डॉ श्वेता श्रीवास्तव निर्विरोध चुनी गईं आईएमए (I.M.A.) की संयुक्त सचिव

लखनऊ। लखनऊ के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) लखनऊ शाखा की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गये। नतीजों के अनुसार वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष सरिता और सचिव डॉ संजय सक्सेना रहेंगे तथा अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं। प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ मनोज अस्थाना, वाईस प्रेसिडेंट डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ अमित अग्रवाल और डॉ एम अलीम सिद्दीकी. फाइनेंस सचिव डॉ गुरमीत सिंह, एडिटर डॉ शाश्वत विद्याधर, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ ऋतु सक्सेना,सुमीत सेठ,डॉ श्वेता श्रीवास्तव और डॉ वीरेंद्र कुमार बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ आर के दीक्षित, डॉ वारिजा सेठ, डॉ आशुतोष शर्मा,डॉ आर बी सिंह,डॉ संजय श्रीवास्तव,डॉ दर्शन कुमार बजाज,डॉ संतोष सिंह,डॉ पियूष कुमार,डॉ निशि टंडन,डॉ अलोक माहेश्वरी, डॉ सतीश कुमार, डॉ अर्चिका गुप्ता,डॉ अजय कुमार पटवा,डॉ राजीव सक्सेना और डॉ नईम अहमद शेख निर्विरोध चुने गये।
डॉ श्वेता श्रीवास्तव निर्विरोध चुनी गईं आईएमए (I.M.A.) की संयुक्त सचिव

लखनऊ। लखनऊ के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए) लखनऊ शाखा की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गये। नतीजों के अनुसार वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष सरिता और सचिव डॉ संजय सक्सेना रहेंगे तथा अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं। प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ मनोज अस्थाना, वाईस प्रेसिडेंट डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, डॉ अमित अग्रवाल और डॉ एम अलीम सिद्दीकी. फाइनेंस सचिव डॉ गुरमीत सिंह, एडिटर डॉ शाश्वत विद्याधर, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ ऋतु सक्सेना,सुमीत सेठ,डॉ श्वेता श्रीवास्तव और डॉ वीरेंद्र कुमार बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ आर के दीक्षित, डॉ वारिजा सेठ, डॉ आशुतोष शर्मा,डॉ आर बी सिंह,डॉ संजय श्रीवास्तव,डॉ दर्शन कुमार बजाज,डॉ संतोष सिंह,डॉ पियूष कुमार,डॉ निशि टंडन,डॉ अलोक माहेश्वरी, डॉ सतीश कुमार, डॉ अर्चिका गुप्ता,डॉ अजय कुमार पटवा,डॉ राजीव सक्सेना और डॉ नईम अहमद शेख निर्विरोध चुने गये।
फोटो पत्रकार के निधन पर लोगों ने जताया शोक
लखनऊ। यूनाइटेड न्यूज ऑफ इण्डिया (यूएनआई) समाचार एजेन्सी के सेवानिवृत व वर्तमान में यूएनएस न्यूज एजेंसी में कार्यरत फोटो पत्रकार विभूति रंजन दास का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन पर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

शोक सभा में लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बताया गया कि वे पत्रकारिता के माध्यम से समाज व लोगों की सेवा कर रहे थे। विगत एक सप्ताह से सड़क दुर्घटना में सिर पर चोट लग जाने के कारण राजधानी के केजीएमयू के एनआईसीयू वार्ड में एडमिट थे। शोक जताने वालों में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोशिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, छायाकार राजकुमार बाजपेयी, विजय गुप्ता, ब्रजेश तिवारी, पत्रकार हुजैफा सहित तमाम लोगों ने दादा को विनमृ श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रो. एम.पी सिंह ने संभाला बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में कुलानुशासक का पदभार
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रो. एम.पी सिंह ने कुलानुशासक का पदभार ग्रहण किया है। इसके अतिरिक्त यह सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष भी है। 

प्रो. एम.पी. सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं से की गयी वार्ता में कहा गया कि हम हमेशा विधिसम्मत छात्रहित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्व हैं, हमारे लिए छात्रहित सर्वोपरि है। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रो. एम.पी. सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
दिव्यांग पार्क का मंडला आयुक्त ने किया निरीक्षण
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किये जा रहे निर्माणधीन दिव्यांग पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर सिविल कार्य होते हुए पाया गया।

उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणधीन कार्य में गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखते हुए, सम्पूर्ण सिविल कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांग पार्क का सिविल कार्य 25 फीसदी पूर्ण करा लिया गया है। इसके बाद उन्होंने संपूर्ण पार्क परिसर के निर्माणधीन किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को परखा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणधीन कार्यो को 24×7 मेनपावर की संख्या में बढ़ोतरी कराते हुए 31 जनवरी 2025 तक सिविल कार्य पूर्ण करा लिया जाए। निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब पहुँची व केडी सिंह स्टेडियम, किये गए साज-सज्जा, लाइटिंग व मल्टीपर्पज हाल के सिविल कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित सबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने की ऊर्जा मंत्री से मुलाकात
लखनऊ। दक्षिणांचल और पूर्वांचल को पीपीपी मॉडल के तहत निजी क्षेत्र में दिए जाने की विरोध में आज उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आवास पर मुलाकात की। उनसे चर्चा की और बताया कि सबसे पहले चुन चुन कर दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता कार्मिकों को दक्षिणांचल व पूर्वाचल में भेजा गया।

अब दोनों कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान इससे दलित व पिछड़े वर्गों सहित आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का होगा क्योंकि उनको मिलने वाला आरक्षण समाप्त हो जाएगा। स्वीकृत पद के अनुपात में यदि आरक्षण को निकाला जाए तो लगभग 16000 पदों पर आरक्षण की व्यवस्था समाप्त होगी, जो दलित व पिछड़े वर्गों के लिए काफी निराशाजनक होगा।

पीपीपी मॉडल से उपभोक्ता कार्मिक सभी का नुकसान होगा। इस मुद्दे पर हम लोगों ने अपनी बात पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन के सामने भी रखी थी। किसी स्तर पर भी संगठन को कोई  सार्थक जवाब नहीं मिला, इसलिए संगठन ने आपसे मिलने का समय लिया और आज आपके सामने पूरी बात रख रहा है।

प्रदेश के माननीय ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा अभी इस मुद्दे पर मेरे स्तर पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा जब पूरा मसौदा मेरे सामने आएगा तब आप सबसे चर्चा की जाएगी पावर ऑफिसर एसोसिएशन पदाधिकारी ने जोर देकर माननीय ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया की सबसे ज्यादा नुकसान आरक्षण पर होने वाला है इसलिए हम सब के मुद्दे को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा दें।
ऊर्जा मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिध मंडल में पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा महासचिव अनिल कुमार सचिव आरपी केन संगठन सचिव बिंदा प्रसाद सुशील कुमार वर्मा एक प्रभाकर विनय कुमार ने कहा हम सभी लगातार पीपीपी मॉडल के इतर भी ऊर्जा क्षेत्र में सुधार की संभावनाओं पर हर चर्चा करने के लिए तैयार हैं और पावर कॉरपोरेशन चाहे तो हम सभी एक ऐसी कार्य योजना देने के लिए तैयार है जिसके आधार पर बिजली कंपनियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक नया आयाम मिल सकता है
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा
लखनऊ। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योगी सरकार उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोतरी करने का कार्य कर रही है।

किसानों को खेती एवं औद्यानिक फसलों में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे उन्हें कम लागत और कम मेहनत में उन्हें उनकी फसल का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इसके साथ ही प्रदेश के किसानों की फसलों की प्रदेश के साथ देश-विदेश में भी भेजने का कार्य किया जा रहा है। किसानों को विभिन्न प्रशिक्षण एवं गोष्ठियों के माध्यम से फसलों को बेहतर तैयार करने एवं उच्च मूल्य की औद्यानिक फसलों की उपयोगिता एवं लाभों की जानकारी दी जाय।
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह गुरूवार को लखनऊ स्थित अपने मंत्री आवास पर वीडियो क्रान्फेंसिंग के माध्यम से विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि उद्यान विभाग की संचालित औद्यानिक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र किसानों तक पहुंचाने का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त औद्योनिक विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग की योजनाये सीधे किसानो से जुड़ी होती है, जिससे किसानों को लाभ पहुंचता है, इसमें किसी भी प्रकार हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नही की जा सकती है। उद्यान मंत्री ने पर ड्राप पर मोर क्राप-माईक्रोइरीगेशन योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, नमामि गंगे, गंगा के तटवर्तीय औद्यानिक विकास योजना, अनुसूचित जाति व जनजाति, बुन्देलखण्ड एवं विन्धय क्षेत्र में औद्योनिक विकास योजना आदि योजनाओं तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा जनपदवार की। उन्होंने जिन जनपदों में योजना और निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक नही थी, उन जनपदों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को योजना की प्रगति बढ़ाने के कड़े निर्देश दिये। उद्यान मंत्री ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी प्रदेश में स्थापित होने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की प्रगति मे तेजी लाने का कार्य करें। राजकीय पौधशालाओं व प्रक्षेत्रों का सुदृढ़ीकरण करते हुए पौध उत्पादन में तेजी लायी जाय। प्रदेश में 150 हाईटेक नर्सरी स्थापित किये जाने की समीक्षा की। जिन जनपदों में अभी तक कार्य प्रारम्भ नही हुआ, वहां पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उसे गुणवत्ता एवं समयबद् रूप से करवाया जाय। तैयार हो चुकी नर्सरी को शीघ्र हस्तान्तरित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने प्रदेश में मसाला, लीची, स्ट्राबेरी, पुष्प क्षेत्र आदि पर गहन चर्चा की। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाय। उप निदेशक 07 दिनों में तथा निदेशक 15 दिनों में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के बाद उसकी वस्तुस्थिति से उद्यान मंत्री को अवगत करायेंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव बी.एल.मीणा, निदेशक उद्यान वी.बी. द्विवेदी, निदेशालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारी सहित मण्डल एवं जनपद स्तर के अधिकारीगण वीडियो क्रान्फेंसिंग के माध्यम से जुडे रहे।
माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ के वार्षिक निर्वाचन में 31 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ की कार्यकारिणी के वार्षिक निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर अनिल शर्मा को दूसरी बार एवं जिला मंत्री पद पर महेष चन्द्र को तीसरी बार निर्वाचन अधिकारी एवं प्रादेषिक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर ने निर्विरोध निर्वाचत घोषित किया। इसी के साथ कोषाध्यक्ष पद पर आरपी सिंह और आय-व्यय निरीक्षक पद पर आलोक पाठक को निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेषिक उपाध्यक्ष एवं निर्वाचन अधिकारी हेमराज सिंह गौर ने बताया कि कार्यकारिणी के सभी 31 पदों पर केवल एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ, इसलिए सभी 31 पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

उन्होने बताया कि उपाध्यक्ष के छः पदों पर डा एसके मणि शुक्ल, अनिता शर्मा, राजकुमारी, आरएस गौतम, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, एस के सिंह, संयुक्त मंत्री के छः पदों पर डा अनिल तिवारी, रश्मि सक्सेना, शैलजा गुप्ता, सुमित अजॉय दास, पुष्पेन्द्र कुमार, मुनीर अहमद निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। सदस्य कार्यकारिणी के 15 पदों पर गायत्री दीक्षित, रचना गुप्ता, प्रीति गौतम, सै इसहाक हुसैन जैदी, डा महफूज आलम, एसकेपाण्डेय, प्रीति सिंह, मो वसीम अहमूद, उपेन्द्र पाण्डेय, अनूप त्रिपाठी, डा रिंकी वर्मा, उपेन्द्र नाथ मिश्र, रमेश कुमार यादव, अर्चना द्विवेदी, मनीष श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसी के साथ 32 सदस्यीय प्रान्तीय प्रतिनिधियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी हेमराज सिंह गौर ने जिला कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन के लिए जनपद लखनऊ के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को हार्दिक धन्यवाद दिया है।

संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवं प्रक्वता डा आरपी मिश्र ने नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। उन्होनें कहा कि शिक्षकों ने कार्यकारिणी का निविरोध निर्वाचन कराया है, इसलिए कार्यकारिणी की शिक्षकों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गई है। नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। नवनिर्वाचित जिलाकार्यकारिणी को प्रादेषिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा एवं प्रादेषीय मंत्री डा आरके त्रिवेदी ने सम्बोधित किया। नवनिर्वाचत जिलाकार्यकारिणी की ओर जिलाध्यक्ष अनिल षर्मा ने निर्वाचन अधिकारी सहित सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित षिक्षक सदस्यों का धन्यवाद किया तथा जिलाकार्यकारिणी के समक्ष दो प्रस्ताव रखे पहले प्रस्ताव में डा आरपी मिश्र जिला संरक्षक मनोनीत किए जाने तथा दूसरे प्रस्ताव में जनपद के वरिष्ठ एव सक्रिय कार्यकर्ता के मनोनयन के लिए अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मन्जू चौधरी, विष्वजीत सिंह जिलाध्यक्ष अनिल षर्मा एवं जिलामंत्री महेष चन्द्र सहित 5 सदस्यीय मनोनयन समिति को नवनिर्वाचत जिलाकार्यकारिणी ने ध्वनि मत से अनुमोदित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेषीय उपाध्यक्ष/प्रक्वता एवं संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेषीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, मंजू चौधरी, विष्वजीत सिंह, चन्द्र प्रकाष षुक्ल, इनायतुल्लाह खां, तुलसी राम मिश्र, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, अमीर अहमद मण्डलीय अध्यक्ष तुलसी राम मिश्र प्रधानाचार्य डा0 गजेन्द्र कुमार मिश्र, महेष सोनकार, विनीता श्रीवास्तव आदि के साथ जिलाध्यक्ष अनिल षर्मा एवं जिलामंत्री महेष चन्द्र सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य से उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा के विकास पर दिया जोर
लखनऊ । प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने आगामी वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी और विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने मंत्री को विभिन्न विषयों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट प्रस्ताव तैयार करते समय छात्रों और शिक्षकों के हितों को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही शिक्षा में नई तकनीकों का उपयोग बढ़ाने और डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बैठक में उच्च शिक्षा में शोध एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए योजनाओं पर चर्चा हुई। मंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए विशेष फंड का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शोध और नवाचार के बिना शिक्षा का उद्देश्य अधूरा है। हमें युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है। बैठक में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

मंत्री ने कहा कि सभी संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं का विकास और शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एनईपी को लागू करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाए, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिल सकें। मंत्री ने बैठक के अंत में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। बैठक में प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल, विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी, शिबू गिरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगो को जागरुक करते हुए नशे की बुरी आदत से दूर रखें, नशीले पदार्थों का सेवन जीवन से खिलवाड़ है: मंडलायुक्त
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में तंबाकू उत्पाद नियंत्रण करने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन राधेश्याम, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि जितने भी नशीले पदार्थ हैं वह सभी शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोग नशे के लिए कई दवों का भी सेवन करते हैं। नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयां मानसिक एवं गंभीर शारीरिक बीमारियां पैदा करती हैं। उन्होने कहा कि नशे के दुष्प्रभाव के बारे में लोगो जागरुक करते हुए नशे की बुरी आदत से दूर रखें। नशीले पदार्थों का सेवन जीवन से खिलवाड़ है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तम्बाकू एवं तम्बाकू से निर्मित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (COTPA) के प्राविधानों के तहत अनुमन्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, मुख्य चौराहों व मार्गों पर गुमटियों, दुकानों में तम्बाकू उत्पादों की बिक्री झालर के रूप में प्रदर्शित करते हुए, जहाँ कहीं भी विक्रय किया जा रहा है, उसे तत्काल बन्द कराया जाय तथा नोटिस एवं जुर्मानें की कार्यवाही की जाय। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 1821 विद्यालय द्वारा घोषणा पत्र दिया गया है कि विद्यालय के 100 मीटर की दूरी में तंबाकू व तंबाकू से निर्मित किसी प्रकार के उत्पादों का विक्रय नहीं करने दिया जा रहा है। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की स्टीकर व स्लोगन के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण निषेध का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। शिक्षण संस्थाओ की 100 मीटर दूरी तक तम्बाकू से निर्मित अन्य उत्पादों का प्रदर्शन/विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्यवाही किया जाए। तंबाकू नियंत्रण को लेकर जागरूकता एक्टिविटी कार्यक्रम आयोजित किया जाये।