ब्लड कंपोनेंट यूनिट की जांच करेगी केंद्र और प्रदेश सरकार की टीम
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला चिकित्सालय में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट करीब दो महीने से बनकर तैयार है। लाइसेंस न मिलने के कारण अभी तक इसका संचालन नहीं हो सका है। केंद्र और प्रदेश सरकार से ड्रग इंस्पेक्टर ( डीआई) की टीम कंपोजिट यूनिट का निरीक्षण करने आएगी। टीम की स्वीकृति के बाद शासन स्तर से लाइसेंस जारी रहेगा।
इसके बाद ही ब्लड कंपोनेंट यूनिट का संचालन हो सकेगा। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में ब्लड सेंटर के सामने ब्लड कंपोनेंट यूनिट बनाया गया है। शासन स्तर से मशीनें इत्यादि मिलने के बाद इसके जल्द संचालन की उम्मीद जगी थी। जिले में ब्लड कंपोनेंट यूनिट का संचालन होने से डेंगू मरीजों को प्लेटलेट, प्लाज्मा के लिए गैर जनपदों में भटकने की जरूरत नहीं होगी। यूनिट में प्लाज्मा टेस्टिंग मशीन के साथ एलाइजा जांच की मशीन लगाई गई है।
इसके पहले प्लाज्मा टेस्ट के लिए मरीजों का स्वैब बीएचयू भेजा गया था। अस्पताल प्रशासन ने लाइसेंस के लिए शासन को पत्र लिखा। इसके बाद अब डीआई की टीम यूनिट की हकीकत देखने के लिए जिला चिकित्सालय आएगी। उनकी संस्तुति के बाद ही जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट यूनिट के संचालन की प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी।
ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट बनकर तैयार है। सारी मशीनें लगा दी गई है। डीईओ की टीम निरीक्षक करेगी। लाइसेंस मिलने के बाद मशीनें इंस्टाल करके संचालन शुरू हो जाएगा।
डॉ राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला अस्पताल
Dec 09 2024, 15:07