      उक्त बैठक में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशू शेखर, टैक्स दारोगा जय शंकार साह, सहायक रवि झा, निगम के कर संग्राहक एवं sps की टीम उपस्थित थे।
देवघर: खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े और देवघर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ध्रुव सिह मैदान में रहे
देवघर: खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए खिलाड़ियों के साथ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े और देवघर जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ध्रुव सिंह मैदान में समय बिताया। पूरे खेल का मॉनिटरिंग केकेएन स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम और आर मित्रा में अपने से देख रहे डॉ सुनील खवाड़े और डीएसए सचिव आशीष झा जानकारी देते हुए देवघर जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि देवघर जिला ओलंपिक के सौजन्य से तीसरी स्कूल ओलंपिक के दूसरे दिन स्थानीय केकेएन स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम ,आर मित्रा स्कूल में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। एथलेटिक्स में 800 मी बालक में सचिन कुमार डीएवी के गोल्ड नितेश पंडित सिल्वर जसीडीह पब्लिक स्कूल कांस्य पदक मिथिलेश कुमार तिवारी आरकेवीएम जीता ,200 मी गर्ल्स में ज्योति प्रकाश मातृ मंदिर के स्वर्ण राधिका कुमारी bss के रजत संगीता कुमारी bss के कांस्य पदक जीता। 200 मी बॉयज में मोहम्मद कैफ खान एसकेपी के गोल्ड आदित्य राज रजत आरकेवीएम, हिमांशु कुमार सन जेवियर के कांस्य पदक जीता डिस्कस थ्रो में शिवम कुमार गोल्ड सिल्वर चंदन कुमार मॉडर्न पब्लिक स्कूल कांस्य प्रणव भारती आरकेवीएम के डिसकस महिला में गोल्ड संगीता कुमारी bss सिल्वर अर्चना कुमारी मॉडर्न पब्लिक स्कूल कांस्य खुशी कुमारी मॉडर्न पब्लिक स्कूल 200 मी जूनियर वर्ग में गोल्ड सुमंत राज जसीडीह पब्लिक स्कूल राजी खान सिल्वर रजत ओमप्रकाश पदक जीता बैडमिंटन में 5 to 8 class में गोल्ड लाडली रोज संत अल्फांसाई स्कूल सिल्वर नेहा कुमारी डीएवी सातर कांस्य अंजलि भारद्वाज डीएवी सातर 9 to 10 क्लास गोल्ड सृष्टि सुमन संजय संत जेवियर सिल्वर प्राची रावत देव संघ कांस्य अंशिका झा सन फ्रांसिस Double 5 to 8 क्लास गोल्ड नेहा और अंजलि dav सिल्वर आरिका और राशि संत फ्रांसिस देवघर कांस्य अंकित और श्रृति Mount litera 9 to 10 क्लास गर्ल्स डबल में गोल्ड वैदेही और अंशिका फ्रांसिस स्कूल सिल्वर एरिका और राशि सिंह सन फ्रांसिसस्कूल कांस्य सृष्टि सुमन और इशिका संजीवायस स्कूल ने जीता वॉलीबॉल गर्ल्स में एकलव्य एजुकेशन गोल्ड सिल्वर माउंट लीटेरा जी स्कूल को मिला बालक वर्ग में गोल्ड मिश्रा रेसीडेंशियल सिल्वर डीएवी सातर को हराया। बास्केटबॉल में बालक वर्ग में गोल्ड कार्मल स्कूल मधुपुर रजत सन फ्रांसिस देवघर बालिका वर्ग में गोल्ड कार्मल स्कूल मधुपुर रजत जवाहर नवोदय विद्यालय देवघर जीता ताइक्वांडो में डिवाइन पब्लिक स्कूल 5 गोल्ड 1 सिल्वर 1ब्रोज संत मेरी 2 गोल्ड एक सिल्वर दो ब्रॉन्ज डीएवी सातर 3 गोल्ड,3 ब्रॉन्ज संत जेवियर्स मधुपुर 1 गोल्ड 5 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज कार्मल मधुपुर 1गोल्ड 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज जीता। हैंडबॉल में बालक में गोल्ड आर के बी बी एम सिल्वर डीएवी कास्टर टाऊन बालिका में गोल्ड संत माइकल रजत dav सातर जीता।। आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न खेलों के तकनीक पदाधिकारी ,अंकेश कुमार,यश राज,राहुल कुमार,गौरव,आशीष,आलोक कुमार,गौरव कुमार ,रंजन, बंटी,साहिल रजनी, परमेश् राव सहित खेल संघ के पदाधिकारी,जेसी राज,मनोज मिश्रा ,धर्मेन्द देव,कृष्णकुमार बर्नवाल,संजय मालवीय,बीरेंद्र सिंह,प्रीतम भारद्वाज, बंटी नंदन सिंह,लगे हुए थे।।
देवघर- जिला कांग्रेस कमेटी ने मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का परी निर्वाण दिवस।
देवघर: जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। बाबा साहब के पुण्य तिथि पर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित कर उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। कांग्रेस जनों ने उनकी तस्वीर के साथ अंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेते हुए जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने बताया कि बाबा साहब भारतीय समाज के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक ,स्वतंत्रता संग्राम महानायक थे । इस देश को आजादी दिलाने से लेकर एक सुंदर,सरल एवं सबसे लचीला संविधान देकर देश को गणतंत्र देश का निर्माण करने में उनका महान योगदान रहा। आज ऐसे संविधान को वर्तमान में केंद्र में भाजपा की सरकार इसे बदलने का कुत्सित प्रयास कर रही है। संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। जैसे ही हमारे देश के महापुरुषों,स्वतंत्रता सैनानियों, कांग्रेस के सिपाहियों ने अपनी जान की कुर्बानी दे कर एक स्वतंत्र भारत का निर्माण कर एक संविधान को लागू कराया,
उस संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस का हरेक कार्यकर्ता अपनी कुर्बानी देने के‌ लिए तैयार है। हम भाजपा के इस नापाक इरादों तथा संविधान बदलने के‌ मंसूबे को नाकाम करके रहेंगें। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कहा कि आज बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए हमें यह भी याद रखने की जरूरत है कि बाबा साहब ने अपने सहयोगियों के साथ कठिन परिश्रम से देश के हर नागरिक के हित में जो संविधान दिया है। उस संविधान की रक्षा हमारा कर्तव्य है। आज केन्द्र सरकार द्वारा अपने हित साधने के लिए इसे भारतीय संविधान के पन्नों को हटाने का काम किया जा रहा है। संविधान के रक्षा के लिए आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोक सभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्देश पर पूरे देश में संविधान की रक्षा के लिए 26 नवम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक "संविधान रक्षक अभियान" चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक रणनीति बनाई गई है। जिस पर हमारे नेता एवं कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर जागरुकता लाने का काम करेंगें। संविधान की रक्षा के लिए हमारा संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में जिला महासचिव -सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, पदाधिकारी रवि गुप्ता,गणेश दास,नगर अध्यक्ष रवि केसरी, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय,राघवेन्द्र झा,सेवा दल अध्यक्ष बासुकी पंडित,स्वास्थ्य विभाग जिलाध्यक्ष डॉ अनुप, एनएसयूआइ के रवि बर्मा, महिला कांग्रेस के मीना तुरी, नाहिदा सुल्तान, राधा पाल, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप नटराज, अल्पसंख्यक विभाग के मो बैलालुद्दीन, व्यापार प्रकोष्ठ के मो सिराज अंसारी,शैफ दानिश, आदर्श केशरी,सूरज सिंह,दिलीप ठाकुर, सदाशिव राणा,जयंत भारती आदि दर्जनों मौजूद थे।