डिप्टी सीएम के बयान पर PCC चीफ बैज का पलटवार, साव से पूछा – कांग्रेस ने किसे ठगा, स्पष्ट करें
रायपुर- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. इसे लेकर दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 3100 ₹ किसानों से किया हुआ वादा सरकार पूरा कर रही. प्रदेश के युवा सूखे नशे की चपेट में आ चुके हैं. मनपसंद एप लॉंच किया है. युवाओं को कितनी नौकरी दी गई. बलौदाबाजार लोहारीडीह समेत पूरे प्रदेश में अपराध हो रहे. आदिवासियों के साथ अत्याचार, महिलाओं का बलात्कार, क्या इन्हें भी रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया जाएगा?
कांग्रेस द्वारा किसानों को ठगने वाले उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सवाल पूछा है कि कांग्रेस ने किसे ठगा, उपमुख्यमंत्री पहले स्पष्ट करें. क्या कांग्रेस ने 2640₹ से 2800₹ किसानों को नहीं दिया ? क्या किसानों का कांग्रेस कर्ज माफ नहीं किया? बीजेपी बताए क्या 21 क्विंटल 3100₹ धान का भुगतान हो रहा? क्या केंद्र सरकार का 117 रुपए हितग्राहियों को बीजेपी दे रही ? किसानों से झूठ बोलकर कौन सत्ता में आया, किसान सब समझ रहे हैं. सरकार किसान हितैषी बनने का ढोंग बंद करे.
भाजपा सरकार में चल रहा माफियाराज : बैज
पीसीसी चीफ दीपक बैज का वित्त मंत्री के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. बैज ने कहा मंत्री ओपी चौधरी को रायगढ़ का माफियाराज का सरगना बताया है. वहीं आरती वासनिक की गिरफ्तारी पर दीपक बैज ने कहा, जो गलत है उन पर कार्रवाई हो, कांग्रेस बचाव नहीं कर रही, लेकिन माफियाराज बीजेपी सरकार में चल रहा. असली माफियाराज रायगढ़ में चल रहा है और ओपी चौधरी इसके सरगना हैं. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय माफिया भी छत्तीसगढ़ में पैर पसार चुका है., कही उसके भी सरगना ओपी चौधरी तो नहीं है?
ओपी चौधरी के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ओपी चौधरी के बयान से लगता है कि ओपी चौधरी आंखों में पट्टा बाँध लिए हैं. गली-गली शराब बिक रही, क्या यही सुशासन है. तहसीलदार टीआई से लड़ रहे हैं. जनता तहसीलदार को पीट रही है. अगर यही सुशासन है तो सरकार को बधाई है.
धान खरीदी को लेकर कल प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
विधानसभा में धान खरीदी का मुद्दा गरमाया हुआ है. बैज ने कहा, शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. शीतकालीन विधानसभा सत्र को लेकर नेताप्रतिपक्ष से चर्चा हो चुकी है. धान खरीदी को लेकर सरकार के खिलाफ कल कांग्रेस आंदोलन करेगी. इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, किसानों के हक में सरकार के खिलाफ कल पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

रायपुर- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं. इसे लेकर दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 3100 ₹ किसानों से किया हुआ वादा सरकार पूरा कर रही. प्रदेश के युवा सूखे नशे की चपेट में आ चुके हैं. मनपसंद एप लॉंच किया है. युवाओं को कितनी नौकरी दी गई. बलौदाबाजार लोहारीडीह समेत पूरे प्रदेश में अपराध हो रहे. आदिवासियों के साथ अत्याचार, महिलाओं का बलात्कार, क्या इन्हें भी रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया जाएगा?
सारंगढ़- छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ मे बीती रात बोहराबहाल धान उपार्जन केन्द्र के कार्यालय में भीषण आग लग गई, जिससे कार्यालय जलकर खाक हो गया. बोहराबहाल में झोपड़ी बनाकर कार्यालय का संचालन किया जा रहा था. जहां रविवार रात 1 बजे आग लगने से करीब 10 हजार बारदाना, कंप्यूटर सेट, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मोटरसाइकिल समेत अन्य कई कीमती सामान जलकर राख हो गए. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह हादसा यह साबित करता है कि धान खरीदी के केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का अभाव है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज से मौसम का रुख बदल गया है. राजधानी रायपुर समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में हाल के दिनों से जारी नमी अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. हिमालय की तराई से उत्तरी हवाओं का आगमन हुआ है जिसका असर देखने का मिल रहा है. रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में, यानी सोमवार तक, राजधानी में मौसम साफ हो जाएगा और इसके साथ ही रात का तापमान घटने के साथ ठंड बढ़ेगी.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं और उसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है। अब देशभर के पर्यटन प्रेमी जशपुर की हरी-भरी वादियों की जानकारी के लिए पर्यटन वेबसाइट www.easemytrip.com का उपयोग कर सकते हैं। जशपुर पर्यटन वेबसाइट में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला जिला बन गया है। अब पर्यटन वेबसाइट के माध्यम से पर्यटन प्रेमियों को जशपुर के नैसर्गिक जगहों की जानकारी आसानी से मिलेगी।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'सभी के लिए आवास' की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में "अटल विहार योजना" के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
रायपुर- रायपुर पश्चिम से दिग्गज भाजपा विधायक और तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत ने चौथी बार विधायक बनने के बाद 4 दिसंबर 2023 से अपने विधानसभा क्षेत्र में वार्डों की जरूरत का सर्वे शुरू किया और सिर्फ एक साल में सभी वार्डों में विकास की नई इबारत लिख दी है. विकास के विजन के साथ राजेश मूणत ने अपने क्षेत्र के वार्डों में इतने काम शुरू करवाए हैं कि कई जगह सूरत बदलती नजर आ रही है. उन्होंने अपनी विधायक निधि के अलावा सीएम विष्णुदेव साय तथा पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव के जरिए वार्डों में सालभर में 139 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
धमतरी- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के पोटियाडीह गांव में शनिवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक, लिनेश साहू (30 वर्ष) ने आत्महत्या से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर धर्मांतरण के लिए बार-बार दबाव डालने का आरोप लगाया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास-ससुर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजनांदगांव जिले के गायत्री विद्यापीठ स्कूल में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब संभाग स्तरीय खेलकूद के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में एक पक्ष जीतता है, तो दूसरा पक्ष हारता नहीं है, बल्कि दूसरे पायदान पर आ जाता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बच्चों को ग्रामीण क्षेत्रों में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से बहुत लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गायत्री विद्यापीठ स्कूल के खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की।

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजनांदगांव में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्था अपनी मेहनत से समाज को संस्कारी और सेवाभावी बनाने जुटी है। वर्तमान समय बहुत भाग-दौड़ का समय है ऐसे में तनाव होना भी स्वाभाविक है। यह तनाव लोगों को शारीरिक, मानसिक रूप से कमजोर करता हैं। ऐसे समय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा राज मार्ग राजयोग का ध्यान बताया गया है, जिससे निश्चित रूप से लाभ मिलता है।
Dec 09 2024, 15:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k