*महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण: अव्यवस्था पर सीएमएस को लगाई फटकार
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और साफ - सफाई को लेकर चिकित्सकों की अनुपस्थिति तक कई खामियां पाई। अव्यवस्थाओं पर उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को सख्त फटकार लगाई और चेतावनी दी कि अगर सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षक के दौरान चारु चौधरी ने पाया कि अस्पताल की बेडशीट गंदी थी और परिसर में व्यवस्था भी लचर थी। अल्ट्रासाउंड मशीन पाई गई, जिससे मरीजों परेशानी हो रही थी। इस पर उन्होंने सीएमएस को जिम्मेदारी निभाने की हिदायत दी। अस्पताल में चिकित्सक नदारद पाए गए, लेकिन रजिस्टर में उनकी उपस्थिति दर्ज थी। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चारु चौधरी ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
जिला अस्पताल को भी इस मंशा के अनुरूप कार्य करना चाहिए, ताकि गरीब मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
महिला आयोग की उपाध्यक्ष के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में अफरातफरी मच गई। मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार सिंह समेत अन्य चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहें। लेकिन अव्यवस्था को देखकर चारु चौधरी ने सभी को जिम्मेदारी निभाने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षक के अंत में चारु चौधरी ने कहा कि अस्पताल की सभी कर्मियों को शीघ्र दूर किया जाए। अगर अगली बार भी अव्यवस्था पाई गई, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना शासन की प्राथमिकता है।
Dec 09 2024, 18:06