सुरक्षा को लेकर जिला जज से वार्ता करते एवं निरीक्षण करते बोकारो डी आई जी सुरेंद्र कुमार झा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में लगे सुरक्षाकर्मी एवं व्यवहार न्यायालय को बेहतर से बेहतर सुरक्षा प्रदान हो सके उसको को लेकर बोकारो डी आई जी सुरेंद्र कुमार झा, पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी के द्वारा निरीक्षण किया गया।
बोकारो जिला पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से संत्री पोस्ट को ऊंचा करने पर विचार विमर्श किया गया, कोर्ट परिसर के प्रवेश द्वार एवं झोपडी नुमा होटल के आगे चारदीवारी निर्माण कराने का भी विचार विमर्श किया जाएगा ताकि न्यायालय परिसर पूर्ण रूप से सुरक्षित रहे तथा अन्य बहुत से आंतरिक मामलों का भी जायजा लिया गया है।
जिला जज अनिल मिश्रा से एवं एस डी जे एम रश्मि अग्रवाल से उनके कक्ष में मुलाकात की और बहुत से अन्य मामलों पर विचार विमर्श किया।
पत्रकारों से वार्ता में पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने पूछे जाने पर कहा कि बहुत जल्द तेनुघाट ओ पी को थाना में बदला जाएगा आगे की कार्यवाही वरीय अधिकारी से मंतव्य के बाद निर्णय लिया जाएगा।
चूंकि तेनुघाट ओपी अंतर्गत व्यवहार न्यायालय, एस डी ओ कोर्ट, जेल, एशिया महादेश के सबसे बड़ा डैम अन्य बहुत से विभाग है जो सुरक्षा के मायने में महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, पुलिस अंचल निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, सार्जेंट मेजर बोकारो प्रणव कुमार, ओपी प्रभारी अजीत कुमार, नजीर राम कृष्ण गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
Dec 09 2024, 17:23